RAS/RTS Previous Year Paper 1999 (Pape-I )

RAS/RTS Preliminary Exam 1999

Paper-I (General Knowledge)

प्रश्न 1. जिस महासागर से ‘सारगैसो’ संबंधित है, वह है –

(A) उत्तरी प्रशान्त

(B) उत्तरी अटलांटिक

(C) दक्षिणी प्रशान्त

(D) दक्षिणी अटलांटिक

Answer – B

प्रश्न 2. मदिरा बाजार में डिग्री अंडर प्रूफ अथवा ओवर प्रूफ से बेची जाती है। प्रूफ स्पिरिट, आयतन से, 57% एल्कोहॉल होती है 20° अंडर प्रूफ वाली मदिरा में एल्कोहॉल का प्रतिशत, लगभग, होगा –

(A) 57

(B) 69

(C) 46

(D) 52

Answer – C

प्रश्न 3. निम्न में ब्रॉड स्पेक्ट्रम औषधि है –

(A) क्लोरएम्फेनीकॉल

(B) पेरासिटामॉल

(C) जाइलोकेन

(D) क्लोरोक्विन

Answer – B

प्रश्न 4. राजस्थान के ‘भवाई’ नाट्य के जन्मदाता थे –

(A) अलीबक्शी

(B) लच्छीराम

(C) बाघाजी

(D) गोपाल

Answer – A

प्रश्न 5. नई फारसी काव्य-शैली ‘सबक-ए-हिंदी’ अथवा हिंदुस्तान शैली के जन्मदाता थे –

(A) जियाउद्दीन बरनी

(B) अफीफ

(C) इसामी

(D) अमीर खुसरो

Answer – D

प्रश्न 6. प्रसिद्ध संत सलीम चिश्ती रहते थे –

(A) दिल्ली में

(B) अजमेर में

(C) फतेहपुर सीकरी में

(D) लाहौर में

Answer – C

प्रश्न 7. हाइड्रोफाइट है –

(A) एक समुद्री जन्तु

(B) एक जलीय पौधा

(C) पौधे का एक रोग

(D) एक जड़ रहित पौधा

Answer – B

प्रश्न 8. आयोडीन युक्त हार्मोन है –

(A) थाइरॉक्सीन

(B) इंसुलिन

(C) एड्रिनेलीन

(D) टेस्टोस्टीरॉन

Answer – A

प्रश्न 9. विज्ञान का क्षेत्र जो मानव एवं यंत्र के मध्य संचालन एवं संचार का अध्ययन करता है, कहलाता है –

(A) हाइड्रोपॉनिक्स

(B) क्रायोजेनिक्स

(C) डाइटेक्टिक्स

(D) साइबर्नेटिक्स

Answer – D

प्रश्न 10. निम्नलिखित में से कौन-सा राजस्थान सरकार का उद्योग नहीं है –

(A) दि गंगानगर सुगर मिल्स लिमिटेड

(B) राजस्थान स्टेट केमीकल-वर्ल्स डीडवाना

(C) स्टेट वूलिन मिल्स बीकानेर

(D) मोडर्न फूड इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड

Answer – D

प्रश्न 11. हमारे तन्त्र में अधिकतम ATP अणुओं को उत्पन्न करने वाला पद है –

(A) ग्लुकोस का अपघटन

(B) क्रेब्स चक्र

(C) अंतिम श्वास श्रृंखला

(D) जल अपघटन

Answer – B

प्रश्न 12. चिल्का झील कहां स्थित है, वह है –

(A) कर्नाटक तट

(B) मालाबार तट

(C) कोंकण तट

(D) उत्तरी सागर तट

Answer – D

प्रश्न 13. ‘ग्रेट बैरियर रीफ’ है-.

(A) ऑस्ट्रेलिया के निकट एक प्रवाल भित्ति

(B) राजस्थान में एक जल विभाजक

(C) चीन की दीवार

(D) रॉकी पर्वत की एक श्रृंखला

Answer – A

प्रश्न 14. स्टार्च को जल अपघटन से ग्लूकोज बनाने वाला एंजाइम है –

(A) इनवर्टेज

(B) एमाइलेज

(C) डीहाइड्रोजीनेज़

(D) एनहाइड्रेज़

Answer – B

प्रश्न 15. घर्षण एवं स्नेहक का अध्ययन है –

(A) क्रायोजेनिक्स

(B) सेलेनोलॉजी

(C) हॉरोलॉजी

(D) ट्राइबोलॉजी

Answer – D

प्रश्न 16. अगुलहास धारा चलती है –

(A) हिंद महासागर में

(B) प्रशांत महासागर में

(C) उत्तरी अटलांटिक महासागर में

(D) दक्षिणी अटलांटिक महासागर में

Answer – A

प्रश्न 17. आतंकवादी, ओसामा बिन लादेन नागरिक है –

(A) मिश्र का

(B) साऊदी अरेबिया का

(C) पाकिस्तान का

(D) ईराक का

Answer – B

प्रश्न 18. 1998 का साहित्यिक वेु लिए नोबेल पुरस्कार किसको मिला?

(A) जो ह्यूम को

(B) डेविड ट्रिम्बल को

(C) मेरी नडिया को

(D) जोस सारामागो को

Answer – D

प्रश्न 19. निम्न में से कौन-सा उन देशों में से नहीं है, जिन्होंने मार्च, 1999 में नाटो में प्रवेश लिया?

(A) रोमानिया

(B) पोलैंड

(C) हंगरी

(D) चैक गणराज्य

Answer – A

प्रश्न 20. डूंगरपुर प्रजामंडल की स्थापना 1944 ई. में की गई थी –

(A) रामनारायण चौधरी द्वारा

(B) प्रताप सिंह बारहठ द्वारा

(C) भोगीलाल पंड्या द्वारा

(D) माणिक लाल वर्मा द्वारा

Answer – C

प्रश्न 21. मत्स्य संघ का प्रशासन राजस्थान को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया –

(A) 1947 में

(B) 1948 में

(C) 1949 में

(D) 1950 में

Answer – C

प्रश्न 22. महिलाओं को पंचायतों में आरक्षण भारतीय संविधान में संशोधन करके दिया गया है, वह है –

(A) 1992 का 70वां संशोधन

(B) 1992 का 73वां संशोधन

(C) 1992 का 74वां संशोधन

(D) 1994 का 77वों संशोधन

प्रश्न 23. 1998 में ‘मिस वर्ल्ड’ का ताज जीता –

(A) लीनोर अबरगील ने

(B) बैंडी फिट्ज़ विलियम ने

(C) डायना हेडन ने

(D) ऐश्वर्या राय ने

Answer – A

प्रश्न 24. निम्न प्रकार की वनस्पतियों में से कौन-सी राजस्थान में प्राप्त नहीं है ?

(A) उष्ण कटिबंधीय शुष्क

(B) उष्ण कटिबंधीय कंटीली

(C) उष्ण कटिबंधीय मरुस्थलीय

(D) उष्ण कटिबंधीय तर-पतझड़ी

Answer – D

प्रश्न 25. निम्न में से कौन-सा युग्म सही है?

प्रतिशत मरुस्थल – प्रतिशत जनसंख्या

क्षेत्र (राजस्थान)      (राजस्थान)

(A) 60% – 40%

(B) 55% – 45%

(C) 50% – 50%

(D) 40% – 60%

Answer – A

प्रश्न 26. समेकित ग्रामीण विकास कार्यक्रम (आई.आर.डी.पी.) का प्रमुख लक्ष्य है –

(A) छोटे एवं सीमान्त कृषकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना।

(B) ग्रामीण क्षेत्रों में चयनित परिवारों को गरीबी की रेखा को पार करने में समर्थ बनाना।

(C) कृषि श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना।

(D) ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था का विकास करना।

Answer – B

प्रश्न 27. ‘क्लोन’ मेमना डॉली के निर्माता हैं –

(A) डॉ. रोन जेम्स

(B) रोबर्ट सी. लाफलिन

(C) डॉ. ईआन विलमट

(D) जोन लोपोल

Answer – C

प्रश्न 28. रसिक-रत्नावली के लेखक थे –

(A) नागरिदास

(B) माधोदास दधवाड़िया

(C) नर हरिदास

(D) कवि हरिसेण

Answer – A

प्रश्न 29. जिस अक्षांश पर वार्षिक तापांतर न्यूनतम होता है, वह है –

(A) भूमध्य रेखा

(B) कर्क रेखा

(C) मकर रेखा

(D) उत्तरी ध्रुव वृत्त

Answer – A

प्रश्न 30. सूर्य ग्रहण होता है –

(A) प्रत्येक पूर्णिमा को

(B) प्रत्येक अमावस्या को

(C) सूर्य-पृथ्वी-चंद्रमा के एक परिक्रमण तल पर आने से

(D) सूर्य-चंद्रमा-पृथ्वी के एक परिक्रमण तल पर आने से

Answer – D

प्रश्न 31. सिंचाई परियोजना जिसे आदिवासी कृषकों को अत्यधिक लाभ होता है –

(A) बीसलपुर

(B) नर्मदा

(C) जाखम

(D) पांचना

Answer – C

प्रश्न 32. राजस्थान की बहुरूपिया कला विश्व के अनेक राष्ट्रों में प्रदर्शित करने वाले थे –

(A) जानकीलाल

(B) देवीलाल सामर

(C) उदय शंकर

(D) पुरुषोत्तमजी

Answer – A

प्रश्न 33. पुष्कर झील को स्वच्छ रखने की योजना में सहयोग दे रहा है –

(A) जापान

(B) फ्रांस

(C) बेल्जियम

(D) कनाडा

Answer – D

प्रश्न 34. ‘एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल’ के संस्थापक थे –

(A) सर विलियम जोंस

(B) विल्किंस

(C) मैक्समूलर

(D) जेम्स प्रिंसेप

Answer – A

प्रश्न 35. 1904 में क्रांतिकारियों की गुप्त संस्था ‘अभिनव भारत’ का संगठन किया –

(A) लाला लाजपतराय ने

(B) कृष्ण कुमार मित्रा ने

(C) वी.डी. सावरकर ने

(D) अजीत सिंह ने

Answer – C

प्रश्न 36. मुस्लिम लीग ने ‘मुक्ति दिवस’ मनाया था –

(A) 1939 में

(B) 1942 में

(C) 1946 में

(D) 1947 में

Answer – A

प्रश्न 37. राजपूताने में किस नरेश ने सर्वप्रथम कन्या-वध रोकने का प्रयास किया?

(A) जगत सिंह

(B) सवाई जयसिंह

(C) जसवंत सिंह

(D) रामसिंह

Answer – B

प्रश्न 38. निम्नलिखित में से प्रमुख विद्युत परियोजना है –

(A) चम्बल परियोजना

(B) जवाई सागर परियोजना

(C) इंदिरा गांधी परियोजना

(D) बीसलपुर परियोजना

Answer – A

प्रश्न 39. राजस्थान में तीव्र आर्थिक विकास के लिए कौन-सी नीति व्यावहारिक रूप से अपनाई गई है?

(A) स्वतंत्र व्यापार नीति

(B) अर्द्ध-स्वतंत्र एवं सरंक्षण की नीति

(C) आर्थिक नियोजन नीति

(D) समाजवादी नीति

Answer – C

प्रश्न 40. निम्न रंगों में विषम व्यक्ति को पहचानिए –

(A) हरा

(B) भूरा

(C) लाल

(D) पीला

Answer – B

प्रश्न 41. पारादीप का विकास किन बंदरगाहों का भार कम करने के लिए किया गया था, वे हैं –

(A) कलकत्ता-विशाखापट्टनम

(B) कलकत्ता-मुम्बई

(C) मुम्बई-कोचीन

(D) चेन्नई-विशाखापट्टनम

Answer – A

प्रश्न 42. इंदिरा गांधी नहर परियोजना में लिफ्ट नहरों की संख्या है –

(A) 8 नहरें

(B) 7 नहरें

(C) 6 नहरें

(D) 5 नहरें

प्रश्न 43. राजस्थान में प्रस्तावित ‘निर्यात-संवर्धन औद्योगिक उद्यान’ को निम्न में से किसके द्वारा स्थापित किया जाएगा –

(A) जापान

(B) विश्व बैंक

(C) भारत सरकार

(D) अंतर्राष्ट्रीय विकास अभिकरण

Answer – C

प्रश्न 44. पावरलूम उद्योग में प्रथम ‘कंप्यूटर एडेड डिजाइन सेंटर’ स्थापित किया गया है –

(A) पाली में

(B) भीलवाड़ा में

(C) जोधपुर में

(D) बालोतरा में

Answer – B

प्रश्न 45. ‘जसनाथी’ सम्प्रदाय की उत्पत्ति किस राज्य में हुई?

(A) जोधपुर

(B) बीकानेर

(C) टोंक

(D) अलवर

Answer – B

प्रश्न 46. दिन-रात जिस कारण होते हैं, वह हैं –

(A) भू-परिक्रमण

(B) भू-परिभ्रमण

(C) पृथ्वी के अक्ष के झुकाव

(D) चंद्रमा के परिक्रमण

Answer – B

प्रश्न 47. 1998 में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला –

(A) दिल तो पागल है को

(B) बॉर्डर को

(C) थाइ साहब को

(D) दहन को

Answer – C

प्रश्न 48. भारत में शरदकालीन वर्षा के क्षेत्र हैं –

(A) उडीसा-कर्नाटक

(B) पंजाब-तमिलनाडु

(C) अरुणाचल प्रदेश-बिहार

(D) तमिलनाडु-कर्नाटक

Answer – B

प्रश्न 49. संगमरमर की मूर्तियां राजस्थान में कहां बनती हैं?

(A) जयपुर में

(B) किशनगढ़ में

(C) बांसवाड़ा में

(D) उदयपुर में

Answer – A

प्रश्न 50. अप्रत्यक्ष उच्च ज्वार उत्पन्न होने का कारण है –

(A) चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण बल

(B) सूर्य का गुरुत्वाकर्षण बल

(C) पृथ्वी का अपकेंद्रीय बल

(D) पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल

Answer – C

प्रश्न 51. ‘लव एंड लौंगिंग इन बोम्बे’ पुसतक के लेखक हैं –

(A) सलमान रश्दी

(B) विक्रम चंद्रा

(C) मुल्कराज आनंद

(D) प्रीतीश नंदी

Answer – B

प्रश्न 52. शरण रानी को जिस क्षेत्र में ख्याति प्राप्त है, वह हैं –

(A) साहित्य

(B) चित्रकला

(C) संगीत

(D) नृत्य

Answer – B

प्रश्न 53. जिस दिशा में अरावली श्रेणियों की चौड़ाई बढ़ती जाती है, वह है –

(A) उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम

(B) पूर्व से पश्चिम

(C) दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व

(D) पश्चिम से पूर्व

Answer – A

प्रश्न 54. ‘सहकारी तंत्र में संचालित शक्कर का कारखाना स्थित है –

(A) उदयपुर में

(B) श्रीगंगानगर में

(C) भोपाल सागर में

(D) केशोरायपाटन में

Answer – D

प्रश्न 55. सौर-ऊर्जा-उपक्रम क्षेत्र संबंधित है, निम्न जिलों से –

(A) जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर

(B) जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर

(C) बीकानेर, नागौर, चूरू

(D) जोधपुर, जैसलमेर, जालौर

Answer – B

प्रश्न 56. भारतवर्ष में नवीं पंचवर्षीय योजनान्तर्गत आर्थिक विकास दर जो निर्धारित की गई है, वह है –

(A) 3 प्रतिशत

(B) 6.5 प्रतिशत

(C) 10 प्रतिशत

(D) 4 प्रतिशत

Answer – B

प्रश्न 57. सही युग्म है –

(A) पेरिस-स्वान

(B) पर्थ-सीन

(C) काहिरा-कांगो

(D) बुडापेस्ट-डेन्यूब

Answer – D

प्रश्न 58. अपवाह क्षेत्र की दृष्टि से जो विश्व की सबसे लम्बी नदी है, वह है –

(A) नील

(B) आमेजन

(C) कांगो

(D) मिसीसिपी-मिसौरी

Answer – B

प्रश्न 59. मुक्केबाजी (बॉक्सिंग) का वर्ष 1998 का द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया गया –

(A) जी.एस. संधू को

(B) एच.एस. संधू को

(C) बहादुर सिंह को

(D) एन.जी. डिंगोसिंह को

Answer – A

प्रश्न 60. निम्न में से कौन-सा जैव-अवक्रमणीय नहीं है?

(A) साबुन

(B) ऊन

(C) रेशम

(D) LAB अपमार्जक

Answer – D

प्रश्न 61. रक्त कैंसर को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किया जाने वाला रेडियोधर्मी समस्थानिक है –

(A) फॉस्फोरस-32

(B) कोबाल्ट-60

(C) आयोडीन-131

(D) सोडियम-24

Answer – B

प्रश्न 62. पौधे के कौन-से भाग से हल्दी प्राप्त होती है –

(A) जड़

(B) फल

(C) पुष्प

(D) तना

प्रश्न 63. पौधों द्वारा ली गई विकीर्ण ऊर्जा निम्न परिणाम देती है –

(A) जल का प्रकाश अपघटन

(B) क्लोरोफिल का ऑक्सीकरण

(C) ऑक्सीजन का अपचयन

(D) कार्बन डाइऑक्साइड का ऑक्सीकरण

Answer – A

प्रश्न 64. किसी वस्तु के त्रिविमितीय प्रतिरूप को अंकित तथा पुनरावृत्ति करने की तकनीक का नाम है –

(A) आडियोग्राफी

(B) लेक्सिकोग्राफी

(C) फोटोग्राफी

(D) हॉलोग्राफी

Answer – D

प्रश्न 65. यदि एक व्यक्ति केवल दूध, अंडों एवं रोटी का आहार करता है, तो उसको रोग हो सकता है –

(A) स्कर्वी का

(B) रिकेट्स का

(C) रतौंधी का

(D) मैरासमस का

Answer – A

प्रश्न 66. राजस्थान में सबसे अधिक संगठित व प्राचीन उद्योग है –

(A) सीमेंट उद्योग

(B) सूती वस्त्र उद्योग

(C) चीनी उद्योग

(D) वनस्पति घी उद्योग

Answer – B

प्रश्न 67. जिआंग जैमिन हैं –

(A) वियतनाम के विदेश मन्त्री

(B) राष्ट्रवादी चीन के प्रधानमंत्री

(C) जनवादी चीन के विदेश मंत्री

(D) जनवादी चीन के अध्यक्ष

Answer – D

प्रश्न 68. रंगपुर जहां हड़प्पा की समकालीन सभ्यता थी, है –

(A) पंजाब में

(B) पूर्वी उत्तर प्रदेश में

(C) सौराष्ट्र में

(D) राजस्थान में

Answer – C

प्रश्न 69. ‘यज्ञ’ संबंधी विधि-विधानों का पता चलता है –

(A) ऋग्वेद से

(B) सामवेद से

(C) ब्राह्मण ग्रंथों से

(D) यजुर्वेद से

Answer – D

प्रश्न 70. राजस्थान में सफेद-सीमेंट का उत्पादन होता है –

(A) ब्यावर में

(B) गोटन में

(C) निम्बाहेड़ा में

(D) चित्तौड़गढ़ में

Answer – B

प्रश्न 71. राजस्थान के गांवों को स्वावलम्बी बनाने का प्रभावी माध्यम है –

(A) ग्रामीणमुखी आर्थिक योजनाओं का निर्माण

(B) शहरीकरण का विस्तार

(C) ग्रामीण शिक्षा प्रसार

(D) ग्रामीण बेरोजगारों को नगरों में नौकरी

Answer – A

प्रश्न 72. जैन समुदाय में प्रथम विभाजन के समय श्वेताम्बर समुदाय के संस्थापक थे –

(A) स्थूलभद्र

(B) भद्रबाहु

(C) बालकाचार्य

(D) देवरधी-क्षमा सर्मन

Answer – A

प्रश्न 73. राजस्थान भारत में औद्योगिक क्षेत्र में पंजीकृत (रजिस्टर्ड) कारखानों की दृष्टि से अपना स्थान रखता है –

(A) 13वां

(B) 15वां

(C) 16वां

(D) 17वां

Answer – C

प्रश्न 74. जिला प्रमुखों को जिला ग्रामीण अभिचरणों का अध्यक्ष बनाया गया –

(A) 26 जनवरी, 1998 को

(B) 15 अगस्त, 1998 को

(C) 26 जनवरी, 1999 को

(D) 30 जनवरी, 1999 को

Answer – D

प्रश्न 75. अर्ध चालक की चालकता OK (शून्य डिग्री केल्विन)ताप पर होती है –

(A) 105 ओम1

(B) 10 ओम1

(C) 10-5 ओम1

(D) शून्य

Answer – D

प्रश्न 76. डाउन सिंड्रोम एक आनुवंशिक विकार है, जो होता है –

(A) गुणसूत्रों की संख्या में परिवर्तन के कारण

(B) गुणसूत्रों की संरचना में परिवर्तन के कारण

(C) डी.एन.ए. की संरचना में परिवर्तन के कारण

(D) आर.एन.ए. की संरचना में परिवर्तन के कारण

Answer – A

प्रश्न 77. जब इनो लवण को जल में डाला जाता है, बुलबुले बनते हैं, जिसका कारण है –

(A) 02 गैस

(B) CO2 गैस

(C) CO गैस

(D) H2 गैस

Answer – B

प्रश्न 78. राजस्थान में पोथीघर अध्ययन केंद्र किस देश की सहायता से खोले जाएंगे –

(A) जापान

(B) संयुक्त राज्य अमेरिका

(C) जर्मनी

(D) नॉर्वे

Answer – A

प्रश्न 79. जयपुर का वह प्रसिद्ध स्मारक जिसकी द्वितीय शताब्दी इस वर्ष मनाई जाएगी –

(A) आमेर का किला

(B) हवा महल

(C) चंदन महल

(D) नाहरगढ़ का किला

Answer – B

प्रश्न 80. सातर्वी विश्व एथलैटिक चैम्पियनशिप जो सेविल (स्पेन) में आयोजित हुई, उसमें 400 मीटर की दौड़ में विश्व कीर्तिमान जिसने स्थापित किया, वह है –

(A) जॉन जॉन्सन

(B) रिचर्ड हॉवेल

(C) माइकल जॉन्सन

(D) लॉरेन्स मा

Answer – C

प्रश्न 81. ‘बीबी-का-मकबरा’ का निर्माता था –

(A) हुमायूं

(B) शाहजहां

(C) अकबर द्वितीय

(D) औरंगजेब

Answer – D

प्रश्न 82. एक स्थान की जो सही अक्षांशीय स्थिति हो सकती है, वह है –

(A) 91° उत्तर

(B) 45° पूर्व

(C) 45° दक्षिण

(D) 91° पश्चिम

Answer – C

प्रश्न 83. स्थिति के अनुसार जो युग्म शेष अन्य से भिन्न है, वह है –

(A) अलवर-भरतपुर

(B) बीकानेर-गंगानगर

(C) जैसलमेर-जालौर

(D) डूंगरपुर-बांसवाड़ा

Answer – C

प्रश्न 84. चालक की वैद्युत प्रतिरोधकता की इकाई है –

(A) फराद

(B) वोल्ट

(C) ऐम्पियर

(D) ओम

Answer – D

प्रश्न 85. राजस्थान में भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए कौन-सी फसल उगाई जाती है?

(A) गेहूं

(B) चावल

(C) उड़द

(D) गन्ना

Answer – C

प्रश्न 86. निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है?

(A) वन्य जीव विहार सरिस्का

(B) केवलादेव उद्यान जैसलमेर

(C) मरु राष्ट्रीय उद्यान भरतपुर

(D) टाइगर रिजर्व जय समंद

प्रश्न 87. कलिंग युद्ध की विजय तथा क्षतियों का वर्णन अशोक के किस शिलालेख में है?

(A) शिलालेख I

(B) शिलालेख II

(C) शिलालेख XII

(D) शिलालेख XIII

Answer – D

प्रश्न 88. जो नदी शेष अन्य से भिन्न है, वह है –

(A) नर्मदा

(B) सिंधु

(C) ताप्ती

(D) महानदी

Answer – D

प्रश्न 89. नेपाल के पड़ौसी भारतीय राज्यों का युग्म है –

(A) सिक्किम-भूटान

(B) सिक्किम

(C) आसाम-बिहार

(D) उत्तर प्रदेश-हरियाणा

Answer – B

प्रश्न 90. राजस्थान में तांबे का विशाल भंडार स्थित है –

(A) डीडवाना क्षेत्र में

(B) बीकानेर क्षेत्र में

(C) उदयपुर क्षेत्र में

(D) खेतड़ी क्षेत्र में

Answer – D

प्रश्न 91. राजस्थान में इंद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र के रूप में स्थापित किया गया है –

(A) जयपुर में

(B) जोधपुर में

(C) अलवर में

(D) कोटा में

Answer – D

प्रश्न 92. बहु-उद्देश्यीय नदी घाटी योजनाओं को ‘आधुनिक भारत के मंदिर’ किसने कहा था?

(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) इंदिरा गांधी

(D) महात्मा गांधी

Answer – B

प्रश्न 93. निम्न में से कौन-सा एक फल है?

(A) आलू

(B) मूली

(C) भिंडी

(D) शकरकंद

Answer – C

प्रश्न 94. मालती-माधव के लेखक थे –

(A) भास

(B) भवभूती

(C) शूद्रक

(D) हर्ष

Answer – B

प्रश्न 95. एलोरा के प्रसिद्ध शिव मंदिर का निर्माता राष्ट्रकूट नरेश था –

(A) दंति दुर्ग

(B) कृष्ण प्रथम

(C) कृष्ण द्वितीय

(D) गोविंद तृतीय

Answer – B

प्रश्न 96. ‘संगीत सार’ एवम् ‘राम-मंजरि’ के लेखक हैं –

(A) राणा कुम्भा

(B) राजकवि राज भट्ट

(C) महाराजा प्रताप सिंह

(D) महाकवि पद्माकर

Answer -*

प्रश्न 97. स्वेज़ नहर जिनको जोड़ती है, वे हैं –

(A) काला सागर-लाल सागर

(B) काला सागर-भूमध्य सागर

(C) लाल सागर-भूमध्य सागर

(D) काला सागर-स्वेज़ की खाड़ी

Answer – C

प्रश्न 98. अधिकांश मौसमी गतिविधियां जिस वायुमण्डलीय परत में होती है, वह है –

(A) ओजोन मंडल

(B) आयन मंडल

(C) क्षोभ मंडल .

(D) बहिर्मडल

Answer – C

प्रश्न 99. जो पर्वत-श्रेणी शेष अन्य से भिन्न है, वह है –

(A) आल्प्स

(B) एंडीज़

(C) अपेलेशियन

(D) हिमालय

Answer – C

प्रश्न 100. भारत में सुपर कंप्यूटर ‘परम’ का निर्माण किया –

(A) चेन्नई में

(B) बंगलौर में

(C) दिल्ली में

(D) पुणे में

Answer – D

RAS/RTS Previous Year Paper 1998 (Pape-I )

RAS/RTS Preliminary Exam 1998

Paper-I (General Knowledge)

प्रश्न 1. ‘प्लानिंग एंड पुअर’ नामक शीर्षक पुस्तक के रचयिता हैं –

(A) बी.एस. मिन्हास

(B) गुन्नार मिर्डल

(C) एल.सी. जैन

(D) एल.के. झा

उत्तर – A

प्रश्न 2. वित्त मंत्रालय द्वारा ‘आय की स्वैच्छिक घोषणा योजना (1997)’ लागू की गई थी –

(A) 1 जनवरी, 1997 से

(B) 1 अप्रैल, 1997 से

(C) 1 जून, 1997 से

(D) 1 जुलाई, 1997 से

उत्तर – D

प्रश्न 3. निम्न में से 33वें ज्ञानपीठ पुरस्कार, 1997 के लिए किसका चयन हुआ है?

