RAS/RTS Previous Year Paper 1996 (Pape-I )

RAS/RTS Preliminary exam 1996

Paper 1 (General Knowledge)

प्रश्न 1. 1996 का सुलभ अंतरराष्ट्रीय द्वारा “ईमानदार व्यक्ति का पुरस्कार’ दिया गया –

(A) ए.बी. वाजपेयी

(B) मनमोहन सिंह

(C) टी.एन. शेषन

(D) बिंदेश्वरी पाठक

उत्तर –  B 

प्रश्न 2. मुद्रा-प्रसार को श्रेष्ठ तरीके से वर्णित किया जा सकता है?

(A) ऊंची कीमतें

(B) कीमत निदेशांक में वृद्धि

(C) मुद्रा की क्रय शक्ति में वृद्धि

(D) विशिष्ट वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि

उत्तर –  B 

प्रश्न 3. देश की वृद्धि में निम्न में से कौन-सा अनार्थिक तत्व है –

(A) सामाजिक व्यवहार

(B) प्राकृतिक संसाधन

(C) शक्ति संसाधन

(D) पूंजी संसाधन

उत्तर –  A 

प्रश्न 4. भारत में लोकपाल एवं लोकायुक्त की स्थापना का सुझाव दिया था –

(A) सरकारिया आयोग ने

(B) प्रशासनिक सुधार आयोग ने

(C) विधि आयोग ने

(D) ठक्कर आयोग ने

उत्तर –  B 

प्रश्न 5. राष्ट्रपति पांच वर्ष तक अपने पद पर रहता है –

(A) अपने निर्वाचन की तारीख से

(B) संसद द्वारा निर्धारित तिथि से

(C) अपने पद ग्रहण की तारीख से

(D) निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित तिथि से

उत्तर –  C 

प्रश्न 6. किस राज्य में सर्वप्रथम पंचायत राज लागू किया गया –

(A) गुजरात

(B) राजस्थान

(C) बिहार

(D) आंध्र प्रदेश

उत्तर –  B 

प्रश्न 7. पशु-पक्षियों को महत्त्व देने वाले ‘स्कूल ऑफ पेंटिंग’ का नाम है –

(A) बूंदी शैली

(B) किशनगढ़ शैली

(C) नाथद्वारा शैली

(D) अलवर शैली

उत्तर –  A 

प्रश्न 8. निम्न मुसलमान विद्वानों में से हिंदी साहित्य के लिए किसका सबसे महत्त्वपूर्ण योगदान है –

(A) अबुल फजल

(B) फैजी

(C) अब्दुर रहीम खान खाना

(D) अब्दुल कादिर बंदाओनी

उत्तर –  C 

प्रश्न 9. गुट निरपेक्ष आन्दोलन (NAM) के अध्यक्ष (1995-96) है –

(A) जनरल सुहाता

(B) अरनेस्टो सेंपर

(C) एम.ए. गयूम

(D) पी.वी. नरसिम्हा राव

उत्तर –  B 

प्रश्न 10. अटलांटा ओलम्पिक में भारोत्तोलन में किसका प्रभुत्व रहा?

(A) वैलेरस लियोनाईड्स

(B) नायम सुलेमानोगलू

(C) एलिक्जेंडर पोपव

(D) टाम डोलन

उत्तर –  B 

प्रश्न 11. 1994 के एशियाई खेलों का नारा था –

(A) एशियाई सामंजस्य (हारमनी)

(B) एशियाई भ्रातृत्व (ब्रदरहुड)

(C) एशियाई शांति (पीस)

(D) एशियाई वर्चस्व (सुप्रीमेसी)

उत्तर –  A 

प्रश्न 12. योजना में कोर सेक्टर का तात्पर्य है –

(A) कृषि

(B) रक्षा

(C) लोहा एवं इस्पात उद्योग

(D) चयनित आधारभूत उद्योग

उत्तर –  D 

प्रश्न 13. कंपनी कर वह है जो लगता है –

(A) कंपनी के उत्पादन पर

(B) माल के बेचने पर

(C) कपनी की आय पर

(D) वस्तुओं के स्टॉक पर

उत्तर –  C 

प्रश्न 14. ‘वीर भारत समाज’ किसने स्थापित किया?

(A) जोरावर सिंह बारहट

(B) गोकुल दास असावा

(C) मास्टर आदित्येंद्र

(D) विजय सिंह पथिक

उत्तर –  A 

प्रश्न 15. हाल ही में निम्न में से क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का अध्यक्ष चयनित किया गया है?

(A) राजसिंह डूंगरपुर

(B) आई.एस. बिंद्रा

(C) किशोर रूगटा

(D) जगमोहन डालमिया

उत्तर –  A 

प्रश्न 16. एयरलाईन्स गोल्ड कप का संबंध है –

(A) हॉकी

(B) टेबिल-टेनिस

(C) फुटबाल

(D) स्क्वेश

उत्तर –  C 

प्रश्न 17. निम्न में से कौन-सा रोग कीट के काटने से होता है?

