जेईई मेन के अलावा अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

    जेईई मेन के साथ-साथ देश में अन्य प्रमुख इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एनआईटी के अलावा बिट्स पिलानी, वीआईटी वेल्लूर, मनिपाल मेंगलुरु, आईपीयू दिल्ली, एसआरएम चेन्नई. जामिया मिलिया दिल्ली, एएमय अलीगढ़, यूपीईएस देहरादून, सीएमआई चेन्नई, एनमैट मुंबई, आईएसआई कोलकाता, ट्रिपलआईटी हैदराबाद आदि में इंजीनियरिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके अलावा स्टूडेंट्स अपने-अपने स्टेट के ढंजीनियरिंग संस्थानों के लिए भी अलग से आवेदन कर सकते हैं। दूसरी ओर जेईई मेन अप्रैल की आवेदन प्रक्रिया जारी है। इसके लिए अब तक 34 हजार से ज्यादा ऐसे स्टूडेंटस आवेदन कर चुके हैं जिन्होंने 

    जनवरी जेईई मेन परीक्षा नहीं दी। छात्र अप्रैल मेंस के जरिए एनटीए स्कोर में सुधार कर सकते हैं। 

    यहां कर सकते हैं आवेदन
    कॉलेज/एजाम  परीक्षा  आवेदन की अंतिम तिथि 
    बिटस पिलानी  16 से 25 मई  31 मार्च 
    वीआईटी वेल्लूर  13 से 19 अप्रैल  29 फरवरी 
    एसआरएम चेन्नई  12 से 20 अप्रैल  30 अप्रैल 
    अमृता चेन्नई  23 से 27 अप्रैल  31 मार्च 
    केआईटी कलिंगा  14 से 23 अप्रैल  31 मार्च 
    नेस्ट मुम्बई  6 जून 3अप्रैल 
    यूपीईएस देहरादून  8 से 15 मई  3 मई 
    एएमयू अलीगढ़  17 मई 18 फरवरी 
    एनमैट मुंबई  9 व 10 मई  30 अप्रैल 
    आईएसआई कोलकाता  10 मई  6 मार्च 
    ट्रिपलआईटी हैदराबाद  26 अप्रैल  31 मार्च 
    ट्रिपल एम गोरखपुर  9 मई  31 मार्च 
    युपीएसईई  10 मई 15 मार्च
    एमएचटीसीईटी  13 से 23 अप्रैल 29 फरवरी 

    This news taken from danik bhaskar.

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×