ssc cpo 2019: पेपर 1 के अंक और अंतिम उत्तर कुंजी जारी

    कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission-SSC) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police), केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में उप निरीक्षक (Sub-inspector) और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में सहायक उप निरीक्षक (Assistant Sub-Inspector) की भर्ती परीक्षा, 2019 के प्रश्नपत्र-I में शामिल अभ्यर्थियों के नंबर जारी कर दिये हैं। जो अभ्यर्थी एसएससी सीपीओ (SSC CPO) परीक्षा 2019 पेपर 1 में सम्मिलित हुए थे, वे अपने नंबर एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

    एसएससी ने अपनी वेबसाइट पर 27 फरवरी 2020 को सीपीओ 2019 पेपर 1 के नंबर डाउनलोड की सूचना डाली थी। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके अपने नंबर डाउनलोड कर पाएंगे।

    आयोग ने परीक्षा में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से सीपीओ 2019 पेपर 1 परीक्षा का प्रश्न-पत्र के साथ ही अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी की है। अंतिम उत्तर कुंजी को नीचे दिये गये आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
    SSC CPO SI उत्तर कुंजी इस प्रकार डाउनलोड करें-

    This news taken from amarujala.com

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×