NDA/NA(I) Exam 2019 General Ability Test Previous Year Paper

NDA/NA(I) Exam 2019 General Ability Test Previous Year Paper

PART – A 

SPOTTING ERRORS 

Directions : Each item in this section has a sentence with three underlined parts labelled (a), (b) and (c). Read each sentence to find out whether there is any error in any underlined part and indicate your response in the Answer Sheet against the corresponding letter i.e., (a) or (b) or (c). If you find no error, your response should be indicated as (d). 

Q. 1. 

(a) Opening his letters , 

(b) reading them carefully and sending for his clerk,  

(c) he dictated answers with them . 

(d) No error. 

 

Q. 2. 

(a) He was my school-friend, 

(b) but becoming a great man, 

(c) he has grown proud enough to forget his old friends. 

(d) No error. 

 

Q. 3. 

(a) Rabindranath Tagore 

(b) a Nobel laureate and the author of the national anthem, 

(c) found Shantiniketan. 

(d) No error. 

 

Q. 4. 

(a) The art of printing was introduced into England  

(b) during the reign of Edward IV  

(c) by William Caxton, a native of Kent.  

(d) No error.  

 

Q. 5. 

(a) From thirty years  

(b) he devoted himself to public affairs  

(c) without taking a holiday.  

(d) No error.  

 

Q. 6 

(a) If Ramesh will be promoted  

(b ) he will get  

(c) a higher salary.  

(d) No error.  

 

Q. 7. 

(a) My brother goes  

(b) to the office  

(c) five day week.  

(d) No error.  

 

Q. 8. 

(a) If you lend Mohan a pen  

(b) he will lend it to someone else  

(c) and never you will get it back.  

(d) No error.  

 

Q. 9. 

(a) One of most widely spread  

(b) bad habits  

(c) is the use of tobacco.  

(d) No error.  

 

Q. 10.

(a) A great part  

(b) of Arabia  

(c) is desert.  

(d) No error.  

SYNONYMS 

Directions : Each item in this section consists of a sentence with an underlined word followed by four words or group of words. Select the option that is nearest in meaning to the underlined word/words and mark your response in your Answer Sheet accordingly. 

Q. 11. Some people complain when they encounter a small misfortune in the course of their thoroughly happy life. 

(a) run into 

(b) run away 

(c) run down 

(d) run with 

 

Q. 12. This world is full of miseries. 

(a) indifferent love 

(b) perfect happiness 

(c) great suffering 

(d) moderate sympathies 

 

Q. 13. A glance at a beautiful object gives us delight. 

(a) wisdom 

(b) happiness 

(c) purity 

(d) peace 

 

Q. 14. It is terrible for people to die of starvation 

(a) starch 

(b) staple 

(c) plenty 

(d) hunger 

 

Q. 15. The university has constituted a grievance redressal committee to look into the matter. 

(a) depression 

(b) complaint 

(c) abrasion 

(d) gratefulness 

 

Q. 16. Rakesh delivered a slanderous speech. 

(a) abusive 

(b) praiseworthy 

(c) moderate 

(d) inspiring 

 

Q. 17. Suddenly, the sky was darkened by a gigantic bird. 

(a). winged 

(b) small 

(c) tiny 

(d) enormous 

 

Q. 18. To abolish poverty would be to destroy the soil upon which mankind produces the virtues conducive to higher civilization 

(a) detest 

(b) eradicate 

(c) nurture 

(d) assimilate 

 

Q. 19. The Arabs who are not in the cities live in the desert throughout the year, shifting from one oasis to another. 

(a) sandbank 

(b) mound 

(c) dune 

(d) spring 

 

Q. 20. The various facets of life can be found reflected in a large city. 

(a) several 

(b) similar 

(c) valuable 

(d) singular 

ANTONYMS

Directions: Each item in this section consists of a sentence with an underlined word followed by four word. Select the option that is opposite in meaning to the underlined word/words and mark your response in your Answer Sheet accordingly.

Q. 21. Ramesh is a very dubious character. 

(a) shady 

(b) suspicious 

(c) trustworthy 

(d) doubtful 

 

Q. 22. Do not indulge in unmindful activities, please. 

(a) vigilant 

(b) careless 

(c) stupid 

(d) fatuous 

 

Q. 23. He is suffering from a curable disease. 

(a) remediable 

(b) treatable 

(c) terminal 

(d) operable 

 

Q. 24. He was born on a very auspicious day. 

(a) propitious 

(b) fortunate 

(c) ominous 

(d) opportune 

 

Q. 25. He has deeper hostility towards Mohan. 

(a) animosity 

(b) belligerence 

(c) malice 

(d) friendship 

 

Q. 26. His life is rather monotonous. 

(a) exciting 

(b) dreary 

(c) tedious 

(d) uneventful 

 

Q. 27. Macbeth is a morally repulsive character. 

(a) abominable 

(b) attractive 

(c) obnoxious 

(d) ugly 

 

Q. 28. The serene beauty of Kashmir had a soothing effect on his mind. 

(a) placid 

(b) pleasing 

(c) tranquil 

(d) turbulent 

IDIOMS AND PHRASES 

Directions : Given below are some idioms/phrases followed by four alternative meanings to each. Choose the response (a), (b), (c) or (d) which is the most appropriate expression.

Q. 29. Life is transient in nature. 

(a) brief 

(b) momentary 

(c) eternal 

(d) short-lived 

 

Q. 30. Sohan is a vain person. 

(a) modest 

(b) arrogant 

(c) conceited 

(d) proud 

 

Q. 31. A dark horse 

(a) a black coloured horse 

(b) a person who wins a race or competition although no one expected him to 

(c) a person who keeps secrets 

(d) an ignorant person 

 

Q. 32. A show-stopper 

(a) someone who stops the show 

(b) someone who organizes the show 

(c) a performance that is extremely good 

(d) a fashionable person 

 

Q. 33. A jack of all trades 

(a) someone who has many skills 

(b) a confident and not very serious young man 

(c) someone who has hit the jackpot 

(d) a great businessman

 

Q. 34. Fight tooth and nail 

(a) to quarrel with someone 

(b) to attack someone with a lot of force 

to try hard to prevent something from happening 

(d) to try very hard to achieve some thing 

 

Q. 35. Fair and square 

(a) in an honest way 

(b) in a critical way 

(c) neither very good nor very bad 

(d) in a foolish way 

ORDERING OF SENTENCES 

Directions : In this section each item consists of six sentences of a passage. The first and sixth sentences are given in the beginning as S1 and 86. The middle four sentences in each have been jumbled up and labelled P, Q, R and S. You are required to find the proper sequence of the four sentences and mark your response accordingly on the Answer Sheet.

