IGNOU, UGC NET समेत कई परीक्षाओं के लिए जरूरी घोषणा

    HRD Minister important NTA exams 2020 update: कोरोनावायरस (Covid-19) महामारी और लॉकडाउन के बीच केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (HRD Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) ने जरूरी घोषणा की है। उन्होंने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं के संबंध में ट्वीट्स के जरिए जानकारी दी है। ये जानकारी लाखों उम्मीदवारों को राहत देने वाली है।

    सोमवार, 30 मार्च 2020 को केंद्रीय मंत्री निशंक ने परीक्षाओं के संबंध लगातार दो ट्वीट्स किए। इनमें से एक में उन्होंने ऑल इंडिया आयुष पीजी एंट्रेंस के बारे में बात की है। लिखा है कि ‘मैंने एनटीए के महानिदेशक को सलाह दी है कि वे ऑल इंडिया आयुष पीजी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन की समय सीमा एक महीने तक बढ़ा दें। परीक्षा की तारीखों का एलान भी जल्द ही कर दिया जाएगा।’

    This news taken from navbharattimes.indiatimes.com

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×