DSSSB Recruitment 2020: 256 असिस्टेंट, ड्राइवर और अन्य के लिए आवेदन

    DSSSB Recruitment 2020: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसबी) ने असिस्टेंट, ड्राइवर, इंस्पेक्टिंग ऑफिसर, लैबोरेट्री असिस्टेंट, सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, dsssb.delhi.gov.in पर दिये गये लिंक या अप्लीकेशन पोर्टल, dsssbonline.nic.in, पर डायरेक्ट विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    डीएसएसबी ने 3 जनवरी 2020 को अलग-अलग पदों की कुल 256 रिक्तियों के लिए विज्ञापन (सं.03/20) जारी किया था। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 जनवरी से चल रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया अगले दो दिनों यानि 20 फरवरी 2020 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाये हैं उन्हें शीघ्र ही आवेदन कर देना चाहिए।

    इन पदों के लिए हो रहे हैं आवेदन

    • असिस्टेंट ग्रेड -1 – 103 पद

    • स्टोर कीपर – 1 पद

    • ड्राइवर – 2 पद

    • अहलमद – 6 पद

    • इलेक्ट्रिकल ओवरसीयर – 8 पद

    • स्पेक्टिंग ऑफिसर – 11 पद

    • वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर – 2 पद

    • केयरटेकर – 1 पद

    • लैबोरेट्री असिस्टेंट (केमिस्ट्री) – 17 पद

    • लैबोरेट्री असिस्टेंट (लाई-डिटेक्शन) – 02 पद

    • लैबोरेट्री असिस्टेंट (एचआरडी/क्वालिटी कंट्रोल) – 01 पद

    • लैबोरेट्री असिस्टेंट (फिजिक्स) – 02 पद

    • लैबोरेट्री असिस्टेंट (डॉक्यूमेंट्स) – 06 पद

    • लैबोरेट्री असिस्टेंट (फोटो) – 01 पद

    • साइंटिफिक असिस्टेंट (बैलिस्टिक्स) – 03 पद

    • इंटिफिक असिस्टेंट (लाई-डिटेक्शन) – 02 पद

    • साइंटिफिक असिस्टेंट (डॉक्यूमेंट्स) – 04 पद

    • साइंटिफिक असिस्टेंट (फिजिक्स) – 02 पद

    • साइंटिफिक असिस्टेंट (केमिस्ट्री) – 06 पद

    • सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (फोटो) – 02 पद

    • सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (डॉक्यूमेंट्स) – 04 पद

    • सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (बॉयोलॉजी) – 04 पद

    • सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (बैलीस्टिक्स) – 03 पद

    • सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (फिजिक्स) – 02 पद

    • सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (केमिस्ट्री) – 10 पद

    • सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (लाई-डिटेक्शन) – 01 पद

    • लैबोरेट्री टेक्निशियन – 14 पद

    योग्यता मानदंड

    डीएसएसएसबी द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन (सं.03/2020) के अंतर्गत सभी पदों के लिए अनिवार्य और वांछनीय योग्यताएं अलग-अलग हैं। पदों के लिए अनुसार शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक अनुभव और आयु सीमा की जानकारी के लिए नीचे दिये गये ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक पर जाएं।

    कैसे करें आवेदन?

    डीएसएसएसबी भर्ती विज्ञापन (सं.03/2020) में विभिन्न पदों के लिए आवेदन ऑफिशियल अप्लीकेशन पोर्टल, dsssbonline.nic.in पर किये जा सकते हैं। आवेदन से पहले चरण में उम्मीदवारों को होम पेज पर रजिस्ट्रेशन सेक्शन में ‘क्लिक फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करना होगा। रजिस्ट्रेशन जन्म की तारीख, 10वीं के रोल नंबर और 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण करने के वर्ष के साथ किया जा सकता है।

    ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

    ऑनलाइन आवेदन लिंक

    ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

    सम्बन्धित सरकारी नौकरी

    DSSSB Recruitment 2020 Apply Online: 3911 टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए यहां करें आवेदन, अंतिम तिथि 23 फरवरी

    This news taken from jagran.com

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×