Q. 36. 

S1: We do not know what to do with our knowledge. 

S6: In the course of time they may rule over us altogether. 

P : For example, we are unable to manage our machines, 

Q: We already find it diflicult to do without machines. 

R: Machines should be fed properly and waited upon attentively; otherwise they refuse to work or cause destruction. 

S : Science has given us superhuman powers, which we do not use properly. 

The proper sequence should be 

(a) SPRO 

(b) PSQR 

(c) QRPS 

(d) SRPQ 

 

Q. 37. 

Sl: The British rule in India has brought about moral, material, cultural and spiritual ruination of this great country. 

S6: We are not to kill anybody but it is our dharma to see that the curse of this Government is blotted out. 

P: I regard this rule as a curse. 

Q : Sedition has become my religion. 

R: Ours is a non-violent battle. 

S: I am out to destroy this system of Government. 

The proper sequence should be 

(a) SPRO 

(b) PSOR 

(c) QRPS 

(d) SRPQ 

ORDERING OF WORDS IN A SENTENCE 

Directions : Each of the following items in this section consists of a sentence, the parts of which have been jumbled. These parts have been labelled P, Q, R and S. Given below each sentence are four sequences namely (a), (b), (c) and (d). You are required to rearrange the jumbled parts of the sentence and mark your response accordingly. 

Q. 38. the urban local body elections (P) unidentified gunmen (Q) and injured another during (R) shot dead two workers (S) 

(a) QSRP 

(b) POSR 

(c) SPRO

(d) RPS 

 

Q. 39. both intense political and (P) this state has a history of (Q) of syncretic accomplishments (R) religious contestation and (S) 

(a) SQPR 

(b) POSR 

(C) SORP 

(d) QPSR 

 

Q. 40. the father also (P) in his quest for justice (P) by the system (P) feels let down 

(a) SQPR 

(b) PSRQ 

(c) SQRP 

(d) PQRS 

COMPREHENSION 

Directions : In this section you have a passage. After the passage, you will find some items based on the passage. First, read the passage and answer the items based on it. You are required to select your answers based on the contents of the passage and opinion of the author only. 

Passage 

I do not wish to suggest that because we were one nation we had no differences, but it is submitted that our leading men travelled throughout India either on foot or in bullock carts. They learned one another’s languages and there was no aloofness amongst them. What do you think could have been the intention of those farseeing ancestors of ours who established Setubandha (Rameshwar) in the South, Jagannath in the East and Hardwar in the North as places of pilgrimage? You will admit they were no fools. They knew that worship of God could have been performed just as well at home. They taught us that those whose hearts were aglow with righteousness had the Ganges in their own homes. But they saw that India was one undivided land so made by nature. They, therefore, argued that it must be one nation. Arguing thus, they established holy places in various parts of India, and fired the people with an idea of nationality in a manner unknown in other parts of the world. And we Indians are one as no two Englishmen are. Only you and I and others who consider ourselves civilized and superior persons imagine that we are many nations. It was after the advent of railways that we began to believe in distinctions, and you are at liberty now to say that it is through the railways that we are beginning to abolish those distinctions. An opium-eater may argue the advantage of opium-eating from the fact that he began to understand the evil of the opium habit after having eaten it. I would ask you to consider well what I had said on the railways. 

Q. 41. According to the author, India 

(a) has never been one nation 

(b) has been an aggregate of several nations 

(c) has always been one nation along with differences 

(d) became a nation after the British came 

 

Q. 42. Why did the great sages of India establish pilgrimages in the different corners of the country? 

(a) Because they wanted to push people to travel to different places 

(b) Because they could observe the underlying unity of the country as made by nature 

(c) Because they themselves had travelled to these places 

(d) Because they wanted people to be religious everywhere 

 

Q. 43. In the passage, the author’s attitude towards the railways is 

(a) critical 

(b) sympathetic 

(c) indifferent 

(d) apathetic 

 

Q. 44. What does the author mean when he says that “whose hearts were aglow with righteousness had the Ganges in their own homes” ? 

(a) One need not visit the Ganges to take holy bath 

(b) The Ganges has been polluted, so one should bath at home 

(c) One should take a holy dip in the Ganges to purify one’s heart 

(d) The purity of heart is superior to observance of any ritual

 

Q. 45. The paragraph is written in a 

(a) dialogic style 

(b) prescriptive style 

(c) descriptive style 

(d) analytical style 

 

Q. 46. ________forests prevent erosion. 

(a) Lean 

(b) Dense 

(c) Sparse 

(d) Tidy 

 

Q. 47. Three people were arrested and an illegal anns unit was ______by the police in a raid. 

(a) revealed 

(b) searched 

(c) discovered 

(d) busted 

 

Q. 48. A woman got into the car and _____________

(a) drove off 

(b) broke down 

(c) rode in 

(d) drove in 

 

Q. 49. The lecture was not very interesting. In fact I __________ in the middle of it. 

(a) showed off 

(b) put off 

(c) dozed off 

(d) plugged off 

 

Q. 50. The cops _______ murder by kin. 

(a) suspect 

(b) afford 

(c) manage 

(d) administer 

 

Q. 51. निम्नलिखित कोशिकांगों में से किसमें न्यूक्लीक अम्ल नहीं पाया जाता है ? 

(a) केन्द्रिक 

(b) हरितलवक 

(c) राइबोसोम 

(d) जीवद्रव्य कला 

 

Q. 52. निम्नलिखित कोशिकांगों में से किसमें प्रोटीन कोडन वाला इसका अपना आनुवंशिक पदार्थ नहीं पाया जाता है ? 

(a) राइबोसोम 

(b) केन्द्रक 

(c) सूत्रकणिका 

(d) हरितलवक 

 

Q. 53. पादपों में संवहन ऊतक का एक घटक निम्नलिखित में से कौनसा नहीं है ? 

(a) रेशा (फाइबर) 

(b) वाहिनिका 

(c) परिरंभ 

(d) चालनी नलिका 

 

Q. 54. निम्नलिखित में से किस एक जीव में संवहन ऊतक पाये जाते हैं ? 

(a) क्लैडोफोरा 

(b) पेनिसिलियम 

(c) मार्सीलिया 

(d) ऐनाबीना 

 

Q. 55. निम्नलिखित में से कौनसा जीव, किसी पारितन्त्र में प्राथमिक उपभोक्ता वर्ग को निरूपित करता है ? 

(a) इल्ली 

(b) जंगली सेब का पेड़ (क्रेब एप्पल ट्री) 

