SBI Recruitment 2020: क्लर्क सहित कई पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

    इच्छुक उम्मीदवार SBI के ऑफिश‍ियल पोर्टल sbi.co.in पर आज 23 जनवरी से एप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथ‍ि 12 फरवरी 2020 है. अन्य डिटेल यहां देखें.

    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्लर्क सहित रेगुलर और कांट्रैक्ट पर स्पेशलिस्ट कैडर अफसरों की नियुक्त‍ि के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्र‍िया शुरू की है. क्लर्क कैडर पर ये ऑनलाइन प्रक्र‍िया सिर्फ एक्स सर्विसमेन के लिए रिजर्व रखी गई है.

    इच्छुक उम्मीदवार SBI के ऑफिश‍ियल पोर्टल sbi.co.in पर आज 23 जनवरी से एप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथ‍ि 12 फरवरी 2020 है.

    जानें- कहां हैं कितनी वैकेंसी

    डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर(नैवी एंड एअरफोर्स)- 2 पद  (Contractual)

    सर्कल डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर- 2 पद  (Contractual)

    HR स्पेशलिस्ट (रिक्रूटमेंट)- रेगुलर MMGS iii- एक पद

    मैनेजर डेटा साइंटिस्ट- रेगुलर- MMGS iii- 10 पद

    डिप्टी मैनेजर (डेटा साइंटिस्ट)- रेगुलर- MMGS iii- 10 पद

    डिप्टी मैनेजर (सिस्टम ऑफिसर)- रेगुलर- MMGS iii- 5  पद

    स्पेशल कैडर में हैं ये रिक्त‍ियां

    डिप्टी मैनेजर लॉ की पोस्ट पर 45 (रेगुलर)और सीनियर स्पेशल एक्जीक्यूटिव (डेटा ) के एक और सीनियर एक्जीक्यूटिव स्टेटिक्स के एक पद पर कांटैक्चुअल आधार पर वैकेंसी निकाली गई है. इसके अलावा Armourers in the Clerical Cadre के 29 पद निकाले गए हैं.

    ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए गाइडलाइन

    प्वाइंट 1- उम्मीदवार सबसे पहले एसबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक bank.sbi/careers या sbi.co.in/careers पर जाएं

    प्वाइंट 2 –  इस लिंक के जरिये ऑनलाइन पंजीकरण करके फॉर्म भरना शुरू करें.

    प्वाइंट 3 – इंटरनेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड आदि का उपयोग करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें. बता दें कि पूर्व सैनिकों के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

    प्वाइंट  4 – जब तक कोई उम्मीदवार ऑनलाइन पंजीकरण पृष्ठ (‘डॉक्यूमेंट अपलोड कैसे करें) के दिए निर्देशो के आधार पर नवीनतम फोटो ग्राफ और स्कैंड हस्ताक्षर नहीं अपलोड करता, तब तक उनका ऑनलाइन आवेदन पंजीकृत नहीं किया जाएगा.

    प्वाइंट 5 – आवेदक आवेदन पत्र को ध्यान से भरने के बाद जमा करें, यदि कोई अभ्यर्थी आवेदन नहीं भर पाता है, वो उसे अधूरा ही छोड़ सकता है. ऐसा करने से प्रोवजिनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट हो जाएगा जो आपके स्क्रीन पर नजर आएगा.

    प्वाइंट 6 –  उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड कागज पर लिख लें, ये अधूरा भरा फार्म आप दोबारा इसी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से खोलकर दोबारा बची हुई सूचनाएं भर सकते हैं.

    This news taken from aajtak.indiatoday.in

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×