RAS/RTS Previous Year Paper 1998 (Pape-I )

RAS/RTS Preliminary Exam 1998

Paper-I (General Knowledge)

प्रश्न 1. ‘प्लानिंग एंड पुअर’ नामक शीर्षक पुस्तक के रचयिता हैं –

(A) बी.एस. मिन्हास

(B) गुन्नार मिर्डल

(C) एल.सी. जैन

(D) एल.के. झा

उत्तर – A

प्रश्न 2. वित्त मंत्रालय द्वारा ‘आय की स्वैच्छिक घोषणा योजना (1997)’ लागू की गई थी –

(A) 1 जनवरी, 1997 से

(B) 1 अप्रैल, 1997 से

(C) 1 जून, 1997 से

(D) 1 जुलाई, 1997 से

उत्तर – D

प्रश्न 3. निम्न में से 33वें ज्ञानपीठ पुरस्कार, 1997 के लिए किसका चयन हुआ है?

(A) अली सरदार जाफरी

(B) अब्दुल कादिर बंदाओनी

(C) फैजी

(D) अबुल फजल

उत्तर – A

प्रश्न 4. 20 अगस्त, 1997 को प्रेमदास स्टेडियम पर खेले गए मैच में सौरव गांगुली ने शतक बनाया था, वह स्टेडियम स्थित है –

(A) मुम्बई में

(B) ढाका में

(C) कलकत्ता में

(D) कोलम्बो में

उत्तर – D

प्रश्न 5. भारत में लोकपाल एवं लोकायुक्त की स्थापना का सुझाव दिया था –

(A) ठक्कर आयोग ने

(B) सरकारिया आयोग ने

(C) प्रशासनिक सुधार आयोग ने

(D) विधि आयोग ने

उत्तर – C

प्रश्न 6. नवीं पंचवर्षीय योजना में विकास की दर निर्धारित की गई है –

(A) 6 प्रतिशत

(B) 6.5 प्रतिशत

(C) 7.0 प्रतिशत

(D) 7.5 प्रतिशत

उत्तर – C

प्रश्न 7. प्रसार भारतीय अधिनियम प्रभावी हो गया है –

(A) 15 सितंबर, 1997 से

(B) 15 अक्टूबर, 1997 से

(C) 15 नवंबर 1997 से

(D) 15 दिसंबर, 1997 से

उत्तर – A

प्रश्न 8. किस देश ने नवंबर 1997 में नाटो (NATO) की सदस्यता ग्रहण करने के लिए जनमत संग्रह करवाया?

(A) हंगरी

(B) पोलैंड

(C) जार्जिया

(D) कुवैत

उत्तर – A

प्रश्न 9. 9 दिसंबर, 1997 को बैंकाक में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की 12वीं एशियाई क्षेत्रीय बैठक की अध्यक्षता की थी –

(A) पाकिस्तान ने

(B) भारत ने

(C) बांग्लादेश ने

(D) नेपाल ने

उत्तर – B

प्रश्न 10. “डायना, ए ट्रिब्यूट” के लेखक हैं –

(A) पीटर डोनेली

(B) टिम ग्राहम

(C) जूलिया डिलेनो

(D) एन्ड्यू मोर्टन

उत्तर – B

प्रश्न 11. ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉन्फ्रेंस का 8वां शिखर सम्मेलन 9 से 11 दिसंबर, 1997 के मध्य हुआ था –

(A) सऊदी अरब में

(B) कराची में

(C) तेहरान में

(D) कुवैत में

उत्तर – C

प्रश्न 12. निम्न में से कौन सा देश यूरोपीय संघ का सदस्य है?