(c) मेंढक 

(d) गौरहिवा शिकरा (स्पैरोहॉक) 

 

Q. 56. वृहत् ज्वार भाटा किसे संदर्भित करता है ? 

(a) उच्च और निम्न ज्वार-भाटाओं के दौरान समुद्र तल में अधिकतम अन्तर 

(b) उच्च और निम्न ज्वार-भाटाओं के दौरान समुद्र तल में निम्नतम अन्तर 

(c) उच्च और निम्न ज्वार-भाटाओं के दौरान समुद्र तल में कोई अन्तर न होना 

(d) चन्द्रमा के गुरुत्वीय कर्षण की तुलना में सूर्य के गुरुत्वीय कर्षण का प्रतिकरण 

 

Q. 57. परमाणुओं के बीच बंधों में निम्नलिखित में से कौनसी ऊर्जा संगृहित होती है ? 

(a) नाभिकीय ऊर्जा 

(b) रासायनिक ऊर्जा 

(c) स्थितिज ऊर्जा 

(d) उष्मीय ऊर्जा 

 

Q. 58. सूर्य से निकलने वाली प्रकाश ऊर्जा किसके द्वारा फैलायी जा सकती है ? 

(a) वर्षा-बिन्दुओं की एक बौछार से 

(b) एक समतल दर्पण से 

(c) एक उत्तल लेंस से 

(d) एक उत्तल लेंस और एक अवतल लेंस के संयोजन से 

 

Q. 59. एक सेब के भूमि पर गिरने पर होने वाले ऊर्जा स्थानान्तरण का सही अनुक्रम है 

(a) गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा → वायु में ऊष्मीय ऊर्जा → गतिज ऊर्जा → भूमि और सेब में उष्मीय ऊर्जा → ध्वनि ऊर्जा 

(b) गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा → ध्वनि ऊर्जा → गतिज ऊर्जा → वायु में उष्मीय ऊर्जा → भूमि और सेब में उष्मीय ऊर्जा 

(c) गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा = गतिज ऊर्जा → वायु में उष्मीय ऊर्जा → भूमि और सेब में उष्मीय ऊर्जा → ध्वनि ऊर्जा 

(d) गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा → गतिज ऊर्जा → ध्वनि ऊर्जा → वायु में उष्मीय ऊर्जा →भूमि और सेब में उष्मीय ऊर्जा 

 

Q. 60. परमाणु ऊर्जा केन्द्रों (न्यूक्लीयर पॉवर स्टेशन) में ईंधन के रूप में निम्नलिखित में से कौनसा खनिज पदार्थ प्रयुक्त होता है ? 

(a) बॉक्साइट 

(b) स्फटिक (क्वार्ट्ज) 

(c) फेल्डस्पार 

(d) पिचब्लेन्ड 

 

Q. 61. निम्नलिखित में से कौनसा एक संश्लेषित अपमार्जक नहीं है? 

(a) CH3(CH2)10CH2O SO3 Na+ 

(b) [CH3(CH2)15-N-(CH3)3]+ Br 

(c) CH3(CH3)16COO Na+ 

(d) CH3(CH3)16COO(CH2CH2O)n CH2CH2OH 

 

Q. 62. निम्नलिखित में से कौनसा स्वच्छ ईंधन का एक उदाहरण है ? 

(a) कोक 

(b) प्रोपेन 

(c) पेट्रोल 

(d) मोम 

 

Q. 63. निम्नलिखित में से कौनसी धातु शीतल जल के साथ अभिक्रिया नहीं करती है ? 

(a) कैल्सियम (Ca) 

(b) पोटैशियम (K) 

(c) मैग्नीशियम (Mg) 

(d) सोडियम (Na) 

 

Q. 64. निम्नलिखित में से किस युग्म में आयन समइलेक्ट्रॉनी हैं ? 

(a) Mg2+, Ar 

(b) Na+, O2- 

(c) A3+, Cl 

(d) K+, Ne 

 

Q. 65. रंगलेपों (पेन्ट) में योजक के रूप में निम्नलिखित में से किसे प्रयुक्त किया जाता हैं ? 

(a) टाइटेनियम डाइऑक्साइड 

(b) नोवोलेक 

(c) थैलोसायनिन 

(d) सिलिकोन 

 

Q. 66. वायु संहति के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा एक सही नहीं है ? 

(a) वायु संहति या तो उष्णकटिबंधीय या ध्रुवीय प्रदेश में बनता है 

(b) वायु संहति महाद्वीपों पर और इसके महासागर पर विकसित होता है 

(c) वायु संहति चक्रवातीय अवस्था में विकसित होता है 

(d) वायु संहति मौसम की स्थितियों को बदल देता है 

 

Q. 67. राष्ट्रीय जल अकादमी, जो जल संसाधन में प्रशिक्षण तथा क्षमता निर्माण में उत्कृष्टता का केन्द्र है, कहाँ स्थित है ? 

(a) नई दिल्ली 

(b) कोलकाता 

(c) पुणे 

(d) चेन्नई 

 

Q. 68. “कैम्पोस” तथा “लानोस”, उष्णकटिबंधीय सवाना घासस्थल आमतौर पर कहाँ पाये जाते 

(a) आस्ट्रेलिया 

(b) मध्य अफ्रीका 

(c) दक्षिण अमेरिका 

(d) पूर्वी एशिया 

 

Q. 69. “अंगूरोत्पादन” निम्नलिखित आस्ट्रेलियाई शहरों में से किस एक की सामान्य विशेषता हैं ? 

(a) एडिलेड 

(b) डार्विन 

(c) होबार्ट 

(d) ब्रिस्बेन 

 

Q. 70. उष्ण तथा सूखा पवन “शमाल” जो कि एक “स्थानीय” हवा है, कहाँ पाई जाती है ? 

(a) पूर्वी एशिया 

(b) अफ्रीका का पश्चिमी तट 

(c) अफ्रीका का सहारा 

(d) मेसोपोटामिया 

 

Q. 71. “वर्षा का व्युत्क्रमण” किससे संबद्ध है ? 

(a) पर्वतीय वर्षा 

(b) संवहनी वर्षा 

(c) चक्रवातीय वर्षा (उष्णकटिबंधीय) 

(d) चक्रवातीय वर्षा (शीतोष्ण) 

 

Q. 72. ‘हिस्ट्री ऑफ ब्रिटिश इंडिया’ नामक पुस्तक का लेखक कौन था ? 

(a) चार्ल्स ग्रांट 

(b) जॉन स्टुअर्ट मिल 

(c) जेम्स मिल 

(d) विलियम जॉन्स 

 

