सेना में भर्ती करने का सुनहरा मौका

    गुरुग्राम सहित प्रदेश के अन्य जिले नूंह, पलवल तथा फरीदाबाद के स्थानीय युवाओं लिए सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह प्रक्रिया 11 अप्रैल तक चलेगी। इच्छुक व्यक्ति इस बारे में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट  www.joinindianarmy.nic.in पर संपर्क कर सकते हैं।

    कई पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन

    सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वेबसाइट के माध्यम से भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सेना में एसओएल, जीडी, एसओएल सीएलके/ एसकेटी, एसओएल टैक, एसओएल एनए/वीइटी और एसओएल ट्रेड मैन लिए आवेदन कर सकते हैं।

    एक से अधिक ट्रेड में रजिस्‍ट्रेशन पर रद होगी उम्‍मीदवारी

    अलग-अलग ईमेल आइडी द्वारा एक से अधिक ट्रेड में रजिस्ट्रेशन करने पर उम्मीदवारी रद कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 15 अप्रैल से अपने ई-मेल आईडी या मोबाइल नंबर में दिए गए अलर्ट के अनुसार अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक प्रिंट साफ निकालें और इसे फोल्ड ना करें ताकि बार-कोड पढ़ा जा सके।

    This news taken from jagran.com

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×