(A) फ्रांस

(B) जर्मनी

(C) इटली

(D) पोलैंड

उत्तर – D

प्रश्न 13. ‘पीपुल्स वार ग्रुप’ नामक आतंकवादी संगठन स्थित है –

(A) त्रिपुरा में

(B) आसाम में

(C) नागालैंड में

(D) आंध्र प्रदेश में

उत्तर – D

प्रश्न 14. केवल विकलांगों के लिए भारत में बनाए जाने वाले प्रथम विश्वविद्यालय का मुख्यालय होगा –

(A) इलाहाबाद

(B) बनारस

(C) चित्रकूट

(D) बलिया

उत्तर – C

प्रश्न 15. वायुमंडल कई प्रकार की गैसों के मिश्रण से बना है। पृथ्वी के नजदीक वायुमण्डल में मुख्यतः पायी जाती है –

(A) नाइट्रोजन एवं ऑक्सीजन

(B) नाइट्रोजन एवं कार्बन-डाई-ऑक्साइड

(C) ऑक्सीजन एवं कार्बन-डाई-ऑक्साइड

(D) एथेन एवं ऑक्सीजन

उत्तर – A

प्रश्न 16. मानव द्वारा बनाए गए उपग्रह स्थापित होते हैं –

(A) मध्यमंडल में

(B) समताप मंडल में

(C) क्षोभमंडल में

(D) थर्मोस्फीयर (बाह्य वायुमंडल में)

उत्तर – D

प्रश्न 17. मानव कंकाल में अब तक ज्ञात हड्डियों की संख्या है –

(A) 280

(B) 200

(C) 220

(D) 206

उत्तर – D

प्रश्न 18. राष्ट्रपति द्वारा अशोक चक्र से किसे सम्मानित किया गया है?

(A) शंकर राम चौधरी

(B) वेद प्रकाश मलिक

(C) टी.एन. शेषन

(D) पुनीत दत्ता

उत्तर – D

प्रश्न 19. भारत के शहरों में ‘सेलम इंडिया’ महोत्सव का आयोजन किया गया था?

(A) जर्मनी द्वारा

(B) फ्रास द्वारा

(C) नेपाल द्वारा

(D) इजरायल द्वारा

उत्तर – D

प्रश्न 20. ‘दी गाड ऑफ स्माल थिंग्स’ उपन्यास के लिए 1997 बुकर पुरस्कार दिया गया है?

(A) सलमान रशदी को

(B) अरुंधती राय को

(C) बिंदेश्वरी पाठक को

(D) मनमोहन सिंह को

उत्तर – B

प्रश्न 21. वैज्ञानिकों द्वारा हाल में नई प्रतिजैविकी को स्राव से निकाला गया है।

जहरीली/जहरीले –

(A) छिपकली से

(B) सर्प से

(C) मेंढ़क से

(D) कीड़े से

उत्तर – C

प्रश्न 22. घर की सुरक्षा विद्युत सप्लाई के लिए उपयोग में लाने वाली फ्यूज तार किस धातु से बनी होती है उसका –

(A) गलनांक कम होता है

(B) गलनांक ज्यादा होता है

(C) प्रतिरोध अधिक होता है

(D) प्रतिरोध कम होता है

उत्तर – A

प्रश्न 23. मौसम विज्ञान संबंधी प्रश्न के लिए, निम्न में से किसको गुब्बारों को भरने में उपयोग में लाया जाता है?

(A) ऑक्सीजन

(B) कार्बन-डाइ-ऑक्साइड

(C) मीथेन

(D) हीलियम

उत्तर – D

प्रश्न 24. खसरा की बीमारी होती है –

(A) वाइरस से

(B) कवक से

(C) जीवाणु से

(D) माइक्रोप्लाज्मा से

उत्तर – A

प्रश्न 25. पेंडुलम घड़ी तीव्र गति से चल सकती है –

(A) ग्रीष्म ऋतु में

(B) शीत ऋतु में

(C) बसंत ऋतु में

(D) वर्षा ऋतु में

उत्तर – B

प्रश्न 26. लीवर फ्लूक पित्त वाहिनी में रहता है –

(A) घोड़े की

(B) गाय की

(C) आदमी की

(D) भंड की

उत्तर – D

प्रश्न 27. एपीकल्चर एक वैज्ञानिक विधि है जो उत्पादन से संबंधित है –

(A) शहद के

(B) रेशम के

(C) सेव के

(D) लाख के

उत्तर – A

प्रश्न 28. आर्की बैक्टीरिया के एक समूह को उत्पादन के लिए उपयोग में लाया जाता है –

(A) एथेन के

(B) मीथेन के

(C) अम्ल के

(D) ऐल्कोहॉल के

उत्तर – B

प्रश्न 29. 12वीं लोकसभा के लिए राजस्थान से चुनाव लड़ने वाली कुल महिला प्रत्याशियों की संख्या थी –

(A) 18

(B) 19

(C) 20

(D) 21

उत्तर – B

प्रश्न 30. फरवरी, 1998 में आए भीषण भूकंप से अपार जनधन की हानि हुई?

