BHU UET/ PET 2020: यूजी और पीजी की प्रवेश परीक्षा स्थगित

    BHU UET/PET 2020: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट प्रोगाम में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इन परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल से 10 मई 2020 तक किया जाना था। इसके अलावा SET 2020 परीक्षा को भी टाल दिया गया है। अब इन परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान भी बाद में किया जाएगा। इस संबंध में बीएचयू ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन को 3 मई को बढ़ा दिया गया है। इसकी वजह से यूनवर्सिटी ने यह कदम उठाया गया है।

    इस बारे में बीएचयू के प्रवक्ता राजेश सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि बढ़कार 3 मई तक कर दिया गया है। इसलिए यूजी-पीजी परीक्षाएं टाल दी गई हैं। इसके अलावा 1 मई से 6 मई के बीच आयोजित होने वाले SET एंट्रेंस को भी स्थगित किया जाता है। प्रवेश परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। छात्र-छात्राएं ऑफिशियल वेबसाइटwww.bhu.ac.in पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें। नई तारीखों के बारे में जल्द ही घोषणा की जाएंगी। बता दें किप्रवेश परीक्षाएं पहले देशभर के 202 शहरों में आयोजित की जाने वाली थीं। इसके अलावा यूजी और पीजी के12,500 सीटों पर लगभग 5.25 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

    This news taken from jagran.com

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×