SSC CHSL Exam 2020: जरूरी नोट‍िस जारी

    कल 17 मार्च से होने जा रही SSC CHSL Exam 2020 के लिए एसएससी ने जरूरी दिशानिर्देश जारी हैं. जो आवेदक इस परीक्षा में हिस्सा लेने जा रहे हैं, वो ध्यान रखें कि कल परीक्षा में शामिल होने के लिए ये चीजें साथ में ले जाना जरूरी है. पढ़ें पूरा नोटिस.

    • कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए एसएससी ने निर्देश जारी किए.
    • परीक्षा के दौरान आवेदक का बायोमीट्रिक रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा.
    • परीक्षा केंद्रों के लिए किए हैं ये बदलाव, पढ़ें क्या है एसएससी का नोटिस.

    SSC CHSL 2020: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से 17 मार्च को होने जा रही सीएचएसएल परीक्षा (CHSL- Combined Higher Secondary Level Examinations) परीक्षा देने जा रहे हैं तो ये निर्देश आपको जरूर पढ़ने चाहिए. देश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए एसएससी ने ये निर्देश जारी किए हैं. आपको इन सभी निर्देशों का पालन करना जरूरी है.

    This news taken from aajtak.indiatoday.in

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×