(A) बांग्लादेश

(B) पाकिस्तान

(C) अफगानिस्तान

(D) तजाकिस्तान

उत्तर – C

प्रश्न 31. न्यायालय द्वारा अपराधी घोषित किए गए व्यक्ति को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार देने का निर्णय किया गया है –

(A) भारत सरकार द्वारा

(B) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा

(C) निर्वाचन आयोग द्वारा

(D) संसद द्वारा

उत्तर – C

प्रश्न 32. निम्न में से कौन-सी वास्तविकता से मछली नहीं है?

(A) स्टारफिश

(B) जैलीफिश

(C) हागफिश

(D) समुद्री घोड़ा

उत्तर – D

प्रश्न 33. लाइकेन मिश्रित जीव है, जो बने होते हैं –

(A) कवक एवं जीवाणु से

(B) कवक एवं शैवाल से

(C) कवक एवं ब्रॉयोफाइटा से

(D) शैवाल एवं जीवाणु से

उत्तर – B

प्रश्न 34. निम्न में से परजीवी पौधे की पहचान करें –

(A) घटपर्णी

(B) अकाशबेला

(C) ब्लेडरवर्ट

(D) सूरजमुखी

उत्तर – B

प्रश्न 35. निम्नलिखित को सुमेल कीजिए –

(A) यलोस्टोन नेशनल पार्क  I. म्यांमार

(B) ईफेल टॉवर                 II. संयुक्त राज्य अमेरिका

(C) पेगोडा                        III. मिश्र

(D) पिरामिड                    IV. पेरिस

कूट :

     A B C D

(A) II IV I III

(B) I II III IV

(C) III IV I II

(D) IV I II III

उत्तर – A

प्रश्न 36. निम्न में से एक का वर्षा में पानी में घुलने से वर्षा का पानी अम्लीय (अम्ल वर्षा) हो जाता है –

(A) सल्फर के ऑक्साइड

(B) बेरोन के ऑक्साइड

(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(D) नाइट्रिक अम्ल

उत्तर – A

प्रश्न 37. सफेद किट्ट एक महत्वपूर्ण कवक रोग है –

(A) गेहूं का

(B) सरसों का

(C) चावल का

(D) बाजरा का

उत्तर – B

प्रश्न 38. पीतल, निम्न का मिश्र धातु है –

(A) तांबा एवं लोहा

(B) जस्ता एंव लोहा

(C) तांबा एवं जस्ता

(D) लोहा एवं निकिल

उत्तर – C

प्रश्न 39. ओजोन निषेचन (क्षीणता) का प्रत्यक्ष प्रभाव है –

(A) चर्म-कैन्सर

(B) पौधों द्वारा उत्पादन में ह्रास

(C) पराबैंगनी सौर-विकरण में वृद्धि

(D) जलवायु में परिवर्तन

उत्तर – C

प्रश्न 40. तीव्रगामी रेलों के लिए निर्मित भूमिगत ‘यूरो-सुरंग’ (Euro-tunnel) द्वारा जुड़ने वाले देश हैं –

(A) हालैंड एवं इंग्लैंड

(B) इंग्लैंड एवं फ्रांस

(C) बेल्जियम एवं हालैंड

(D) फ्रांस एवं लक्जैमबर्ग

उत्तर – B

प्रश्न 41. राजस्थान में स्थिर कीमतों पर सन् 1996-97 के अनुमानित शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद में कृषि का हिस्सा है –

(A) 40 प्रतिशत

(B) 42 प्रतिशत

(C) 44 प्रतिशत

(D) 48 प्रतिशत

उत्तर – A

प्रश्न 42. राजस्थान में आठवीं योजना में योजना उद्व्यय 11500 करोड़ रुपए में से अधिकतम राशि का प्रावधान किया गया है –

(A) कृषि एवं संबद्ध सेवाओं के लिए

(B) ऊर्जा क्षेत्र के लिए

(C) सामाजिक एवं सामुदायिक सेवाओं के लिए

(D) ग्रामीण विकास के लिए

उत्तर – B

प्रश्न 43. क्रिस्टल की संरचना जानने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग में लाया जाता है?

