कॉन्स्टेबल परीक्षा का शेड्यूल घोषित, मई में हो सकती है परीक्षा

    Rajasthan Police Recruitment 2020: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल (जनरल) और ड्राइवर के पदोंं को भरने के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा मई में हो सकती है। विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में यह मुतबाकि संभावना जताई है कि यह परीक्षा मई में हो सकती है। वहीं कैंड्डीटे्स ध्यान दें एडमिट कार्ड एग्जाम के पहले सप्ताह में ऑफिशियल वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर जारी किए जाएंगे। बता दें कि कॉन्स्टेबल के कुल 3452 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। वहीं कॉन्स्टेबल ड्राइवर के 341 समेत अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    राजस्थान पुलिस ने दिसंबर 2019 के महीने में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) और ड्राइवर के कुल 5438 कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इस भर्ती के लिए 10 फरवरी 2020 की रात 12 बजे तक आवेदन स्वीकार किए थे। वहीं इन पदों के लिए 16,80,000 उम्मीदवारों ने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) और ड्राइवर पदों के लिए आवेदन किया था।

    This news taken from jagran.com

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×