एयर इंडिया में ग्रेजुएट के लिए नौकरी

    Air India Supervisor Recruitment 2020: एयर इंडिया में नौकरी करने के लिए इच्छुक हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है. 51 सुपरवाइजर के पदों पर आवेदन मांगे हैं. आवेदन करने आखिरी तारीख 4 मार्च 2020 है. आइए जानते हैं क्या है योग्यता और कैसे करना है आवेदन.

    पदों का विवरण

    51 सुपरवाइजर के पदों पर आवेदन मांगे हैं.  इन पदों पर चुने गए उम्मीदवारों को 22,371 रुपये प्रति महीने सैलरी दी जाएगी.

    क्या है आवेदन के लिए योग्यता

    उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की हो, हिंदी- इंग्लिश दोनों भाषा बोल सकते हों. इसी के साथ BCAS बेसिक AVSEC सर्टिफिकेट होना चाहिए.

    उम्र सीमा

    15.02.2020 के अनुसार उम्मीदवार की उम्र सीमा 33 साल होनी चाहिए. उम्र सीमा में छूट के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.

    क्या है आवेदन फीस

    जनरल / ओबीसी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है जबकि एससी / एसटी वर्ग/ दिव्यांग के लिए कोई फीस नहीं है. फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.

    कैसे करें आवेदन

    इच्छुक  उम्मीदवार अपने सभी डॉक्यूमेंट्स नीचे दिए गए  पते पर भेज सकते हैं.

    पता- Supervisor (Security) Alliance Air Personnel Department Alliance Bhawan, Domestic Terminal -1, l.G.I Airport, New Delhi-110037

    जॉब लोकेशन

    नई दिल्ली

    कैसे होगा चयन

    उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और जनरल एप्टीट्यूट टेस्ट के आधार पर होगा.

    आवेदन की आखिरी तारीख

    आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 मार्च 2020 है.

    नोट: आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

    This news taken from aajtak.indiatoday.in

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×