(A) गामा-किरणे

(B) एक्स-किरणे

(C) यू.वी. किरणें

(D) दृश्य प्रकाश

उत्तर – B

प्रश्न 44. प्रकाश वर्ष इकाई है –

(A) दूरी की

(B) समय की

(C) आयु की

(D) प्रकाश की तीव्रता की

उत्तर – A

प्रश्न 45. बत्ती वाले स्टोव में केरोसिन के बत्ती के ऊपर चढ़ने का कारण है –

(A) परासरण

(B) विसरण

(C) पृष्ठ तनाव

(D) जीवद्रव्य संकुचन

उत्तर – C

प्रश्न 46. पर्यटन के दृष्टिकोण से राजस्थान को बांटने की योजना है –

(A) 10 क्षेत्रों में

(B) 8 क्षेत्रों में

(C) 6 क्षेत्रों में

(D) 4 क्षेत्रों में

उत्तर – A

प्रश्न 47. जहां लिग्नाइट पर आधारित ताप-विद्युतगृहों का अस्तित्व होगा, वे स्थान हैं –

(A) कापूर्डी, जालिपा एवं बरसिंगसर

(B) पोकरण, कापूर्डी एवं जालिपा

(C) पलाना, अलवर एवं बरसिंगसर

(D) रामगढ़, बरसिंगसर एवं सूरतगढ़

उत्तर – A

प्रश्न 48. विश्व में सबसे अधिक लवणीय सागर झील है –

(A) कैस्पियन के सागर

(B) ग्रेट साल्ट लेक (झील)

(C) मृत्यु सागर

(D) लेक (झील) वान

उत्तर – D

प्रश्न 49. ‘ऊर्जा संकट राजस्थान की प्रमुख समस्या है।’ निम्नलिखित में से कौन सा ऊर्जा स्रोत ग्रामीण राजस्थान में अधिक सहायक होगा?

(A) पवन ऊर्जा

(B) बायो गैस

(C) सौर ऊर्जा

(D) तापीय ऊर्जा

उत्तर – C

प्रश्न 50. जिसका उपयोग मिट्टी की लवणता एवं क्षारीयता की समस्या का दीर्घकालीन हल है, वह है –

(A) रॉक-फॉस्फेट

(B) जिप्सम

(C) खाद

(D) यूरिया

उत्तर – B

प्रश्न 51. 1981-91 के दशक में जिस जिले में जनसंख्या का विकास सर्वाधिक हुआ है वह है –

(A) जयपुर

(B) बांसवाड़ा

(C) बीकानेर

(D) अजमेर

उत्तर – C

प्रश्न 52. निम्नलिखित की सुमेल कीजिए –

(A) अंध-महाद्वीप   I. फिनलैंड

(B) विश्व की छत    II. बहरीन

(C) हजारों झीलों का देश   III. अफ्रीका

(D) मोतियों का द्वीप   IV. पामीर

कूट :

     A B C D

(A) IV III II I

(B) III IV I II

(C) II I IV III

(D) I II III IV

उत्तर – B

प्रश्न 53. हवा, जल, मिट्टी एवं शैल द्वारा निर्मित जैव-मंडल की औसत मोटाई है –

(A) 30 किलोमीटर

(B) 500 मीटर

(C) 3 किलोमीटर

(D) 50 किलोमीटर

उत्तर – C

प्रश्न 54. भारत में वन्य जीव संरक्षण के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही है?