(A) अली सरदार जाफरी

(B) अब्दुल कादिर बंदाओनी

(C) फैजी

(D) अबुल फजल

उत्तर – A

प्रश्न 4. 20 अगस्त, 1997 को प्रेमदास स्टेडियम पर खेले गए मैच में सौरव गांगुली ने शतक बनाया था, वह स्टेडियम स्थित है –

(A) मुम्बई में

(B) ढाका में

(C) कलकत्ता में

(D) कोलम्बो में

उत्तर – D

प्रश्न 5. भारत में लोकपाल एवं लोकायुक्त की स्थापना का सुझाव दिया था –

(A) ठक्कर आयोग ने

(B) सरकारिया आयोग ने

(C) प्रशासनिक सुधार आयोग ने

(D) विधि आयोग ने

उत्तर – C

प्रश्न 6. नवीं पंचवर्षीय योजना में विकास की दर निर्धारित की गई है –

(A) 6 प्रतिशत

(B) 6.5 प्रतिशत

(C) 7.0 प्रतिशत

(D) 7.5 प्रतिशत

उत्तर – C

प्रश्न 7. प्रसार भारतीय अधिनियम प्रभावी हो गया है –

(A) 15 सितंबर, 1997 से

(B) 15 अक्टूबर, 1997 से

(C) 15 नवंबर 1997 से

(D) 15 दिसंबर, 1997 से

उत्तर – A

प्रश्न 8. किस देश ने नवंबर 1997 में नाटो (NATO) की सदस्यता ग्रहण करने के लिए जनमत संग्रह करवाया?

(A) हंगरी

(B) पोलैंड

(C) जार्जिया

(D) कुवैत

उत्तर – A

प्रश्न 9. 9 दिसंबर, 1997 को बैंकाक में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की 12वीं एशियाई क्षेत्रीय बैठक की अध्यक्षता की थी –

(A) पाकिस्तान ने

(B) भारत ने

(C) बांग्लादेश ने

(D) नेपाल ने

उत्तर – B

प्रश्न 10. “डायना, ए ट्रिब्यूट” के लेखक हैं –

(A) पीटर डोनेली

(B) टिम ग्राहम

(C) जूलिया डिलेनो

(D) एन्ड्यू मोर्टन

उत्तर – B

प्रश्न 11. ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉन्फ्रेंस का 8वां शिखर सम्मेलन 9 से 11 दिसंबर, 1997 के मध्य हुआ था –

(A) सऊदी अरब में

(B) कराची में

(C) तेहरान में

(D) कुवैत में

उत्तर – C

प्रश्न 12. निम्न में से कौन सा देश यूरोपीय संघ का सदस्य है?

(A) फ्रांस

(B) जर्मनी

(C) इटली

(D) पोलैंड

उत्तर – D

प्रश्न 13. ‘पीपुल्स वार ग्रुप’ नामक आतंकवादी संगठन स्थित है –

(A) त्रिपुरा में

(B) आसाम में

(C) नागालैंड में

(D) आंध्र प्रदेश में

उत्तर – D

प्रश्न 14. केवल विकलांगों के लिए भारत में बनाए जाने वाले प्रथम विश्वविद्यालय का मुख्यालय होगा –

(A) इलाहाबाद

(B) बनारस

(C) चित्रकूट

(D) बलिया

उत्तर – C

प्रश्न 15. वायुमंडल कई प्रकार की गैसों के मिश्रण से बना है। पृथ्वी के नजदीक वायुमण्डल में मुख्यतः पायी जाती है –

(A) नाइट्रोजन एवं ऑक्सीजन

(B) नाइट्रोजन एवं कार्बन-डाई-ऑक्साइड

(C) ऑक्सीजन एवं कार्बन-डाई-ऑक्साइड

(D) एथेन एवं ऑक्सीजन

उत्तर – A

प्रश्न 16. मानव द्वारा बनाए गए उपग्रह स्थापित होते हैं –

(A) मध्यमंडल में

(B) समताप मंडल में

(C) क्षोभमंडल में

(D) थर्मोस्फीयर (बाह्य वायुमंडल में)

उत्तर – D

प्रश्न 17. मानव कंकाल में अब तक ज्ञात हड्डियों की संख्या है –

(A) 280

(B) 200

(C) 220

(D) 206

उत्तर – D

प्रश्न 18. राष्ट्रपति द्वारा अशोक चक्र से किसे सम्मानित किया गया है?

(A) शंकर राम चौधरी

(B) वेद प्रकाश मलिक

(C) टी.एन. शेषन

(D) पुनीत दत्ता

उत्तर – D

प्रश्न 19. भारत के शहरों में ‘सेलम इंडिया’ महोत्सव का आयोजन किया गया था?

(A) जर्मनी द्वारा

(B) फ्रास द्वारा

(C) नेपाल द्वारा

(D) इजरायल द्वारा

उत्तर – D

प्रश्न 20. ‘दी गाड ऑफ स्माल थिंग्स’ उपन्यास के लिए 1997 बुकर पुरस्कार दिया गया है?

(A) सलमान रशदी को

(B) अरुंधती राय को

(C) बिंदेश्वरी पाठक को

(D) मनमोहन सिंह को

उत्तर – B

प्रश्न 21. वैज्ञानिकों द्वारा हाल में नई प्रतिजैविकी को स्राव से निकाला गया है।

जहरीली/जहरीले –

(A) छिपकली से

(B) सर्प से

(C) मेंढ़क से

(D) कीड़े से

उत्तर – C

प्रश्न 22. घर की सुरक्षा विद्युत सप्लाई के लिए उपयोग में लाने वाली फ्यूज तार किस धातु से बनी होती है उसका –

(A) गलनांक कम होता है

(B) गलनांक ज्यादा होता है

(C) प्रतिरोध अधिक होता है

(D) प्रतिरोध कम होता है

उत्तर – A

प्रश्न 23. मौसम विज्ञान संबंधी प्रश्न के लिए, निम्न में से किसको गुब्बारों को भरने में उपयोग में लाया जाता है?

(A) ऑक्सीजन

(B) कार्बन-डाइ-ऑक्साइड

(C) मीथेन

(D) हीलियम

उत्तर – D

प्रश्न 24. खसरा की बीमारी होती है –

(A) वाइरस से

(B) कवक से

(C) जीवाणु से

(D) माइक्रोप्लाज्मा से

उत्तर – A

प्रश्न 25. पेंडुलम घड़ी तीव्र गति से चल सकती है –

(A) ग्रीष्म ऋतु में

(B) शीत ऋतु में

(C) बसंत ऋतु में

(D) वर्षा ऋतु में

उत्तर – B

प्रश्न 26. लीवर फ्लूक पित्त वाहिनी में रहता है –

(A) घोड़े की

(B) गाय की

(C) आदमी की

(D) भंड की

उत्तर – D

प्रश्न 27. एपीकल्चर एक वैज्ञानिक विधि है जो उत्पादन से संबंधित है –

(A) शहद के

(B) रेशम के

(C) सेव के

(D) लाख के

उत्तर – A

प्रश्न 28. आर्की बैक्टीरिया के एक समूह को उत्पादन के लिए उपयोग में लाया जाता है –

(A) एथेन के

(B) मीथेन के

(C) अम्ल के

(D) ऐल्कोहॉल के

उत्तर – B

प्रश्न 29. 12वीं लोकसभा के लिए राजस्थान से चुनाव लड़ने वाली कुल महिला प्रत्याशियों की संख्या थी –

(A) 18

(B) 19

(C) 20

(D) 21

उत्तर – B

प्रश्न 30. फरवरी, 1998 में आए भीषण भूकंप से अपार जनधन की हानि हुई?

(A) बांग्लादेश

(B) पाकिस्तान

(C) अफगानिस्तान

(D) तजाकिस्तान

उत्तर – C

प्रश्न 31. न्यायालय द्वारा अपराधी घोषित किए गए व्यक्ति को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार देने का निर्णय किया गया है –

(A) भारत सरकार द्वारा

(B) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा

(C) निर्वाचन आयोग द्वारा

(D) संसद द्वारा

उत्तर – C

प्रश्न 32. निम्न में से कौन-सी वास्तविकता से मछली नहीं है?

(A) स्टारफिश

(B) जैलीफिश

(C) हागफिश

(D) समुद्री घोड़ा

उत्तर – D

प्रश्न 33. लाइकेन मिश्रित जीव है, जो बने होते हैं –

(A) कवक एवं जीवाणु से

(B) कवक एवं शैवाल से

(C) कवक एवं ब्रॉयोफाइटा से

(D) शैवाल एवं जीवाणु से

उत्तर – B

प्रश्न 34. निम्न में से परजीवी पौधे की पहचान करें –

(A) घटपर्णी

(B) अकाशबेला

(C) ब्लेडरवर्ट

(D) सूरजमुखी

उत्तर – B

प्रश्न 35. निम्नलिखित को सुमेल कीजिए –

(A) यलोस्टोन नेशनल पार्क  I. म्यांमार

(B) ईफेल टॉवर                 II. संयुक्त राज्य अमेरिका

(C) पेगोडा                        III. मिश्र

(D) पिरामिड                    IV. पेरिस

कूट :

     A B C D

(A) II IV I III

(B) I II III IV

(C) III IV I II

(D) IV I II III

उत्तर – A

प्रश्न 36. निम्न में से एक का वर्षा में पानी में घुलने से वर्षा का पानी अम्लीय (अम्ल वर्षा) हो जाता है –

(A) सल्फर के ऑक्साइड

(B) बेरोन के ऑक्साइड

(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(D) नाइट्रिक अम्ल

उत्तर – A

प्रश्न 37. सफेद किट्ट एक महत्वपूर्ण कवक रोग है –

(A) गेहूं का

(B) सरसों का

(C) चावल का

(D) बाजरा का

उत्तर – B

प्रश्न 38. पीतल, निम्न का मिश्र धातु है –

(A) तांबा एवं लोहा

(B) जस्ता एंव लोहा

(C) तांबा एवं जस्ता

(D) लोहा एवं निकिल

उत्तर – C

प्रश्न 39. ओजोन निषेचन (क्षीणता) का प्रत्यक्ष प्रभाव है –

(A) चर्म-कैन्सर

(B) पौधों द्वारा उत्पादन में ह्रास

(C) पराबैंगनी सौर-विकरण में वृद्धि

(D) जलवायु में परिवर्तन

उत्तर – C

प्रश्न 40. तीव्रगामी रेलों के लिए निर्मित भूमिगत ‘यूरो-सुरंग’ (Euro-tunnel) द्वारा जुड़ने वाले देश हैं –

(A) हालैंड एवं इंग्लैंड

(B) इंग्लैंड एवं फ्रांस

(C) बेल्जियम एवं हालैंड

(D) फ्रांस एवं लक्जैमबर्ग

उत्तर – B

प्रश्न 41. राजस्थान में स्थिर कीमतों पर सन् 1996-97 के अनुमानित शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद में कृषि का हिस्सा है –

(A) 40 प्रतिशत

(B) 42 प्रतिशत

(C) 44 प्रतिशत

(D) 48 प्रतिशत

उत्तर – A

प्रश्न 42. राजस्थान में आठवीं योजना में योजना उद्व्यय 11500 करोड़ रुपए में से अधिकतम राशि का प्रावधान किया गया है –

(A) कृषि एवं संबद्ध सेवाओं के लिए

(B) ऊर्जा क्षेत्र के लिए

(C) सामाजिक एवं सामुदायिक सेवाओं के लिए

(D) ग्रामीण विकास के लिए

उत्तर – B

प्रश्न 43. क्रिस्टल की संरचना जानने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग में लाया जाता है?

(A) गामा-किरणे

(B) एक्स-किरणे

(C) यू.वी. किरणें

(D) दृश्य प्रकाश

उत्तर – B

प्रश्न 44. प्रकाश वर्ष इकाई है –

(A) दूरी की

(B) समय की

(C) आयु की

(D) प्रकाश की तीव्रता की

उत्तर – A

प्रश्न 45. बत्ती वाले स्टोव में केरोसिन के बत्ती के ऊपर चढ़ने का कारण है –

(A) परासरण

(B) विसरण

(C) पृष्ठ तनाव

(D) जीवद्रव्य संकुचन

उत्तर – C

प्रश्न 46. पर्यटन के दृष्टिकोण से राजस्थान को बांटने की योजना है –

(A) 10 क्षेत्रों में

(B) 8 क्षेत्रों में

(C) 6 क्षेत्रों में

(D) 4 क्षेत्रों में

उत्तर – A

प्रश्न 47. जहां लिग्नाइट पर आधारित ताप-विद्युतगृहों का अस्तित्व होगा, वे स्थान हैं –

(A) कापूर्डी, जालिपा एवं बरसिंगसर

(B) पोकरण, कापूर्डी एवं जालिपा

(C) पलाना, अलवर एवं बरसिंगसर

(D) रामगढ़, बरसिंगसर एवं सूरतगढ़

उत्तर – A

प्रश्न 48. विश्व में सबसे अधिक लवणीय सागर झील है –

(A) कैस्पियन के सागर

(B) ग्रेट साल्ट लेक (झील)

(C) मृत्यु सागर

(D) लेक (झील) वान

उत्तर – D

प्रश्न 49. ‘ऊर्जा संकट राजस्थान की प्रमुख समस्या है।’ निम्नलिखित में से कौन सा ऊर्जा स्रोत ग्रामीण राजस्थान में अधिक सहायक होगा?

(A) पवन ऊर्जा

(B) बायो गैस

(C) सौर ऊर्जा

(D) तापीय ऊर्जा

उत्तर – C

प्रश्न 50. जिसका उपयोग मिट्टी की लवणता एवं क्षारीयता की समस्या का दीर्घकालीन हल है, वह है –

(A) रॉक-फॉस्फेट

(B) जिप्सम

(C) खाद

(D) यूरिया

उत्तर – B

प्रश्न 51. 1981-91 के दशक में जिस जिले में जनसंख्या का विकास सर्वाधिक हुआ है वह है –

(A) जयपुर

(B) बांसवाड़ा

(C) बीकानेर

(D) अजमेर

उत्तर – C

प्रश्न 52. निम्नलिखित की सुमेल कीजिए –

(A) अंध-महाद्वीप   I. फिनलैंड

(B) विश्व की छत    II. बहरीन

(C) हजारों झीलों का देश   III. अफ्रीका

(D) मोतियों का द्वीप   IV. पामीर

कूट :

     A B C D

(A) IV III II I

(B) III IV I II

(C) II I IV III

(D) I II III IV

उत्तर – B

प्रश्न 53. हवा, जल, मिट्टी एवं शैल द्वारा निर्मित जैव-मंडल की औसत मोटाई है –

(A) 30 किलोमीटर

(B) 500 मीटर

(C) 3 किलोमीटर

(D) 50 किलोमीटर

उत्तर – C

प्रश्न 54. भारत में वन्य जीव संरक्षण के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही है?

(A) बांदीपुर-मध्यप्रदेश

(B) कार्बट-कर्नाटक

(C) काजीरंगा-आसाम

(D) कान्हा-उत्तर प्रदेश

उत्तर – C

प्रश्न 55. 1991 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति का प्रतिशत है –

(A) 17.29 एवं 12.44

(B) 13.82 एवं 6.77

(C) 17.29 एवं 13.82

(D) 12.44 एवं 6.77

उत्तर – A

प्रश्न 56. राजस्थान में बारंबार होने वाले सूखे एवं अकाल का प्रमुख कारण है –

(A) वनों का अवक्रमण

(B) जल का अविवेकपूर्ण उपयोग

(C) अनयिमित वर्षा

(D) भूमि का कटाव

उत्तर – C

प्रश्न 57. ‘समन्वित ग्रामीण विकास योजना’ (I.R. D.P) का मुख्या लक्ष्य है –

(A) ग्रामीण युवकों को ट्रेनिंग देना

(B) भूमिहीन श्रमिकों को रोजगार जुटाना

(C) मरुस्थलीयकरण पर नियन्त्रण करना

(D) आमाण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से रहने वाले परिवारों को रोजगार दिलाना

उत्तर – D

प्रश्न 58. अरावली श्रेणियों की दूसरे नंबर की ऊंची चोटी का नाम है –

(A) कुम्भलगढ़

(B) नाग पहाड़

(C) सेर

(D) अचलगढ़

उत्तर – C

प्रश्न 59. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही है?

(A) बाणगंगा-बनास

(B) कोठारी लूनी

(C) सूक्ड़ी -चंबल

(D) जाखम-माही

उत्तर – D

प्रश्न 60. हाड़ौती-पठार की मिट्टी है –

(A) कछारी (जालौढ)

(B) लाल

(C) भूरी

(D) मध्यम काली

उत्तर – D

प्रश्न 61. राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र स्थित है –

(A) अलवर में

(B) नागौर में

(C) सेवर में

(D) बहरोड़ में

उत्तर – C

प्रश्न 62. सोम कमला अंबा सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है

(A) डूंगरपुर

(B) बांसवाड़ा

(C) उदयपुर

(D) चित्तौड़

उत्तर – A

प्रश्न 63. राजस्थान के वे दो जिले जिनमें कोई नदी नहीं है –

(A) जैसलमेर एवं बाड़मेर

(B) जैसलमेर एवं जालौर

(C) बीकानेर एवं चुरू

(D) जोधपुर एवं जैसलमेर

उत्तर – C

प्रश्न 64. प्रसिद्ध यूनानी राजदूत मेगस्थनीज भारत में किसके दरबार में आए थे –

(A) अशोक

(B) हर्षवर्धन

(C) चंद्रगुप्त मौर्य

(D) हेमू

उत्तर – C

प्रश्न 65. वल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किसने दी –

(A) महात्मा गांधी

(B) पंडित नेहरू

(C) मौलाना आजाद

(D) कस्तूरबा

उत्तर – A

प्रश्न 66. प्रसिद्ध बारदोली किसान आंदोलन का नेतृत्व किसने किया –

(A) डॉ. अम्बेडकर

(B) लाला लाजपत राय

(C) सरदार पटेल

(D) गांधी जी

उत्तर – C

प्रश्न 67. राजस्थान में 1996-97 वर्ष के लिए प्रति व्यक्ति आय चालू कीमतों पर आंकी गई है –

(A) 8000 रु

(B) 7500 रु

(C) 7800 रु

(D) 7000 रु

उत्तर – C

प्रश्न 68. औद्योगिक श्रमिकों के लिए सामान्य उपभोक्ता सूचकांक बनाने के लिए सम्मिलित राजस्थान के दो शहर हैं –

(A) कोटा एवं जयपुर

(B) कोटा एवं ब्यावर

(C) जयपुर एवं अजमेर

(D) जयपुर एवं जोधपुर

उत्तर – C

प्रश्न 69. राजस्थान के कुल आबाद गांवों में से विद्युतीकृत गांवों का प्रतिशत है करीब –

(A) 90 प्रतिशत

(B) 80 प्रतिशत

(C) 75 प्रतिशत

(D) 70 प्रतिशत

उत्तर – A

प्रश्न 70. जयपुर जिले में मानपुरा माचेड़ी को विकसित किया गया है –

(A) सोफ्टवेयर कॉम्पलेक्स के रूप में

(B) हार्डवेयर कॉम्पलेक्स के रूप में

(C) लेदर (चमड़ा) कॉम्पलेक्स के रूप में

(D) हैंडीक्राफ्ट कॉम्पलेक्स के रूप में

उत्तर – C

प्रश्न 71. एक संस्था जो लघु उद्योगों तथा शिल्पकारों को उचित कीमत पर कच्चा माल एवं उनके उत्पादों के विपणन के लिए सुविधाएं प्रदान करती है एवं प्रदर्शनी व प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करती है, वह है –

(A) राजसीको

(B) आर.एफ.सी.

(C) रीको

(D) आर.के.वी.आई.बी.

उत्तर – A

प्रश्न 72. राजस्थान में सोने की खोज का कार्य किस जिले में प्रगति पर है वह है –

(A) उदयपुर

(B) कोटा

(C) झालावाड़

(D) बांसवाड़ा

उत्तर – D

प्रश्न 73. शेखावाटी के प्रसिद्ध नृत्य का नाम है –

(A) घूमर

(B) गींदड़

(C) घेर

(D) तेरह ताली

उत्तर – B

प्रश्न 74. बिश्नोई सम्प्रदाय के संस्थापक थे –

(A) रामेदवजी

(B) पाबूजी

(C) जांभोजी

(D) हड़बुजी

उत्तर – C

प्रश्न 75. राजस्थान में किस राजवाड़े ने ब्लू पॉटरी को प्रश्रय दिया –

(A) बीकानेर

(B) उदयपुर

(C) जयपुर

(D) जोधपुर

उत्तर – C

प्रश्न 76. राजस्थान का वह जिला जो अब ईसब्बेल, जीरा व टमाटर की उपज के लिए प्रसिद्ध है –

(A) गंगानगर

(B) बूंदी

(C) जालोर

(D) कोटा

उत्तर – C

प्रश्न 77. राजस्थान में जीवनधारा योजना का संबंध है –

(A) गरीबों के लिए बीमा योजना

(B) सिंचाई कुओं का निर्माण

(C) ग्रामीण गरीबों को बिजली उपलब्ध करवाना

(D) चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाना

उत्तर – B

प्रश्न 78. दुग्ध-उत्पादन हेतु गाय की प्रसिद्ध नस्लें हैं –

(A) थारपारकर एवं राठी

(B) राठी एवं नागौरी

(C) मालवी एवं थारपारकर

(D) मेवाती एवं मालवी

उत्तर – A

प्रश्न 79. निम्नलिखित की सुमेल कीजिए –

खनिज          –        प्रदेश

(A) जिप्सम             I. झामर-कोटड़ा

(B) तांबा                 II. रामपुरा-आगूंचा

(C) फॉसफेट रॉक    III. खो-दरीबा

(D) सीसी एवं जस्ता  IV जामसर

कूट :

     A B C D

(A) III II IV I

(B) II III IV I

(C) IV III I II

(D) I IV II III

उत्तर – C

प्रश्न 80. भारत में वर्तमान की सामान्य मौसमी-अवस्थाओं के लिए उत्तरदायी है –

(A) ओजोन-छिद्र

(B) वायु-प्रदूषण

(C) अल-नीनो

(D) उष्णकटिबंधीय चक्रवात

उत्तर – C

प्रश्न 81. राजस्थान का वह जिला जो विश्व का अद्वितीय पक्षी अभयारण्य है एवं जल पक्षियों का स्वर्ग है –

(A) अलवर

(B) भरतपुर

(C) उदयपुर

(D) जोधपुर

उत्तर – B

प्रश्न 82. केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान स्थित है –

(A) बीकानेर

(B) जसोल

(C) अविकानगर

(D) जैसलमेर

उत्तर – C

प्रश्न 83. राजस्थान के वे जिले जो अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवस्थित हैं –

(A) गंगानगर, जोधपुर, जैसलमेर एवं जालौर

(B) गंगानगर, जोधपुर, जैसलमेर एवं जालौर

(C) गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर एवं जालौर

(D) जालोर, जैसलमेर, बाड़मेर एवं बीकानेर

उत्तर – A

प्रश्न 84. गांवों के शासन को स्वायत्तशासी पंचायतों के माध्यम से संचालित करने की व्यवस्था का सूत्रपात किसने किया –

(A) कुषाणों ने

(B) द्रविड़ों ने

(C) आर्यों ने

(D) मौर्यो

उत्तर – B

प्रश्न 85. दिल्ली की प्रसिद्ध जामा मस्जिद का निर्माण किसने किया –

(A) हुमायूं

(B) शाहजहां

(C) अकबर

(D) इब्राहिम लोदी

उत्तर – B

प्रश्न 86. मोहन-जो-दड़ो एवं हडप्पा की पुरातात्विक खुदाई के प्रभारी थे –

(A) लॉर्ड मैकाले

(B) सर जॉन मार्शल

(C) क्लाइव

(D) कर्नल टॉड

उत्तर – B

प्रश्न 87. भारत के प्रथम गवर्नर जनरल थे –

(A) रॉबर्ट क्लाइव

(B) वारेन हेस्टिंगस

(C) लॉर्ड मेयो

(D) लॉर्ड डलहौजी

उत्तर – B

प्रश्न 88. स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद सागरमल गोपा कहां के निवासी थे –

(A) बीकानेर

(B) जैसलमेर

(C) जोधपुर

(D) अजमेर

उत्तर – B

प्रश्न 89. चंदबरदाई द्वारा लिखित पुस्तक का नाम था –

(A) पृथ्वीराज रासो

(B) पृथ्वीराज चरित

(C) पृथ्वी ख्यात

(D) पृथ्वीनाथ

उत्तर – A

प्रश्न 90. कितने रजवाड़ों एवं राज्यों के एकीकरण से राजस्थान राज्य बना –

(A) 18

(B) 16

(C) 20

(D) 19

उत्तर – D

प्रश्न 91. प्रसिद्ध कैला देवी मेला कहां आयोजित होता है –

(A) सवाई माधोपुर

(B) धौलपुर

(C) करौली

(D) हिंडौन

उत्तर – C

प्रश्न 92. प्रसिद्ध चौरासी खम्भों की छतरी कहां स्थित है –

(A) कोटा

(B) झालावाड़

(C) जयपुर

(D) बूंदी

उत्तर – D

प्रश्न 93. प्रसिद्ध आदिवासी मेला बेणेश्वर किस जिले में आयोजित होता है –

(A) बासंवाड़ा

(B) डूंगरपुर

(C) उदयपुर

(D) बारां

उत्तर – B

प्रश्न 94. महिलाओं की ओढ़नी ‘पोमचा’ का रंग कैसा होता है?

(A) लाल

(B) हरा

(C) पीला

(D) केसरिया

उत्तर – C

प्रश्न 95. राजस्थान में टायर एवं ट्यूब बनाने का सबसे बड़ा कारखाना स्थापित है –

(A) केलवा

(B) कांकरोली

(C) करोली

(D) कोटपूतली

उत्तर – B

प्रश्न 96. संशोधित सार्वजनिक वितरण प्रणाली क्रियान्वित है –

(A) राजस्थान के सभी जिलों में

(B) जनजातीय, मरूस्थलीय एवं सुखाग्रस्त क्षेत्रों में

(C) मरूस्थलीय जिलों में केवल

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – B

प्रश्न 97. राजस्थान में उद्यम प्रोत्साहन संस्थान की स्थापना की गई है –

(A) औद्योगिक उत्पादों के विपणन में सहायता हेतु

(B) रूग्ण औद्योगिक इकाइयों को वित्त प्रदान करने हेतु

(C) नए उद्योगपतियों को प्रोत्साहन हेतु

(D) नए साहिसियों को प्रशिक्षण देने हेतु

उत्तर – C

प्रश्न 98. इंग्लैंड के जेम्स प्रथम के राजदूत सर टॉमस रो किस वर्ष भारत आए थे –

(A) 1616

(B) 1615

(C) 1516

(D) 1614

उत्तर – B

प्रश्न 99. 4000 वर्ष पुरानी सभ्यता के पुरातात्विक अवशेष उदयपुर के समीप एक गांव में पाए गए हैं, वह गांव है –

(A) जगत

(B) देलवाड़ा

(C) एकलिंगजी

(D) आहड़

उत्तर – D

प्रश्न 100. प्रसिद्ध भक्त कवयित्री मीरा के पति का नाम था –

(A) राणा रतन सिंह

(B) राजकुमार भोजराज

(C) राणा उदयसिंह

(D) राणा सांगा

उत्तर – B

RAS/RTS Previous Year Paper 1996 (Pape-I )

RAS/RTS Preliminary exam 1996

Paper 1 (General Knowledge)

प्रश्न 1. 1996 का सुलभ अंतरराष्ट्रीय द्वारा “ईमानदार व्यक्ति का पुरस्कार’ दिया गया –

(A) ए.बी. वाजपेयी

(B) मनमोहन सिंह

(C) टी.एन. शेषन

(D) बिंदेश्वरी पाठक

उत्तर –  B 

प्रश्न 2. मुद्रा-प्रसार को श्रेष्ठ तरीके से वर्णित किया जा सकता है?

