10 Most Important Question Daily

10 Most Important Question Daily

Geetanjali Academy- By Jagdish Takhar

 

हम प्रतिदिन 10 प्रश्नों का अभ्यास लगातार आप को प्रदान करेंगें ताकि परीक्षा तक हजारों अतिमहत्वपूर्ण सूचनाओं, तथ्यों ,योजनाओं का संकलन आप तक पहुँच सकें एवं आपकी परीक्षा की तैयारी को आप खुद जाँच सकें।

 

1. निम्नलिखित में से किस शिलालेख में चित्तौड़ का नाम खिज्राबाद अंकित है ? 

(A) धाई बी.पीर की दरगाह का लेख। 

(B) शेख मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह का लेख। 

(C) प्रतापगढ़ का ताम्रपत्र शिलालेख। 

(D) कीर्तिस्तम्भ प्रशस्ति। 

 

2. ब्राह्मणों पर लगने वाले टंकी नामक कर का उल्लेख मिलता है ? 

(A) आहड़ ताम्रपत्र 

(B) प्रतापगढ़ ताम्रपत्र 

(C) आमेर का लेख 

(D) रणकपुर प्रशस्ति 

 

3. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये हुये कूट का प्रयोग करते हुये सही उत्तर का चयन कीजिए – 

सूची-I 

(प्रमुख राजवंष)

सूची-II

(सम्बन्धित सिक्के)

A. जैसलमेर 1. स्वरूपशाही
B. उदयपुर 2. विजयशाही
C. जोधपुर  3. झाडशाही
D. जयपुर  4. अखैशाही

 

कूट: 

(A) A -3, B -4, C-1, D-2 

(B) A -4, B – 1, C-2, D-3 

(C) A -2, B – 3, C-4, D-1 

(D) A -1, B – 3, C-4, D-2 

 

4.  जिन शिलालेखों में मात्र किसी शासक की उपलब्धियों की यषोगाथा होती है, उसे कहते है- 

(A) पुरालेख 

(B) शिलालेख 

(C) प्रशस्ति 

(D) स्मारक

 

5. कठमाना बही में शामिल किया जाता था – 

(A) राजा के शासकीय आदेशों की नकल। 

(B) राजा को प्राप्त होने वाले महत्वपूर्ण पत्रों की नकल। 

(C) राजकीय भवनों, महलों पर होने वाले खर्च का लेखा-जोखा। 

(D) भूमि के रिकॉर्डों सम्बन्धित बही। 

 

6. राजस्थान के इतिहास एवं संस्कृति में शामिल खरीता नामक शब्दावली का अर्थ है – 

(A) वह पत्र जो एक शासक द्वारा दूसरे शासक को भेजे जाते थे। 

(B) वह पत्र जो एक शासक द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियांे को भेजे जाते है। 

(C) मुगल दरबार द्वारा प्रकाशित दैनिक समाचारों का संग्रह। 

(D) शहजादों व बेगमों द्वारा लिखे गये पत्र। 

 

7. मुगल सम्राट द्वारा शाही वंश के लोगों या विदेशी शासकों के नाम भेजे जाने वाले पत्रों का कहा जाता था – 

(A) परवाना 

(B) निशान 

(C) अखबारात 

(D) रूक्के 

 

8. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये हुये कूट का प्रयोग करते हुये सही उत्तर का चयन कीजिए – 

सूची-I (प्राचीनतम प्रदेश) सूची-II (राजधानी)
A. मरू  1. मथुरा
B. मांड  2. मध्यमिका
C. सूरसेन  3. जैसलमेर
D. शिवी  4. मंडौर

 

कूट:

(A) A -3, B-4, C-1, D-2 

(B) A -4, B-3, C-1, D-2

(C) A -2, B-3, C-4, D-1 

(D) A -1, B-3, C-4, D-2 

 

9. ऐसी कौनसी जगह है, जो कि मत्स्य, सूरसेन व कुरू प्रदेश में बँटा था – 

(A) भरतपुर 

(B) धौलपुर

(C) अलवर 

(D) करौली

 

10. चंद्रवर्ती नामक प्राचीन प्रदेश में शामिल वर्तमान अंचल है – 

(A) डूंगरपुर व बांसवाडा का क्षेत्र। 

(B) गंगानगर के आसपास के क्षेत्र। 

(C) झालावाड़ का क्षेत्र। 

(D) सिरोही व आबू के आसपास का क्षेत्र 

Answer Sheet 
Question 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
Answer A B B C C A D B C D