Q. 73. अगस्त 25, 1857 की आजमगढ़ उद्घोषणा ने निम्नलिखित में से किस विषय पर बल दिया था? 

(a) हिन्दु-मुस्लिम विभाजन 

(b) अंग्रेजी सरकार को समर्थन देना 

(c) बादशाही को वापस लाना 

(d) भारी जुमास (राजस्व मांग) का आरोपण/अधिरोपण 

 

Q. 74. किस वाइसराय ने यह कहा कि “अगर गांधी न होता तो यह दुनिया वाकई बहुत खूबसूरत होती …..” ? 

(a) लॉर्ड इरविन 

(b) लॉर्ड वेवेल 

(c) लॉर्ड माउंटबैटन 

(d) लॉर्ड विलिंगडन 

 

Q. 75. किस भारतीय व्यवसायी ने गांधीजी के ‘सर्वनिष्ठ उद्देश्य’ की ओर कार्य करने में उनकी सहायता के लिए ‘लाभप्रद पूंजीवाद’ का समर्थन किया ? 

(a) घनश्याम दास बिड़ला 

(b) अम्बालाल साराभाई 

(c) सर बीरेन मुखर्जी 

(d) टी. टी. के. कृष्णामचारी 

 

Q. 76. ‘इन मेमोरियम’ कलाकृति निम्नलिखित में से किस यूरोपीय चित्रकार की एक रचना है ? 

(a) थॉमस जोंस बार्कर 

(b) जोसेफ नोएल पैटन 

(c) थॉमस डेनियल 

(d) चार्ल्स डोआयली (D’oyly) 

 

Q. 77. किसी विद्युतरोधी को निम्नलिखित में से कौन आवेशित कर सकता है ? 

(a) धारा वैद्युत 

(b) स्थिर वैद्युत 

(c) चुम्बकीय क्षेत्र 

(d) गुरुत्वीय क्षेत्र 

 

Q. 78. 20°C पर, जल में ध्वनि की चाल होती है लगभग 

(a) 330 m/s 

(b) 800 m/s 

(c) 1500 m/s 

(d) 5000 m/s 

 

Q. 79. लौह (आयरन) का गलनांक निम्न में से क्या हो सकता है ? 

(a) 25°C 

(b) 37°C 

(c) 500°C 

(d) 1500°C 

 

Q. 80. कॉपर के एक तार की त्रिज्या r तथा लम्बाई l है। इसका प्रतिरोध R है। यदि कॉपर के किसी अन्य तार की त्रिज्या 2r तथा लम्बाई 1/2 हो, तो इस तार का प्रतिरोध होगा 

(a) R 

(b) 2R 

(c) R/4 

(d) R/8 

 

Q. 81. किसी नाभिकीय रिऐक्टर की कार्यविधि में प्रयुक्त मूल वैज्ञानिक सिद्धांत है 

(a) नाभिकीय संलयन 

(b) नियंत्रित नाभिकीय संलयन 

(c) अनियंत्रित नाभिकीय विखंडन 

(d) नियंत्रित नाभिकीय विखंडन 

 

Q. 82. नीचे दी गयी अभिक्रिया के लिए निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ? 

Fe(ठोस)+CuSO, (जलीय)→FeSO (जलीय) +Cu(ठोस) 

(a) लौह अपचायक है 

(b) अभिक्रिया के पश्चात् विलयन का रंग हरा हो जाता है 

(c) लौह की तुलना में कॉपर अधिक अभिक्रियाशील धातु है 

(d) यह अभिक्रिया अपचयोपचय (रेडॉक्स) अभिक्रिया का एक उदाहरण है 

 

Q. 83. निम्नलिखित में से कार्बनिक अम्ल कौनसा है ?

(a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल 

(b) नाइट्रिक अम्ल 

(c) ऐसीटिक अम्ल 

(d) सल्फ्यूरिक अम्ल 

 

Q. 84. डाईनाइट्रोजन (N2) और डाईऑक्सीजन (O2) वायु के मुख्य अवयव हैं, परन्तु ये परस्पर अभिक्रिया कर नाइट्रोजन के ऑक्साइड नहीं बनाते हैं

क्योंकि –

(a) अभिक्रिया को प्रारम्भ करने के लिए उत्प्रेरक की आवश्यकता होती है। 

(b) नाइट्रोजन के ऑक्साइड अस्थायी होते हैं 

(c) अभिक्रिया ऊष्माशोषी है तथा इस के लिए अति उच्च तापमान की आवश्यकता होती है 

(d) अभिक्रिया होने के लिए वायु में N2 और O2 की रससमीकरणमिति (स्टॉइकियोमीट्री) आदर्श नहीं है 

 

Q. 85. प्रकाशवैद्युत प्रभाव की परिघटना की व्याख्या निम्नलिखित में से किसने की है ? 

(a) मैक्स प्लांक 

(b) अल्बर्ट आइन्सटीन 

(c) नील्स बोर 

(d) अर्नेस्ट रदरफोर्ड 

 

Q. 86.C2H2O4-2H2O में ऑक्सैलिक अम्ल का तुल्यांकी भार है 

(a) 45 

(b) 63 

(c) 90 

(d) 126 

 

Q. 87. निम्नलिखित में से कौनसी एक नदी पश्चिम की ओर बहने वाली नदी नहीं है ? 

(a) पेरियार 

(b) भरतपूझा 

(c) पाम्बा 

(d) ताम्रपर्णी 

 

Q. 88. निम्नलिखित में से किस एक नदी को पहले “वितस्ता” नाम से जाना जाता था ? 

(a) तिस्ता 

(b) झेलम 

(c) तुंगभद्रा 

(d) भरतपूझा 

 

Q. 89. शारदा नदी उत्तरप्रदेश के उत्तरी मैदानों में निर्गम होती है। मैदानों में प्रवेश करने से पहले, शारदा किस नाम से जानी जाती है ? 