(A) बांदीपुर-मध्यप्रदेश

(B) कार्बट-कर्नाटक

(C) काजीरंगा-आसाम

(D) कान्हा-उत्तर प्रदेश

उत्तर – C

प्रश्न 55. 1991 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति का प्रतिशत है –

(A) 17.29 एवं 12.44

(B) 13.82 एवं 6.77

(C) 17.29 एवं 13.82

(D) 12.44 एवं 6.77

उत्तर – A

प्रश्न 56. राजस्थान में बारंबार होने वाले सूखे एवं अकाल का प्रमुख कारण है –

(A) वनों का अवक्रमण

(B) जल का अविवेकपूर्ण उपयोग

(C) अनयिमित वर्षा

(D) भूमि का कटाव

उत्तर – C

प्रश्न 57. ‘समन्वित ग्रामीण विकास योजना’ (I.R. D.P) का मुख्या लक्ष्य है –

(A) ग्रामीण युवकों को ट्रेनिंग देना

(B) भूमिहीन श्रमिकों को रोजगार जुटाना

(C) मरुस्थलीयकरण पर नियन्त्रण करना

(D) आमाण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से रहने वाले परिवारों को रोजगार दिलाना

उत्तर – D

प्रश्न 58. अरावली श्रेणियों की दूसरे नंबर की ऊंची चोटी का नाम है –

(A) कुम्भलगढ़

(B) नाग पहाड़

(C) सेर

(D) अचलगढ़

उत्तर – C

प्रश्न 59. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?

(A) बाणगंगा-बनास

(B) कोठारी लूनी

(C) सूक्ड़ी -चंबल

(D) जाखम-माही

उत्तर – D

प्रश्न 60. हाड़ौती-पठार की मिट्टी है –

(A) कछारी (जालौढ)

(B) लाल

(C) भूरी

(D) मध्यम काली

उत्तर – D

प्रश्न 61. राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र स्थित है –

(A) अलवर में

(B) नागौर में

(C) सेवर में

(D) बहरोड़ में

उत्तर – C

प्रश्न 62. सोम कमला अंबा सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है

(A) डूंगरपुर

(B) बांसवाड़ा

(C) उदयपुर

(D) चित्तौड़

उत्तर – A

प्रश्न 63. राजस्थान के वे दो जिले जिनमें कोई नदी नहीं है –

(A) जैसलमेर एवं बाड़मेर

(B) जैसलमेर एवं जालौर

(C) बीकानेर एवं चुरू

(D) जोधपुर एवं जैसलमेर

उत्तर – C

प्रश्न 64. प्रसिद्ध यूनानी राजदूत मेगस्थनीज भारत में किसके दरबार में आए थे –

(A) अशोक

(B) हर्षवर्धन

(C) चंद्रगुप्त मौर्य

(D) हेमू

उत्तर – C

प्रश्न 65. वल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किसने दी –

(A) महात्मा गांधी

(B) पंडित नेहरू

(C) मौलाना आजाद

(D) कस्तूरबा

उत्तर – A

प्रश्न 66. प्रसिद्ध बारदोली किसान आंदोलन का नेतृत्व किसने किया –

(A) डॉ. अम्बेडकर

(B) लाला लाजपत राय

(C) सरदार पटेल

(D) गांधी जी

उत्तर – C

प्रश्न 67. राजस्थान में 1996-97 वर्ष के लिए प्रति व्यक्ति आय चालू कीमतों पर आंकी गई है –

(A) 8000 रु

(B) 7500 रु

(C) 7800 रु

(D) 7000 रु

उत्तर – C

प्रश्न 68. औद्योगिक श्रमिकों के लिए सामान्य उपभोक्ता सूचकांक बनाने के लिए सम्मिलित राजस्थान के दो शहर हैं –

(A) कोटा एवं जयपुर

(B) कोटा एवं ब्यावर

(C) जयपुर एवं अजमेर

(D) जयपुर एवं जोधपुर

उत्तर – C

प्रश्न 69. राजस्थान के कुल आबाद गांवों में से विद्युतीकृत गांवों का प्रतिशत है करीब –

(A) 90 प्रतिशत

(B) 80 प्रतिशत

(C) 75 प्रतिशत

(D) 70 प्रतिशत

उत्तर – A

प्रश्न 70. जयपुर जिले में मानपुरा माचेड़ी को विकसित किया गया है –

(A) सोफ्टवेयर कॉम्पलेक्स के रूप में

(B) हार्डवेयर कॉम्पलेक्स के रूप में

(C) लेदर (चमड़ा) कॉम्पलेक्स के रूप में

(D) हैंडीक्राफ्ट कॉम्पलेक्स के रूप में

उत्तर – C

प्रश्न 71. एक संस्था जो लघु उद्योगों तथा शिल्पकारों को उचित कीमत पर कच्चा माल एवं उनके उत्पादों के विपणन के लिए सुविधाएं प्रदान करती है एवं प्रदर्शनी व प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करती है, वह है –

(A) राजसीको

(B) आर.एफ.सी.

