10 Most Important Question Daily

10 Most Important Question Daily

Geetanjali Academy- By Jagdish Takhar

 

 

हम प्रतिदिन 10 प्रश्नों का अभ्यास लगातार आप को प्रदान करेंगें ताकि परीक्षा तक हजारों अतिमहत्वपूर्ण सूचनाओं, तथ्यों ,योजनाओं का संकलन आप तक पहुँच सकें एवं आपकी परीक्षा की तैयारी को आप खुद जाँच सकें।

 

1. दण्डकारण्य क्षेत्र अवस्थित है- 

(A) छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, झारखंड 

(B) झारखंड, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश 

(C) उड़ीसा, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश 

(D) छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, बिहार 

 

2. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है? 

(A) दीघा – पश्चिम बंगाल

(B) गोपालपुर – ओडिशा 

(C) कलागुंट – केरल 

(D) मरीना – तमिलनाडु 

 

3. दश अंश जलमार्ग द्वारा आपस में पृथक किया जाता है – 

(A) निकोबार एवं सुमात्रा 

(B) सुमात्रा एवं जावा 

(C) अंडमान एवं निकोबार 

(D) मालद्वीप एवं लक्षद्वीप 

 

4. भारत का सबसे बड़ा संघ राज्य है ? 

(A) दादर नगर हवेली 

(B) पुडुचेरी 

(C) चंड़ीगढ़ 

(D) दमन द्वीप 

 

5. पश्चिम की ओर प्रवाहित होने वाली नदियां है – 

(A) नर्मदा

(B) साबरमती  

(C) पेरियार 

 

कूटः 

(A) 1 एवं 2 

(B) 1 एवं 3 

(C) 1,2,3 

(D) 2 एवं 3 

 

6. निम्नलिखित में से कौन सा लैगून नहीं है?

(A) चिल्का 

(B) पुलिकट 

(C) पेरियार 

(D) अष्टमुडी 

 

7. केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?

(A) करनाल 

(B) मथुरा 

(C) लखनऊ 

(D) पटना 

 

8. निम्न में से किस पौधे में फूल नहीं होते है? 

(A)कटहल 

(B) गुलर 

(C) फर्न 

(D) आर्किड 

 

9. किसाऊ बांध परियोजना किस नदी पर स्थित है? 

(A) यमुना 

(B) टोंस 

(C) गंगा

(D) चम्बल 

 

10. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है? 

(A) बाल्को – कोरबा 

(B) हिण्डालको – रेनुकूट 

(C) नाल्को – कोरापुट

(D) इंडियन एल्यूमीनियम – सिंद्री 

 

Answer Sheet 
Question 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
Answer C A

 

10 Most Important Question Daily

 

हम प्रतिदिन 10 प्रश्नों का अभ्यास लगातार आप को प्रदान करेंगें ताकि परीक्षा तक हजारों अतिमहत्वपूर्ण सूचनाओं, तथ्यों ,योजनाओं का संकलन आप तक पहुँच सकें एवं आपकी परीक्षा की तैयारी को आप खुद जाँच सकें।

 

1. हाल ही में वर्गीकृत निगरानी उपाय (ग्रेडेड सर्विलांस मेजर) समाचारों में था, यह सम्बन्धित है- 

(A) शेयर बाजार से 

(B) शिक्षा क्षेत्र से 

(C) सरकारी बजट से 

(D)उपरोक्त में से कोई नहीं 

 

2. निम्नलिखित जगहों में से कौन सा मॅान्ट्रेक्स रिकार्ड्स (Montreux Records) के अंतर्गत सूचीबद्ध हैं? 

  1. लोकटक झील 
  2. चिल्का झील 
  3. केवलादेव झील

निम्न कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें- 

(A) 1 और 2 

(B) 1 और 3

(C) 2 और 3 

(D) उपयुक्त सभी 

 

3. निम्नलिखित में से किस राज्य में हाथियों की संख्या पर विचार करें – 

(A) कर्नाटक 

(B) केरल 

(C) म.प्र. 

(D) तमिलनाडु 

 

4. माध्यमिक एवं उच्चतर शिक्षा कोष के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें –

(1) माध्यमिक और उच्च शिक्षा उपकारों की सभी आय इस कोष में जाएगी और इसका उपभोग भारत सरकार की शिक्षा क्षेत्र की योजनाओं में किया जाएगा। 

(2) इस कोष का रखरखाव और प्रबंधन, वित्त मंत्रालय के अंतर्गत होगा। 

निम्न कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें – 

(A) केवल 1 

(B) केवल 2 

(C) 1 और 2 दोनों 

(D) न तो 1 ना ही 2 

 

5. लिथियम बैटरी के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 

  1. वे हल्के लिथियम और कार्बन से बने होते हैं। 
  2. लिथियम – आयन बैटरी में अन्य प्रकार की रिचार्जेबल बैटरी की तुलना में उच्चतर स्वतः डिस्चार्ज दर होती है। 

निम्न कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें-

(A) केवल 1 

(B) केवल 2 

(C) 1 और 2 दोनों 

(D) न तो 1 न ही 2 

 

6. ‘‘इरावदी डॉल्फिन’’ के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें – 

  1. भारत में, ये केवल सुंदरवन में पायी जाती हैं। 
  2. आई.यू.सी.एन. के अनुसार ये गंभीर रूप से हविलुप्तप्राय प्रजाति हैं। 
  3. यह प्रजाति CITES के परिशिष्ट 1 में सूचीबद्ध हैं। 

निम्न कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें- 

(A) 1 और 2 

(B) 2 और 3 

(C) केवल 3 

(D) उपयुक्त सभी 

 

7. नाफ नदी किन देशों के बीच की सीमा बनाती है?

(A) भारत – नेपाल 

(B) भारत – म्यांमार 

(C) बांग्लादेश – म्यांमार

(D) भारत – बांग्लादेश 

 

8. गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए – 

  1. इसके पास कंपनी लॉ के क़ानूनों के उल्लंघन के लिए लोगों को गिरफ्तार करने की शक्तियाँ हैं। 
  2. यह कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत कार्य करता हैं। 

निम्न कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें – 

(A) केवल 1 

(B) केवल 2 

(C) 1 और 2 दोनों

(D) न तो 1 ना ही 2 

 

9. Turtle Survival Alliance(TSA) के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें? 

  1. यह मीठे पानी के कछुओं के स्थायी प्रबंधन के लिए आई. यू.सी.एन की भागीदारी के साथ वर्ष 2001 में गठित हुआ था। 
  2. यह एशियाई कछुओं को संकट की स्थिति से बचाव के लिए बनाया गया था। 

निम्न कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें- 

(A) केवल 1 

(B) केवल 2 

(C) 1 और 2 दोनों 

(D) न तो 1 ना ही 2 

 

10. भुगतान बैंक के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 

  1. ये डेबिट और क्रेडिट कार्ड दोनों को जारी कर सकते हैं। 
  2. ये बीमा सेवाओं को शुरू कर सकते हैं। 
  3. ये अन्य बैंकों के व्यापार संवाददाता के रूप में काम नहीं कर सकते। 
  4. बैंकों की तुलना में इन्हें कड़े एस.एल.आर. शर्तों का पालन करना होगा। 

निम्न कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें – 

(A) 1 और 2 

(B) 1,2 और 3 

(C) 2 और 4 

(D) उपयुक्त सभी 

 

Answer Sheet 
Question 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
Answer A A A @ C @ @ @ @ @

 

Leave a Reply

×

Hello!

Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

×