(A) ऊंची कीमतें

(B) कीमत निदेशांक में वृद्धि

(C) मुद्रा की क्रय शक्ति में वृद्धि

(D) विशिष्ट वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि

उत्तर –  B 

प्रश्न 3. देश की वृद्धि में निम्न में से कौन-सा अनार्थिक तत्व है –

(A) सामाजिक व्यवहार

(B) प्राकृतिक संसाधन

(C) शक्ति संसाधन

(D) पूंजी संसाधन

उत्तर –  A 

प्रश्न 4. भारत में लोकपाल एवं लोकायुक्त की स्थापना का सुझाव दिया था –

(A) सरकारिया आयोग ने

(B) प्रशासनिक सुधार आयोग ने

(C) विधि आयोग ने

(D) ठक्कर आयोग ने

उत्तर –  B 

प्रश्न 5. राष्ट्रपति पांच वर्ष तक अपने पद पर रहता है –

(A) अपने निर्वाचन की तारीख से

(B) संसद द्वारा निर्धारित तिथि से

(C) अपने पद ग्रहण की तारीख से

(D) निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित तिथि से

उत्तर –  C 

प्रश्न 6. किस राज्य में सर्वप्रथम पंचायत राज लागू किया गया –

(A) गुजरात

(B) राजस्थान

(C) बिहार

(D) आंध्र प्रदेश

उत्तर –  B 

प्रश्न 7. पशु-पक्षियों को महत्त्व देने वाले ‘स्कूल ऑफ पेंटिंग’ का नाम है –

(A) बूंदी शैली

(B) किशनगढ़ शैली

(C) नाथद्वारा शैली

(D) अलवर शैली

उत्तर –  A 

प्रश्न 8. निम्न मुसलमान विद्वानों में से हिंदी साहित्य के लिए किसका सबसे महत्त्वपूर्ण योगदान है –

(A) अबुल फजल

(B) फैजी

(C) अब्दुर रहीम खान खाना

(D) अब्दुल कादिर बंदाओनी

उत्तर –  C 

प्रश्न 9. गुट निरपेक्ष आन्दोलन (NAM) के अध्यक्ष (1995-96) है –

(A) जनरल सुहाता

(B) अरनेस्टो सेंपर

(C) एम.ए. गयूम

(D) पी.वी. नरसिम्हा राव

उत्तर –  B 

प्रश्न 10. अटलांटा ओलम्पिक में भारोत्तोलन में किसका प्रभुत्व रहा?

(A) वैलेरस लियोनाईड्स

(B) नायम सुलेमानोगलू

(C) एलिक्जेंडर पोपव

(D) टाम डोलन

उत्तर –  B 

प्रश्न 11. 1994 के एशियाई खेलों का नारा था –

(A) एशियाई सामंजस्य (हारमनी)

(B) एशियाई भ्रातृत्व (ब्रदरहुड)

(C) एशियाई शांति (पीस)

(D) एशियाई वर्चस्व (सुप्रीमेसी)

उत्तर –  A 

प्रश्न 12. योजना में कोर सेक्टर का तात्पर्य है –

(A) कृषि

(B) रक्षा

(C) लोहा एवं इस्पात उद्योग

(D) चयनित आधारभूत उद्योग

उत्तर –  D 

प्रश्न 13. कंपनी कर वह है जो लगता है –

(A) कंपनी के उत्पादन पर

(B) माल के बेचने पर

(C) कपनी की आय पर

(D) वस्तुओं के स्टॉक पर

उत्तर –  C 

प्रश्न 14. ‘वीर भारत समाज’ किसने स्थापित किया?

(A) जोरावर सिंह बारहट

(B) गोकुल दास असावा

(C) मास्टर आदित्येंद्र

(D) विजय सिंह पथिक

उत्तर –  A 

प्रश्न 15. हाल ही में निम्न में से क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का अध्यक्ष चयनित किया गया है?

(A) राजसिंह डूंगरपुर

(B) आई.एस. बिंद्रा

(C) किशोर रूगटा

(D) जगमोहन डालमिया

उत्तर –  A 

प्रश्न 16. एयरलाईन्स गोल्ड कप का संबंध है –

(A) हॉकी

(B) टेबिल-टेनिस

(C) फुटबाल

(D) स्क्वेश

उत्तर –  C 

प्रश्न 17. निम्न में से कौन-सा रोग कीट के काटने से होता है?

(A) स्कर्वी

(B) डेंग्यू

(C) निमोनिया

(D) दमा

उत्तर –  B 

प्रश्न 18. निम्न द्वारा होने वाली बीमारियों के लिए सल्फा दवाइयां किसके लिए कारगर हैं?

(A) जीवाणु

(B) कीट

(C) विटामिन की कमी

(D) ग्रंथि की खराबी

उत्तर –  A 

प्रश्न 19. कुनीन, जो मलेरिया के लिए एक प्रमुख औषधि है, यह प्राप्त होती है –

(A) आवृत्तबीजी पादप से

(B) बैक्टीरिया से

(C) यीस्ट से

(D) शैवाल से

उत्तर –  A 

प्रश्न 20. स्टेनलेस स्टील निम्न का मिश्र धातु है –

(A) लोहा एवं निकिल

(B) लोहा, क्रोमियम एवं जस्ता

(C) लोहा एवं मैंगनीज

(D) लोहा, क्रोमियम एवं निकिल

उत्तर –  A 

प्रश्न 21. हीलियम के नाभिक में होता है –

(A) केवल एक प्रोटॉन

(B) दो प्रोटॉन

(C) दो प्रोटॉन एवं दो न्यूट्रॉन

(D) एक प्रोटॉन एवं दो न्यूट्रॉन

उत्तर –  B 

प्रश्न 22. अदरख का तना जो मिट्टी में उगता है और खाद्य का संग्रहण करता है, वह कहलाता है –

(A) कंद

(B) प्रकंद

(C) राइजोफोर

(D) घनकंद

उत्तर –  B 

प्रश्न 23. श्री आर.एस.पाठक से पूर्व अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में निर्वाचित दो अन्य भारतीय न्यायमूर्ति रहे हैं –

(A) एच.के. कानिया व बी.एन. राव

(B) जे.सी. शाह एवं ए.एन. रे

(C) बी.एन. राव एवं नगेंद्र सिंह

(D) नगेंद्र सिंह व ए.एन. रे

उत्तर –  C 

प्रश्न 24. जिम्बाब्वे किसका नया नाम है –

(A) रोडेशिया

(B) दक्षिण-पश्चिमी अफ्रीका

(C) अंगोला

(D) मध्य अफ्रीका

उत्तर –  A 

प्रश्न 25. मकड़ी कीट से भिन्न होती है, क्योंकि मकड़ी में पाई जाती हैं –

(A) छ: टांगें

(B) आठ टांगें

(C) दस टांगें

(D) बारह टांगें

उत्तर –  B 

प्रश्न 26. गर्म रुधिर वाले जंतु वे होते हैं जो अपने शरीर के तापक्रम को –

(A) वातावरण के तापक्रम से नीचा रखते हैं।

(B) वातावरण के तापक्रम से ऊंचा रखते हैं।

(C) हमेशा एकसा बनाए रखते हैं।

(D) वातावरण के तापक्रम के बराबर बनाए रखते हैं।

उत्तर –  C 

प्रश्न 27. उत्पत्ति की दृष्टि से निम्न पर्वत श्रेणियों में से सबसे नवीनतम कौन-सी हैं?

(A) अजंता श्रेणी

(B) पालकोंडा श्रेणी

(C) केमूर पर्वत

(D) पटकोई श्रेणियां

उत्तर –  D 

प्रश्न 28. क्षेत्रीय संगठन एशिया (ASEAN) का क्षेत्र है?

(A) पूर्वी एशिया

(B) आस्ट्रेलिया

(C) दक्षिण पूर्व एशिया

(D) दक्षिण एशिया

उत्तर –  C 

प्रश्न 29. राष्ट्रपति के निर्वाचन संबंधी विवाद का मामला भेजा जाता है –

(A) सर्वोच्च न्यायालय को

(B) निर्वाचक मंडल को

(C) निर्वाचन आयोग को

(D) संसद को

उत्तर –  A 

प्रश्न 30. भमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए निम्न में से कौन सी फसल उगाई जाती है?

(A) गेहूं

(B) चावल

(C) उड़द

(D) गन्ना

उत्तर –  C 

प्रश्न 31. त्रिआयाम में लेसर किरण (बीम) की सहायता से छाया चित्र बनाने की विधि का नाम है –

(A) हेलोग्राफी

(B) जीरोग्राफी

(C) विडियोग्राफी

(D) ओडियोग्राफी

उत्तर –  A 

प्रश्न 32. जल-वाष्प ताप पर थर्मामीटर को नामांकित करने का उपकरण निम्न में से कौन-सा है?

(A) थर्मोस्टेट

(B) पायरोमीटर

(C) हिप्सोमीटर

(D) हाईग्रोमीटर

उत्तर –  C 

प्रश्न 33. भोजन के वर्ग में प्रति यूनिट कैलोरी की मात्रा सर्वाधिक होती है –

(A) विटामिन में

(B) वसा में

(C) कार्बोहाइड्रेट्स में

(D) प्रोटीन में

उत्तर –  B 

प्रश्न 34. निम्न में से किसकी तरंग लम्बाई सबसे अधिक होती है –

(A) इन्फ्रारेड

(B) एक्स-किरणें

(C) दृष्टिगोचर प्रकाश

(D) रेडियो-तरंगे

उत्तर –  C 

प्रश्न 35. थरमस बोतल में पेय पदार्थ को कुछ समय तक उसी ताप पर रखने के लिए उसकी दीवारों पर निम्न परत लगाई जाती है –

(A) एल्यूमीनियम पेंट

(B) लैड चूर्ण

(C) रजत परत

(D) पारे की परत

उत्तर –  C 

प्रश्न 36. ‘प्रतिनिधि सभा’ जिस देश की संसद का नाम है, वह है –

(A) बांग्लादेश

(B) श्रीलंका

(C) नेपाल

(D) मालदीव

उत्तर –  C 

प्रश्न 37. गेहूं पर पाए जाने वाले दो प्रमुख कवक रोग हैं –

(A) काला किट्ट और स्मट

(B) श्वेत किट्ट और स्मट

(C) स्मट और पर्ण-कुंचन

(D) काली किट्ट और श्वेत किट्ट

उत्तर –  A 

प्रश्न 38. राजस्थान का ‘रूणेजा मेला’ संतुष्ट समाज के लिए किस प्रकार योगदान देता है?

(A) निरंतर ईश्वर स्मरण द्वारा

(B) साम्प्रदायिक सद्भाव द्वारा

(C) सत्य बोलने के शिक्षण द्वारा

(D) पवित्र जीवन द्वारा

उत्तर –  B 

प्रश्न 39. निम्नलिखित में से कौन-सी एशिया से संबंधित नहीं है –

(A) लोप नोर

(B) अमूर

(C) नाइजर

(D) टिगरिस

उत्तर –  C 

प्रश्न 40. निम्न देशों में से कौन-सा देश स्थल-रूद्ध है –

(A) वियतनाम

(B) लाओस

(C) कम्बोडिया

(D) थाईलैंड

उत्तर –  B 

प्रश्न 41. सार्क का मुख्यालय है –

(A) काठमांडू

(B) नई दिल्ली

(C) इस्लामाबाद

(D) ढाका

उत्तर –  A 

प्रश्न 42. भारत ‘सी.टी.बी.टी.’ से जुड़ने की अनिच्छा रखता है क्योंकि –

(A) भारत के आणविक विकल्पों को क्षति पहुंचेगी

(B) यह व्यापक नहीं है

(C) पाकिसतान ने इस पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं

(D) यह भेदभाव पूर्ण है

उत्तर –  D 

प्रश्न 43. यूनेस्को ने 1995 को अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया है जिसका आधार रहा है –

(A) मानव अधिकार

(B) साक्षरता अभियान

(C) आंतकवाद का उन्मूलन

(D) सहनशीलता

उत्तर –  D 

प्रश्न 44. निम्नांकित को सुमेलित कीजिए –

(A) वन्य जीव विहार     I. सरिस्का

(B) केवलादेव उद्यान   II. जैसलमेर

(C) मरू राष्ट्रीय उद्यान III. भरतपुर

(D) टाईगर रिजर्व        IV. जयसमंद

दिए हुए संकेतों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए –

कूट :

     A B C D

(A) I II III IV

(B) IV III II I

(C) III I II IV

(D) I IV II III

उत्तर –  B 

प्रश्न 45. राजस्थान में ‘मावट’ संबंधित है –

(A) पश्चिमी विक्षोभों से

(B) दक्षिण-पश्चिमी मानसून से

(C) बंगाल की खाड़ी के चक्रवातों से

(D) उत्तरी-पूर्वी मानसून से

उत्तर –  A 

प्रश्न 46. भारत में उपलब्ध निम्न परिस्थितियों में से राजस्थान में सर्वाधिक रूप से उपलब्ध है –

(A) वायु तापमान में अतिशयता

(B) निम्न सापेक्षिक आर्द्रता

(C) वर्षा में बहुत अधिक विषमता

(D) सूर्य धूप की दीर्घावधि

उत्तर –  C 

प्रश्न 47. निम्न में से कौन-सा युग्म सही है? प्रतिशत मरुस्थल क्षेत्र (राजस्थान) –  प्रतिशत जनसंख्या (राजस्थान)

(A) 60%  –  40%

(B) 55%  –  45%

(C) 50% –  50%

(D) 40% –  60%

उत्तर –  A 

प्रश्न 48. सागवान रोपण हेतु सबसे उपयुक्त जिले हैं –

(A) भरतपुर एवं अलवर

(B) श्रीगंगानगर एवं बीकानेर

(C) जालौर एवं सिरोही

(D) बांसवाड़ा एवं उदयपुर

उत्तर –  D 

प्रश्न 49. इजराइल की सहायता से राजस्थान के शुष्क प्रदेशों में जिस फसल को बोया जाएगा वह है –

(A) सूर्यमुखी

(B) सोयाबीन

(C) बाजरा

(D) होहोबा

उत्तर –  D 

प्रश्न 50. राजस्थान में ‘भूरी क्रांति’ का संबंध है –

(A) खाद्यान्न प्रसंस्करण

(B) भैंस दूध उत्पादन

(C) ऊन उत्पादन

(D) बकरी के बालों का उत्पादन

उत्तर –  A 

प्रश्न 51. निम्न में से कौन-सा बांध मिट्टी से बना है –

(A) भेजा

(B) पांचना

(C) जाखम

(D) जवाई

उत्तर –  B 

प्रश्न 52. 1991 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में न्यूनतम महिला साक्षरता वाला जिला है –

(A) जालौर

(B) बाड़मेर

(C) जैसलमेर

(D) बांसवाड़ा

उत्तर –  B 

प्रश्न 53. निम्न में से कौन-सा युग्म सही नहीं है –

जिला लिंग अनुपात

(A) सिरोही 952

(B) जैसलमेर 910

(C) अलवर 889

(D) बांसवाड़ा 969

उत्तर –  B 

प्रश्न 54. निम्न में से किसके द्वारा गरीबी को सर्वोत्तम तरीके से परिभाषित किया जा सकता है?

(A) कृषि की उत्पादकता

(B) बेरोजगारी

(C) पौषणिक आवश्यकताएं

(D) आय में असमानता

उत्तर –  C 

प्रश्न 55. आकल काष्ट जीवाश्म पार्क भाग है –

(A) मरू राष्ट्रीय उद्यान

(B) माचिया सफारी पार्क

(C) वनविहार अभयारण्य

(D) गजनेर अभयारण्य

उत्तर –  A 

प्रश्न 56. मिट्टी में खारापन एवं क्षारीयता की समस्या का समाधान है –

(A) शुष्क-कृषि विधि

(B) खेतों में जिप्सम का उपयोग

(C) वृक्षारोपण

(D) समोच्च रेखाओं के अनुसार कृषि

उत्तर –  B 

प्रश्न 57. केंद्रीय ऊंट प्रजनन केंद्र स्थित है –

(A) कोलायत

(B) जोरबीर (जोहड़बीड़)

(C) सूरतगढ़

(D) रामगढ़

उत्तर –  B 

प्रश्न 58. निम्न में से कौन-सा युग्म-जो पशु मेले में संबंधित है –

पशु मेला  –     स्थान

(A) मल्लिनाथ (I) तिलवाड़ा

(B) बल्देव      (II) नागौर

(C) रामदेव     (III) रामदेवरा

(D) तेजा        (IV) पुष्कर

उत्तर –  A 

प्रश्न 59. भारत कितने प्रदेशों में विभाजित हैं –

(A) 5

(B) 6

(C) 7

(D) 8

उत्तर –  D 

प्रश्न 60. निम्न प्रकार की वनस्पतियों में से कौन-सी राजस्थान में प्राप्य नहीं है –

(A) उष्ण कटिबंधीय शुष्क

(B) उष्ण कटिबंधीय कंटिली

(C) उष्ण कटिबंधीय मरूस्थलीय

(D) उष्ण कटिबंधीय तर पतझड़ी

उत्तर –  D 

प्रश्न 61. राजस्थान में प्रस्तावित ‘निर्यात संवर्द्धन औद्योगिक उद्यान’ को निम्न की सहायता से स्थापित किया जाएगा –

(A) जापान

(B) विश्व बैंक

(C) भारत सरकार

(D) अंतर्राष्ट्रीय विकास अभिकरण

उत्तर –  C 

प्रश्न 62. नया ‘अंतर्देशीय आधान (container) डिपो’ निकट भविष्य में राजस्थान में स्थापित होगा –

(A) जयपुर में

(B) कोटा में

(C) जोधपुर में

(D) उदयपुर में

उत्तर –  C 

प्रश्न 63. अरावली श्रेणी की दूसरी अधिकतम ऊँचाई की चोटी है –

(A) जरगा

(B) सेर

(C) तारागढ़

(D) अचलगढ़

उत्तर –  B 

प्रश्न 64. निम्न में से कौन-सा युग्म सही है –

(A) कोठारी-लूनी

(B) सुकड़ी-बनास

(C) जाखम-माही

(D) बाणगंगा-चंबल

उत्तर –  C 

प्रश्न 65. सौर-ऊर्जा उपक्रम क्षेत्र संबंधित है, जिलों से –

(A) जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर

(B) जैसलमेर, जालौर, बाड़मेर

(C) नागौर, जोधपुर, पाली

(D) जोधपुर, जालौर, बाड़मेर

उत्तर –  A 

प्रश्न 66. राजस्थान में सफेद सीमेंट का उत्पादन होता है –

(A) ब्यावर

(B) गोटन

(C) निम्बाहेड़ा

(D) चित्तौड़गढ़

उत्तर –  B 

प्रश्न 67. पावरलूम उद्योग में प्रथम ‘कंप्यूटर एडेड डिजाइन सेट’ स्थापित किया गया है –

(A) पाली में

(B) भीलवाड़ा में

(C) जोधपुर में

(D) बालोतरा में

उत्तर –  B 

प्रश्न 68. ‘स्पेशल कंपोनंट प्लान’ विकास से संबंधित है –

(A) अनुसूचित जाति के

(B) अनुसूचित जनजाति के

(C) नगरीय समुदाय के

(D) ग्रामीण समुदाय के

उत्तर –  A 

प्रश्न 69. प्रसिद्ध मीनाकारी ‘थेवा कला’ का संबंध है –

(A) बीकानेर से

(B) जयपुर से

(C) बांसवाड़ा से

(D) प्रतापगढ़ से

उत्तर –  D 

प्रश्न 70. वह कौन-से लोक-देवता हैं जिनकी आराधना इसलिए की जाती है क्योंकि उन्होंने गुर्जरों की गायों को मेरों से छुड़वाने हेतु अपने जीवन की आहूति दी –

(A) गोगाजी

(B) तेजाजी

(C) पाबूजी

(D) मल्लीनाथ जी

उत्तर –  B 

प्रश्न 71. ‘बढ़ार’ का भोज निम्न में से किस मौके पर रखा जाता है –

(A) विवाह

(B) जन्म

(C) मृत्यु

(D) तीर्थ-यात्रा

उत्तर –  A 

प्रश्न 72. ‘सेवण घास’ किस जिले में विस्तृत रूप से उगती हैं –

(A) बाड़मेर

(B) जोधपुर

(C) जैसलमेर

(D) सीकर

उत्तर –  C 

प्रश्न 73. सापेक्षिक दृष्टि से, राजस्थान में निम्न भू-आकृतिक प्रदेशों का भाग जो अस्पष्ट अधर प्रवाह का क्षेत्र है –

(A) दक्षिण पूर्वी

(B) उत्तर-उत्तर पश्चिमी

(C) दक्षिण-दक्षिण पश्चिमी

(D) उत्तर-पूर्वी

उत्तर –  C 

प्रश्न 74. इंदिरा गांधी नहर परियोजना में ‘लिफ्ट नहरों’ की संख्या है –

(A) 8

(B) 7

(C) 6

(D) 5

उत्तर –  B 

प्रश्न 75. ‘डांग क्षेत्रीय विकास’ कार्यक्रम निम्न जिलों से संबंधित हैं –

(A) कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, धौलपुर

(B) जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालौर

(C) उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़

(D) नागौर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर

उत्तर –  A 

प्रश्न 76. संलग्न राज्यों का जिला जो प्रत्यक्षतः राजस्थान को छूता नहीं हैं –

(A) भटिंडा

(B) भिवानी

(C) झाबुआ

(D) भुज

उत्तर –  A 

प्रश्न 77. प्राकृतिक गैस आधारित ऊर्जा-परियोजना निम्न में से किस स्थान पर है –

(A) धौलपुर

(B) जयपुर

(C) भिवाड़ी

(D) रामगढ़

उत्तर –  D 

प्रश्न 78. सिंधु घाटी के निवासियों की सभ्यता को जानने का मूल स्रोत है वहां पाई गई –

(A) मोहरें

(B) बर्तन, जेवर, हथियार तथा औजार

(C) नगरों के अवशेष

(D) लिपि

उत्तर –  C 

प्रश्न 79. गुर्जरों को किस शासक ने पराजित किया –

(A) प्रभाकरवर्धन

(B) राज्यवर्धन

(C) हर्षवर्धन

(D) शशांक

उत्तर –  A 

प्रश्न 80. वह स्थान जिसका आणविक शक्ति उत्पादन से संबंध नहीं हैं –

(A) कलपक्कम

(B) कोटा

(C) काकरापुर

(D) काकिनाड़ा

उत्तर –  D 

प्रश्न 81. भारत के किस राज्य में कहवा, रबड़ तथा तम्बाकू सभी की कृषि की जाती है –

(A) कर्नाटक

(B) मेघालय

(C) गोआ

(D) महाराष्ट्र

उत्तर –  A 

प्रश्न 82. कांग्रेस के लिए समर्थन प्राप्त करने के लिए 1889 ई. में एक समिति स्थापित की गई। निम्न में से कौन उस समिति का सभापति था –

(A) सर डब्लू. वेडरबर्न

(B) मि. डिग्बी

(C) दादाभाई नौरोजी

(D) डब्लू.सी. बनर्जी

उत्तर –  C 

प्रश्न 83. 1937 के चुनावों में कांग्रेस द्वारा बहुमत प्राप्त प्रान्तों की संख्या हैं –

(A) तीन

(B) चार

(C) पांच

(D) छः

उत्तर –  D 

प्रश्न 84. भारतीय मुसलमानों के पृथक् राज्य के लिए ‘पाकिस्तान’ शब्द का प्रयोग सबसे पहले निम्न में से किसने किया –

(A) सर मुहम्मद इकबाल

(B) सर आगा खां

(C) एम.ए. जिन्ना

(D) चौधरी रहमत अली व उनके मित्रों ने

उत्तर –  D 

प्रश्न 85. कांडला बंदरगाह स्थित है –

(A) खम्भात की खाड़ी

(B) वर्क रेखा

(C) कच्छ का रन

(D) कच्छ की खाड़ी

उत्तर –  D 

प्रश्न 86. ‘न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम’ का उद्देश्य है, आधारभूत ढांचा उपलब्ध करवाना –

(A) नगरीय जनसंख्या को

(B) ग्रामीण जनसंख्या को

(C) ग्रामीण-नगरीय जनसंख्या को

(D) जनजाति जनसंख्या को

उत्तर –  B 

प्रश्न 87. ‘सहकारी शीत भंडार’ वाले दो जिले हैं –

(A) अजमेर-जोधपुर

(B) जयपुर-अलवर

(C) कोटा-भरतपुर

(D) ब्यावर-भीलवाड़ा

उत्तर –  B 

प्रश्न 88. मध्यकालीन राजस्थान के किस शासक को ‘अभिनय भरताचार्य’ के नाम से भी पुकारा गया है –

(A) पृथ्वीराज चौहान

(B) महाराणा कुम्भा

(C) सवाई जयसिंह

(D) महाराजा मानसिंह

उत्तर –  B 

प्रश्न 89. ‘सांगडी’ प्रथा का अर्थ है –

(A) घुड़सवार

(B) पटवारी

(C) कृषक

(D) बंधुआ मजदूर

उत्तर –  D 

प्रश्न 90. जैसलमेर के नरेश कुलदेवी के रूप में निम्न में से किस देवी की पूजा करते थे –

(A) करणीमाता

(B) नगणेची

(C) स्वागिया देवी

(D) अन्नपूर्णा

उत्तर –  C 

प्रश्न 91. राजस्थान में ऊंट के बीमार होने पर किस देवता की पूजा की जाती है –

(A) गोगाजी

(B) तेजाजी

(C) पाबूजी

(D) केसरिया कुंवर

उत्तर –  C 

प्रश्न 92. राजस्थानी भाषा का उत्पत्ति काल है –

(A) ग्यारहवीं शताब्दी

(B) बारहवीं शताब्दी का अंतिम चरण

(C) तेरहवीं शताब्दी का प्रारंभिक काल

(D) चौदहवीं शताब्दी

उत्तर –  B 

प्रश्न 93. नृत्य-नाटक ‘सूरदास’ एवं ‘शंकरिया’ किस पेशेवर जाति से संबंध रखते हैं –

(A) पातर

(B) नट

(C) भांड

(D) भवाई

उत्तर –  D 

प्रश्न 94. अभिलेखों के आधार पर राजस्थान के 8वीं से 12वीं शताब्दी के मध्य किस देव की सर्वोच्च रूप में पूजा की जाती थी –

(A) शिव

(B) विष्णु

(C) ब्रह्मा

(D) सूर्य

उत्तर –  A 

प्रश्न 95. कानपुर से प्रकाशित किस समाचार पत्र के माध्यम से विजय सिंह पथिक ने बिजोलिया आंदोलन को समूचे भारत में चर्चा का विषय बना दिया –

(A) केसरी

(B) प्रताप

(C) मराठा

(D) मंजूषा

उत्तर –  B 

प्रश्न 96. क्रांतिकारी रचना ‘चेतावणी का चुंगट्या’ के रचयिता थे –

(A) श्यामजी कृष्णा वर्मा

(B) दामोदर दास राठी

(C) बारहट केसरी सिंह

(D) राव गोपाल सिंह

उत्तर –  C 

प्रश्न 97. अंग्रेज राजपूत राज्यों में 1857 के विद्रोह को दबाने में सफल रहे क्योंकि –

(A) स्थानीय शासकों ने क्रांतिकारियों को साथ नहीं दिया।

(B) शिक्षित मध्य वर्ग अंग्रेजों का समर्थन कर रहा था।

(C) छावनियों के सैनिक राजपूताना से बाहर के क्रांतिकारियों का नेतृत्व स्वीकार करने को तैयार नहीं थे।

(D) समाचार-पत्र क्रांतिकारियों के सही उद्देश्यों को नहीं दर्शा पाए।

उत्तर –  A 

प्रश्न 98. निम्न में से किस वर्ग को सर्वप्रथम पश्चिमी सभ्यता ने प्रभावित किया –

(A) कुलीन जमींदार

(B) नवीन धनवान व्यापारी

(C) शिक्षित हिंदु मध्यम वर्ग

(D) शिक्षित मुसलमान

उत्तर –  C 

प्रश्न 99. निम्न में से किसे पंजाबी भाषा का टैगोर मनाया गया है –

(A) पूरन सिंह

(B) मोहन सिंह

(C) अमृता प्रीतम

(D) कर्तार सिंह दुग्गल

उत्तर –  C 

प्रश्न 100. राजस्थान में विस्तृत रूप से प्राप्य उज्जवलित ईंधन खनिज हैं –

(A) मैंगनीज

(B) क्रोमाइट

(C) अभ्रक

(D) बॉक्साइट

उत्तर –  C 

RAS/RTS Previous Year Paper 1995 (Pape-I )

RAS/RTS Preliminary exam 1995

Paper-I (General Knowledge)

प्रश्न 1. राजस्थान में भूरी मिट्टी का प्रसार क्षेत्र है –

(A) बनास नदी का प्रवाह-क्षेत्र

(B) राजस्थान का दक्षिणी भाग

(C) हाड़ौती पठार

(D) अरावली के दोनों तरफ के भाग

उत्तर – A

प्रश्न 2. राजस्थान के किस जिले में तेल एवं प्राकृतिक गैस की संभावनाएं अच्छी हैं, वह है –

(A) बाड़मेर

(B) जालौर

(C) जैसलमेर

(D) गंगानगर

उत्तर – C

प्रश्न 3. पुनर्जागरण संस्कृति का इटली में प्रारम्भ होने का कारण था –

(A) इटली में विज्ञान का विकास

(B) अति-विकसित शिक्षा

(C) विचारों को व्यक्त करने की स्वतंत्रता

(D) धर्मनिरपेक्ष परम्परायें

उत्तर – C

प्रश्न 4. निम्न में से किस पशु की आकृति, जो मोहर पर मिली है, जिससे ज्ञात होता है कि सिंधु घाटी व मेसोपोटामिया की सभ्यताओं के मध्य व्यापारिक संबंध थे –

(A) घोड़ा

(B) गधा

(C) बैल

(D) हाथी

उत्तर – C

प्रश्न 5. ‘इतिहास के पिता’ की पदवी सही अर्थों में निम्न में से किससे संबंधित हैं?