(C) रीको

(D) आर.के.वी.आई.बी.

उत्तर – A

प्रश्न 72. राजस्थान में सोने की खोज का कार्य किस जिले में प्रगति पर है वह है –

(A) उदयपुर

(B) कोटा

(C) झालावाड़

(D) बांसवाड़ा

उत्तर – D

प्रश्न 73. शेखावाटी के प्रसिद्ध नृत्य का नाम है –

(A) घूमर

(B) गींदड़

(C) घेर

(D) तेरह ताली

उत्तर – B

प्रश्न 74. बिश्नोई सम्प्रदाय के संस्थापक थे –

(A) रामेदवजी

(B) पाबूजी

(C) जांभोजी

(D) हड़बुजी

उत्तर – C

प्रश्न 75. राजस्थान में किस राजवाड़े ने ब्लू पॉटरी को प्रश्रय दिया –

(A) बीकानेर

(B) उदयपुर

(C) जयपुर

(D) जोधपुर

उत्तर – C

प्रश्न 76. राजस्थान का वह जिला जो अब ईसब्बेल, जीरा व टमाटर की उपज के लिए प्रसिद्ध है –

(A) गंगानगर

(B) बूंदी

(C) जालोर

(D) कोटा

उत्तर – C

प्रश्न 77. राजस्थान में जीवनधारा योजना का संबंध है –

(A) गरीबों के लिए बीमा योजना

(B) सिंचाई कुओं का निर्माण

(C) ग्रामीण गरीबों को बिजली उपलब्ध करवाना

(D) चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाना

उत्तर – B

प्रश्न 78. दुग्ध-उत्पादन हेतु गाय की प्रसिद्ध नस्लें हैं –

(A) थारपारकर एवं राठी

(B) राठी एवं नागौरी

(C) मालवी एवं थारपारकर

(D) मेवाती एवं मालवी

उत्तर – A

प्रश्न 79. निम्नलिखित की सुमेल कीजिए –

खनिज          –        प्रदेश

(A) जिप्सम             I. झामर-कोटड़ा

(B) तांबा                 II. रामपुरा-आगूंचा

(C) फॉसफेट रॉक    III. खो-दरीबा

(D) सीसी एवं जस्ता  IV जामसर

कूट :

     A B C D

(A) III II IV I

(B) II III IV I

(C) IV III I II

(D) I IV II III

उत्तर – C

प्रश्न 80. भारत में वर्तमान की सामान्य मौसमी-अवस्थाओं के लिए उत्तरदायी है –

(A) ओजोन-छिद्र

(B) वायु-प्रदूषण

(C) अल-नीनो

(D) उष्णकटिबंधीय चक्रवात

उत्तर – C

प्रश्न 81. राजस्थान का वह जिला जो विश्व का अद्वितीय पक्षी अभयारण्य है एवं जल पक्षियों का स्वर्ग है –

(A) अलवर

(B) भरतपुर

(C) उदयपुर

(D) जोधपुर

उत्तर – B

प्रश्न 82. केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान स्थित है –

(A) बीकानेर

(B) जसोल

(C) अविकानगर

(D) जैसलमेर

उत्तर – C

प्रश्न 83. राजस्थान के वे जिले जो अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवस्थित हैं –

(A) गंगानगर, जोधपुर, जैसलमेर एवं जालौर

(B) गंगानगर, जोधपुर, जैसलमेर एवं जालौर

(C) गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर एवं जालौर

(D) जालोर, जैसलमेर, बाड़मेर एवं बीकानेर

उत्तर – A

प्रश्न 84. गांवों के शासन को स्वायत्तशासी पंचायतों के माध्यम से संचालित करने की व्यवस्था का सूत्रपात किसने किया –

