CET 2020: सभी परीक्षाएं स्थगित, वेबसाइट पर जारी हुआ नोटिस

    कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉकडाउन है। ऐसे में APSCHE ( Andhra Pradesh State Council of Higher Education) ने लॉकडाउन को देखते हुए AP CAM 2020, AP ICET, AP ECET, AP LAWCET 2020 परीक्षा सहित सभी CET 2020 परीक्षाओं यानी कॉमन एंट्रेंस टेस्टों को स्थगित करने का फैसला किया है। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी की है। ये नेटिस काउंसिल द्वारा जारी किया गया है।

    इस नोटिस के मुताबिक, सभी CET 2020 एग्जाम्स यानी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट्स 2020 को स्थगित करने की पुष्टि की गई है। इसकी आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in है। अधिसूचना में यह भी बताया गया है कि APSCHE द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं के लिए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम बाद में परिषद द्वारा जारी किया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि मई के महीने में संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी हो सकते हैं। बता दें कि परीक्षा के लिए संशोधित डेटशीट भी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रकाशित की जाएगी।

    This news taken from amarujala.com

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×