(A) हेरोडोटस

(B) यूरीपिडीज

(C) थ्यूसीडाइडिस

(D) सुकरात

उत्तर – A

प्रश्न 6. निम्न चार सिद्धांतों का किस संत से संबंध हैं?

(i) हवन करना चाहिए

(ii) जीवों पर दया करनी चाहिए

(iii) सायं ईश्वर की आरती तथा भजन करना चाहिए

(iv) प्रात:काल स्नान करना चाहिए –

(A) धन्ना

(B) जांभोजी

(C) सिद्ध जसनाथ

(D) सन्त पीपा

उत्तर – B

प्रश्न 7. सन्त पीपा के अनुसार मोक्ष का प्रमुख साधन था –

(A) मूर्ति पूजा

(B) भक्ति

(C) तपस्या

(D) यज्ञ

उत्तर – B

प्रश्न 8. राजस्थान में बहुधा सूखा एवं अकाल पड़ने का आधारभूत कारण है –

(A) अरावली का दक्षिण-पश्चिमी से उत्तर-पूर्व की ओर प्रसार

(B) अनियमित, अपर्याप्त एवं निश्चित वर्षा

(C) मिट्टी एवं वनों का अवक्रमण

(D) विवेकहीन एवं अवैज्ञानिक ढंग से पानी का उपयोग

उत्तर – B

प्रश्न 9. हाल ही में चीन द्वारा संयुक्त राज्य के प्रति कड़ा विरोध निम्न विवाद पर व्यक्त किया गया –

(A) ली टेन्ग ह्यू का संयुक्त राज्य भ्रमण

(B) चीन को उत्कृष्ट तकनीकी के स्थानान्तरण पर प्रतिबन्ध

(C) व्यापार का उदारीकरण

(D) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का विस्तार

उत्तर – A

प्रश्न 10. भारत का सबसे ऊँचा पर्वत है?

(A) कंचनजंगा

(B) मकालू

(C) कराकोरम

(D) माउण्ट एवरेस्ट

उत्तर – A

प्रश्न 11. अकबर द्वारा बनाई गयी श्रेष्ठ इमारतें पायी जाती हैं –

(A) आगरा के किले में

(B) लाहौर के किले में

(C) इलाहाबाद के किले में

(D) फतेहपुर सीकरी में

उत्तर – D

प्रश्न 12. सहकारी साख समितियों का ढांचा है –

(A) एक-स्तरीय

(B) द्वि-स्तरीय

(C) त्रि-स्तरीय

(D) चतुर्थ-स्तरीय

उत्तर – C

प्रश्न 13. प्राकृतिक संसाधनों की प्रकृति एवं उपलब्धता के आधार पर राजस्थान में उन उद्योगों के विकास की सर्वाधिक संभावनाएं है जिनका आधार है –

(A) पशुधन

(B) कृषि

(C) खनिज

(D) वन

उत्तर – A

प्रश्न 14. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही है –

देश-राजधानी

(A) रवांडा-नैरोबी

(B) केन्या-किन्शासा

(C) जिम्बाब्वे-हरारे

(D) जैरे-किगाली

उत्तर – C

प्रश्न 15. पसीने का मुख्य उपयोग है –

(A) शरीर का ताप नियन्त्रित रखने में

(B) शरीर में जल की मात्रा सन्तुलित रखने में

(C) शरीर में विष पदार्थ निकालने में

(D) त्वचा के छिद्र में गन्दगी दूर रखने का

उत्तर – A

प्रश्न 16. अरावली विकास परियोजना का मुख्य उद्देश्य है –

(A) मिट्टी-अवक्रमण को नियन्त्रित करना

(B) थार-मरुस्थल के प्रसार को रोकना

(C) वनों के नष्ट होने को रोकना

(D) पारिस्थितिकी स्थिरता को बनाये रखना

उत्तर – D

प्रश्न 17. संथाल निवासी हैं –

(A) मध्य भारत के

(B) दक्षिणी भारत के

(C) पश्चिमी भारत के

(D) पूर्वी भारत के

उत्तर – D

प्रश्न 18. रशियन खिलाड़ी ओल्गा कुजेनकोवा ने महिला हैमर थ्रो में कितनी दूरी का विश्व रिकार्ड बनाया।

(A) 65.54 मीटर

(B) 66.72 मीटर

(C) 68.14 मीटर

(D) 70.25 मीटर

उत्तर – C

प्रश्न 19. 8 मई, 1995 को मनाए गए रेड क्रॉस दिवस का विषय (थीम) था –

(A) निर्धनों की मुफ्त दवाईयाँ

(B) पोलियो का उन्मूलन

(C) सबकी गरिमा, महिलाओं का आदर

(D) बीमारों की देखरेख, घायलों की चिकित्सा

उत्तर – C

प्रश्न 20. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम सासाकावा पुरस्कार, 1994 किसको प्रदान किया गया है –

(A) एम.एस. स्वामीनाथन

(B) मेनका गाँधी

(C) जेम्स डी. वुल्फनसोन

(D) ऐलीसन हरग्रीव्स

उत्तर – A

प्रश्न 21. एक मजदूर रेल की पटरी पर कार्य कर रहा था। एक लड़का कुछ दूरी पर अपने कान पटरियों पर रखकर जब मजदूर द्वारा की जाने वाली हथौड़े की आवाज को सुनता है तो उसे दो बार आवाजें सुनाई देती हैं। इसका कारण है –

(A) ध्वनी का वेग इस्पात में वायु की अपेक्षा अधिक है।

(B) ध्वनी का वेग वायु में इस्पात की अपेक्षा अधिक है।

(C) ध्वनी तरंगें रेल की पटरियों के बीच परिवर्तित होती है।

(D) उसके काल ध्वनि स्त्रोत से भिन्न दूरियों पर है।

उत्तर – A

प्रश्न 22. दक्षेस (सार्क) शिखर सम्मेलन मई, 1995 का निर्णय है –

(A) सन् 2002 ई. तक निर्धनता उन्मूलन

(B) क्षेत्रीय व्यापार के उदारीकरण का खण्डन

(C) द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार-विमर्श

(D) दक्षिण एशिया वरीयता व्यापार समझौता (साप्टा) का खंडन

उत्तर – A

प्रश्न 23. जिस जिले की वार्षिक वर्षा में विषमता का प्रतिशत सर्वाधिक है, वह है –

(A) बाड़मेर

(B) जयपुर

(C) जैसलमेर

(D) बांसवाड़ा

उत्तर – D

प्रश्न 24. निम्नलिखित में कौन-सा एक जैव-अवक्रमणीय नहीं है?

(A) घरेलू मल-मूत्र

(B) लैब अपमार्जक

(C) साबुन

(D) पौधों की पत्तियां

उत्तर – B

प्रश्न 25. इस वर्ष इंदिरा आवास योजना की मुख्य विशेषता है –

(A) दस लाख मकानों का निर्माण

(B) बंधुआ मजदूरों की मुक्ति

(C) अनुसूचित जाति के सदस्यों को सस्ते आवास उपलब्ध कराना

(D) केंद्र द्वारा दस करोड़ रुपए का प्रावधान

उत्तर – A

प्रश्न 26. शिमला वार्ता के भारतीय प्रतिनिधिमंडल के एक वरिष्ठ सदस्य ने हाल ही में व्यक्त किया है कि भुट्टो कश्मीर में युद्ध विराम रेखा को अंतर्राष्ट्रीय सीमा में क्रमशः : परिवर्तन के लिए शिमला में सहमत हो गए थे। उनका नाम है –

(A) जगत मेहता

(B) प्रवण मुखर्जी

(C) टी.एन. कौल

(D) पी.एन.धर

उत्तर – D

प्रश्न 27. आर्मती देसाई का समाचारों में चर्चित होने का कारण था –

(A) नर्मदा बचाओ आंदोलन में भूमिका

(B) बैंकाक मेराथन में कांस्य पदक की प्राप्ति

(C) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति

(D) राष्ट्रीय एकीकरण के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार से सम्मानित

उत्तर – C

प्रश्न 28. प्रत्यावर्ती धारा किस लिए उपयुक्त नहीं है –

(A) स्टोरेज बैटरी को चार्ज करने हेतु

(B) इलेक्ट्रिक मोटर चलाने हेतु

(C) विद्युत शक्ति संचारण हेतु

(D) इलेक्ट्रिक टोस्टर को गर्म करने हेतु

उत्तर – A

प्रश्न 29. अपना गाँव, अपना काम योजना प्रारम्भ की गई –

(A) 1 दिसम्बर, 1990 को

(B) 1 जनवरी, 1991 को

(C) 15 अगस्त, 1990 को

(D) 2 अक्टूबर, 1991 को

उत्तर – B

प्रश्न 30. बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजनाओं को आधुनिक भारत के मन्दिर’ किसने कहा था?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(B) जवाहर लाल नेहरु

(C) श्रीमती इन्दिरा गाँधी

(D) महात्मा गाँधी

उत्तर – B

प्रश्न 31. नई औद्योगिक नीति, 1991 में लघु उद्योगों के लिए पूंजी विनियोग की सीमा है –

(A) 45 लाख रु.

(B) 60 लाख रु.

(C) 50 लाख रु.

(D) 40 लाख रु.

उत्तर – B

प्रश्न 32. राजस्थान में प्रत्येक जिले के सहकारी बैंक का नाम है?

(A) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

(B) प्राथमिक सहकारी बैंक

(C) राज्य सहकारी बैंक

(D) केन्द्रीय सहकारी बैंक

उत्तर – D

प्रश्न 33. कथन (A)- विश्व में पर्यावरण अवक्रमण की गम्भीर समस्या है।

कारण (R)- इस समस्या का प्रमुख कारण है मिट्टी एवं वनों का अवक्रमण।

(A) A सही है परन्तु R असत्य है

(B) A एवं R दोनों सही है

(C) A असत्य है परन्तु R सही है

(D) A सही है परन्तु R आंशिक रुप से ही सही है

उत्तर – B

प्रश्न 34. महानदी पर निर्मित बाँध का नाम है –

(A) भाखड़ा नांगल

(B) गाँधी सागर

(C) हीराकुण्ड

(D) तुंगभद्रा

उत्तर – C

प्रश्न 35. कथन (अ)- राजस्थान के पश्चिमी मरुस्थलीय जिलों में आजकल भरपूर खाद्यान्न फसलें होती हैं।

कारण (ब)- इन्दिरा गाँधी नहर ने जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में सिंचाई सुविधा प्रदान कर दी हैं

उपयोग कीजिए यदि –

(A) कथन सही है और कारण भी सही है।

(B) कथन सही है और कारण भी गलत है।

(C) कथन सही है परन्तु कारण गलत है।

(D) कथन गलत है परन्तु कारण सही है।

उत्तर – D

प्रश्न 36. ‘वीर भारत समाज’ की स्थापना किसके द्वारा हुई ?

(A) जोरावर सिंह बारहट

(B) गोकुल दास असावा

(C) मास्टर आदित्येन्द्र

(D) विजय सिंह पथिक

उत्तर – D

प्रश्न 37. क्या मुख्य कारण है कि एक आँख की अपेक्षा दो आंखों का होना अधिक उपयुक्त है –

(A) दो आँखों के कारण आसानी से पहचाने जा सकते हैं

(B) दो आँखों के कारण हम अंधेरे व हल्के प्रकाश में देख सकते हैं

(C) इसी कारण मोजेक विजन द्वारा मनुष्य देख सकता है

(D) इसी कारण से दूरी व गहराई का अहसास होता है

उत्तर – D

प्रश्न 38. अखिल भारतीय खादी और ग्रामीण बोर्ड की स्थापना की गई थी –

(A) प्रथम योजना में

(B) द्वितीय योजना में

(C) तृतीय योजना में

(D) चतुर्थ योजना में

उत्तर – B

प्रश्न 39. निम्न में से कौन 43वीं पुरुष विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप का विजेता है?

(A) लीयू गुओलिअंग

(B) कांग लिंगहुई

(C) वांग टू

(D) डियांग सोंग

उत्तर – B

प्रश्न 40. निम्न में से कौन 1995 की फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट का विजेता है?

(A) आंद्र आगासी

(B) जिम कूरियर

(C) पीट सम्प्रास

(D) थामस मस्टर

उत्तर – D

प्रश्न 41. कृषि एवं ग्रामीण विकास क्रियाओं की सभी प्रकार की साख आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाली एकमात्र संस्था है –

(A) आर.बी.आई.

(B) नाबार्ड

(C) ए.आर.डी.सी.

(D) नाफेड

उत्तर – B

प्रश्न 42. एस्ट्रोजन किसके द्वारा उत्पादित होता है –

(A) अण्ड

(B) पुटिका

(C) कारपस लूटियम

(D) गर्भाशय

उत्तर – B

प्रश्न 43. गलती से रामू किसी इंजेक्शन की अधिक मात्रा लगा लेता है, जिसके कारण उसे ऐंठन, मिर्गी, बेहोश हो जाती है। अन्ततः कुछ समय पश्चात उसकी मृत्यु हो जाती है। इसका कारण है –

(A) रक्त में अवसामान्य शर्करा सांद्रता

(B) रक्त में अत्यधिक शर्करा सांद्रता

(C) रक्त में ग्लाइकोजन का अभाव

(D) रक्त में कैल्शियम आयनों का प्रभाव

उत्तर – A

प्रश्न 44. वैदिक युगीन ‘सभा’

(A) गाँवों के व्यावसायिक लोगों की संस्था थी

(B) राज-दरबार होता था

(C) मंत्रि-परिषद थी

(D) राज्य के समस्त लोगों की एक राष्ट्रीय सभा थी

उत्तर – D

प्रश्न 45. निम्न भाषाओं में से किस भाषा को दिल्ली सुल्तानों ने संरक्षण प्रदान किया?

(A) अरबी

(B) तुर्की

(C) फारसी

(D) उर्दू

उत्तर – C

प्रश्न 46. ‘मीणा’ का अर्थ है –

(A) वनवासी

(B) वनरक्षक

(C) मछुआरे

(D) मछली

उत्तर – D

प्रश्न 47. निम्न में से कौन-सा गुण मनुष्य को अन्य सभी वानर गुणों से पृथक करता है –

(A) जानने की इच्छा प्रकट करना

(B) घ्राण शक्ति का अपविकसित होना

(C) विपरीत अंगूठे

(D) ठोढ़ी को बाहर निकलना

उत्तर – A

प्रश्न 48. निम्न में से किस शासक ने द्वितीय बौद्ध सभा का आयोजन किया था?

(A) अजातशत्रु

(B) कालसोक

(C) आनन्द

(D) अशोक

उत्तर – B

प्रश्न 49. सातवीं योजना का प्रमुख नारा था –

(A) भोजन, काम और उत्पादकता

(B) सभी बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा

(C) राष्ट्रीय आय की पाँच प्रतिशत वृद्धि दर

(D) सामुदायिक विकास कार्यक्रम

उत्तर – A

प्रश्न 50. निर्धारित अवधि से एक वर्ष पूर्व समाप्त होने वाली पंचवर्षीय योजना हैं –

(A) द्वितीय पंचवर्षीय योजना

(B) तृतीय पंचवर्षीय योजना

(C) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

(D) पंचम पंचवर्षीय योजना

उत्तर – D

प्रश्न 51. अमेरिकन टेलीफोन व टेलीग्राफ ने एक ऐसी कम्प्यूटर कार्य प्रणाली विकसित की है जो कि बहुत इस्तेमाल वातावरण प्रदान करती है। इसे कहते हैं –

(A) वी.जी.ए.

(B) युनिक्स

(C) वी.एल.एस.आई.

(D) यू.टी.ए.

उत्तर – B

प्रश्न 52. जल स्वच्छीकरण हेतु फ्रांस में विकसित नैनो फिल्ट्रेशन तकनीक में जल विशेष झिल्ली से छाया जा सकता है, जिसका रुधिर का होता हैं –

(A) 1 आंगस्ट्रोम

(B) 10 आंगस्ट्रोम

(C) 100 आंगस्ट्रोम

(D) 1000 आंगस्ट्रोम

उत्तर – B

प्रश्न 53. “मॉरफीन” किससे प्राप्त होती है –

(A) फूल

(B) पत्ती

(C) फल

(D) तना

उत्तर – C

प्रश्न 54. “प्रत्यक्ष जीवन शास्त्र” के रचयिता थे –

(A) माणिक्यलाल वर्मा

(B) जमनालाल बजाज

(C) हीरालाल शास्त्री

(D) पं. नयनूराम शर्मा

उत्तर – D

प्रश्न 55. राजस्थान की आठवीं पंचवर्षीय योजना में जिस खण्ड (मद) में सबसे अधिक प्रतिशत धन निर्धारित किया है, वह है –

(A) कृषि,

(B) सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण

(C) ऊर्जा (शक्ति)

(D) सामाजिक एवं सामुदायिक सेवायें

उत्तर – C

प्रश्न 56. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जोड़ा सही है

गरीबी रेखा के नीचे जनसंख्या का प्रतिशत (1993-94) राज्य प्रतिशत

(A) पंजाब 45.3

(B) बिहार 13.8

(C) उत्तर प्रदेश 49.5

(D) राजस्थान 34.3

उत्तर – D

प्रश्न 57. निम्न में से किसके पुनरावलोकन हेतु गोपीनाथ मुंडे समिति की नियुक्ति की गई –

(A) ऐनरोन परियोजना

(B) निर्वाचन सुधार

(C) नर्मदा परियोजना

(D) वेतन आयोग प्रतिवेदन

उत्तर – A

प्रश्न 58. किस देश ने यूनेस्को के 183वें सदस्य के रूप में पुनः सदस्यता ग्रहण कर ली है?

(A) जाम्बिया

(B) दक्षिण अफ्रीका

(C) पाकिस्तान

(D) इण्डोनेशिया

उत्तर – B

प्रश्न 59. जिनके उत्पादन में भारत में राजस्थान का प्रथम स्थान है, वे हैं –

(A) रॉक फॉस्फेट, टंगस्टेन एवं जिप्सम

(B) ग्रेनाइट, संगमरमर एवं बलुआ-पत्थर

(C) सीसा, जस्ता एवं तांबा

(D) अभ्रक, घीया पत्थर एवं फ्ल्यू ओराइट

उत्तर – A

प्रश्न 60. यदि आप इलेक्ट्रॉनिक एक्सचेंज से जुड़े टेलिफोन की एस.टी.डी. बंद (लॉक) करना चाहें तो कौन कोड इस्तेमाल होगा?

(A) 124, ABCD, 1

(B) 124, ABCD, 2

(C) 124, ABCD,3

(D) 124, ABCD,0

उत्तर – A

प्रश्न 61. सास-बहू का मन्दिर स्थित है –

(A) अरथूना में

(B) नागदा में

(C) सोमनाथ में

(D) आहड़ में

उत्तर – B

प्रश्न 62. मई सन् 1994 में सम्पन्न यमुना नदी जल के बंटवारे संबंधी समझौते के अनुसार राजस्थान को मिलने वाले जल की मात्रा है –

(A) 800 क्यूसेक

(B) 70 करोड़ घनमीटर

(C) 111.9 करोड़ घनमीटर

(D) 120.5 करोड़ घनमीटर

उत्तर – C

प्रश्न 63. सक्रिय उपर्जित अंसक्राम्यता किसके उत्पादन का परिणाम है –

(A) एन्टीबॉडीज

(B) वेक्सीन

(C) सीरम

(D) निस्पंदित हो सकने वाले वाइरस

उत्तर – A

प्रश्न 64. इस वर्ष “बॉयस बैलट मेडल” जो कि रायल नीदरलैण्ड विज्ञान अकादमी द्वारा दस वर्ष में दिया जाता हैं किसको दिया गया है?

(A) डॉ. पी.एम. भार्गव

(B) डॉ. पी.वी. राव

(C) डॉ. वी. रामानाथन

(D) डॉ. ए. शर्मा

उत्तर – C

प्रश्न 65. 1930 के दशक में भरतपुर में राजनीतिक जागृति का श्रेय किसको जाता है –

(A) श्री किशनलाल जोशी

(B) ठाकुर देशराज

(C) पं. रेवतीशरण शर्मा

(D) युगल किशोर चतुर्वेदी

उत्तर – A

प्रश्न 66. पहला ईरानी शासक जिसने भारत के कुछ भाग को अपने अधीन किया था –

(A) साइरस

(B) केम्बिसिस

(C) डेरियस प्रथम

(D) शहार्श

उत्तर – A

प्रश्न 67. निम्न में से कौन राजस्थान का अग्रणी शतरंज खिलाड़ी है?

(A) नाजिर

(B) नासिर

(C) घोरपडे

(D) प्रवीण

उत्तर – B

प्रश्न 68. नदी जिसका उद्गम राजस्थान से होता है और जो अपना जल खम्भात की खाड़ी में उड़ेलती है, वह है –

(A) लूनी

(B) माही

(C) जवाई

(D) पार्वती

उत्तर – A

प्रश्न 69. भारत में सबसे महत्वपूर्ण लघु-स्तर उद्योग है –

(A) वस्त्र उद्योग

(B) कागज उद्योग

(C) हथकरघा उद्योग

(D) जूट उद्योग

उत्तर – C

प्रश्न 70. निम्नलिखित को सुमेल कीजिए –

बाँध                                –   स्थान

(A) जवाहर सागर बाँध       I. चितौड़गढ़

(B) राणा प्रताप सागर बाँध II. कोटा

(C) उम्मेद सागर बाँध        III. बांसवाड़ा

(D) बजाज सागर बाँध       IV. भीलवाड़ा

    A B C D

(A) I IV III II

(B) II I IV III

(C) I II III IV

(D) III IV I II

उत्तर – B

प्रश्न 71. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही है?

(A) सी. राजगोपालाचारी-इण्डिया विन्स फ्रीडम

(B) मणि शंकर अय्यर-दी पाकिस्तान पेंपर्स

(C) सविता पाण्डे-दी पाथ टू पावर

(D) मार्गेट थैचर-दी फ्यूचर ऑफ एन.पी.टी.

उत्तर – B

प्रश्न 72. सहकारी तंत्र में संचालित शक्कर का कारखाना स्थित है?

(A) उदयपुर में

(B) श्रीगंगानगर में

(C) भोपालसागर में

(D) केशोरायपाटन में

उत्तर – D

प्रश्न 73. चीन में वास्तविक कागज के निर्माण का श्रेय किसको दिया जाता है –

(A) साई-लून

(B) वा वाँग

(C) चिन

(D) कुंग-जु

उत्तर – A

प्रश्न 74. निम्न में से कौन-सा नवीनतम समझा जाता है?

(A) हिडलबर्ग मानव

(B) क्रोमैग्नॉन मानव

(C) पिल्ट डाउन मानव

(D) लिएण्डरथल मानव

उत्तर – B

प्रश्न 75. एक अज्ञात गैस जल में शीघ्रता से घुल जाती है। गैस युक्त जलीय घोल में लाल लिटमस नीला हो जाता है। यह गैस हाइड्रोजन क्लोराइड के साथ सफेद धूम्र भी देते हैं। यह अज्ञात गैस है –

(A) सल्फर डाईआक्साइड

(B) नाइट्रिक आक्साइड

(C) अमोनिया

(D) कार्बन मोनोक्साइड

उत्तर – C

प्रश्न 76. फोटोग्राफी प्लेट को विकसित करने में –

(A) सोडियम थायोसल्फेट उपचायक की भांति उपयोग होता है

(B) मुक्त ब्रोमीन निकलती है

(C) प्रकाश प्रभावित क्षेत्र शीघ्रता से आक्सीकृत हो जाता है

(D) विकसित करने वाले घोल में तब तक रखा जाता है, जब तक कि समस्त ब्रोमाइड घुल नहीं जाता।

उत्तर – D

प्रश्न 77. चोल-शासकों के समय में बनी हुई प्रतिमाओं में सबसे अधिक विख्यात हुई –

(A) पत्थर की प्रतिमायें

(B) संगमरमर की प्रतिमायें

(C) विष्णु भगवान की पत्थर की शिलाओं पर अंकित प्रतिमायें

(D) नटनाज शिव की काँसे की प्रतिमायें

उत्तर – D

प्रश्न 78. लैरी प्रेसलर निम्न में से सम्बद्ध है –

(A) पाकिस्तान को संयुक्त राज्य की सैनिक सहायता पर प्रतिबन्ध की समाप्ति का समर्थन

(B) संयुक्त राज्य-पाकिस्तान के मधुर सम्बन्ध को सशक्त बनाना

(C) क्लिंटन द्वारा प्रस्तावित पाकिस्तान को सैनिक सहायता की आलोचना

(D) राष्ट्रपति निर्वाचन हेतु प्रत्याशी की घोषणा

उत्तर – C

प्रश्न 79. भारत का योजना आयोग है –

(A) एक स्वायत्तशासी संस्था

(B) एक सलाहकार संस्था

(C) एक संवैधानिक संस्था

(D) एक वैधानिक संस्था

उत्तर – B

प्रश्न 80. योजना-अवकाश की अवधि का सम्बन्ध है –

(A) 1965-68 से

(B) 1966-69 से

(C) 1967-70 से

(D) 1978-80 से

उत्तर – B

प्रश्न 81. निम्न में से कौन-सा पहले नियत क्रमियता को भंग करता हैं?

