खिलाड़ियों के लिए राजस्थान पुलिस में उप निरीक्षक /प्लाटून कमांडर की सीधी भर्ती

    Rajasthan Police SI/Platoon Commander Recruitment 2020: राजस्थान, पुलिस महानिदेशक कार्यालय द्वारा उप निरीक्षक /प्लाटून कमांडर के 68 पदों पर भर्ती हेतु पात्र उत्कृष्ट खिलाड़ी उम्मीदवारों से आवेदन माँगा गया है. ऐसे अभ्यर्थी जो इस कोटे के अन्तर्गत आते हैं वे ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि तक कर सकते हैं. .
    कुल रिक्तियों की संख्या:- 68 पद

    खेल कोटा के तहत भरे जाने वाले पदों का विवरण:

      • उप निरीक्षक (एपी) के लिए कुल -61 पद हैं.
      • उप निरीक्षक (आईबी) के लिए कुल -04 पद हैं.
      • प्लाटून कमांडर (आरएसी) के लिए कुल -02 पद हैं एवं
      • उप निरीक्षक (एमबीसी) के लिए कुल -01 पद है.

    इन पदों पर केवल वही  आवेदन कर सकते हैं जो निम्नवत स्पोर्ट्स या गेम्स से सम्बंधित हैं.
    कुस्ती, बॉक्सिंग, भारोत्तोलन, बॉडी बिल्डिंग, वुशू, योगा, तैराकी, तीरंदाजी, शूटिंग (स्पोर्ट्स), घुड़सवारी, एथलेटिक्स, हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबाल, हैंडबॉल तथा कबड्डी ,
    पात्रता मापदंड:
    शैक्षिक योग्यता:
    ऐसे अभ्यर्थी जो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री अथवा समकक्ष डिग्री धारण करते हैं,आवेदन करने के लिए अर्ह हैं. इसके साथ ही आवेदकों के पास निम्नलिखित खेल प्रमाण पत्र रखते हैं.
    खेल प्रमाण पत्र:
    ऐसे आवेदक जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनके पास नीचे लिखे गए खेल संस्थाओं द्वारा जारी खेल प्रमाण पत्र ही मान्य किया जाएँगे.
    इंटरनेशनल ओलम्पिक कमेटी, ओलम्पिक काउंसिल ऑफ़ एशिया, इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन, कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन, एशियन स्पोर्ट्स फेडरेशन, साउथ एशियन ओलम्पिक काउंसिल, इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन, नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन यूनिवर्सिटीज, स्टेट स्पोर्ट्स एसोसिएशन,
    आयु सीमा
    आवेदक की आयु 01 जनवरी 2021 के आधार पर तय की जाएगी. इसके अनुसार आवेदक का जन्म 01-01-2001के पश्चात् तथा 02-01-1996 के पहले न हुआ हो. अधिकतम आयु तिथि की सीमा में सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार छूट प्रदान किया जाएगा.
    शारीरिक नाप – जोख:

      • कम से कम हाइट 168 सेमी पुरुष, तथा 152 सेमी महिला.
      • केवल पुरुषों के लिए सीना 81 सेमी तथा 86 सेमी
      • केवल महिलाओं के लिए वजन-47.5 किलो.

    आवेदन शुल्क:

      • सामान्य/आर्थिक पिछड़ा वर्ग,अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग एवं राज्य के बहार के सभी वर्ग के आवेदकों हेतु -400/-रु. मात्र
      • शेष अन्य के लिए -350/-रुपये मात्र

    नोट:- विस्तृत जानकारी के लिए विज्ञप्ति का सहारा लें.
    चयन प्रक्रियाचयन प्रक्रिया स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट का मूल्यांकन + शारीरिक नाप-जोख तथा ट्रायल के आधार पर संपन्न की जाएगी.
    आवेदन का प्रकार: इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन मोड के द्वारा ही किया जाएगा.
    महत्वपूर्ण लिंक्स:
    आवेदक भर्ती से सम्बंधित कोई भी जानकारी, विभाग की वेबसाइट पर लॉग इन कर प्राप्त कर सकते हैं.

    This news taken from abplive.com

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×