UPPCL JE Civil exam: परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

    उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की ओर से जूनियर इंजीनियर सिविल कंप्यूटर टेस्ट परीक्षा के एडमिट कार्ड मंगलवार 21 जनवरी को जा‍री किए गए हैं. ये सूचना ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई है.

    इस परीक्षा में हिस्सा ले रहे उम्मीदवार यूपीपीसीएल की वेबसाइट upenergy.in  पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा केंद्र से संबंधित सभी जानकारी एडमिट कार्ड पर दी गई है. अभ्यर्थी इसे डाउनलोड करके सेव कर लें.

    बता दें कि यूपीपीसीएल जेइ सिविल ट्रेनी का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर हो रहा  है. इसके लिए वाराणसी, लखनऊ, आगरा और मेरठ में परीक्षा आयोजित होगी. नोटिफिकेशन के अनुसार यूपीपीसीएल कभी भी परीक्षा स्थल को बदल सकता है, फिलहाल ऐसी कोई सूचना जारी नहीं की गई है. इस परीक्षा के लिए यूपीपीसीएल ने जेई सिविल इंजीनियर रिक्रूटमेंट 5 दिसंबर 2019 से 26 दिसंबर 26 जनवरी 2019 को शुरू हुआ था. इसके एडमिट कार्ड आज जारी किए गए हैं.

    इन 4 स्टेप में करें डाउनलोड

    स्टेप 1- सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट  upenergy.in पर जाएं.

    स्टेप 2 – इसके बाद  उम्मीदवारों को अपना लॉगि‍न आइडी और पासवर्ड डालकर अपना एडमिट कार्ड ओपन करना होगा

    स्टेप 3- लॉगिन आईडी और पासवर्ड पहले से पास रखें, इसे  देने पर ही आपका एडमिट कार्ड खुलेगा.

    स्टेप 4- परीक्षा हॉल में ये सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है, इसे सेव करके रख लें, और प्रिंट आउट भी ले लें.

    This news taken from aajtak.indiatoday.in

    ×

    Hello!

    Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

    ×