(A) निषेचित अण्डा

(B) गेस्टुला

(C) ब्लास्टुला

(D) फीटस

उत्तर – A

प्रश्न 82. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही है – जनगणना, 1991

जिला लिंग-अनुपात

(A) धौलपुर 796

(B) डूंगरपुर 942

(C) जैसलमेर 997

(D) जालौर 810

उत्तर – A

प्रश्न 83. बाड़मेर जिले में लिग्नाइट पर आधारित 1000 मै. वा. शक्ति परियोजना का प्रस्ताव स्थान है –

(A) कापुर्डी

(B) जालीपा

(C) बाड़मेर

(D) चोटन

उत्तर – A

प्रश्न 84. सुमेल कीजिए –

(A) नियाग्रा प्रपात              I. पामीर

(B) हजारों झीलों की भूमि II. पेरिस

(C) इफेल टावर               III. फिनलैण्ड

(D) विश्व की छतें              IV. न्यूयार्क राज्य

      A B C D

(A) III IV I II

(B) IV III II I

(C) I II IV III

(D) IV I II III

उत्तर – B

प्रश्न 85. यदि कोई सूचना टेलीफोन द्वारा डायल करके अन्यत्र टेलीविजन स्क्रीन पर देखी-पढ़ी जा सके तो उसे कहते हैं?

(A) टेलेक्स

(B) टेलीफैक्स

(C) टेलीटेक्स

(D) टेलीप्रोसेसिंग

उत्तर – B

प्रश्न 86. एक इलेक्ट्रॉन पुंज को फास्फोरस कोटेड पर्दे पर फोकस कर प्रतिबिम्बों को पर्दे पर जनित करना कहलाता है –

(A) मास्टर स्कैन

(B) टोटल स्कैन

(C) रोस्टर स्कैन

(D) राडार स्कैन

उत्तर – C

प्रश्न 87. राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी उन्मूलन हेतु सबसे महत्वपूर्ण का कार्यक्रम है –

(A) राष्ट्रीय ग्रामीण विकास कार्यक्रम

(B) समग ग्रामीण विकास

(C) समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम

(D) ग्रामीण भूमिहीनों हेतु रोजगार गारण्टी कार्यक्रम

उत्तर – C

प्रश्न 88. प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की शादी किससे हुई?

(A) डॉ. अंजलि मेहता

(B) डॉ. आशा मेहता

(C) डॉ. अंजु मेहता

(D) डॉ. आभा मेहता

उत्तर – A

प्रश्न 89. वाहनों में उत्सर्जित कार्बन मोनोऑक्साइड को कार्बन डाइऑक्साइड में परिवर्तित करने वाली उत्प्रेरक परिवर्तक की सिरेमिक डिस्क किससे स्तरित होती है –

(A) चाँदी

(B) स्वर्ण

(C) ताँबा

(D) पैलेडियम

उत्तर – D

प्रश्न 90. “जैपा” (ZEPA) है –

(A) बोस्निया की सर्ब सेना का सेनापति

(B) श्रीलंका का सुरक्षित क्षेत्र

(C) बोस्निया में संयुक्त राष्ट्र निर्धारित सुरक्षित क्षेत्र

(D) संयुक्त राष्ट्र के नियंत्रण में फिलिस्तीन का एक नगर

उत्तर – C

प्रश्न 91. राज्य स्तरीय मानव अधिकार आयोग की स्थापना जिन राज्यों द्वारा की गई है, वे हैं?

(A) राजस्थान और पश्चिम बंगाल

(B) पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश

(C) तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश

(D) महाराष्ट्र और गुजरात

उत्तर – A

प्रश्न 92. आर्कटिक महासागर एवं प्रशांत महासागर को जोड़ने वाला जलडमरूमध्य है?

(A) बेरिंग

(B) टोरेस

(C) डोवर

(D) मलक्का

उत्तर – A

प्रश्न 93. निम्न तथ्यों में से कौन-सा तथ्य ऐसा हैं जो अकबर को राष्ट्रीय सम्राट सिद्ध करने में सहायक नहीं है?

(A) अकबर ने इस्लाम धर्म को त्याग दिया था

(B) प्रशासनिक एकता और कानूनों की एकरूपता

(C) अकबर द्वारा सांस्कृतिक एकता का प्रयत्न

(D) अकबर की धार्मिक नीति

उत्तर – A

प्रश्न 94. निम्न मुसलमान विद्वानों में से हिन्दी साहित्य के लिए किसका सबसे महत्वपूर्ण योगदान है –

(A) अबुल फजल

(B) फैजी

(C) अब्दुर रहीम खानखाना

(D) अब्दुल कादिर बंदायुनी

उत्तर – C

प्रश्न 95. ‘यूनेस्को’ द्वारा वर्ष 1995 को घोषित किया गया है –

(A) मानव अधिकार वर्ष

(B) अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता अभियान वर्ष

(C) अन्तर्राष्ट्रीय आतंकवाद उन्मूलन वर्ष

(D) अन्तर्राष्ट्रीय सहिष्णुता वर्ष

उत्तर – D

प्रश्न 96. पी. वेणुगोपाल के समाचारों में चर्चित होने का कारण है –

(A) उनकी लम्बी कतिवा ‘रुख ते रिशी’

(B) भारतीय साहित्य के उत्थान में योगदान

(C) प्रथम सपुल हृदय प्रत्यारोपण

(D) बच्चों और महिलाओं का उत्थान

उत्तर – C

प्रश्न 97. रोम का प्रथम शासक कौन था?

(A) न्यूमिटोर

(B) रीमस

(C) रोम्यूलस

(D) हैमिल्कर बर्का

उत्तर – C

प्रश्न 98. पूर्व रोमन शासक जस्टिनियन का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण योगदान किस क्षेत्र में था –

(A) विधि

(B) स्थापत्य कला

(C) विज्ञान

(D) साहित्य

उत्तर – A

प्रश्न 99. जैविक जगत में होने वाले कार्य, गुण व पद्धति का अध्ययन कर इस ज्ञान को मशीनी जगत में उपयोग करने को क्या कहते हैं?

(A) बायोनिक्स

(B) बायोनोमिक्स

(C) बायोनोमी

(D) बायोमीट्री

उत्तर – A

प्रश्न 100. किसी की संस्कृति के वैज्ञानिक विवरण के अध्ययन को कहते हैं?

(A) इथनोलोजी

(B) इथनोग्राफी

(C) इथोलोजी

(D) एथिक्स

उत्तर – A

Patwari Previous Year Paper 2016 Pre

Patwar-Pre-Exam-2016

Q. 1. राजस्थान के निम्नलिखित शारीरिक विभाजनों में से कौन सा उनके भौतिक विज्ञान विशेषताओं के साथ सही ढंग से मेल खाता है / हैं? नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें –

शारीरिक विभाजन पत्थर की संरचनाएं शारीरिक लक्षण
i) दक्षिण-पूर्वी पठार आर्कियन विंध्यन सीरीज़ गोंडवाना भूमि का विस्तारित भाग
ii) पश्चिमी सैंडी मैदान रायलियो क्रेटेशियस सीरीज़ टेथिस सागर का अवशिष्ट
iii) अरावली अरावली-दिल्ली श्रृंखला सबसे पुरानी तह पर्वत श्रृंखला
iv) उत्तर-पूर्वी मैदान डेक्कन लावा विंध्यन सीरीज़ सिंधु नदी के मैदान का हिस्सा

कोड –

A. (ii) और (iii)

B. (i) और (iv)

C. (i), (ii) और (iii)

D. (ii), (iii) और (iv)

 

Q. 2. निम्न में से कौन सा समूह राजस्थान की पर्वत चोटियों के सही अनुक्रम का प्रतिनिधित्व करता है , उनकी ऊंचाई का अवरोही क्रम?

 

A. टाटगढ़ – खो – बिलली – रोजा भाकर

B. खो – टाटगढ़ – रोजा भाकर – बिलाली

C. बिलाली – खो – टाटगढ़ – रोजा भाकर

D. रोजा भाकर – बिलाली – टाटगढ़ – खो

 

Q. 3.  सूची – I को सूची – II से मिलाएं और नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें-

सूची – I (त्रि-संगम) सूची – II (नदियाँ)
A. बिगोड  i) बनास, बेरच, मेनाली
B. राजमहल ii) बनास, दाई, खारी
C. रामेश्वर घाट iii) बनास, चंबल, सिप
D. बेणेश्वर iv) सोम, माही, जाखम

कोड –

# A B C D
A. (i) (iv) (iii) (ii)
B. (ii) (iv) (iii) (i)
C. (i) (ii) (iii) (iv)
D. (i) (iii) (ii) (iv)

 

Q. 4. कोप्पेन द्वारा प्रस्तावित निम्नलिखित जलवायु क्षेत्रों में से कौन सा राजस्थान में सही ढंग से मेल नहीं खाता है?

A. Aw – दक्षिणी राजस्थान

B. Cwg – उत्तरी राजस्थान

C. BWhw – शुष्क रेगिस्तान

D. BShw – अर्ध – शुष्क रेगिस्तान

 

Q. 5. राजस्थान की मिट्टी के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है / हैं? नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें –

i) थार रेगिस्तान में रेतीली मिट्टी का निर्माण ग्रेनाइट और बलुआ पत्थर की चट्टानों से हुआ है

ii) दक्षिणी भाग में ग्रेनाइट, गनीस और क्वार्टजाइट चट्टानों से लाल दोमट मिट्टी बनाई गई है

iii) दक्षिण-पूर्वी भाग में काली मिट्टी का निर्माण बेसाल्टिक लावा के कटाव से हुआ है

IV) दक्षिणी भाग में फॉस्फेटिक चट्टानों के कटाव से मिश्रित लाल मिट्टी का निर्माण हुआ है

कोड –

A. (i), (ii) और (iv)

B. (ii), (iii) और (iv)

C. (i), (ii) और (iii)

D. (iii) और (iv)

 

Q. 6 राजस्थान के वनों के संबंध में निम्नलिखित कथनों की जांच करें और नीचे दिए गए कोडों का उपयोग करके सही उत्तर का चयन करें –

i) शुष्क सागवान के जंगल राजस्थान के दक्षिणी भाग में केंद्रित हैं

ii) सागवान के जंगल 75mm  से 110mm की औसत वार्षिक वर्षा वाले क्षेत्रों में पाए जाते हैं।

iii) उप-उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन माउण्ट आबू पर पाए जाते हैं। 

iv) पश्चिमी राजस्थान के वन मिश्रित पतझड़ वनों से संबंधित हैं

कोड –

A. (i) और (ii)

B. (ii) और (iii)

C. (iii) और (iv)

D. (i), (ii) और (iii)

 

Q. 7. कथन (A) – अरावली पर्वत श्रृंखला पड़ोसी क्षेत्रों में मरुस्थलीकरण के विस्तार को प्रतिबंधित करती है

             कारण (R) – अरावली पर्वत श्रृंखला पूरे राज्य में दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व तक निर्बाध रूप से फैली हुई है।

कोड –

A. (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R) पूरी तरह से बताते हैं 

B. (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R) (A) को आंशिक रूप से समझाते हैं

C. (A) सही है। लेकिन (R) गलत है

D. (A) गलत है, लेकिन (R) सही है

 

Q. 8. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा कृषि जलवायु क्षेत्र निम्नलिखित में से कौन सा है?

A. आर्द्र दक्षिणी मैदानी खण्ड

B. शुष्क पश्चिमी मैदानी खण्ड

C. बाढ़ संभाव्य पूर्वी मैदानी खण्ड

D. सिंचित उत्तर – पश्चिमी मैदानी खण्ड

 

Q. 9. सूची – I को सूची – II से मिलाएं और नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें –

सूची – I (राजस्थान में क्षेत्र) सूची – II (गाय नस्लें)
A. उत्तर – पश्चिम i) गिर
B. दक्षिण – पश्चिम ii) कंकरेज
C. पश्चिम iii) थारपारकर
D. दक्षिण-पूर्व-मध्य iv) राठी

कोड्स

# A B C D
A.  (iii)  (ii)  (i)  (iv)
B. (i)  (ii)  (iii) (iv)
C. (i) (ii) (iv)  (iii)
D. (iv)  (ii)  (iii)  (i)

 

Q. 10. सूची – I को सूची – II से मिलाएं और नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें –

कोड: –

# A B C D
A. (iv) (iii) (ii) (i)
B. (iii) (iv) (i) (ii)
C. (iii) (iv) (ii) (i)
D. (i) (iv) (ii) (iii)

 

Q. 11. केंद्रीय भूजल प्राधिकरण ने राजस्थान के निम्नलिखित में से किस प्रशासनिक ब्लॉक में भूजल के दोहन को प्रतिबंधित किया है?

A. बहरोड़, ओसियाँ, महुवा

B. सूरजगढ़, देसूरी, देओली

C. भीनमाल, टोडाभीम, टोडा रायसिंह

D. बहरोड़, भीनमाल, सूरजगढ़, धोंड और श्रीमाधोपुर

 

Q. 12. राजस्थान का राष्ट्रीय राजमार्ग जो केवल एक जिले तक ही सीमित है

A. 11 ए

B. 79 ए

C. 76 बी

D. 3 ए

 

Q. 13. सूची – I को सूची – II से मिलाएं और सही उत्तर का चयन करें

कोड :-

# A B C D
A. (iii) (iv) (i) (ii)
B. (iii) (ii) (iv) (i)
C. (iv) (i) (iii) (ii)
D. (iv) (ii) (iii) (i)

 

Q. 14. ज़रीब- फीता सर्वेक्षण में गुनिया यंत्र के प्रयोग के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों का परीक्षण कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उतर चुनिए

i) ज़रीब रेखा पर शुद्धता से अंतर्लम्ब डालने के लिए साधारण गुनिया की अपेक्षा प्रकाशीय गुनिया का प्रयोग अधिक उपयोग है

ii) प्रकाशीय गुनिया में दोनों आयताकार दर्पण 45 ° कोण पर झुके होते हैं 

iii) दो ज़रीब रेखाओ के बीच उचित संरेखण बनाए रखने के लिए समायोज्य गुनिया का प्रयोग किया जाता है।

iv)प्रकाशीय गुनिया की कार्यप्रणाली दो अवतल दर्पणों से किसी प्रकाश-किरण के उत्तरोत्तर परावर्तन नियम पर आधारित है।

 

कोड –

A. (i), (ii) और (iv)

B. (i), (ii) और (iii)

C. (ii), (iii) और (iv)

D. (i) और (iv)

 

Q. 15. मीलों – फर्लांग में दूरियाँ तथा एकड़ों में क्षेत्रफल मापने के लिए, निम्नलिखित में से कौनसी ज़रीब का उपयोग किया जाता है?

A. मीटरी और गंटर ज़रीब

B. इंजीनियर और गंटर ज़रीब

C. इस्पाती फीता ज़रीब

D. गंटर ज़रीब

 

Q. 16. ‘ब्रोच गुर्जर’ नामक एक ताम्रपत्र केआधार पर राजपूतो को यू-ची जाति का वंशज मानते हुए इनका सम्बन्ध कुषाण जाति से किसने कहा ?

A. जॉर्ज थॉमस

B. डॉ. भंडारकर

C. कनिंघम

D. डॉ. कानूनगो

 

Q. 17. निम्नलिखित कथन में से कौन सा कथन चिर्वा शिलालेख के बारे में सत्य है।

i) वह 1273 ईस्वी में संस्कृत भाषा में उत्कीर्ण है।

ii) रत्नाप्रभसुरी इसके प्रशस्तिकार थे।

iii) इसके शिल्पी देल्हन  थे।

iv) अग्निकुण्ड  से उत्पन्न राजपूतों का इसमें उल्लेख है।

A. (i), (ii) और (iv)

B. (i), (ii) और (iii)

C. (ii), (iii) और (iv)

D. (i), (ii), (iii) और (iv)

 

Q. 18. किस शिलालेख में चौहानो को ‘वात्स्याय-गोत्र’ के ब्राह्मण कहाँ गया है?

A. चिरवा शिलालेख

B. शृंगी ऋषि का शिलालेख

C. बिजोलिया शिलालेख

D. अपराजित का शिलालेख

 

Q. 19. निम्नलिखित में से कौन सा कथन हिंदू त्यौहार के बारे में सच है ?

i) अक्षय तृतीय – वैशाख मास शुक्ल पक्ष तृतीय

ii) निर्जला एकादशी – ज्येष्ठ माह शुक्ल पक्ष एकादशी

iii) अक्षय तृतीया – चैत्र मास शुक्ल पक्ष तृतीया

iv) निर्जला एकादशी – आषाढ़ी मास शुक्ल पक्ष की एकादशी

A. (i) और (ii)

B. (iii) और (iv)

C. केवल (iii)

D. (i) और (iv)

 

Q. 20. बड़वा गाँव (कोटा) से कितने मौखरी – यूप अभिलेख प्राप्त हुए हैं?

A. 5

B. 3

C. 4

D. 7

 

Q. 21.हम्मीर ने अलाउद्दीन खिलजी के किस विद्रोही सेनापति को रणथंभौर किले में आश्रय दिया गया थी?

A. अमीर खाँ 

B. मीर अलाबंदे खाँ

C. मीर जुबेर खाँ

D. मीर मुहम्मद शाह

 

Q. 22. निम्नलिखित मिलान करें:

         संप्रदाय                                 :                       मुख्य केंद्र या मुख्यालय

A) गूदड़ संप्रदाय                                            i) जोधपुर

B) नवल संप्रदाय                                            ii) दांतड़ा (भीलवाड़ा)

C) चरणादसी संप्रदाय                                     iii) दिल्ली

D) अलखिया संप्रदाय                                      iv) बीकानेर

कोड –

 

A. (i)  (ii) (iii) (iv)

B. (ii) (i) (iii) (iv)

C. (ii) (iii) (i) (iv)

D. (i) (iv) (iii) (ii)

 

Q. 23. मारवाड़ में दामणी ’क्या था?

A. एक प्रकार की ओढ़नी

 

B. कलात्मक जूतियाँ

C. एक राजस्व कर

D. सिंचाई का एक औजार

 

Q. 24. महाराणा कुंभा द्वारा रचित ‘संगीतराज’  कितने कोषों  में विभाजित है?

A. सात

B. चार

C. नौ

D. पाँच

 

Q. 25. राजस्थान में ‘गुड़ला महोत्सव’ कब मनाया जाता है?

A. श्रावण  शुक्ल पक्ष  अष्टमी (आठवें दिन)

B. श्रावण  कृष्ण पक्ष  अष्टमी (आठवें दिन)

C. चैत्र  कृष्ण पक्ष  अष्टमी (आठवें दिन)

D. भाद्रपद  शुक्ल पक्ष  अष्टमी (आठवें दिन)

 

Q. 26. रामा, नाथा, छज्जू और सेफू चित्रकला की किस शैली से सम्बंधित चित्रकार हैं?

A. अलवर शैली

B. जोधपुर शैली

C. मेवाड़ शैली

D. जयपुर शैली

 

Q. 27. 17 जुलाई 1946 को किस राज्य में  ‘बीरबल दिवस’ मनाया गया था?

A. बीकानेर

B. भरतपुर

C. जयपुर

D. उदयपुर

 

Q. 28. ‘चिरावा का गांधी’ किसे कहा जाता है?

A. सरदार हरलाल सिंह

C. मास्टर प्यारेलाल गुप्ता

B. सेठ घन श्याम दास बिरला

D. राधाकृष्ण बोहरा

 

Q. 29. “इतिहास में तांत्या टोपे को फांसी देना ब्रिटिश सरकार का अपराध समझा जायेगा और आनेवाली पीढ़ी पूछेगी कि इस सजा के लिए किसने स्वीकृति दी और किसने पुष्टि की?” ये कथन किसने कहा है?

A. कैप्टन शॉवर्स

B. ए.जी.जी. लॉरेंस

C. जवाहरलाल नेहरू

D. मदन मोहन मालवीय

 

Q. 30. मारवाड़ पब्लिक सोसाइटी ऑर्डिनेंस किस वर्ष में जारी किया गया था?

A. 1938 ई

B. 1928 ई

C. 1941 ई

D. 1934 ई

 

Q. 31. राष्ट्रपति की शक्तियाँ हैं:

A) कार्यकारी और विधायी शक्तियां

B) न्यायिक और वित्तीय शक्तियां

C) आपातकालीन और सैनिक  शक्तियाँ

D) राष्ट्रपति शासन और प्रतिरक्षा शक्तियाँ

नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें:

A. A और B केवल

B. B और D केवल

C. B, C और D केवल

D. A,  B और C केवल

 

Q. 32. निम्नलिखित में से एक गलत है, यह पता लगाएं।

A.राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना 1950 में हुई थी

B.उच्च न्यायालय का क्षेत्राधिकार जयपुर और जोधपुर है

C.उच्च न्यायालय की पीठ जोधपुर में है

D.उच्च न्यायालय का  एक न्यायासन जयपुर में है

 

Q. 33. निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?

A.भारतीय संविधान में मई 2015 तक 100 बार संशोधन किया गया

B.7वे संशोधन 1956 से अप्रैल 2015 तक भारत के क्षेत्राधिकार में 29 राज्य और 7 केंद्र शासित प्रदेश हैं

C.गुजरात की राजधानी गांधीनगर है

D.गंगटोक की राजधानी सिक्किम है

 

Q. 34. संविधान 73 वां संशोधन अधिनियम 1992 विचार करता है देश में त्रि-स्तरीय पंचायत व्यवस्था पर, ने निम्न में से क्या प्रावधान किये?

A) जिला आयोजना समिति का गठन करना।

B) राज्य चुनाव आयोग का गठन करना।

C) पंचायतों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा के लिए एक वित्त आयोग नियुक्ति करना।

नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें।

A. ‘A’ केवल

B. A और B केवल

C. B और C  केवल

D. A, B  और C  

 

Q. 35. पंचायत राज की एक प्रणाली है

A. स्थानीय शासन की

B. स्थानीय प्रशासन की

C. स्थानीय स्व – सरकार की

D. ग्रामीण स्थानीय शासन की

 

Q. 36. निम्नलिखित में से एक गलत है, पता करें:

A.  सरपंच  ग्राम सभा की बैठकें आयोजित करने के लिए जिम्मेदार है

B. ग्राम सेवक पंचायत के रिकॉर्ड के रखरखाव के लिए जिम्मेदार है

C. सरपंच पंचायत कर्मचारियों पर प्रशासनिक पर्यवेक्षण और नियंत्रण रखता है

D. सरपंच राज्य सरकार को रिपोर्ट और रिकॉर्ड प्रस्तुत करता है

 

Q. 38. भारत में सबसे उच्च विधि अधिकारी कौन है?

A.महान्यायवादी 

B.महाधिवक्ता

C.न्यायमिकर्ता 

D.विधि विभाग का महासचिव

 

Q. 38.

एक राज्य के राज्यपाल के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है? 

A) राज्य की कार्यपालिका की शक्तिया इसमें निहित है।

B) इसकी उम्र 35 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए

C) वह अपने पद पर राष्ट्रपति की मर्जी पर ही बने रहते है

D) इसकी बरखास्तगी के कारण सविधान में उल्लेखित है

नीचे दिए गए कोड के आधार पर सही उत्तर चुनें।

A.  A , B और D

B. A , B और C

C. A ,C और D

D. A, B, C, D

 

Q. 39. निम्नलिखित में से एक मौलिक अधिकार नहीं है।

A.संवैधानिक उपचारो का अधिकार

B.संस्कृतिऔर शिक्षा सम्बन्धी अधिकार

C.भारत की प्रभुता को बनाए रखने का अधिकार

D.धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

 

Q. 40. राजस्थान की पहली विधान सभा की अवधि है

A. 1952 – 57

B. 1951 – 56

C. 1954 – 59

D. 1953 – 58

 

Q. 41. एक बच्ची एक जादू दर्पण के सामने खडी है। वह अपने प्रतिबिम्ब में अपना सिर बड़ा, शरीर का मध्य भाग समान आकार का और पैर छोटे देखती है। ऊपरी सिरे से जादुई दर्पण में संयोजन का क्रम निम्नलिखित है

A. समतल, उत्तल और अवतल

B. उत्तल, अवतल और समतल

C. उत्तल, समतल और अवतल

D. अवतल, समतल और उत्तल

 

Q. 42. किसी निकट दृस्टि से पीड़ित व्यक्ति का दूर बिंदु नेत्र के सामने 80 सेमी पर है। इस दोष को सम्बोधित करने के लिए आवश्यक लेंस की प्रकृति और क्षमता होगी-

A. उत्तल लेंस + 1.25 D क्षमता का

B. अवतल लेंस – 1.25 D क्षमता का

C. उत्तल लेंस – 1.25 D क्षमता का

D. अवतल लेंस + 1.25 D क्षमता का

 

Q. 43. किसी विधुत धारावाही सीधी लम्बी परिनालिका के भीतर  चुंबकीय क्षेत्र

A. शून्य होता है

B. इसके सिरे की ओर जाने पर घटता है

C. इसके सिरे की ओर जाने पर बढ़ता है

D. सभी बिंदुओं पर समान होता है

 

Q. 44. Ti प्लास्मिड आनुवांशिक इंजीनियरिंग में प्रयुक्त है, प्राप्त होता है

A. बेसिलस थुरिंजिएंसिस से

B. ईस्चरिचिया कोलाई से

C. एग्रोबेक्टेरियम राइजोजीन्स से

D. एग्रोबैक्टीरियम टूयूमिफशिएंस से

 

Q. 45. हार्मोन उत्पादन किससे संबंधित कार्य है

A. हाइपोथैलेमस

B. पोंस

C. हिप्पोकैम्पस

D. मेडुला

 

Q. 46. ​​RBC का जीवन काल है

A. 100 दिन

B. 110 दिन

C. 120 दिन

D. 130 दिन

 

Q. 47. निम्न में से कौन सा वायरस सामान्य सर्दी का कारण बनता है?

A. राइनो वायरस

B. टी-4 वायरस

C. MSZ वायरस

D. सिमीयन वायरस 40

 

Q. 48. निम्नलिखित में से किस पौधे से कीटनाशक पाइरेथ्रम तैयार किया जाता है

A. साइमों पोगोन

B. क्राइसेंथिमम

C. टेफ्रोसिया

D. विटीबेरिया

 

Q. 49. जब n प्रतिरोध प्रत्येक r के समानांतर में जुड़े हुए हैं, तो परिणामी प्रतिरोध x है, जब ये n प्रतिरोध श्रृंखला में जुड़े होते हैं, तो कुल प्रतिरोध होता है

A. nx. 

B. rnx 

C. x/n

D. n2x

 

Q. 50. एंटीबॉडीज हैं

A. γ-ग्लोब्यूलिन्स

B. एलब्युमिन्स

C. विटामिन

D. शर्करा

 

Q. 51. निम्नलिखित प्रतिक्रिया है: 4NH3 (g) + 5O2(g) → 4NO(g) + 6H20 (g) एक उदाहरण

A) विस्थापन अभिक्रिया

B) संयोजन अभिक्रिया

C) रेडॉक्स अभिक्रिया

D) तटस्थ अभिक्रिया

A. (A) और (D)

B. (B) और (C)

C. (A) और (D)

D. (C) और (D)

 

Q. 52. 18 कैरेट सोने में होता है:

A. 50% सोना

B. 18% सोना

C. 60% सोना

D. 75% सोना

 

Q. 53. डीसी जनरेटर में, आर्मेचर में उत्पादित विधुत है

A. डीसी

B. ए.सी.

C. डीसी जनरेटर में आर्मेचर मौजूद नहीं है

D. उपरोक्त में से कोई नहीं

 

Q. 54. एक समान चुंबकीय क्षेत्र में घूर्णन करती कुण्डली में प्रेरित EMF अधिकतम होगा, जब

A. कुंडली से जुड़ा फ्लक्स अधिकतम हो

B. कुंडली से जुड़ा फ्लक्स में परिवर्तन की दर न्यूनतम हो

C. कुंडली से जुड़ा फ्लक्स में परिवर्तन की दर अधिकतम हो

D. उपरोक्त में से कोई नहीं

 

Q. 55. निम्नलिखित में से कौन सा RNA, RNA प्रसंस्करण में भाग लेता है

A. m-RNA

B. t-RNA

C. छोटे नाभिकीय RNA (SnRNA)

D. विजातीय नाभिकीय RNA (hnRNA)

 

Q. 56. एक पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का स्रोत है

A. एटीपी

B. धूप

C. D.N.A.

D. RNA

 

Q.57. प्राकृतिक गैस का मुख्य घटक है

A. मिथेन

B. ईथेन

C. ब्यूटेन

D. प्रोपेन

 

Q. 58. 4 हेनरी की कुंडली में प्रेरित EMF 16 वोल्ट है धारा के परिवर्तन की दर होगी

A. 64 ए / एस

B. 32 ए / एस

C. 16 ए / एस

D. 4 ए / एस

 

Q. 59. पीसीआर का उपयोग पता लगाने के लिए किया जाता है

A. एचआईवी

B. कैंसर

C. टी.बी.

D. हैजा

 

Q. 60. निम्नलिखित में से कौन शरीर में सबसे बड़ा रक्त वाहिका है?

A. महाधमनी

B. केशिकाएँ

C. पल्मोनरी शिरा

D. दिल

 

Q. 61. औद्योगिक विकास से रोजगार के अवसर बढ़ते हैं। निम्नलिखित में से कौन सा निष्कर्ष निकलता है।

A. मंदी से बेरोजगारी बढ़ती है।

B. बेरोजगारी से व्यक्ति की क्रय शक्ति घटती है

C. बेरोजगारी मंदी बढ़ाती है।

D.औद्योगिक दृस्टि से विकसित राष्ट्रों में बेरोजगारी कीसमस्या नगण्य है।

 

Q. 62. सभी कुत्ते गधे हैं और सभी गधे बैल हैं,

निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है।

A. कुछ कुत्ते गधे  हैं।

B. कुछ गधे बैल हैं।

C. सभी गधे और कुत्ते बैल हैं।

D. उपरोक्त सभी।

 

Q. 63. सरकारी स्कूलों में उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत कम होता है। उपरोक्त कथन से संकेत मिलता है कि

A. सरकारी स्कूलों में स्कूल भवन नहीं हैं।

B. सरकारी स्कूलों में अच्छी लाइब्रेरी नहीं है।

C. सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं दी जाती है।

D. सरकारी स्कूलों में खेल के मैदान कम हैं।

 

Q. 64. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द विषम है

A. फूलगोभी     B. मशरूम         C. गाजर      D. आलू        E. बैंगन

A. फूलगोभी

B. गाजर

C. मशरूम

D. आलू

 

Q. 65. कौन सा बेमेल  शब्द है

A. पृथ्वी    B. चंद्रमा    C. मंगल    D. बुध

A. चंद्रमा

B. बुध

C. मंगल

D. पृथ्वी

 

Q. 66. यदि x=2+√3 तो √x+1/√x का मान होगा

A. √3

B. √6

C. 2√6

D. 6

 

Q. 67. दो संख्याओं के वर्गों का योग 68 है और उनके अंतर का वर्ग 36 है। फिर दोनों का गुणन मान है।

A. 16

B. 32

C. 58

D. 30

 

Q. 68. A, B, C, D & E नाम के पाँच व्यक्तियों का समूह है

i) ‘A’ “B” से छोटा है। लेकिन E से लंबा है

ii) ‘C’ सबसे लंबा है

iii) ‘D’ B से छोटा है, लेकिन ‘A’ से लंबा है। उपरोक्त जानकारी के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।

इनमें से सबसे छोटा कौन है?