(a) सरस्वती 

(b) भागीरथी 

(c) काली 

(d) पिंडर 

 

Q. 90. “मिशन इंद्रधनुष” किससे संबंधित है ? 

(a) बुलेट ट्रेन परियोजना 

(b) कृषि विकास 

(c) महिला सशक्तिकरण 

(d) पूर्ण प्रतिरक्षण 

 

Q. 91. पृथ्वी के घूर्णन का/के पर्यावरणीय प्रभाव निम्नलिखित में से कौन सा/से है/हैं ? . 

1. दिवालोक तथा वायु ताप में दैनिक या आह्निक आवर्तन (सामंजस्य) 

2. वायु तथा जल दोनों का प्रवाह पथ एक तिरछे दिशा में सुसंगत रूप से मुड़ जाता हैं

3. ज्वार-भाटा की गति 

नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये : 

(a) केवल 1 और 2 

(b) केवल 1 और 3 

(c) 1, 2 और 3 

(d) केवल 3 

 

Q. 92. निम्नलिखित में से किस एक इतिहासकार ने भारत छोड़ो आन्दोलन को एक “स्वतः प्रवर्तित क्रांति” के रूप में वर्णित किया है ? 

(a) गोर्डन जॉनसन 

(b) डेविड अर्नोल्ड 

(c) एफ. जी. हचिन्स 

(d) पीटर रॉब 

 

निम्नलिखित 3 (तीन) प्रश्नांशों में दो कथन हैं, कथन I और कथन II इन दोनों कथनों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए : 

कूट: 

(a) दोनों कथन अलग-अलग सही हैं और कथन II, कथन I का सही स्पष्टीकरण है 

(b) दोनों कथन अलग-अलग सही हैं, किन्तु कथन II, कथन I का सही स्पष्टीकरण नहीं है 

(c) कथन । सही है, किन्तु कथन II गलत है 

(d) कथन I गलत है, किन्तु कथन II सही है 

 

Q. 93. 

कथन I : अबुल फजल ने अकबर के शासनकाल से सम्बन्धित विचारों को सुगठित किया, निरूपित किया और उन्हें सुस्पष्ट बनाया । 

कथन II : अबुल फजल के गुणों ने अकबर को प्रभावित किया और अकबर ने अबुल फजल को अपनी नीतियों के लिए उपयुक्त परामर्शदाता और प्रवक्ता के रूप में पाया । 

 

Q. 94. 

कथन I : अगस्त 1936 में अखिल भरतीय किसान सभा द्वारा पारित किसान घोषणापत्र में आमूल परिवर्तनवादी (उप्र) मांगें अन्तर्विष्ट थी। 

कथन II : अखिल भारतीय किसान सभा कांग्रेस का एक भाग थी और इसने प्रान्तीय कांग्रेस समितियों से घनिष्ठ सम्बन्ध बना रखे थे । 

 

Q. 95. 

कथन I : ब्रिटिश ने भारत पर एक आधुनिक नौकरशाही के माध्यम से शासन किया, इस नौकरशाही में भारतीय सिविल सेवा की प्रधानता थी जिसके सदस्य खुली प्रतियोगिता पर आधारित योग्यता (मेरिट) द्वारा भर्ती किये गये थे। 

कथन II : भारतीय सिविल सेवा, भारतीयों की एकनिष्ठ (अनन्य) सहभागिता पर आधारित थी। 

 

Q. 96. दो धात्विक तार A और B कॉपर के उपयोग से बने हैं । तार A की त्रिज्या r तथा लंबाई l है। तार A के परितः dc वोल्टता V प्रयुक्त करने पर शक्ति क्षय P होता है। तार B की त्रिज्या 2r तथा लंबाई 21 है और इस तार के परितः भी समान dc वोल्टता V प्रयुक्त करने पर शक्ति क्षय P1 होता है । P तथा P1 के बीच सही संबंध निम्नलिखित में से कौन सा है ? 

(a) P = 2P1 

(b) P = P1/2 

(c) P = 4P1 

(d) P = P1

 

Q. 97. किसी परिनालिका के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : 

1. परिनालिका में चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता परिनालिका में प्रति इकाई लंबाई में फेरों की संख्या पर निर्भर करती है । 

2. परिनालिका में चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता परिनालिका के तार में प्रवाहित धारा पर निर्भर करती है 

3. परिनालिका में चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता परिनालिंका के व्यास पर निर्भर करती है 

उपर्युक्त में से कौन से कथन सही हैं ? 

(a) 1, 2 और 3 

(b) केवल 1 और 3 

(c) केवल 2 और 3 

(d) केवल 1 और 2 

 

Q. 98. प्रकाश वर्ष किसके मापन का मात्रक होता है ?

(a) बहुत लम्बी दूरियों का 

(b) वर्षों में समय अंतराल का 

(c) किसी वर्ष में पृथ्वी पर प्राप्त होने वाले प्रकाश की मात्रा का 

(d) परमाणुओं के द्रव्यमान का 

 

Q. 99. किसी दूरदर्शक के अभिदृश्यक लेन्स की फोकस दूरी 50 cm है । यदि दूरदर्शक का आवर्धन 25 है, तो नेत्रिका लेन्स की फोकस दूरी है 

(a) 12-5 cm 

(b) 5 cm 

(c) 2 cm 

(d) 10 cm 

 

Q. 100. निम्नलिखित में से कौनसा एक बल अकेंद्रीय तथा असंरक्षी है ? 

(a) घर्षण बल 

(b) वैद्युत बल 

(c) गुरुत्वीय बल 

(d) यांत्रिक बल 

 

Q. 101. आई वायु के संपर्क में आने पर, कॉपर की सतह पर एक हरी परत बन जाती है । 

निम्नलिखित में से किस यौगिक के बनने के कारण ऐसा होता है ? 

(a) कॉपर कार्बोनेट 

(b) कॉपर आक्साइड 

(c) कॉपर सल्फेट 

(d) कॉपर नाइट्रेट 

 

Q. 102. निम्नलिखित में से कौनसा पदार्थ हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के जलीय विलयन के साथ अभिक्रिया करके कार्बन डाइऑक्साइड उत्पन्न नहीं करेगा ? 

