ICSI CS Foundation 2019: 11 बजे आएगा परिणाम

    ICSI CS Foundation Result 2019: द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटीज ऑफ इंडिया (ICSI) सीएस फाउंडेशन परीक्षा का परिणाम आज जारी किया जाएगा. यहां जानें- कैसे करना है चेक

    ICSI CS Foundation Result 2019: आज 11 बजे  द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटीज ऑफ इंडिया ने सीएस फाउंडेशन परीक्षा (ICSI CS Foundation Result 2019) के परिणाम जारी कर देगा. इसकी जानकारी पहले ही दे दी गई है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें, इस परीक्षा का आयोजन 28 और 29 दिसंबर 2019 को किया गया था.

    ICSI CS Foundation Result 2019: ऐसे देखें परिणाम

    स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.

    स्टेप 2- ‘students’ टैब पर क्लिक करें.

    स्टेप 3-  अब ‘Examination’ पर क्लिक करें.

    JKBOSE 10th Result 2020: जम्मू डिविजन का रिजल्ट जारी, जानें- कैसे करें चेक

    स्टेप 4- मांगी गई जानकारियां भरें.

    स्टेप 5-  परिणाम स्क्रीन पर डिसप्ले होने लगेगा.

    स्टेप 6-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

    25 जनवरी 2020 यानी कल जारी कर दिए जाएंगे. ICSI बोर्ड ने इस तारीख को कंफर्म करते हुए जानकारी दी है कि परिणाम आधिकारिक वेबसाइट  icsi.edu पर कल  जारी किए जाएंगे.

    ICSI ने आगे सूचित किया है कि स्कोर और परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर अपने विषयवार अंकों की जांच कर सकेंगे.

    CTET 2020: शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, ऐसे भरना है फॉर्म, इतनी है फीस

    साथ ही, फॉर्मल रेसुल कम मार्क्स स्टेटमेंट वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए भी उपलब्ध होगा. Icsi.edu पर परिणाम जारी होने के तुरंत बाद ई-मार्कशीट डाउनलोड करने की सुविधा सक्रिय हो जाएगी.

    ICSI ने जून 2020 की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र भी जारी कर दिए हैं.  बता दें, ICSI हर साल में दो बार सीएस फाउंडेशन, प्रोफेशन और एग्जीक्यूटिव परीक्षा आयोजित करता है. ये  परीक्षा एक बार जून में और एक बार दिसंबर में आयोजित की जाती है.

    This news taken from aajtak.indiatoday.in

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×