A. ‘A’

B. ‘B’

C. ‘D’

D. ‘E’

 

Q. 69. प्रश्न संख्या 68 में दी गई जानकारी बताती है कि कौन ऊंचाई पर दूसरे स्थान पर है।

A. ‘A’

B. ‘B’

C. ‘D’

D. ‘E’

 

Q. 70. प्रश्न संख्या 68 में दी गई जानकारी के अनुसार बताइए। यदि सभी पाँच व्यक्ति ऊँचाई के अनुसार खड़े हैं, तो उनमें से बीच में कौन होगा?

A. ‘A’

B. ‘B’

C. ‘C’

D. ‘D’

 

Q. 71. निम्नलिखित जानकारी से गुजरने के बाद, नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

P + Q का अर्थ है P, Q का पुत्र है।

P-Q का मतलब P, Q की पत्नी है।

P X Q का अर्थ है P, Q का भाई है 

P÷Q का मतलब है P, Q की बहन है।

           A + B – C का मतलब होगा।

A. ‘C’ ‘A’ का पिता है

B. ‘C’ ‘A’ का पुत्र है

C. ‘C’ ‘A’ का अंकल है

D. ‘C’ ‘A’ का भाई है

 

Q. 72. प्रश्न संख्या 71 में दी गई जानकारी के अनुसार बताएं कि A × B ÷ C का अर्थ होगा

A. A और B एक दूसरे के भाई हैं

B. A, C का पिता है

C. B, A की बहन है

D. A और C एक दूसरे के भाई और बहन हैं

 

Q. 73. मनोज को पास करने के लिए एक पेपर में 36% अंक लाना अनिवार्य था। उन्होंने केवल 24% अंक प्राप्त किए और 9 अंकों से असफल रहे। पेपर के कुल अंक थे-

A. 66

B. 75

C. 50

D. 60

 

Q. 74. किसी कस्बे की वर्तमान जनसंख्या 1,76,400 है। इसमें सालाना 5% की वृद्धि हुई। 2 वर्ष से पहले टाउन की जनसंख्या थी।

A. 150000

B. 160000

C. 175000

D. 180000

 

Q. 75. अगर कोई घड़ी 1440 / – में बिकती है तो 10% हानि होती है। 15% लाभ प्राप्त करने के लिए इसे किस मूल्य पर बेचा जा रहा है।

A. रु। 1840 / –

B. रु। 1850 / –

C. रु। 1800 / –

D. रु। 1860 / –

 

Q. 76. एक नल एक टैंक को 16 घंटे में भर सकता है। इसके आधार में एक छेद होने के कारण यह 24 घंटों में भर जाता है, यदि टैंक भरा हुआ है तो कितने घंटों में यह छेद के माध्यम से खाली हो जाएगा।

A. 40

B. 36

C. 45

D. 48

 

Q. 77. एक राशि का 10% प्रति वर्ष की दर से 2  वर्ष वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज 420 / – रु। है। समान दर पर उसी राशि के लिए 3 वर्षों के लिए साधारण ब्याज क्या होगा।

A. 500

B. 550

C. 600

D. 525

 

Q. 78. किसी संख्या के घन और वर्ग का अंतर 100 है और वर्गों और संख्या का अंतर 20 है, तो संख्या का मान है

A. 3

B. 5

C. 4

D. इनमें से कोई नहीं

 

Q. 79. एक नाविक एक नदी के धारा के विरुद्ध 5 घंटे में 12 किलोमीटर की दूरी तय करता है। उसी समय में धारा की दिशा में 22 किमी की दूरी तय करता है। तो धारा का वेग है

A. 1 किमी / घंटा

B. 2 इयान / घंटा

C. 1.5 किमी / घंटा

D. 2.5 किमी I घंटा

 

80. चित्र में दिखाए गए अनुसार समान त्रिज्या r के वृत्त एक दूसरे को स्पर्श करते हैं।

छायांकित भाग का क्षेत्र होगा

A. 5/7 r2

B. 3/7 r2

C. 6/7 r2

D. 4/7 r2

 

Q. 81. 8 मजदूर एक काम 16 दिनों में पूरा कर लेते है। 8 ने मिलकर 2 दिन काम किया और उसके बाद 8 मजदूर उनके साथ जुड़ गए। बाकी काम उनके द्वारा पूरा किया गया, काम कितने दिनों मे पूरा होगा

A. 8 दिन

B. 10 दिन

C. 9 दिन

D. 7 दिन

 

Q. 82. A अकेला एक काम ’16 घंटे में’, ‘B’ 20 घंटे में और ‘C’ अकेले 24 घंटे में पूरा सकते है। उन्होंने एक साथ काम किया और इसे पूरा किया और मजदूरी के रूप में 777 / – रु। मजदूरी में ‘B ’का हिस्सा होग।

A. 213 / – रु।

B. 252 / – रु।

C. रु। 280/-

D. रु। 315 / –

 

Q. 83. एक वर्ग की चारो भुजाओं को स्पर्श वाले एक मीटर त्रिज्या गोले से बने छायांकित भाग का क्षेत्रफल होगा-

A. 1 -π/4वर्ग मीटर

B. 2-π/2 वर्गमीटर

C. 1-π/3 वर्ग मीटर

D. π-1वर्ग मीटर

 

Q. 84. (2.3)³+(0.3)³ / (2.3)²-0.69+(0.3)²का मान होगा –

A. 2.0

B. 2.4

C. 2.6

D. 2.2

 

Q. 85. वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात कीजिए, जिसमे 15,18,27 व 35 से विभाजित किया जाए और 35 का भाग देने पर 9 शेष बचे ।

A. 1910

B. 2190

C. 1890

D. 1899

 

Q. 86. यदि किसी वर्ग के किनारे को 50% तक बढ़ाया जाता है तो उसके क्षेत्रफल में वृद्धि होगी

A. 100%

B. 125%

C. 150%

D. 225%

 

Q. 87.  हरि की कुछ गायें और कुछ मर्गे हैं। उनके सिरो की संख्या 48 और पैर की संख्या 140 हैं। उनके पास कितनी गायें हैं?

A. 20

B. 22

C. 26

D. 24

 

Q. 88. (0.4)²+(0.6)² / (0.4)²-0.4 0.6+(0.6)²का मान होगा –

A. 0

B. 1

C. 2

D. 3

 

Q. 89. एक वायुयान की हवाई अड्डे से सीधी दूरी 1170 मीटर है। यह हवाई पट्टी से θ कोण बन रहा है और sinθ=12/13है  वायुयान से हवाई अड्डे से क्षैतिज दूरी क्या होगी।

A. 450 मीटर

B. 550 एम टी

C. 650 एम टी

D. 750 एम टी

 

Q. 90. यदि तीन संख्याएँ 5: 7: 9 के अनुपात में हैं, और उनका लघुत्तम समापवर्त्यक (LCM)  1260 है। तब सबसे बड़ी संख्या है

A. 63

B. 54

C. 45

D. 36

 

Q. 91. निम्नलिखित श्रृंखला में अगला नंबर क्या होगा? 1,2,4, 7, 11, 16, …

A. 18

B. 36

C. 22

D. 25

 

Q. 92. निम्नलिखित श्रृंखला में अगला नंबर क्या होगा? 3, 3, 6, 18, 72, …

A. 360

B. 364

C. 288

D. 320

 

Q. 93.एक गोले पत्थरो के ढेर से 66 बराबर संख्या के पत्थरो की ढेरी बनाई जा सकती है, एक ढेरी में पत्थरो की अधिकतम संख्या 7 हो तो कौन सा कथन सत्य है

A.इस ढेर से 11 बराबर संख्या के पत्थरो की ढेरी बन सकती हैं

B.इस ढेर से 3  बराबर संख्या के पत्थरो की ढेरी बन सकती हैं

C.इस ढेर से 33  बराबर संख्या के पत्थरो की ढेरी बन सकती हैं

D.इस ढेर से 26  बराबर संख्या के पत्थरो की ढेरी बन सकती हैं

 

Q. 94. अगली तस्वीर क्या होगी?

A.

B.

C. 

D.

 

Q. 95.दो संख्याओं X और Y का वर्गों का योग 85 है और उनका गुणनफल 42 है। यदि X> Y है तो X-Y का मान होगा।

A. 2

B. 4

C. 3

D. 1

 

Q. 96.एक घड़ी की मिनट की सुई 12 पर है और घंटे की सुई उससे उसकी चाल की दिशा मे 120 ° कोण बन रही है। तो घड़ी समय होगा

A. 4.00  बजे

B. 5:00 बजे

C. 3घण्टे 50 मिनट

D. 4घण्टे  30 मिनट 

 

Q. 97. एक कक्षा में 34 छात्रों का औसत भार 46.5 किलोग्राम है। यदि शिक्षक का भार इसमें जोड़ा जाता है तो औसत भार 500 ग्राम बढ़ता है। शिक्षक का भार है …

A. 61 किग्रा

B. 62 किग्रा

C. 60 किग्रा

D. 64 किग्रा

 

Q. 98.  किसी भिन्न के हर और अंश में एक जोड़ने पर भिन्न का मान ²/3 हो जाता हैं इसके हर और अंश प्रत्येक में से एक घटाते पर मान ½ हो जाता हैं, भिन्न होगी –

A. 2/5

B. 3/5

C. 2/6

D. इनमें से कोई नहीं

 

Q. 99. विमल और अरुण की आयु का अनुपात 3: 5 है। यदि उनकी आयु का योग 80 वर्ष है। 10 वर्ष पश्चात् उनकी उम्र का अनुपात होगा-

A. 2: 3

B. 1: 2

C. 3: 2

D. 3: 5

 

Q. 100. नदी के एक किनारे पर स्थित पेड़ की चोटी का नदी के दूसरे किनारे से उन्नयन कोण 60 ° और  उससे 20 मीटर दूर बिंदु से यह 30 ° है। नदी की चौड़ाई है- 

A. 10 √3 मीटर 

B. 10 मीटर  

C. 20 मीटर 

D. 20 √3 मीटर 

 

Q. 101. समीकरण में x का मान ……………….. 31/9 × 32/9 × 33/9 = (9)x is

A. 2/3 

B. 1 

C. 1/3

D. 2

 

Q. 102. तीन साल पहले, ‘A’ और ‘B’ की औसत आयु 18 वर्ष थी। ‘C’ जोड़ने पर औसत आयु 22 वर्ष हो जाती है। C ’की वर्तमान आयु है।

A. 24 

B. 27 

C. 28 

D. 30

 

Q. 103. राम की आयु उनके पिता की आयु का 6 वाँ भाग है। 10 साल के बाद राम के पिता  की उम्र,  विमल की उम्र की दोगुनी है। विमल का 8 वां जन्मदिन 2 साल पहले था, राम की उम्र है।

A. 24

B. 30

C. 6²/3

D. कोई नहीं

 

Q. 104. एक परीक्षा में अंग्रेजी में 80% छात्र, मैथ्स में 85% छात्र और दोनों विषयों में 75% छात्र उत्तीर्ण हुए। यदि दोनों विषयों में 40 छात्र फेल हो गए। परीक्षा में कुल छात्र उपस्थित हुए ..

A. 200 

B. 400 

C. 600 

D. 500

 

Q. 105. B एक काम को निश्चित समय में पूरा करता है। इसके 3/4 वें समय में ‘A’ इसका आधा (1/2) काम करता है। दोनों इसे 18 दिनों में पूरा करते हैं। फिर ‘B’ इसे कितने दिनों में पूरा करेगा।

A. 30

B. 35

C. 40

D. कोई नहीं

 

Q. 106. ‘A’ 12 दिनों में एक काम पूरा करता है। ‘A’ की तुलना में ‘B’ 60% अधिक कुशल है। फिर B ’इसे कितने दिनों में पूरा करेगा

A. 6 

B. 8

C.  61/4

D. 7 ½  

 

Q. 107. दो नल क्रमशः 45 और 30 घंटे में एक टैंक भरते हैं। यदि दोनों नल एक साथ खोले जाये, तो दोनों कितने घंटों में टैंक भरेंगे?

A. 371/2

B. 71/2

C. 15

D. 18

 

Q. 108. एक व्यक्ति 45 किमी/ घंटा की चाल से कार द्वारा 6 घंटे में अपनी यात्रा पूरी करता है। इसे 5 घंटे में पूरा करने के लिए कार की चाल कितनी होगी।

A. 55 

B. 54 

C. 53 

D. 52

 

Q. 109. एक मोटर साइकिल चालक 45 मिनट में 39 किमी जाता है। पहले 15 मिनट में। वह x किमी / घंटा की चाल से जाता है। अगले 20 मि। वह इसकी दोगुनी चाल से जाता है। बाकी दूरी वह पहले की समान चाल के साथ जाती है। X का मान है।

A. 31.2 किमी / घंटा

B. 36 किमी / घंटा

C. 40 किमी / घंटा

D. 52 किमी / घंटा

 

Q. 110. एक व्यक्ति 4 किमी / घंटा की चाल से अपने घर से कार्यालय तक जाता है और साइकिल से 16 किमी / घंटा की चाल से  लौटता है। उसकी औसत चाल किमी / घंटा है।

A. 10

B. 6

C. 6.4

D. कोई नहीं

 

Q. 111. एक व्यक्ति 6 ​​किमी / घंटा की चाल से 3 सेकंड में एक वर्ग क्षेत्र का एक विकर्ण पार करता है। क्षेत्र का क्षेत्रफल वर्ग मीटर है।

A. 15.36

B. l3.60

C. 1.80

D. 12.50

 

Q. 112. यदि समतल भूमि पर ध्रुव की छाया की लंबाई ध्रुव की लंबाई से दोगुनी है। सूर्य का उन्नयन कोण है

A. 30 °

B. 45 °

C. 60 °

D. कोई नहीं

 

Q. 113. कुछ राशि पर 4 साल का साधारण ब्याज मूल राशि का 1/5 है। वार्षिक ब्याज दर …… है।

A. 4%

B. 5%

C. 6%

D. उपरोक्त में से कोई नहीं

 

Q. 114. कुछ राशि चक्रवृद्धि ब्याज दर से दो वर्षों में Rs. 3840 हो जाती है और यह तीन वर्षों में Rs. 4096 हो जाती है। तब ब्याज की दर है

A. 17-%

2 2.18-%

C. 26-%

D. 8%

 

Q. 115. एक व्यक्ति गोलाकार क्षेत्र के 10 चक्कर लगाकर 4.40 किमी की यात्रा करता है। उसके क्षेत्र का क्षेत्रफल है।

A. 1.34 हेक्टेयर

B. 1.54 हेक्टेयर

A. 1.44 हेक्टेयर

A. 1.64 हेक्टेअर

 

Q. 116. 42 cm  त्रिज्या का एक गोलाकार तार को काटकर उसकी वर्गाकार आकृति बनायीं जाती है, वर्गाकार आकृति की भुजा होगी

A. 66 cm

B. 64 cm

C. 72 cm

D. 68 cm

 

Q. 117. फील्ड बुक में दिए गए नापे मीटर में हैं। इस क्षेत्र का कुल क्षेत्रफल है।

A. 1675 वर्गमीटर

B. 1880 वर्गमीटर

C. 1585 वर्गमीटर

D. 1625 वर्गमीटर

 

Q. 118. विभिन्न आयु वर्ग की जनसंख्या नीचे दी गई तालिका में प्रतिशत में दी गई है।

अधिकतम जनसंख्या किस आयु वर्ग में है?

A. 16-25

B. 36-45

C. 56-65

D. उपरोक्त में से कोई नहीं

 

Q. 119. प्रश्न संख्या 118 में दी गई तालिका के आधार पर उत्तर दें। प्रत्येक 10,000 पर 25 वर्ष की आयु तक की जनसंख्या कितनी है?

A. 4775 

B. 4825 

C. 4275

D. 1775

 

Q. 120. दिए गए पाई-चार्ट से निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दें, सेवा और परिवहन में लगे व्यक्तियों की संख्या, लगे हुए व्यक्तियों की संख्या के बराबर है।

A. कृषि और परिवहन

B. ट्रेडिंग और उद्योग

C. कृषि और व्यापार

D. उद्योग और कृषि

 

Q. 121. वर्तमान प्रस्तुति में कौन सी शॉर्ट कट कुंजी एक नई स्लाइड सम्मिलित करती है?

A. Ctrl + N

B. Ctrl + M

C. Ctrl + S

D. उपरोक्त में से कोई नहीं

 

Q. 122. ALU है

A. अंकगणित तर्क इकाई

B. तर्क तर्क इकाई

C. एप्लीकेशन लॉजिक यूनिट

D. उपरोक्त में से कोई नहीं

 

Q. 123. सेल सीमा G2 से M12  के लिए सेल संदर्भ है

A. G 2, M 12

B. G 2; M12

C. G 2 :M12

D. G 2-M112

 

Q. 124. यदि कोई कंप्यूटर अन्य को डेटाबेस सेवाएं प्रदान करता है, तो इसे किस नाम से जाना जाएगा?

A. वेब सर्वर

B. अनुप्रयोग सर्वर

C. डेटाबेस सर्वर

D. एफ़टीपी सर्वर

 

Q. 125. दिनांक और समय प्रदर्शित होता है

A. टास्कबार

B. स्थिति पट्टी

C. सिस्टम ट्रे

D. लॉन्च पैड

 

Q. 126. निम्नलिखित में से कौन फ़ॉन्ट शैली नहीं है?

A. बोल्ड

B. इटैलिक

C. नियमित

D. सुपरस्क्रिप्ट

 

Q. 127. कॉम्पैक्ट डिस्क में किस तकनीक का उपयोग किया जाता है?

A. मैकेनिकल

B. विद्युत

C. इलेक्ट्रो मैग्नेटिक

D. लेजर

 

Q. 128. URL का अर्थ है…।

A. यूनिवर्सल रिसर्च लिस्ट

C. यूनिफ़ॉर्म रिसोर्स लोकेटर

B. यूनिवर्सल रिसोर्स लिस्ट

D. यूनिफ़ॉर्म रिसोर्स लोकेटर

 

Q. 129. अपने हैंडआउट में हेडर या फुटर जोड़ने के लिए आप इसका उपयोग कर सकते हैं

A. टाइटल मास्टर

B. स्लाइड मास्टर

C. हैंडआउट मास्टर

D. उपरोक्त सभी

 

Q. 130. कस्टम एनीमेशन टास्क पेन पर कौन सा विकल्प आपको प्रीसेट या कस्टम मोशन पाथ लागू करने की अनुमति देता है?

A. प्रभाव जोड़ें

B. जोर

C. अब चेतन

D. उपरोक्त सभी

 

Q. 131. प्रस्तुतकर्ता के लिए उपलब्ध स्लाइड शो विकल्पों में निम्नलिखित को छोड़कर सभी शामिल हैं

A. संक्रमण आदेश

B. स्पीकर नोट कमांड

C. मीटिंग रिमाइंडर कमांड

D. नेविगेशन कमांड

 

Q. 132. यदि प्रदर्शित सिस्टम का समय और दिनांक गलत है, तो आप उपयोग करके रीसेट कर सकते हैं

A. लिखो

B. कैलेंडर

C. फाइल लिखें

D. नियंत्रण कक्ष

 

Q. 133. पहली पीढ़ी के कंप्यूटर सिस्टम का इस्तेमाल किया

A. ट्रांजिस्टर

B. वैक्यूम ट्यूब

C. चुंबकीय कोर

D. सिलिकॉन चिप्स

 

Q. 134. गीगाबाइट शब्द का तात्पर्य है

A. 1024 बाइट्स

B. 1024 किलोबाइट

C. 1024 मेगाबाइट

D. उपरोक्त में से कोई नहीं

 

Q. 135. निम्नलिखित में से कौन आपकी प्रस्तुति की मुद्रित प्रति प्रदान करता है?

A. रूपरेखा

B. स्पीकर नोट

C. ऑडियंस हैंडआउट

D. उपरोक्त सभी

 

Q. 136. गुप्त-कुंजी एन्क्रिप्शन के रूप में भी जाना जाता है

A. निजी एन्क्रिप्शन

C. सममित एन्क्रिप्शन

B. गुप्त-एन्क्रिप्शन

D. असममित एन्क्रिप्शन

 

Q. 137. उपकरण जो इंटरनेट पर कंप्यूटर के बीच डेटा / फ़ाइलों को स्थानांतरित करने के लिए उपयोग किया जाता है

A. टीसीपी

B. एफ़टीपी

C. आर्ची

D. गोफर

 

Q. 138. भारत में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम में संशोधन किया गया

A. 2000

B. 2005

C. 2008

D. 2010

 

Q. 139. इलेक्ट्रॉनिक कियोस्क इसका एक रूप है:

A. गैर-स्टोर खुदरा बिक्री

B. सुपरमार्केट

C. डिस्काउंट

 

D. सीमित लाइन रिटेलर

 

Q. 140. कीबोर्ड इस तरह का उपकरण है:

A. इनपुट

B. आउटपुट

C. वर्ड प्रोसेसिंग

D. इनमें से कोई नहीं

 

Q. 141. EXCEL वर्कशीट में पहली सेल के रूप में लेबल किया गया है

A. AA

B. A1

C. Aa

D. A0

 

Q. 142. Ctrl+R का उपयोग किया जा सकता है

A. पिछले बंद दस्तावेज़ को फिर से खोलें

B. पुन: अंतिम मुद्रित पृष्ठ प्रिंट करें

C. पिछले पैराग्राफ स्वरूपण को फिर से लागू करें

D. चयनित पैराग्राफ को संरेखित करें

 

Q. 143. MS Word में, Ctrl + S … के लिए है।

A. सिनेरियो के लिए 

B. साइज के लिए 

C. सेव करने के लिए 

D. स्पेलिंग चेक करने के लिए 

 

Q. 144. किसी प्रस्तुति / स्लाइड शो को तैयार करने के लिए किस एप्लिकेशन का उपयोग किया जाता है?

A. फोटोशॉप

B. पावर प्वाइंट

C. आउटलुक एक्सप्रेस

D. इंटरनेट एक्सप्लोरर

 

Q. 145. 1  बाइट के बराबर कितने बिट्स हैं?

A. 32

B. 1024

C. एक मिलियन

D. 8

 

Q. 146. एक पिक्सेल है –

A. एक कंप्यूटर प्रोग्राम जो चित्र बनाता है

B. द्वितीयक स्मृति में संग्रहीत तस्वीर

C. तस्वीर का छोटा ढूंढने वाला भाग

D. इनमें से कोई नहीं

 

Q. 147. डिजिटल सिग्नेचर है

A. कंप्यूटर पर स्कैन किए गए हस्ताक्षर

B. हस्ताक्षर को पहचानने का सॉफ्टवेयर

C. सार्वजनिक कुंजी एन्क्रिप्शन

D. भेजने वाले का कोड नंबर

 

Q. 148. ब्लूटूथ इसका एक उदाहरण है

A. पर्सनल एरिया नेटवर्क

B. लोकल एरिया नेटवर्क

C. वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क

D. उल्लेखित कोई नहीं

 

Q. 149. नेटवर्क कंजेशन होता है

A. जब एक प्रणाली समाप्त हो जाती है

B. जब दो नोड्स के बीच संबंध समाप्त हो जाता है

C. ट्रैफिक ओवरलोडिंग के मामले में

D. उल्लेखित कोई नहीं

 

Q. 150. WI-Fi का विस्तार करें …

A. वायरलेस- प्रवाह

B. वायरलेस- निष्ठा

C. व्यापक- निष्ठा

D. ये सब

 

Q. 151. गुण संधि का उदाहरण है

A. महोत्सव

B. महौषधि

C. अन्वेषण 

D. गायन

 

Q. 152. अति + उक्ति शब्दों की संधि करने पर शब्द बनेगा

A. अत्योक्ति

B. अत्युक्ति

C. अतियुक्ति

D. अतिउक्ति

 

Q. 153. बहुव्रीही समास का उदाहरण है।

A. त्रिफला

B. चक्रधर

C. यथासंभव

D. धर्मवीर

 