(a) चूना पत्थर (लाइमस्टोन) 

(b) बिना बुझा चूना 

(c) खड़िया (चॉक) 

(d) संगमरमर 

 

Q. 103. निम्नलिखित में से कौनसा पदार्थ एक मिश्रण नहीं है ?

(a) बर्फ 

(b) आइसक्रीम 

(c) वायु

(d) शहद 

 

Q. 104. निम्नलिखित में से कौनसा लवण-क्रिस्टल वृद्धि का एक उदाहरण है?

(a) रासायनिक अपक्षय 

(b) भौतिक अपक्षय 

(c) जैविक अपक्षय

(d) जैव रासायनिक अपक्षय 

 

Q. 105. निम्नलिखित में से कौनसा एक भारत के राज्यों में प्रमाणित कोयला-निचयों का घटते क्रम में सही अनुक्रम है ? 

(a) झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल 

(b) झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल 

(c) ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ 

(d) ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड 

 

Q. 106. रिक्टर पैमाना (रिक्टर स्केल) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : 

1. इसका आविष्कार चार्ल्स एफ. रिक्टर द्वारा 1935 में हुआ 

2. यह एक एकल भूकंप के कारण निर्मुक्त ऊर्जा की मात्रा का वर्णन करता है 

3. रिक्टर स्केल की कोई ऊपरी सीमा नहीं है

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/ 

(a) केवल 1 

(b) केवल 1 और 2 

(c) केवल 2 और 3 

(d) 1, 2 और 3 

 

Q. 107. निम्नलिखित महासागर धाराओं में से कौनसी एक शीत महासागर धारा नहीं है ? 

(a) कैनरी धारा 

(b) कैलिफोर्निया धारा 

(c) कुरोशियो धारा 

(d) ओयाशियो धारा 

 

Q. 108. महासागर की सतह पर किसी निश्चित स्थान पर दो क्रमिक ज्वारों के घटित होने में समय अन्तराल कितना होता है ? 

(a) 12 घंटे 

(b) 12 घंटे 26 मिनट 

(c) 24 घंटे 

(d) 24 घंटे 52 मिनट 

 

Q. 109. दन्तवल्क निम्नलिखित में से किस एक कैल्सियम यौगिक से बना होता है ? 

(a) कैल्सियम कार्बोनेट 

(b) कैल्सियम सल्फेट 

(c) कैल्सियम हाइड्राक्साइड 

(d) कैल्सियम फॉस्फेट 

 

Q. 110. मान लीजिए कि समान घनत्व वाले दो ग्रहों, 1 और 2 की त्रिज्यायें क्रमश: R1 तथा R2 हैं जहाँ R1 > R2 है । इन ग्रहों की सतह पर गुरुत्वीय त्वरण किस प्रकार संबंधित हैं ? 

(a) g1>g2 

(b) g1<g2 

(c) g1=g2 

(d) कुछ कहा नहीं जा सकता 

 

Q. 111. सूर्योदय से पहले तथा सूर्यास्त के पश्चात् भी सूर्य अल्प समय के लिए दिखायी देता है। ऐसा होने का क्या कारण है ? 

(a) पूर्ण आंतरिक परावर्तन 

(b) वायुमंडलीय अपवर्तन 

(c) सूर्य की दिशा में प्रत्यक्ष परिवर्तन 

(d) विक्षेपण (परिक्षेपण) 

 

Q. 112. 

उपर दिये गये चित्र में तीन वस्तुओं A, B तथा C के लिए उनके समय (1) – अवस्थिति (x) ग्राफ दर्शाये गये हैं। किसी क्षण (t>0) पर वस्तु A, B तथा C की चालों क्रमश: V.V, तथा V. के मध्य सही संबंध निम्नलिखित में से कौनसा है ? 

(a) VA < VB < VC

(b) VA >VB>VC 

(c) VA=VB= VC ≠ 0 

(d) VA=VB= VC = 0 

 

Q. 113. एक (1) डाइन (CGS पद्धति में बल का मात्रक) किसके बराबर है ? 

(a) 103 g cm/s2 

(b) 10-3 g cm/s2 

(c) 105 kg m/s2 

(d) 105 kg m/s2

 

Q. 114. 

दिए गये वेग (1)- समय (t) ग्राफ में, त्वरित गति तथा मंदित (अवत्वरण) गति क्रमश: किन रेखा खंडों द्वारा दर्शायी गयी है ? 

(a) CD और BC 

(b) BC और AB 

(c) CD और AB 

(d) AB और CD 

 

Q. 115. किसी थर्मस फ्लास्क के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ? 

(a) फ्लास्क की दीवारें काँच की बनी होती हैं, जो ऊष्मा का हीन चालक होता है। फ्लास्क की दीवारों के मध्य निर्वात । होता है 

(b) काँच की दीवारों की सतह चमकीली होती हैं 

(c) आंतरिक दीवार की सतह ऊष्मा की अधिक मात्रा का विकिरण करती है तथा बाहरी दीवार की सतह आंतरिक दीवार से विकरित होने वाली ऊष्मा के कुछ भाग को अवशोषित करती है 

(d) कॉर्क आधार ऊष्मा के हीन चालक होते 

 

Q. 116. कृष्ण विवर (ब्लैक होल) क्या है ? 

(a) एक विशाल कृष्ण तारा, जिसका इसकी सतह पर गुरुत्व के कारण त्वरण शून्य है 

(b) एक तारा, जिसका इसकी सतह पर गुरुत्व के कारण त्वरण मध्यम (सामान्य) है 

(c) एक तारा, जो अपने आप में टूट गया है और जिसका इसकी सतह पर गुरुत्व के कारण त्वरण वृहत् है 

(d) एक तारा, जो अपने आप में टूट गया है और जिसका इसकी सतह पर गुरुत्व के कारण त्वरण शून्य है 

 

Q. 117. फारेनहाइट और सेल्सियस के बीच रूपांतरण का सूत्र °F=X+ (1-8 × °C) है। इसमें घटक x कितना है ? 

(a) 32 

(b) 22 

(c) 98 

(d) 42 

 

Q. 118. जब श्वेतप्रकाश का एक किरणपुंज कांच के एक प्रिज़्म से होकर गुजरता है, तो कौनसे रंग वाला किरणपुज अपने पथ से सबसे कम विचलित होता है ? 

(a) नीला 

(b) लाल 

(c) हरा 

(d) बैंगनी 

 

Q. 119. LIGO का क्या अर्थ है ? 

(a) लेज़र इंटरफेरोमीटर ग्रेविटेशनल वेव ऑब्जरवेटरी 

(b) लाइट इंटरफेरोमीटर ग्रेविटेशनल वेव आब्जरवेटरी 

(c) लाइट इंड्यूस्ड ग्रेविटी ऑब्जरवेटरी 

(d) लेज़र इंड्यूस्ड गैसियस ऑप्टिक्स 

 

Q. 120. एक फ्यूज़ का तार कैसा होना चाहिए ? 

(a) चालक और निम्न गलनांक वाला 

(b) चालक और उच्च गलनांक वाला 

(c) रोधी और उच्च गलनांक वाला 

(d) रोधी और निम्न गलनांक वाला 

 

Q. 121. कामराजार पत्तन को 2001 में उष्मीय कोयले की मांग का प्रबंध करने के लिए अधिकृत (चालू) किया गया था। यह किस भारतीय राज्य के तट के पास स्थित है ? 