 

10 Most Important Question Daily

हम प्रतिदिन 10 प्रश्नों का अभ्यास लगातार आप को प्रदान करेंगें ताकि परीक्षा तक हजारों अतिमहत्वपूर्ण सूचनाओं, तथ्यों ,योजनाओं का संकलन आप तक पहुँच सकें एवं आपकी परीक्षा की तैयारी को आप खुद जाँच सकें।

 

1. योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग का गठन हुआ-

(A) 1 जनवरी,2015 को

(B) 5 जनवरी, 2015 को

(C) 28 जनवरी,2015 को

(D) 31 जनवरी, 2015 को

 

2. भारत में गरीबी के अनुमानों का आधार है?

(A) प्रति व्यक्ति आय

(B) प्रति व्यक्ति पोषण

(C) परिवार में से कोई नहीं

(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

 

3.  कार्पाट का सबंध है-

(A) कम्प्यूटर हाईवेयर से

(B) निर्यात वृद्धि हेतु परामर्शी सेवा से

(C) बडे़ उद्योगों में प्रदूषण के नियंत्रण से

(D) ग्रामीण कल्याण कार्यक्रमों की सहायता व मूल्यांकन

 

4. एकीकृत बाल विकास सेवा योजना किसके द्वारा लागू की गई

(A) शिक्षा मंत्रालय

(B) एच.आर.डी. मंत्रालय

(C) वित्त मंत्रालय

(D) महिला एवं बाल-कल्याण मत्रांलय

 

5. निम्नलिखित में से कौन-सा एक असामनता घटाने का उपाय नहीं है?

(A) न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम

(B) अर्थव्यवस्था का उदारीकरण

(C) करारोपण

(D) भूमि-सुधार

 

6. कौन सा सुमेलित-

सूची I सूची II
(A) सर्व शिक्षा अभियान 1. 1987
(B) साक्षर भारत मिशन 2. 1988
(C) ऑपरेशन ब्लैक बौर्ड 3. 2001
(D) राष्ट्रीय साक्षरता मिशन 4. 2009

 

 कूट

A B C D
(a) 3 4 1 2
(b) 4 3 2 1
(c) 1 2 3 4
(d) 4 3 2 1

 

7. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लक्ष्य क्या है –

(A) लघु उद्यमियों को औपचारिक वित्तीय प्रणाली में लाना।

(B) निर्धन कृषकों को नगदी फ़सलों की कृषि के लिये ऋण उपलब्ध करना।

(C) वृद्ध व निःसहाय लोगों को पेंशन देना।

(D) कौशल विकास एवं रोज़गार सृजन में लगे स्वयंसेवी संगठनों का निधीकरण (फंडिंग) करना।

 

8. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का प्रमुख कार्य है –

(A) बैंक से अंतर्राष्ट्रीय जमा राशियों की व्यवस्था करना।

(B) सदस्य देशों की भुगतान संतुलन सम्बन्धी समस्याओं के समाधान में सहायता करना।

(C) विश्व बैंक की निजी क्षेत्रक उधारदाता शाखा के रूप में काम करना।

(D) विकासशील देशों के लिये निवेश ऋणों की वित्त व्यवस्था करना।

 

9. BRICS देशों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनो पर विचार कीजिए –

  1. वर्तमान मे, चीन का सकल घरेलू उत्पाद, अन्य तीनों देशों के सकल घरेलू उत्पाद के योग से  अधिक है।
  2. चीन की जनसंख्या किन्ही अन्य दो देशों  की जनसंख्या के योग से अधिक है।

उपयुक्त में से कौनसा/से कथन सही है/हैं –

(A) केवल 1 

(B) केवल 2

(C) 1 और 2 दोनों 

(D) न तो 1 और न ही 2

 

10. व्यापार करने की सुविधा का सूचकांक में भारत की रैंकिंग समाचार-पत्रों में कभी-कभी दिखती है।

निम्नलिखित में से किसने इस रैंकिंग की घोषणा की है

(A) आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD)

(B) विश्व आर्थिक मंच

(C) विश्व बैंक

(D) विश्व व्यापार संगठन (WTO)

 

Answer Sheet 
Question 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
Answer A C D D B A A B A C

Leave a Reply

×

Hello!

Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

×