Q. 154. निम्न लिखित में कौन सा तत्पुरूष समास है ? 

A. नवरात्र

B. अनुदिन

C. पदगत

D. धर्माधर्म

 

Q. 155. निम्न लिखित में से कौन से शब्द में ‘अभि’ उपसर्ग नहीं है ?

A. अधिपति

B. अभ्यागत

C. अभिमान

D. अभिभावक

 

Q. 156. प्रति उपसर्ग से कौन सा शब्द बना है ?

A. प्रयत्न

B. प्रबल

C. प्रत्यक्ष

D. पराजय

 

Q. 157. निम्न लिखित में से कौन सा शब्द है जिसमें ‘हारा’ प्रत्यय नहीं है।

A. पनिहारा

B. पालनहारा

C. लकड़हारा

D. पराजय

 

Q. 158. ‘गवैया’ शब्द में कौन सा प्रत्यय है।

A. इचा

B. ऐया

C. एया

D. ईया

 

Q. 159. ‘भौंरा’ का पर्यायवाची शब्द है।

A. शिलीमुख

B. सारंग

C. पादप

D. केकी

 

 Q.160. ‘संधि’ शब्द का सही विलोम है।

A. विग्रह

B. हास

C. सृष्टि

D. व्यष्टि

 

Q. 161. ‘पत्र’ शब्द का अनेकार्थक शब्द समूह नहीं है।

A. पन्ना, पंख, मोती

B. पानी, पत्र, सूर्य

C. पन्ना, साँप, पवित्र

D. पत्ता, चिट्ठी, पंख

 

Q. 162. ‘शक्ति’ शब्द का अनेकार्थक शब्द समूह है।

A. शिवा, लक्ष्मी

B. शक्ति, दुर्गा

C. शिव, साँप

D. स्त्री, हनुमान

 

Q. 163. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द युग्म सही है ? 

A. नीरज-बादल, नीरद कमल

B. नीर – जल, नीड मकान

C. मूल-जड, मूल्य माप

D. निर्झर-झरना, निर्जर – देवता

 

Q. 164. निम्न में से कौन सा शब्द – युग्म सही है ?

A. प्रसाद भोग, प्रसाद चारदीवारी

B. मेघ-बादल, मेघ यज्ञ

C. रेक-गई, रंग वर्ण

D. बल-शक्ति, बल पत्थर

 

Q. 165. निम्न में शब्द शुद्ध है।

A. मनयोग

B. पुरष्कार

C. युधिष्ठर

D. पुरस्कार

 

Q. 166. निम्न में अशुद्ध शब्द है।

A. मैथिली

B. प्रज्वलित

C. पैतृक

D. मान्यनीय

 

Q. 167. निम्न लिखित में से शुद्ध वाक्य है।

A. हम तो अवश्य ही आयेगें 

B. तब शायद यह काम जरूर हो जायेगा

C. यह कविता अनेक भाव प्रकट करती है।

D. इस बात के कहने में किसी को संकोच न होना

 

Q. 168. निम्नलिचिात में से अशुद्ध वाक्य है।

A. कोयल आम की डार पर कूक रही है।

B. इस कमरे की छत बहुत ऊँची है।

C. मानव विधाता की श्रेष्ठ तक रचना है।

D. व्यायाम स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है।

 

Q. 169. ‘अध्यापक ने कक्षा में गणित की परीक्षा ली’ वाक्य है।

A. कर्मवाच्य

B. कर्तृवाच्य 

C. भाववाच्य

D. उपयुक्त में से कोई नहीं 

 

Q. 170. मोहन से पढा नही जाता है वाक्य है।

A. भाववाच्य

B. कर्तृवाच्य

C. कर्मवाच्य

D. उपयुक्त में से कोई नहीं 

 

Q. 171. निम्न लिखित में से कौन सा वाक्य अकर्मक क्रिया का है ?

A. रमेश ने सुरेश को पुस्तक दी।

B. माली पेडों को पानी देता है।

C. वीना सामान लाती है।

D. बच्चा जोर से रोया।

 

Q. 172. जो क्रिया कर्म का बोध नहीं कराती है, उसे कहते है। 

A. प्रेरणार्थक क्रिया

B. संयुक्त क्रिया

C. अकर्मक क्रिया

D. सकर्मक क्रिया

 

Q. 173. पूर्वकालिक क्रिया का उदाहरण है।

A. निशीय पानी पीकर दौड़ते चला गया।

B. दिनेश लड़कियों का पढ़ाता है।

C. चोर भाग गया

D. राम बैठा है।

 

Q. 174. ‘उर्वरा’ शब्द के लिए वाक्यांश है।

A. बंजर भूमि

B. उपजाऊ भूमि

C. ऊसर भूमि

D. समतल भूमि

 

Q. 175. ‘व्याकरण जानने वाला’ वाक्य के लिए एक शब्द है।

A. व्याकरण ज्ञाता

B. व्याकरण – विशेषज्ञ

C. वैयाकरण

D. व्याकरण पंडित

 

Q. 176. ‘बाँहे खिलना’ मुहावरे का अर्थ है।

A. बाल बिखर जाना

B. बहुत खुश होना 

C. बगल झाँकना

D. कलि खिलना

 

Q. 177. ‘पक्षपात पूर्ण व्यवहार करना’ भाव की अभिव्यक्ति हुई है।

A. चिराग तले अंधेरा

B. दाल में काला होना।

C. अंधा बाँटे रेवडी फिर – फिर अपनों को दे।

D. तिनके की ओट में पहाड़।

 

Q. 178. BALLOT का सही हिन्दी शब्द है।

A. पतपत्र

B. परिपत्र

C. सूची पत्र

D. आवेदन पत्र

 

Q. 179. BUREAUCRACY का समानार्थक हिन्दी शब्द है।

A. जनतंत्र

B. शासन तंत्र

C. अधिकारी तंत्र

D. राजतंत्र

 

Q. 180. MINUTES का समानार्थक हिन्दी शब्द है। 

A. कार्यवृत्त

B. टिप्पणी

C. कार्यालय – ज्ञापन

D. निविदा

 

Answer Sheet

Question

1

2

3

4

5

6

7

8

9

10

Answer

C

A

C

B

D

D

B

B

D

A

Question

11

12

13

14

15

16

17

18

19

20

Answer

D

B

A

C

D

C

B

C

A

B

Question

21

22

23

24

25

26

27

28

29

30

Answer

D

B

A

D

C

B

A

C

A

D

Question

31

32

33

34

35

36

37

38

39

40

Answer

D

A

D

C

C

D

A

B

C

A

Question

41

42

43

44

45

46

47

48

49

50

Answer

D

B

D

D

A

C

A

B

D

A

Question

51

52

53

54

55

56

57

58

59

60

Answer

C

D

B

C

B

B

A

D

A

A

Question

61

62

63

64

65

66

67

68

69

70

Answer

D

D

C

C

A

B

A

D

B

D

Question

71

72

73

74

75

76

77

78

79

80

Answer

A

C

B

B

A

D

C

B

A

C

Question

81

82

83

84

85

86

87

88

89

90

Answer

D

B

A

C

D

B

B

B

A

D

Question

91

92

93

94

95

96

97

98

99

100

Answer

C

A

D

*

D

A

D

B

A

B

Question 

101

102

103

104

105

106

107

108

109

110

Answer

C

A

D

B

A

D

D

B

B

C

Question 

111

112

113

114

115

116

117

118

119

120

Answer

D

D

B

C

B

A

C

D

A

C

Question

121

122

123

124

125

126

127

128

129

130

Answer

B

A

C

C

C

D

D

C

C

A

Question

131

132

133

134

135

136

137

138

139

140

Answer

A

D

B

C

C

A

B

C

A

A

Question

141

142

143

144

145

146

147

148

149

150

Answer

B

D

C

B

D

C

C

A

C

B

Question

151

152

153

154

155

156

157

158

159

160

Answer

A

B

B

C

A

C

B

B

*

A

Question

161

162

163

164

165

166

167

168

169

170

Answer

D

A

D

B

D

D

D

B

A

D

Question

171

172

173

174

175

176

177

178

179

180

Answer

C

C

A

B

C

B

C

A

C

A

Patwari Previous Year Paper 2016 Main

Rajasthan Patwari Previous Year Paper 2016 Main 

Q. 1 निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।   73 वें संविधान संशोधन के अनुसार;

A) राजस्थान में पंचायत राज अधिनियम 23 अप्रैल 1994 को पेश किया गया था

B) साल में दो बार ‘ग्रामसभा की बैठक’ बुलाना अनिवार्य है।

C) पंचायती राज के सभी स्तरों पर महिलाओं के लिए एक तिहाई सीटें आरक्षित करना अनिवार्य है।

D) अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिए एक तिहाई आरक्षण भी अनिवार्य है।

 

Q. 2 भारतीय संविधान में नागरिकों के कौन से अनुसरण मौलिक कर्तव्य हैं?

a) राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान का सम्मान करना।

b) ऐसा करने पर राष्ट्रीय सेवा प्रदान करने के लिए।

c) सामाजिक सुधारों का प्रयास करना।

d) नीचे दिए गए हमारे कोड की समृद्ध विरासत को महत्व देना और संरक्षित करना: –

दिए गए कथनों में से कौन सा / से ऊपर है, सही है? कोड के आधार पर सही उत्तर का चयन करें

नीचे दिए गए।

A. a और b केवल

B. a, और d केवल

C. a, b  और c केवल 

D. c और d केवल

 

Q. 3 श्रीमती वसुंधरा जी राजे  राजस्थान की पहली बार मुख्यमंत्री____ मध्य रही। 

A. 2004 – 2009 

B. 2001 – 2007 

C. 1999 – 2003 

D. 2003 – 2008

 

Q. 4 निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।

a) राजस्थान से लोकसभा में सदस्यों की कुल संख्या 25 है।

b) राजस्थान में विधान परिषद के सदस्यों की कुल संख्या 200 है।

c) लोकसभा में 4 सीटें अनुसूचित जाति के लिए और 3 सीटें राजस्थान से अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।

नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें:

A. a और b केवल

B. a और c केवल

C. b और c केवल

D. a केवल

 

Q. 5 भारत की संसद में निम्नलिखित शामिल हैं:

a) राष्ट्रपति

b) राज्य सभा और लोकसभा

c) प्रधान मंत्री 

d) उप मंत्री 

नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर का चयन करें:

A. a और b केवल

B. a, b, c केवल 

C. a, d केवल

D. b, c और d केवल

 

Q. 6 निम्नलिखित कथनों में से एक गलत है, पता करें:

A. संविधान को 26,1949 नवंबर को अपनाया गया था और यह 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ।

B. लॉर्ड बेंटिक भारत के पहले गवर्नर जनरल थे।

C. पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के पहले प्रधानमंत्री थे।

D. राज्य के नीति निर्देशक तत्व संविधान के चौथे अतीत का गठन करते हैं।

 

Q. 7 लोक सभा के बारे में फॉलोअर्स में से एक गलत है, पता करें।

A. लोकसभा की वर्तमान संख्या 545 है।

B. राज्यों से निर्वाचित सदस्य 530 हैं

C. केंद्र शासित प्रदेशों से निर्वाचित सदस्य 13 हैं

D. चुने गए एंग्लो इंडियन सदस्य 2 हैं।

 

Q. 8 ग्रामीण स्तर पर शुरू किया गया प्रतिनिधि लोकतंत्र किसके माध्यम से है;

A. ग्राम सभा

B. पंचायत

C. सरपंच

D. पंच

 

 

Q. 9 भारतीय संविधान के इतिहास में संविधान में सबसे विवादास्पद संशोधन था:

A. 42 वां संशोधन

C. 79 वां संशोधन

B. 76 वां संशोधन

D. 89 वां संशोधन

 

Q. 10 भारत में किस संवैधानिक संशोधन ने प्राथमिक शिक्षा को मौलिक अधिकार बना दिया है?

A. 80 वाँ

B. 81 वां

C. 82 वां

D. 86 वां

 

 

Q. 11 अनाज रखने के बड़े मृदभाण्ड  जिसे “गोर और कोथ” कहा जाता है, किस  प्राचीन सभ्यता से प्राप्त हुए है

A. ओझियाना

B.  कालीबंगा

C. जोधपुर

D. आहड़

 

 

Q. 12 राजस्थान में आलनिया के प्रागेतिहासिक चित्रों की खोज किसने की

A. डी.एच. गार्डन 

B. डॉ. स. कुमार

C. वी.एस. वाकणकर

D. डॉ. जगतनारायण

 

Q. 13 मारवाड़ में शौर्य, साहित्य, सेवा के लिए ‘सिरोपाव’ देने की परंपरा रही थी। सर्वोच्च सिरोपाव था

A. पालकी सिरोपाव

B. हाथी सिरोपाव

C. घोड़ा सिरोपाव

D. कड़ादुसाला सिरोपाव

 

Q. 14 जिन्होंने कहा “उनकी आधी जीत के लिए मुगल सम्राट राठौड़ और उनके एक लाख राजाओं के लिए कृपा पात्र थे”

A. कर्नल टॉड

B. मेकमिलन

C. ए.आई. जाना-माना आदमी

D. अल्फिस्टन

 

Q. 15 मंदिर की वास्तुकला की `भूमिजा शैली’ कौन सी स्थापत्य शैली की उप-शैली है।

A. नागर शैली

B. द्रविड़ शैली

C. इंडो-पर्शिवान  शैली

D. बेसर शैली

 

 

 

Q. 16 “बादशाह ने मेवाड़ के राणा को बल के माध्यम से अधीनता के आधार पर वार्ता के माध्यम से नहीं बनाया था” यह कथन किसने किया?

A. सर थॉमस रो

B. सर जे.एन. सरकार

C. कर्नल टॉड

D. डॉ बेनीप्रसाद

 

Q. 17 राजस्थान में ‘उन्दरिया -पंथ’ किनमे प्रचलित है?

A. भीलों में

B. मीणों में

C. सहरियों में

D. गरासिया में

 

Q. 18 ‘गुबारा’, ‘नुसरत,’ नागपाली ‘,’ गज़क ‘किसके नाम हैं?

A. जोधपुर किले में तोपों के नाम।

B. मेवाड़ में प्रचलित क्षेत्रीय मिठाइयों के नाम।

C. मारवाड़ के ठिकानों की पोशाक के नाम।

D. स्थापित राजस्व करों के नाम।

 

Q. 19 जोधपुर किले में ‘पुस्तक प्रकाश’ पुस्तकालय की स्थापना किसने की ?

A. ‘जसवंत सिंह

B. अजीत सिंह

C. मान सिंह

D.  तख्तसिंह

 

Q. 20 राजस्थान की संस्कृति में ‘मुगधणा‘ क्या है?

A. माताजी को मेहंदीभेंट करना और फिर उसे अतिथि में वितरित करना

B. वधु को मूँग और घी खिलाना

C. लाख की चूड़ियाँ जिसमें चाँदी का तार पिरोया जाता है

D. वे लकड़ियाँ जिनका उपयोग भोजन पकाने के लिए किया जाता है जो भगवान विनायक की पूजा के बाद लाई जाती हैं

 

Q. 21 ‘इकतीसंधा रुपया’ किस टकसाल में बनाया जाता था?

A. जोधपुर

B. सोजत

C. कुचामन

D. मेड़ता

 

Q. 22 मुगल सम्राट शाहजहाँ के समय से ही प्रसिद्ध ‘नाहर नृत्य’ की परंपरा कहाँ प्रचलित है?

A. माण्डल

B. चोमू

C. चाकसू

D. किशनगढ़

 

Q. 23 आचार्य तुलसी ने ‘अणुव्रत-आन्दोलन’ की शुरुआत किस वर्ष की थी?

A. 1942 ई.

C. 1949 ई.

C. 1945 ई.

D. 1952 ई.

 

 

Q. 24 रियासतों से संबंधित समस्याओं को हल करने के लिए ‘रियासती विभाग’ की स्थापना कब गई थी?

A. 5 जुलाई 1947 ई.

B. 10 अक्टूबर 1946 ई.

C. 31 मार्च 1948 ई.

D. 4 जनवरी 1947 ई.

 

Q. 25 ‘मेवाड़ पुकार’ 21  सूत्री मांगपत्र का सम्बन्ध किससे था?

A. मोतीलाल तेजावत

B. माणिक्यलाल वर्मा

C. विजया सिंह पथिक

D. साधु सीतारामदास

 

Q. 26 राजस्थान के एकीकरण प्रक्रिया के समय मत्स्य संघ की वार्षिक आय कितनी थी?

A. 184 लाख रूपये

B. 290  लाख रूपये

C. 324  लाख रूपये

D. 26  लाख रूपये

 

Q. 27 राजस्थान के किस रियासत को पं जवाहर लाल नेहरू ने दुनिया का आठवाँ आश्चर्य कहा था।

A. जैसलमेर

B. बीकानेर

C. झालावाड़

D. कोटा

 

Q. 28 ‘काँगड़ काण्ड ’किस प्रजामंडल आंदोलन के दौरान घटित  हुआ?

A. जयपुर प्रजामंडल

B. कोटा प्रजामंडल

C. बीकानेरप्रजामंडल

D. झालावाड़ प्रजामंडल

 

Q. 29 1857 के विद्रोह के दौरान जिन्होंने कहा “अंग्रेजी ने अपने शब्दों को वापस कर दिया है

उन्होंने अवध पर कब्जा नहीं किया? इसलिए उन्हें उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि भारतीय भी उनके शब्दों का पालन करेंगे ”।

A. तांत्या टोपे

B. हकीम अहमद

C. प्रताप सिंह

D. मुहम्मद अली बेग

 

Q. 30 निम्नलिखित में से कौन सा तंत्र वाद्य नहीं है?

A. जंतर

B. रवाज़

C. चौतारा

D. सतारा

 

Q. 31 6 संख्याओं का औसत 20 है। यदि एक संख्या को हटा दिया जाए तो औसत 15 हो जाता है। हटाए गए संख्या के स्थान पर 39 को जोडने पर उन नई संख्या का औसत 6  हो जाये –

A. 17

B. 20

C. 19

D. 18

 

Q. 32 15 संख्याओं का औसत 40 है। प्रथम 8 संख्याओं काऔसत 30 है और अंतिम 8 संख्याओं का औसत 50 है। 8वी संख्या का मान होगा –

A. 40

B. 30

C. 35

D. 50

 

Q. 33 एक व्यक्ति पहले 4 महीनों में औसत 1800 रु  प्रति माह खर्च करता है। अगले 8 महीनों में औसत 2000 रु प्रति माह खर्च करता है। साल के अंत में  5600 रु बचा लेता है, तो उसकी औसत मासिक आय है –

A. रु। 2000 / –

B. रु। 2200 / –

C. रु। 2400 / –

D. रु। 2600 / –

 

Q. 34 एक व्यक्ति ने रु10,000 –  10 % वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से गणना करने पर उधार दिये । 2 ½ साल बाद उसे कितने रुपए वापस मिलेंगे।

A. रु 12810 / –

B. रु 12,510 / –

C. रु 12705 / –

D. रु 12,910 / –

 

Q. 35 चक्रवृद्धि ब्याज की कितने प्रतिशत वार्षिक दर पर दो वर्षों में चार गुना धनराशि बनेगी?

A. 75%

B. 100%

C. 60%

D. 80%

 

Q. 36 किस राशि का 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज रु 376.20 है और साधारण ब्याज रु 360 है तो वह राशि क्या है?

A. रु 2000

B. रु 2100

C. रु 2300

D. रु 2200

 

Q. 37 पिछले 10 मैचों में ‘A’ द्वारा बनाए गए रनों की औसत 42 है और पिछले 15 मैचों में ‘B’ द्वारा बनाए गए रनों की औसत 57 है। दोनों द्वारा बनाए गए औसत रन क्या हैं?

A. 47

B. 52

C. 51

D. 53

 

Q. 38 गिनती के सततः सात अंको  की एक श्रेणी दी हुयी है,  उस दी हुयी श्रेणी के प्रथम 5 अंको का औसत N है, सभी सात अंको का औसत  क्या होगा ?

A. N + 2

B. N + 3

C. (5N + 2)/7

D. N + 1

 

Q. 39 यदि M संख्याओं का औसत n2 है और n संख्याओं का औसत m2 है, तो (m + n) संख्याओं का औसत है

A. m/n 

B. m+n. 

C. m-n 

D. mn 

 

Q. 40 100 मीटर चौडी नदी में एक द्वीप पर एक पेड़ है। नदी के दोनों किनारों पर एक दूसरे के  विपरीत दो बिंदु P और Q हैं पेड़ और बिंदु दोनों एक सीधी रेखा में हैं। P और Q बिंदु से पेड़ का शीर्ष क्रमशः 30 ° और 45 °  का उन्नयन कोण बनाते है। पेड़ की ऊँचाई है

A. 100(√3-1) 

B. 50(√3-1)

C. 25(√3+1) 

D. 100(√3-1) 

 

 

Q. 41 यदि किसी मीनार की परछाई उसकी ऊंचाई का √3 गुणा है, तो सूर्य  का उन्नयन कोण होगा

A. 30 °

B. ’60 °

C. 45 °

D. 150 °

 

Q. 42

एक जेट प्लेन का उन्नयन कोण जमीन पर एक बिंदु P 60 ° है। 15 सेकंड के बाद उसका उन्नयन कोण 30 ° हो जाता है । यदि जेट प्लेन जमीन से 1500 √3 मीटर की समान ऊंचाई पर उड़ रहा है, तो जेट प्लेन की चाल होगी।

A. 150 मीटर / से

B. 120 मीटर / से

C. 136 मीटर / से

D. 200 मीटर / से

 

Q. 43 8400रु को A, B, C और D के बीच इस तरह से बांटा गया है कि A : B के हिस्सों  का अनुपात 1: 2 है, B: C है 3: 1, और C: D है 2: 3 , A व C और B व C, के हिस्सों का भाग ज्ञात करो

A.  3600 रु, 4500 रु

B. 3000 रु, 4800 रु

C. 3000 रु, 4500 रु

D. 3600 रु, 4800 रु

 

Q. 44 पुरुषों और महिलाओं के मध्य कुल वितरित तनख्वाह का अनुपात 6: 5 है। प्रत्येक पुरुष और महिला को मिली तनख्वाह का अनुपात 2: 3 है। कुल पुरुषों और कुल महिलाओ की संख्या का अनुपात है

A. 5: 9

B. 5: 7

C. 7: 5

D. 9: 5

 

Q. 45 एक थैले में Rs. 5, Rs. 2 और Rs. 1 के सिक्को के रूप में Rs. 820 है। यदि थैले में सिक्कों की संख्या का अनुपात 4 : 6 : 9 है तो थैले  में Rs. 2 के सिक्को की संख्या है।

A. 80 

B. 100 

C. 120

D. 140

 

Q. 46 एक परीक्षा में 35% परीक्षार्थी गणित में और 25% अंकों में असफल रहे। यदि गणित और अंग्रेजी दोनों में 10% फेल हुए, तो दोनों विषयों में उत्तीर्ण उम्मीदवारों का प्रतिशत है-

A. 50 

B. 55 

C. 57 

D. 60

 

Q. 47 यदि किसी भिन्न के अंश में 200% और हर का 400% बढ़ा दिया जाता है। इसका परिणाम भिन्न 1½0  है, तो मूल भिन्न है

A. 1¾

B. 11/10 

C. 6/5

D. 1½ 

 

Q. 48 500 के   6/7 का  42% का 35% होगा 

A. 63 

B. 44 

C. 52 

D. 60 

 

Q. 49 Rs. 1650 पर 4% वार्षिक दर से साधारण ब्याज समान दर से Rs. 1800 पर संगणित ब्याज से Rs. 30 कम है, उधार दिये धन की समयावधि है –

A. 13 वर्ष

B. 5 वर्ष

C. 4 वर्ष

D. 6 वर्ष

 

Q. 50 कोई धन राशि 5 % वार्षिक साधारण ब्याज की दर से 6 वर्ष में Rs. 2613 हो जाती है, समान दर से वह कितने समय में Rs. 3015 हो जावेगी?

A. 20 साल

B. 15 साल

C. 10 साल

D. 5 साल

 

 

Q. 51एक साहूकार को पता चलता है कि साधारण ब्याज दर 13% वार्षिक में 0.5% की गिरावट होने पर उसकी वार्षिक आमदनी में Rs.104 की कमी हो जाती है, उसकी उधार दी गई पूंजी है

A. Rs. 20800

B. Rs. 32,800

C. Rs. 34600 

D. Rs. 36400 

 

Q. 52 तीन संख्याओं के वर्ग का योग 532 है। पहली का दूसरी से उसी तरह दूसरी का तीसरी से अनुपात 3  : 2 है , दूसरी संख्या क्या है?

A. 10 

B. 12 

C. 11 

D. 14 

 

 

Q. 53 1638 विद्यार्थियो के स्कूल में छात्रों की संख्या और छात्राओं की संख्या का अनुपात 5 : 2 है। यदि छात्राओं की संख्या 60 बढ़ जाती है, तब छात्रों और छात्राओं का नया अनुपात  4: 3 रखे जाने के लिये छात्रों की संख्या में क्या कमी होनी चाहिए?

A. 506 

B. 466 

C. 476

D. 496 

 

Q. 54यदि a: b = 4: 5, b: c = 20: 11 और c: d = 6: 7, तो a: b: c: d का मान होगा

A. 48: 60: 33: 77

B. 80: 100: 44: 66

C. 96: 120: 66: 77

D. 56: 70: 66: 77

 

Q. 55 अगर tanθ =4/3 है तो(1-sinθ) / (1+sinθ) का मान होगा-

A. ½

B. ⅓

C. 1/9

D. 1/13

 

Q. 56 यदि tanθ = cotθ, जहां 0 <θ< π/2 है तो θ का मान होगा

A. π/6

B. π/2

C. π/3

D. π/4

 

Q. 57 यदि एक पोल समतल धरती पर छाया की लंबाई उस पोल की लंबाई की दोगुनी है तो सूर्य का उन्नयन कोण होगा

A. 300

B. 450

C. 600

D. इनमें से कोई नहीं

 

Q. 58 √(secθ – 1) / (secθ + 1) का मान होगा

A. cotθ -cosecθ

B. secθ -tanθ

C. cosecθ -cotθ

D. tanθ -secθ

 

Q. 59 यदि tanX = sin 45 °, cos 45 ° + sin 30 ° है तो X का मान …… होगा।

A. 300

B. 450

C. 600

D. 900

 

 

Q. 60 एक समकोणीय त्रिभुज में समकोण बनाने वाली भुजाओं की लंबाई a तथा b है तो त्रिभुज का क्षेत्रफल होगा

A. ab 

B. ½ ab 

C. ½ a√(a2+b2)

D. ½b√(a2+b2)

 

Q. 61 एक आयताकार चतुर्भुज ABCD, BC = b और AC = c दिया हुआ है, तो चतुर्भुज का क्षेत्रफल होगा 

A. bc 

B. b√(b2+c2)

C. b√(b2-c2)

D. b√(c2-b2)

 

 

Q. 62 एक आयताकार चतुर्भुज को दो टुकड़ो में इस प्रकार किये जाते है कि यह दो वर्गाकार चतुर्भुजों में विभाजित हो जाता है। यदि वर्गाकार चतुर्भुजों की एक भुजा “a” है तो आयताकार चतुर्भुज के विकर्ण की लंबाई होगी

A. 2a 

B. √3a 

C. 2√2a

D. √5a 

 

Q. 63 एक धावक एक गोलाकार मैदान के 10 चक्कर लगाकर 4.40 किलोमीटर की दौड़ पूरी करता है। तो मैदान का क्षेत्रफल होगा

A. 15200 वर्गमीटर

B. 15600 वर्गमीटर

C. 15400 वर्गमीटर

D. 15800 वर्गमीटर

 

Q. 64 एक व्यक्ति अपना धन की 20%  राशि से वंचित हो जाता है। शेष राशि में से 25% खर्च करने के पश्चात उसके पास Rs.480 बचते है। उसके पास मूलतः कितना धन राशि थी?

