AIIMS Jobs: 418 पदों पर होगी भर्ती

    AIIMS Recruitment 2020:  ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, AIIMS, नई दिल्ली को ग्रुप A, B और C ऑर्गेनाइजेशन  के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की तलाश है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक साइट aiims.edu के माध्यम से पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च, 2020 तक है. इस भर्ती अभियान में  ग्रुप A (नॉन-फैकल्टी),  ग्रुप B और  ग्रुप C के 418 पद भरे जाएंगे.

    जो उम्मीदवार लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए ये शानदार मौका है, आपको बता दें, चुने गए उम्मीदवारों की पोस्टिंग AIIMS, नई दिल्ली / NCI झज्जर, हरियाणा में होगी.

    यहां जानें- किन- किन पदों पर होगी भर्ती

    साइंटिस्ट – 14 पद

    बायोकेमिस्ट- 4 पद

    मेडिकल फिजिशियन – 8 पद

    स्टोर कीपर- 19 पद

    प्रोग्रामर – 10 पद

    टेक्निशियन – 24 पद

    जूनियर इंजीनियर- 13 पद

    मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट- 110 पद

    जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर- 2 पद

    मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर-  5 पद

    लाइफगार्ड – 1 पोस्ट

    ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट- 150 पद

    न्यूक्लियर मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट- 3 पद

    फार्मासिस्ट- 8 पद

    स्टेनोग्राफर- 40 पद

    असिस्टेंट वार्डन- 2 पद

    सेनेटरी इंस्पेक्टर – 5 पद

    आवेदन फीस

    जनरल / ओबीसी कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1500 रुपये और एससी / एसटी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1200 रुपये का भुगतान करना होगा. महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है. उम्मीदवार फीस का भुगतान डेबिट, क्रेडिट, नेट बैकिंग  के माध्यम से कर सकते हैं.

    कैसे करें आवेदन

    जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट  aiims.edu.  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

    कैसे होगा चयन

    उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा और इंटरव्यू के आधार  पर किया जाएगा.

    नोट: भर्ती संबंधित नोटिफिकेशन को देखने के लिए यहां क्लिक करें. अधिक जानकारी के लिए aiims.edu पर क्लिक करें.

    This news taken from aajtak.indiatoday.in

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×