(a) आन्ध्र प्रदेश 

(b) ओडिशा 

(c) तमिलनाडु 

(d) कर्नाटक 

 

Q. 122. भारत का निम्नलिखित में से कौनसा संघ राज्यक्षेत्र भौगोलिक क्षेत्र की दृष्टि से सबसे छोटा है ? 

(a) दमन और दीव 

(b) चंडीगढ़ 

(c) दादरा और नागर हवेली 

(d) लक्षद्वीप 

 

Q. 123. निम्नलिखित में से किसे ‘पोलर फ्रंट थ्योरी’ (ध्रुवीय वाताग्र सिद्धान्त) से अनिवार्य रूप से सम्बन्धित कहा जा सकता है ? 

(a) प्रतिचक्रवात 

(b) उष्णकटिबन्धीय चक्रवात 

(c) शीतोष्ण चक्रवात 

(d) अन्तः उष्णकटिबन्धीय अभिसरण 

 

Q. 124. ब्रह्मपुत्र और सिन्धु नदियां पूर्ववर्ती नदियां हैं। एक पूर्ववर्ती जल निकास अपवाह की सही परिभाषा निम्नलिखित में से कौन सी हो सकती है ? 

(a) जो हिमालय के प्रारंभिक ढलान का अनुसरण करता है 

(b) जो हिमालयी श्रेणी (परास) के अस्तित्व में आने से पहले ही विद्यमान था 

(c) जिसने हिमालय की नति या शैल संस्तरों का अनुसरण किया था 

(d) जिसने हिमालय के शैल संस्तरों के नतिलंबों का अनुसरण किया था 

 

Q. 125. सन 1931 में कांग्रेस के कराची संकल्पने निम्नलिखित में से किस एक विषय का समर्थन किया था 

(a) राज्य, मुख्य उद्योगों और सेवाओं का स्वामित्व या उन पर नियंत्रण नहीं रखेगा 

(b) राज्य, प्रमुख उद्योगों और सेवाओं को भारतीय व्यवसाय वर्गों को सौंप देगा 

(c) भारतीय व्यवसाय वर्ग को पूंजी का पचास प्रतिशत निवेश करने की अनुमति राज्य द्वारा दी जानी चाहिए 

(d) राज्य, प्रमुख उद्योगों और सेवाओं का स्वामित्व या उन पर नियंत्रण रखेगा 

 

Q. 126. शॉनब्रुन की संधि (1809) निम्नलिखित में से किस युद्ध के बाद हस्ताक्षरित की गयी थी ? 

(a) ऑस्टरलिट्ज का युद्ध 

(b) तिलसिट का युद्ध 

(c) वाग्रम का युद्ध 

(d) लिस्बन का युद्ध 

 

Q. 127. न्यू मॉडल यूनियनों के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ? 

1. न्यू मॉडल यूनियनें 1850 के दशक में गठित की गयीं थी 

2. न्यू मॉडल यूनियनें 1880 के दशक में गठित की गयीं थी . 

3. न्यू मॉडल यूनियनें लेबर पार्टी के एक विचार को समाविष्ट करती थी 

4. न्यू मॉडल यूनियनों ने 1920 के दशक में महिलाओं को बहिष्कृत कर दिया था 

नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए : 

(a) 1 

(b) 2 

(c) 3 और 4 

(d) केवल 3 

 

Q. 128. सन 1947 के टूमेन सिद्धांत (द टूमैन डॉक्ट्रिन) को निम्नलिखित में से किस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए घोषित किया गया था ? 

(a) USSR का परिरोधन 

(b) USA में कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए 

(c) यूरोप को मित्रता का प्रस्ताव करने के लिए 

(d) UNO को सशक्त बनाने के लिए 

 

Q. 129. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है

1. सन 1948 में बर्मा को संयुक्त राष्ट्र में शामिल किया गया और उसके तत्काल बाद शीतयुद्ध में बर्मा ने USA का समर्थन किया 

2. सन 1948 में बर्मा संयुक्त राष्ट्र से जुड़ गया पर उसने कोरियाई युद्ध में चीन को आक्रामक के रूप में दोषारोपित करने से इंकार कर दिया 

नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए : 

(a) केवल 1 

(b) केवल 2 

(c) 1 और 2 दोनों 

(d) न तो 1, न ही 2 

 

Q. 130. निम्नलिखित में से किसने सन (1917) में रूसी जनता को “द अप्रैल थिसिस” प्रस्तुत किया ? 

(a) स्टालिन 

(b) ट्रॉट्स्की 

(c) बुकारिन 

(d) लेनिन 

 

Q. 131. किसी निर्वाचन आयुक्त को किसकी संस्तुति पर पद से हटाया जा सकता है ? 

(a) भारत का मुख्य न्यायमूर्ति 

(b) मुख्य निर्वाचन आयुक्त 

(c) भारत का राष्ट्रपति 

(d) संसद 

 

Q. 132. राज्य सभा के विषय में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ? 

(a) इसके सदस्यों का निर्वाचन किसी राज्य की विधान सभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया जाता है 

(b) निर्वाचन, आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल अंतरणीय वोट (मत) विधि द्वारा किया जाता है 

(c) इसके एक तिहाई सदस्य प्रत्येक दो वर्ष के बाद सेवा-निवृत्त हो जाते हैं। 

(d) यह एक स्थायी निकाय है, किन्तु राष्ट्रपति द्वारा इसे पहले भी विघटित किया जा सकता है 

 

Q. 133. भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस एक अनुच्छेद के अधीन मूल अधिकार की गारंटी केवल भारत के नागरिकों को उपलब्ध है ?

(a) अनुच्छेद 19 

(b) अनुच्छेद 20 

(c) अनुच्छेद 21 

(d) अनुच्छेद 22 

 

Q. 134. यान्डाबो की सन्धि कब हस्ताक्षरित की गयी थी? 

(a) 1826 

(b) 1825 

(c) 1824 

(d) 1823 

 

Q. 135. मनुस्मृति में “एक अविवाहिता और उसके प्रेमी के स्वैच्छिक मिलन” के परिणामस्वरूप विवाह किस प्रकार का माना जाता है ? 

(a) आठवां प्रकार 

(b) पांचवां प्रकार 

(c) सातवां प्रकार 

(d) छठा प्रकार 

 

Q. 136. भारत के एक भूतपूर्व प्रधानमंत्री की समाधि के निम्नलिखित विवरण पर विचार कीजिए : 

केन्द्रीय समाधि चबूतरा काली पॉलिश वाले प्रेनाइट ठोस पत्थर के नौ चौकोर खण्डों से मिलकर बना है, जिसके केन्द्र में एक ‘दीया’ रखा गया है। संख्या नौ महत्त्वपूर्ण है और यह नवरसों, नवरात्रों और नवग्रहों को चित्रित करती है । तब नौ-चौकोर समाधि का स्थापन एक वृताकार कमल की आकृति के पैटर्न में है। नौ-चौकोर वाले चबूतरे तक पथों द्वारा, जो सफेद सम्मिश्र टाइलों से बने हैं ताकि फर्श गरम न हो, चार कार्डिनल दिशाओं से पहुंचा जा सकता है। इस समाधि को पहचानिए : 

(a) शक्ति स्थल 

(b) शांतिवन 

(c) सदैव अटल 

(d) वीर भूमि 

 

Q. 137. IMBEX एक संयुक्त अभ्यास है, जो नियमित रूप से भारत और एक अन्य देश की सेनाओं के बीच संचालित किया जाता है । वह अन्य देश कौनसा है ? 