A. Rs. 872 

B. Rs. 840

C. Rs. 800 

D. Rs. 820

 

Q. 65 एक व्यापारी एक वस्तु को Rs.500 में ख़रीदा है। वह उस पर  Rs.700 कीमत अंकित करता है। वह नकद भुगतान पर 10% की छूट देता है , राशि और प्रतिशतता में कुल लाभ है?

A. Rs. 130, 26%

B. Rs.150, 30%

C. Rs.120, 24% ‘

D. Rs. 70 , 14%

 

Q. 66 यदि 20 पेन की लागत 25 पेन बेचने की कीमत के बराबर है। कुल हानि का प्रतिशत क्या है?

A. 25%

B. 20%,

C. 5%

D. 15%

 

Q. 67 A ने Rs. 10000 की पूंजी से व्यापार शुरू किया, 4 माह पश्चात् Rs.5000 की पूंजी लगाकर B उसके साथ जुड़ गया, वर्ष के अंत में कुल लाभ Rs. 2000 में A का हिस्सा क्या है?

A. Rs. 1200 / –

B. Rs. 1300 / –

C. Rs. 1400 / –

D. Rs. 1500 / –

 

Q. 68 एक दूधिया बेईमान से नापकर 20% दूध अधिक लेता है, वह उसमे 25% पानी मिलाकर बेचता है, उसे कुल फायदा होगा-

A. 45% 

B. 40% 

C. 50% 

D. 48% 

 

Q. 69 ‘A’, ‘B’ और ‘C’ साझेदारी में शामिल होते हैं। ‘A’ 4 माह के लिए Rs.320 , ‘B’ 3 माह  के लिए Rs.510 और ‘C’ 5 माह के लिए Rs.270 का धन लगाते है, यदि कुल लाभ Rs.208 होता है तो लाभ में ‘C’ का हिस्सा है

A. Rs. 64

B. Rs. 76.50

C. Rs. 67.50

D. Rs. 66

 

Q. 70 यदि α + β = π/4  तो  (1+tanα) (1+tanβ) का मूल्य होगा …..

A. 1/√3 

B. √3

C. 1

D. 2

 

 

Q. 71 अगर cos4θ – sin4θ=⅔ तो 1- 2sin2θ का मान होगा ……

A. 4/3

B. 0

C. ⅔ 

D. ⅓ 

 

Q. 72  एक वर्गाकार आकृति की परिधि और उसके अंदर अधिकतम त्रिज्या के वृत की परिधि का अनुपात है-

A. 1:π

B. 2:π

C. 3:π

D. 4:π

 

Q. 73 दिए गए चित्र में एक समद्विबाहु त्रिभुज के आधार पर एक अर्ध वृत्त खींचा गया है। उस tanθ =2/3 और अर्ध वृत्त का व्यास 2a है। आकृति का क्षेत्रफल है –

 

A. (1 + π/2)a2

B. (1 +π )a2
C. (3 +π/2)a2

D. (1+π/2)a2

 

 

Q. 74 आकृति की बाहरी परिधि की माप है 

A. (√13+π)a 

B. (2√2+π)a 

C. (√11+π)a

D. (5+π)a

 

Q. 75 एक तार को एक वर्ग के आकार में मोड़ा जाने पर क्षेत्रफल 121 वर्गसेंटीमेटर है, यदि उसी तार को वृत के आकार में मोडा जाये, तो वृत का क्षेत्रफल होगा-

A. 144 सेमी2

B. 180 सेमी2

C. 154 सेमी2

D. 176 सेमी2

 

Q. 76 एक आयत ABCD की परिमाप क्या है? , अगर AD = 3 और BD = 5 दिया जाता है

A. 12 

B. 14 

C. 16 

D. 17

 

Q. 77 यदि p sinθ= q और θ एक न्यूनकोण कोण है, फिर √p²-q² × tanθ  का मान है

A. P

B. q 

C. pq 

D. p/q

 

Q. 78 दी गई फील्ड बुक का क्षेत्रफल ….. है।

A. 510 

B. 492 

C. 490 

D. 520 

 

Q. 79 त्रिकोणीय आकृतियों के तहत क्षेत्र है

A. 250 

B. 260 

C. 240

D. 270 

 

Q. 80 यदि sinθ- cosθ = 7/13 और 0< θ < π/2 है तो  sinθ + cosθ का सांख्यिक मूल्य बराबर है

A. 17/13

B. 13/17 

C. 1/13 

D. 6/13

 

Q. 81 निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी सही ढंग से मेल खाती है? नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें –

जिला आकार
(i) जोधपुर अनियमित बहुभुज
(ii) सीकर वर्धमान – आकार
(iii) जैसलमेर मोर का आकार
(iv) करौली बतख का आकार

कोड  :- 

A. (ii) और (iv) 

B. (ii) और (iii) 

C. केवल  (iv) 

D. (i) और (iv) 

 

Q. 82 उपरोक्त मानचित्र में उन गाँवों के स्थान को दिखाया गया है जहाँ से राजस्थान के उत्तर – दक्षिण और पूर्व-पश्चिम क्षेत्र को मापा जाता है। ये स्थान (i), (ii), (iii) और (iv) चिह्नित हैं। । नीचे दिए गए श्रृंखला से उनके सही क्रम को पहचानें –

A. बोरकुंड, सिलोन, कटरा, कोंडा

B. कोंडा कटरा, सिलोन, बोरकुंड

C. सिलोन, कोंडा, कटरा, बोरकुंड

D. कटरा कोंडा बोरकुंड, साइलो

 

Q. 83 राजस्थान के भौतिक प्रभागों के बारे में निम्नलिखित कथनों की जाँच करें और नीचे दिए गए कोडों का सही उत्तर देने का चयन करें –

(i) पश्चिमी रेतीला मैदान राज्य के 61.11 प्रतिशत भूमि क्षेत्र में फैला हुआ है

(ii) अरावली पर्वत क्षेत्र राज्य के 9.60 प्रतिशत भूमि क्षेत्र में फैला हुआ है

(iii) राज्य के पूर्वी मैदानी क्षेत्र में 23.03 प्रतिशत भूमि है

(iv) दक्षिण-पूर्वी पठारी क्षेत्र राज्य के 6.37 प्रतिशत भूमि क्षेत्र में फैला हुआ है

कोड: –

A. (i), (ii) और (iii)

C. (iii) और (iv)

B. (i) और (iii)

D. केवल (i)

 

 

 

Q. 84 पश्चिमी राजस्थानी के रेतीले मैदान का पालतू क्षेत्र कितना छोटा है?

A. 41.5 

B. 18.6 

C. 61.11

D. 14.7 

 

Q. 85 अपनी ऊँचाई के आरोही क्रम में अरावली की निम्न पर्वत चोटियों की व्यवस्था करें –

A. कुंभलगढ़ – जारगा – रघुनाथगढ़-अचलगढ़

B. अचलगढ़ – कुंभलगढ़ – रघुनाथगढ़ – जारगा

C. रघुनाथगढ़ – कुंभलगढ़ – अचलगढ़ – जारगा

D. जर्गा – अकालगढ़ – कुंभलगढ़ – रघुनाथगढ़

 

 

Q. 86 जल निकासी क्षेत्र की सीमा के संदर्भ में राजस्थान की नदी प्रणाली का सही आरोही क्रम है –

A. माही – बनास ~ लूणी – चंबल

B. लूनी -मही-चंबल- बनास ‘

३) चारणबल -लूनी- माही – बनास

D. बनास – माही लूनी “चम्बल

 

Q. 87 राजस्थान के उपयुक्त मानचित्र में कोपेन के जलवायु प्रदेशों को (i), (ii), (iii) और (iv) के रूप में चिह्नित किया गया है। नीचे दिए गए श्रृंखला से उनके सही अनुक्रम को पहचाने। ~

A. BWhw, BShw, Cwg, Aw 

C. .BShw, BWhw, Aw, Cwg 

B. 4w, CWg, BShw, BWhw 

D. Cwg, BWhw, BShw, Aw 

 

Q. 88 कथन(A) – राजस्थान में पाए जाने वाले सिरोज़म मिट्टी की उर्वरा शक्तिअपेक्षाकृत कम हैं।

                कारण (R) – सिरोज़म मिट्टी नाइट्रोजन और कार्बोनिक पदार्थों में कमी है।

कोड: –

A. (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R) सही ढंग से व्याख्या नहीं करता है (A)

B. (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R) सही तरीके से (A) बताते हैं

C. A या गलत है, लेकिन (R) सही है

D. (A) सही है, लेकिन (R) गलत है

 

Q. 89 मैच सूची ~ मैं सूची- II के साथ और नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें।

सूची-मैं(वन्यजीव अभ्यारण्य) सूची – II(जिला)
A) बैंड बरेठा (i) जयपुर
B) सीतामाता (ii) उदयपुर
C) नाहरगढ़ (iii) भरतपुर
D) फुलवारी-की-नाल (iv) चित्तौड़गढ़

Codes :-

A. (i) (iii) (iv) (ii)

B. (ii) (i) (iii) (iv)

C. (iii) (iv) (i) (ii)

D. (iv) (ii) (i) (iii)

 

Q. 90 क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा कृषि-जलवायु क्षेत्र है –

A. सिंचित उत्तर – पश्चिमी मैदान

B. नम्र दक्षिणी मैदान

C. शुष्क पश्चिमी मैदान

D. पूरब का मैदान

 

Q. 91 राजस्थान के उपयुक्त मानचित्र में पशुधन की प्रसिद्ध नस्लों के वितरण को (i), (ii), (iii) और (iv) के रूप में चिह्नित किया गया है।

नीचे दिए गए श्रृंखला से उनके सही क्रम को पहचाने –

A. थारपारकर, राठी, गिर, कंकरेज

B. कंकरेज। गिर। थारपारकर, राठल

C. थारपारकर, कंकरेज, गिर, राठी

D. राठी, ‘इहारपारकर, पी। कंकरेज, गिर

 

Q. 92 मिलान सूची – मैं सूची – II के साथ हूं और नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनूंगा –

सूची – I(सिंचाई परियोजना) सूची – II(जिला)
A) बंकली बांध (i) प्रतापगढ़
B ) सोम-कमला-अम्बा (ii) सवाई माधोपुर
C) मोरल डैम (iii) जालोर
D) जाखम बांध (iv) डूंगरपुर

कोड 

# A B C D
1) (i) (iv) (iii) (ii)
2) (iv) (i) (ii) (iii)
3) (iii) (ii) (i) (iv)
4) (iii) (iv) (ii) (i)

 

Q. 93 मिलान सूची – I सूची – II और नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें –

सूची – Iसिंचाई परियोजना सूची – II(एसोसिएटेड स्टेट्स)
A) चंबल (i) राजजात, मध्य प्रदेश
B) माही-बजाज सागर (ii) राजस्थान, पंजाब, हरियाणा
C) ब्यास (iii) राजस्थान।गुजरात
D) सरदार सरोवर (iv) राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र

 

Q. 94 इंदिरा गांधी नहर की लिफ्ट परियोजनाओं के राजस्थान स्थान के उपरोक्त मानचित्र में (i), (ii), (iii) और (iv) के रूप में चिह्नित किया गया है, नीचे दिए गए श्रृंखला से उनके सही अनुक्रम को पहचाने –

A. पन्ना लाल- बारूपक.कर्णी सिंह, चौधरी कुंभ आर.पी., जय नारायण व्यास

B. जय नारायण व्यास, पन्ना लाल – बारूपाल, चौधरी कुंभाराम, करणी.सिंह

C. करणी सिंह, जय नारायण व्यास, चौधरी कुंभ राम, पन्ना लाल – बारूपाल

D. चौधरी कुंभा राम, पन्ना लाल-बारूपाल, कर्णी सिंह, जय नारायण व्यास

 

Q. 95 राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन सी पानी की समस्या वर्तमान में चिंताजनक आयाम मान रही है?

A. पानी का अत्यधिक दोहन

B. पानी का बढ़ता प्रदूषण

C. पानी की लवणता बढ़ाना

D. डार्क और ग्रे जोन की बढ़ती संख्या

 

Q. 96 राजस्थान क्षेत्र में लंबाई के संदर्भ में राज्य से गुजरने वाले निम्नलिखित राष्ट्रीय राजमार्गों का सही आरोही क्रम है –

A.  NH संख्या 79-114-3-89

B. एनएच नंबर 89-114-3-79

C. एनएच नंबर 3 · 114-79-89

D. एनएच नंबर 89-114-79-3

 

Q. 97 राजस्थान के प्रमुख लिग्नाइट कोयला पूर्ववर्ती क्षेत्र में स्थित हैं

A. कपर्दी, मेड़ता और बार्सिफिग्स

B. मेड़ता, पलाना और सोनू

C. बरसिंगर, औगूचा और मेड़ता

D. पलाना, सोनू और कपूरडी

 

Q. 98 मिलान सूची – मैं सूची – II के साथ हूं और सही का चयन करें। नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके –

सूची – I(खनिज) सूची – II(खनन क्षेत्र)
A) तांबा (i) राजपुरा – दरीबा
B) लीड और जिंक (ii) नाथरा – की – पाल
C) बेरिलियम (iii) खोह ’’ दरिबा
D) लौह-अयस्क (iv) बैंडर – सिंदरी

Codes:-

# A B C D
1) (i) (ii) (iv) (iii)
2) (iii) (i) (iv) (ii)
3) (iii) (iv) (ii) (i)
4) (ii) (iii) (iv) (i)

 

Q. 99 चेन और टेप सर्वेक्षण में प्रयुक्त उपकरणों के संबंध में निम्नलिखित कथनों की जांच करें और नीचे दिए गए कोडों का उपयोग करके सही उत्तर का चयन करें –

i) गंटर की और चेन इंजीनियर की चेन प्रत्येक लिंक क्रमशः 0.66 और 1 फुट लंबी है

ii) 80 गंटर की = l मील में, 10 गंटर की चेन = 1 फर्लांग और 10 स्क्वेयर गनर की चेन = 1 एकड़ में

iii) अत्यधिक सटीक श्रृंखला और टेप सर्वेक्षण में धातु या स्टील टेप का उपयोग किया जाता है

iv) ऑप्टिकल स्क्वायर में दोनों आयताकार दर्पणों का झुकाव 55 ° से एक दूसरे पर होता है

कोड्स

A. (i), (iii) और (iv)

B. (ii), (iii) और (iv)

C. (i) और (iii)

D. (i) और (ii)

 

Q. 100 चेन-टेप सर्वेक्षण में हस्तक्षेप करने वाले भवन और रेलवे ट्रैक किस प्रकार के अवरोध पैदा करते हैं? नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें –

i) बाधित दृष्टि

ii) बाधित चैनिंग

iii) दृष्टि बाधित और बाधित-पीछा दोनों

iv) चुंबकीय उत्तर ‘कोड्स को बाधित किया

A. (i) और (iv)

B. (ii) और (iii)

C. (iii) और (iv)

D. केवल (ii)

 

Q. 101 _______ एक वेबसाइट से अवैध रूप से फिल्म डाउनलोड करने की प्रथा को क्या कहा जाता है?

A. समता

B. साहित्यिक चोरी

C. ‘पायरेसी

D. गोपनीयता

 

Q. 102 जानकारी की सामग्री बीमार संग्रहीत हैं?

A. मेमोरी डेटा रजिस्टर

C. मेमोरी अंकगणितीय रजिस्टर

B. मेमोरी एड्रेस रजिस्टर

D. मेमोरी एक्सेस रजिस्टर

 

Q. 103 निम्नलिखित में से कौन सा बीसीडी का पूर्ण रूप है?

A. बाइनरी कोडेड दशमलव

C. बाइनरी कोडेड डिजिट

B. बिट कोडित दशमलव

D. बिट कोडित अंक

 

Q. 104 मुख्य भंडारण को भी कहा जाता है?

A. संचायक

B. नियंत्रण इकाई

C. रजिस्टर यूनिट

D. मेमोरी

 

Q. 105 वह मेमोरी जो उस समय निर्मित होती है, जब वह निर्मित होती है?

A. रोम 

B. रैम

C. पी रोम 

D. ई पी रोम 

 

Q. 106 सीडी रोम क्या है?

A. कॉम्पैक्टेबल रीड ओनली मेमोरी

B. कॉम्पैक्ट डेटा रीड ओनली मेमोरी

C. कॉम्पैक्टेबल डिस्क केवल मेमोरी पढ़ें

D. कॉम्पैक्ट डिस्क रीड ओनली मेमोरी

 

Q. 107 निम्नलिखित में से कौन सी यादें प्रति सेकंड कई बार ताज़ा होनी चाहिए?

A. स्टेटिक रैम

B. डायनामिक रैम

C. EPROM

D. रोम

 

Q. 108 हार्ड डिस्क को दोनों साइड में कोट किया गया है?

A. चुंबकीय धातु ऑक्साइड

B. ऑप्टिकल मेटालिक। ऑक्साइड

C. कार्बन परत

D. उपरोक्त सभी

 

Q. 109 निम्नलिखित में से कौन सा स्टोरेज डिवाइस डेटा की सबसे बड़ी राशि को स्टोर कर सकता है?

A. हार्ड डिस्क

B. फ्लैश डिस्क

C. बीआईयू-रे डिस्क

D. डीवीडी

 

Q. 110 कैश मेमोरी_ के बीच कार्य करता है?

A. सीपीयू और रैम

B. रैम और रोम

C. सीपीयू और हार्ड डिस्क

D. इनमें से कोई नहीं

 

Q. 111 कंपाइलर क्या है?

A. कंप्यूटर हार्डवेयर का एक संयोजन

B. एक कार्यक्रम जो एक उच्च स्तर से अनुवाद करता है। दूसरे को भाषा

C. एक कार्यक्रम जो एक उच्च-स्तर से मशीन स्तर की भाषा में अनुवाद करता है

D. इनमें से कोई नहीं

 

Q. 112 GUI किस लिए खड़ा है?

A. गेमिंग यूजर इंटरफेस

C. ग्राफिकल यूजर इंटरफेस

B. सामान्य उपयोगकर्ता इंटर-फ़ेस

D. मार्गदर्शन यूजर इंटरफेस

 

Q. 113 निम्नलिखित में से कौन सी इकाई शब्द प्रसंस्करण से संबंधित नहीं है?

A. अक्षर

2 शब्द

C. कोशिकाएं

D. पैरा

 

Q. 114 FORTRAN प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है। फोरट्रान किसके लिए खड़ा है?

A. निषिद्ध अनुवाद

B. सूत्र अनुवाद

C. प्रारूप अनुवाद

D. फॉर्च्यून अनुवाद

 

Q. 115 बिना अनुवाद कार्यक्रम के कंप्यूटर को कौन सी भाषा सीधे समझ में आती है?

A. मशीन भाषा

C. उच्च स्तरीय भाषा

B. विधानसभा भाषा

D. उपरोक्त में से कोई नहीं

 

Q. 116 मूल ASCII कोड ने प्रत्येक बाइट के__ बिट्स का उपयोग किया जो त्रुटि जाँच के लिए अंतिम बिट है

A. 5 

B. 6 

C. 7

D. 8 

 

Q. 117 ऑटो की कॉलम की चौड़ाई एक्सेल शीट में फिट होती है?

A. कॉलम की दाईं सीमा पर डबल क्लिक करें

2), डबल डिक कॉलम की बाईं सीमा

C. कॉलम हेडर पर डबल क्लिक करें

D. उपरोक्त सभी

 

Q. 118 आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले कमांड और टूल के त्वरित उपयोग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है?

A. स्टेटस बार

B. टूल बार

C. मेनू बार

D. टाइटल बार

 

Q. 119 ‘निम्न में से कौन एमएस ऑफिस का वैध-संस्करण नहीं है?

A. ऑफिस एक्सपी

C. कार्यालय प्रबंधक

B. कार्यालय 2010

D. उनमें से कोई नहीं

 

Q. 120 निम्नलिखित में से कौन सा फ़ंक्शन, अन्य शब्दों की एक सूची प्रदान करता है जो वास्तव में या लगभग एक ही अर्थ हैं?

A. खोजें

३) पर्यायवाची

B. बदलें

D. वर्तनी और व्याकरण

 

Q. 121 एक डिजिटल हस्ताक्षर है?

A. एक बिट स्ट्रिंग का नाम Ofa संवाददाता

B. प्रेषक की एक विशिष्ट पहचान

C. केवल एक प्रेषक जानता है कि विशिष्ट रूप से tyipgit द्वारा एक इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड का एक प्रमाणीकरण

D. प्रेषक का मुद्रित हस्ताक्षर

 

Q. 122 आप संपूर्ण कॉलम का चयन कैसे करते हैं?

A. संपादन> चयन करें> कॉलम से मेनू का चयन करें

B. कॉलम हेडिंग पर क्लिक करें

C. शिफ्ट कुंजी दबाए रखें और कहीं भी क्लिक करें। कॉलम में

D. Ctrl कुंजी दबाए रखें और कॉलम में कहीं भी क्लिक करें

 

Q. 123 एक सूत्र बनाने के लिए, आप पहले?

A. उस सेल का चयन करें जिसे आप सूत्र में रखना चाहते हैं

B. एक्सेल को बताने के लिए कि आप एक सूत्र में प्रवेश करने वाले हैं, बराबर चिह्न (::;) टाइप करें।

C. किसी भी इनपुट मानों और उपयुक्त गणितीय संचालकों का उपयोग करके सूत्र दर्ज करें जो आपका सूत्र बनाते हैं

D. फ़ाइल मेनू से नया कमांड चुनें

 

Q. 124 कोशिकाओं में रखी गई टिप्पणियाँ कहते हैं?

A. स्मार्ट टिप

B. सेल टिप

C. वेब टिप

D. नरम टिप

 

Q. 125 आप फॉमेंट पेंटर कई बार उपयोग कर सकते है, इसे बंद करने से पहले ?

A. आप फ़ॉर्मेट पेंटर का उपयोग केवल एक बार कर सकते है, जब आप इसे क्लिक करें

B. फॉमेंट पेंटर बटन पर डबल क्लिक

C. Ctrl कुँजी दबाये रखे और क्लिक पेंटर बटन पर क्लिक

D.  Alt कुँजी दबाये रखें और फ़ॉर्मेट पेंटर बटन पर क्लिक

 

Q. 126 किस शब्द में सभी व्यजन स्वर युक्त है –

A. प्रथा 

B. पार्थ 

C. पृथा 

D. पृथ्वी 

 

Q. 127 सर्वनाम का प्रकार नहीं है-

A. पुरुषवाचक 

B. निजवाचक 

C. प्रशनवाचक

D. गुणवाचक 

 

Q. 128 स्वर संधि से निर्मित शब्द नहीं है-

A. अत्याचार

B. उत्धान

C. भानुदय

D. शम्ब्वाराधना

 

Q. 129 शुद्ध वर्तनी है-

A. अत्यधिक 

B. पनवजन्य 

C. स्त्रोत 

D. वागर्थ 

 

Q. 130 अपादान कारक  युक्त वाक्यांश है 

A. भस्म से आवृत

B. मेघों से आच्छादित

C. पद से च्युत

D. कष्ट से साध्य 

 

Q. 131 कष्टापन सामसिक पद में समास है

A. तत्पुरूष

B. बहुव्रीहि

C. अव्ययीभाव

D. कर्मधारय

 

Q. 132 जिस विकारी शब्द से संज्ञा की व्याप्ति मर्यादित होती है – उसे कहते है 

A. सर्वनाम

B. कारक

C. क्रिया 

D. विशेषण

 

Q. 133 कर, बैठ चल आदि धातु प्रकार है 

A. मूलधातु

B. वौगिक धातु

C. प्रेरणार्थक धातु

D. नामधातु

 

Q. 134 ‘कसौटी’  शब्द है –

A. तत्सम

B. तद्भव

C. देशज

D. विदेशी

 

Q. 135 ‘स’ उपसर्ग से निर्मित शब्द नहीं है –

A. सोदाहरण

B. सहानुभूति

C. सील्लास

D. सहित

 

Q. 136 मूल शब्द एवं प्रत्यय की दृष्टि से सही विभाजन नहीं है –

A. लुहार – लोहा + आर

B. कसेरा – कौसां + एक

C. महत्व – महत् + त्व

D. घुमाव – घुम + आव

 

Q. 137 ‘खेड खाना’ मुहावरे का अर्थ है

A. खाने का लालची होना

B. आसान समझना

C. बुरी दशा में रहना

D. अनुभवी, चालाक होना

 

Q. 138 अर्द्धविराम का निर्देशक चिन्ह है –

A. ;

B. ,

C. !

D. A

 

Q. 139 शुद्ध वाक्य नहीं है .

A. उपस्थित लोगों ने संकल्प किया।

B. तुमसे कोई काम नहीं हो सकता

C. उसने अपने पाँव से जूता निकाला

D. आज गाले का खूब रंग जमा।

 

Q. 140 हाथी का पर्यायवाची शब्द नहीं है 

A. करि

B. नाम

C. मतंग

D. पुण्डरीक

 

Q. 141 प्रकम्पित ध्वनि है –

A. य 

B. र

C. ल

D. व

 

Q. 142 षट् + आनन शब्द की संधि होगी –

A. षडानन

B. षटानन

C. षडानन

D. षडानन

 

Q. 143 देशज शब्द नहीं है 

A. तेंदुआ

B. हड्डी

C. धडाम

D. ठेस

 

Q. 144 विलोम शब्द – युग्म नहीं है 

A. मसृण – कोमल

B. उन्मूलन – रोपण

C. आबाद  बरबार

D. अभिज्ञ – अनभिज्ञ

 

Q. 145 प्उचसमउमदजंजपवद का हिन्दी पारिभाषिक शब्द है –

A. प्रभावित करना निहितार्थ

B. निहितार्थ

C. आवातित

D. कार्यान्वयन

 

Q. 146 संघ की राजभाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी। ‘यह भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है ’

A. निरोग

B. शाप

C. प्रायद्वीप

D. तत्व

 

Q. 148 नीम का तत्सम रूप है

A. निम्बक

B. निम्बिका

C. निम्ब

D. नीम्ब

 

Q. 149 ‘हाथी के पाँव में सबका पाँव’ लोकोक्ति का निकटतक अर्थ है 

A. किसी बडे का भार बडा ही उठाता है।

B. बडे लोगों के साथ छोटों की भी गुजर हो जाती है 

C. यदि किसी व्यक्ति का कोई कुटुम्बी उन्नति करता है तो उसका भी नाम होता है।

D. किसी काम को करने में बडें आदमियों के असफल होने पर छोटा उसे करने को तैयार हो जाता है ।

 

Q. 150 अभिराम – अविराम युग्म का अर्थ है

A. सुन्दर – लगातार

B. लगातार – सुन्दर

C. एकत्र – बिना रूके

D. बिना रूके – एकत्र

 

Answer Sheet
Question 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
Answer * B D B A * D A A D
Question 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20
Answer D D B A A A A A C D
Question 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30
Answer C A B A A A A B D D
Question 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40
Answer C A C C B * C D D B
Question 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50
Answer A D C D C A A A B C
Question 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60
Answer A B B C C D D C B B
Question 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70
Answer C C D D A B D C C D
Question 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80
Answer C D C A C B * C A A
Question 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90
Answer A C D A C * A B C C
Question 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100
Answer D D B D D B A B D C
Question  101 102 103 104 105 106 107 108 109 110
Answer C A A D A D B A A A
Question  111 112 113 114 115 116 117 118 119 120
Answer C C C C A C * B C C
Question 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130
Answer C B A B B * * B D *
Question 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140
Answer A * A * B D C A C D
Question 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150
Answer * C * A D * A * B A

 

 

×

Hello!

Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

×