सब इंस्पेक्टर के पदों पर नौकरी

    सब इंस्पेक्टर के पदों पर नौकरी निकली है. जो उम्मीदवार लंबे समय से नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए अच्छा मौका है. जानें- कैसे करना है आवेदन.

    ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (OSSC) ने सब इंस्पेक्टर के 283 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इस पद पर आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 30  जनवरी 2020 है. जो उम्मीदवार लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए अच्छा मौका है. जानें- कैसे करना है आवेदन और क्या है आवेदन की फीस

    पदों के बारे में 

    सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस

    सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (आर्म्ड)

    स्टेशन ऑफिसर (फायर सर्विस)

    कौन कर सकता है आवेदन

    सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस/सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (आर्म्ड): उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो. इसी के साथ 21 से 25 साल की उम्र सीमा तय की गई है.

    स्टेशन ऑफिसर (फायर सर्विस)- मान्यता प्राप्त संस्थान से  विज्ञान या इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट

    इन पदों पर जनरल/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन की फीस 200 और SC/ST उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है.

    क्या है आवेदन की तारीख

    आवेदन करने का तारीख- 31 दिसंबर 2019

    आवेदन करने की आखिरी तारीख-  30 जनवरी 2020

    कैसे करना है आवेदन

    सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट odishassc.in पर जाएं.

    कैसे होगा चयन

    इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रिलिमनरी लिखित टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा, इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. चुने गए उम्मीदवारों को 9300 से 34800 रुपये सैलरी दी जाएगी.

    नोट: आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें.

    This news taken from aajtak.indiatoday.in

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×