(a) मलेशिया 

(b) मालदीव 

(c) मॉरीशस 

(d) म्यांमार 

 

Q. 138. वर्ष 2018 के लिए कथासाहित्य (उपन्यास) संवर्ग में निम्नलिखित में से किसे ‘द हिन्दू पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था ? 

(a) नीलम सरन गौर 

(b) एन कल्याण रमन 

(c) मनोरंजन ब्यापारी 

(d) अरूनव सिन्हा 

 

Q. 139. भारत में GST के लागू होने के पश्चात राज्यों द्वारा सामना की गयी राजस्व में गिरावट की समस्या से निबटने के लिए तथा वसूली को बढ़ाने के लिये कदम सुझाने हेतु गठित सात सदस्यों वाली समिति के अध्यक्ष के रूप में निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया गया था ? 

(a) हिमंता बिस्वा शर्मा 

(b) थॉमस इसाक 

(c) सुशील मोदी 

(d) कैप्टन अभिमन्यु 

 

Q. 140. 15वाँ प्रवासी भारतीय दिवस, 2019 कहाँ आयोजित किया गया था ? 

(a) नई दिल्ली 

(b) गांधी नगर 

(c) प्रयागराज 

(d) वाराणसी 

 

Q. 141. UNESCO द्वारा 2020 के लिये निम्नलिखित में से किस शहर को वास्तुशिल्प की विश्व राजधानी निर्धारित किया गया था ? 

(a) टोक्यो 

(b) जोहान्सबर्ग 

(c) रियो डी जनेरियो 

(d) नई दिल्ली 

 

Q. 142. वर्ष 2018 के लिये निम्नलिखित में से किसे ICC’s का उभरता हुआ खिलाड़ी नामित किया गया था ? 

(a) ऋषभ पंत 

(b) जोश हेजलवुड 

(c) हसन अली 

(d) मुस्तफिजुर रहमान 

 

Q. 143. भारत की पहली निजी क्षेत्रक होवित्जर बन्दूक बनाने वाली यूनिट (इकाई) कहाँ स्थित है ? 

(a) जमशेदपुर 

(b) कोलकाता 

(c) हजीरा 

(d) ग्वालियर 

 

Q. 144. भारत में द्वीपों के पुराने नामों तथा नये नामों के निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा/से सही सुमेलित हैं ? 

1. रॉस आइलेण्ड : शहीद द्वीप 

2. नील आइलेण्ड : नेताजी सुभाष चन्द्र बोस द्वीप 

3. हैवलॉक आइलेण्ड : स्वराज द्वीप 

नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये : 

(a) 1, 2 और 3 

(b) केवल 2 और 3 

(c) केवल 1 और 2 

(d) केवल 3 

 

Q. 145. सन 2019 में भारत का सर्वोच्च शांतिकाल बीरता पुरस्कार ‘अशोक चक्र’, निम्नलिखित में से किसे मरणोपरांत प्रदान किया गया था ? 

(a) ज्योति प्रकाश निराला 

(b) नजीर अहमद वानी 

(e) हंगपन दादा 

(d) मोहन नाथ गोस्वामी 

 

Q. 146. नामपद्धति की संहिता (कोड) के अनुसार, जीवविज्ञान संबंधी (जैव) एक नाम को लिखने का सही तरीका निम्नलिखित में से कौनसा है ? 

(a) Amoeba Proteus 

(b) Amoeba proteus 

(c) amoeba proteus 

(d) Amoeba Proteus 

 

Q. 147. इलैक्ट्रोकार्डियोग्राम के विषय में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है ? 

(a) यह कॉर्निया की वैद्युत सक्रियता का ग्राफीय चित्रण है 

(b) यह वृक्क की गतिविधि का ग्राफीय चित्रण है 

(c) यह मस्तिष्क की गतिविधि का ग्राफीय चित्रण है 

(d) यह हृदय की वैद्युत सक्रियता का ग्राफीय चित्रण है 

 

Q. 148. पेनिसिलिन के विषय में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है ? 

(a) पेनिसिलिन प्रतिरोधी जीवाणु इस प्रतिजैविक को रसधानी में संग्रहित कर सकते हैं 

(b) पेनिसिलिन प्रतिरोधी जीवाणु इस प्रतिजैविक को 8-लैक्टेमेज नामक एंजाइम द्वारा निम्नीकृत कर सकते हैं 

(c) पेनिसिलिन प्रतिरोधी जीवाणु, लैक्टिक एसिड डिहाइड्रोजिनेज नामक एंजाइम द्वारा इस प्रतिजैविक को निम्नीकृत कर सकते हैं 

(d) जीवाणुओं द्वारा पेनिसिलिन अवशोषित नहीं होता; इसलिए अधिकांश जीवाणु प्रतिरोधी हैं 

 

Q. 149. स्तनधारियों की कोशिका के निम्नलिखित में से किस अंगक में जल-अपघटनीय एंजाइम प्रचुर मात्रा में होते हैं ? 

(a) माइटोकॉन्ड्रिया 

(b) राइबोसोम 

(c) लाइसोसोम 

(d) केन्द्रक (न्यूक्लिअस) 

 

Q. 150. हैजा के विषय में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है ? 

(a) यह एक रोग है जिसके कारण याददाश्त में कमी हो जाती है । 

(b) यह पेशियों का एक रोग है जो शराब (एल्कोहॉल) का सेवन करने से होता है 

(c) यह एक रोग है जो संदूषित खाद्य या जल के सेवन करने से होता है 

(d) यह एक आनुवंशिक रोग है। 

Leave a Reply

×

Hello!

Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

×