(A) कुषाणों ने

(B) द्रविड़ों ने

(C) आर्यों ने

(D) मौर्यो

उत्तर – B

प्रश्न 85. दिल्ली की प्रसिद्ध जामा मस्जिद का निर्माण किसने किया –

(A) हुमायूं

(B) शाहजहां

(C) अकबर

(D) इब्राहिम लोदी

उत्तर – B

प्रश्न 86. मोहन-जो-दड़ो एवं हडप्पा की पुरातात्विक खुदाई के प्रभारी थे –

(A) लॉर्ड मैकाले

(B) सर जॉन मार्शल

(C) क्लाइव

(D) कर्नल टॉड

उत्तर – B

प्रश्न 87. भारत के प्रथम गवर्नर जनरल थे –

(A) रॉबर्ट क्लाइव

(B) वारेन हेस्टिंगस

(C) लॉर्ड मेयो

(D) लॉर्ड डलहौजी

उत्तर – B

प्रश्न 88. स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद सागरमल गोपा कहां के निवासी थे –

(A) बीकानेर

(B) जैसलमेर

(C) जोधपुर

(D) अजमेर

उत्तर – B

प्रश्न 89. चंदबरदाई द्वारा लिखित पुस्तक का नाम था –

(A) पृथ्वीराज रासो

(B) पृथ्वीराज चरित

(C) पृथ्वी ख्यात

(D) पृथ्वीनाथ

उत्तर – A

प्रश्न 90. कितने रजवाड़ों एवं राज्यों के एकीकरण से राजस्थान राज्य बना –

(A) 18

(B) 16

(C) 20

(D) 19

उत्तर – D

प्रश्न 91. प्रसिद्ध कैला देवी मेला कहां आयोजित होता है –

(A) सवाई माधोपुर

(B) धौलपुर

(C) करौली

(D) हिंडौन

उत्तर – C

प्रश्न 92. प्रसिद्ध चौरासी खम्भों की छतरी कहां स्थित है –

(A) कोटा

(B) झालावाड़

(C) जयपुर

(D) बूंदी

उत्तर – D

प्रश्न 93. प्रसिद्ध आदिवासी मेला बेणेश्वर किस जिले में आयोजित होता है –

(A) बासंवाड़ा

(B) डूंगरपुर

(C) उदयपुर

(D) बारां

उत्तर – B

प्रश्न 94. महिलाओं की ओढ़नी ‘पोमचा’ का रंग कैसा होता है?

(A) लाल

(B) हरा

(C) पीला

(D) केसरिया

उत्तर – C

प्रश्न 95. राजस्थान में टायर एवं ट्यूब बनाने का सबसे बड़ा कारखाना स्थापित है –

(A) केलवा

(B) कांकरोली

(C) करोली

(D) कोटपूतली

उत्तर – B

प्रश्न 96. संशोधित सार्वजनिक वितरण प्रणाली क्रियान्वित है –

(A) राजस्थान के सभी जिलों में

(B) जनजातीय, मरूस्थलीय एवं सुखाग्रस्त क्षेत्रों में

(C) मरूस्थलीय जिलों में केवल

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – B

प्रश्न 97. राजस्थान में उद्यम प्रोत्साहन संस्थान की स्थापना की गई है –

(A) औद्योगिक उत्पादों के विपणन में सहायता हेतु

(B) रूग्ण औद्योगिक इकाइयों को वित्त प्रदान करने हेतु

(C) नए उद्योगपतियों को प्रोत्साहन हेतु

(D) नए साहिसियों को प्रशिक्षण देने हेतु

उत्तर – C

प्रश्न 98. इंग्लैंड के जेम्स प्रथम के राजदूत सर टॉमस रो किस वर्ष भारत आए थे –

(A) 1616

(B) 1615

(C) 1516

(D) 1614

उत्तर – B

प्रश्न 99. 4000 वर्ष पुरानी सभ्यता के पुरातात्विक अवशेष उदयपुर के समीप एक गांव में पाए गए हैं, वह गांव है –

(A) जगत

(B) देलवाड़ा

(C) एकलिंगजी

(D) आहड़

उत्तर – D

प्रश्न 100. प्रसिद्ध भक्त कवयित्री मीरा के पति का नाम था –

(A) राणा रतन सिंह

(B) राजकुमार भोजराज

(C) राणा उदयसिंह

(D) राणा सांगा

उत्तर – B

Leave a Reply

×

Hello!

Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

×