(A) स्कर्वी

(B) डेंग्यू

(C) निमोनिया

(D) दमा

उत्तर –  B 

प्रश्न 18. निम्न द्वारा होने वाली बीमारियों के लिए सल्फा दवाइयां किसके लिए कारगर हैं?

(A) जीवाणु

(B) कीट

(C) विटामिन की कमी

(D) ग्रंथि की खराबी

उत्तर –  A 

प्रश्न 19. कुनीन, जो मलेरिया के लिए एक प्रमुख औषधि है, यह प्राप्त होती है –

(A) आवृत्तबीजी पादप से

(B) बैक्टीरिया से

(C) यीस्ट से

(D) शैवाल से

उत्तर –  A 

प्रश्न 20. स्टेनलेस स्टील निम्न का मिश्र धातु है –

(A) लोहा एवं निकिल

(B) लोहा, क्रोमियम एवं जस्ता

(C) लोहा एवं मैंगनीज

(D) लोहा, क्रोमियम एवं निकिल

उत्तर –  A 

प्रश्न 21. हीलियम के नाभिक में होता है –

(A) केवल एक प्रोटॉन

(B) दो प्रोटॉन

(C) दो प्रोटॉन एवं दो न्यूट्रॉन

(D) एक प्रोटॉन एवं दो न्यूट्रॉन

उत्तर –  B 

प्रश्न 22. अदरख का तना जो मिट्टी में उगता है और खाद्य का संग्रहण करता है, वह कहलाता है –

(A) कंद

(B) प्रकंद

(C) राइजोफोर

(D) घनकंद

उत्तर –  B 

प्रश्न 23. श्री आर.एस.पाठक से पूर्व अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में निर्वाचित दो अन्य भारतीय न्यायमूर्ति रहे हैं –

(A) एच.के. कानिया व बी.एन. राव

(B) जे.सी. शाह एवं ए.एन. रे

(C) बी.एन. राव एवं नगेंद्र सिंह

(D) नगेंद्र सिंह व ए.एन. रे

उत्तर –  C 

प्रश्न 24. जिम्बाब्वे किसका नया नाम है –

(A) रोडेशिया

(B) दक्षिण-पश्चिमी अफ्रीका

(C) अंगोला

(D) मध्य अफ्रीका

उत्तर –  A 

प्रश्न 25. मकड़ी कीट से भिन्न होती है, क्योंकि मकड़ी में पाई जाती हैं –

(A) छ: टांगें

(B) आठ टांगें

(C) दस टांगें

(D) बारह टांगें

उत्तर –  B 

प्रश्न 26. गर्म रुधिर वाले जंतु वे होते हैं जो अपने शरीर के तापक्रम को –

(A) वातावरण के तापक्रम से नीचा रखते हैं।

(B) वातावरण के तापक्रम से ऊंचा रखते हैं।

(C) हमेशा एकसा बनाए रखते हैं।

(D) वातावरण के तापक्रम के बराबर बनाए रखते हैं।

उत्तर –  C 

प्रश्न 27. उत्पत्ति की दृष्टि से निम्न पर्वत श्रेणियों में से सबसे नवीनतम कौन-सी हैं?

(A) अजंता श्रेणी

(B) पालकोंडा श्रेणी

(C) केमूर पर्वत

(D) पटकोई श्रेणियां

उत्तर –  D 

प्रश्न 28. क्षेत्रीय संगठन एशिया (ASEAN) का क्षेत्र है?

(A) पूर्वी एशिया

(B) आस्ट्रेलिया

(C) दक्षिण पूर्व एशिया

(D) दक्षिण एशिया

उत्तर –  C 

प्रश्न 29. राष्ट्रपति के निर्वाचन संबंधी विवाद का मामला भेजा जाता है –

(A) सर्वोच्च न्यायालय को

(B) निर्वाचक मंडल को

(C) निर्वाचन आयोग को

(D) संसद को

उत्तर –  A 

प्रश्न 30. भमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए निम्न में से कौन सी फसल उगाई जाती है?

(A) गेहूं

(B) चावल

(C) उड़द

(D) गन्ना

उत्तर –  C 

प्रश्न 31. त्रिआयाम में लेसर किरण (बीम) की सहायता से छाया चित्र बनाने की विधि का नाम है –

(A) हेलोग्राफी

(B) जीरोग्राफी

(C) विडियोग्राफी

(D) ओडियोग्राफी

उत्तर –  A 

प्रश्न 32. जल-वाष्प ताप पर थर्मामीटर को नामांकित करने का उपकरण निम्न में से कौन-सा है?

(A) थर्मोस्टेट

(B) पायरोमीटर

(C) हिप्सोमीटर

(D) हाईग्रोमीटर

उत्तर –  C 

प्रश्न 33. भोजन के वर्ग में प्रति यूनिट कैलोरी की मात्रा सर्वाधिक होती है –

(A) विटामिन में

(B) वसा में

(C) कार्बोहाइड्रेट्स में

(D) प्रोटीन में

उत्तर –  B 

प्रश्न 34. निम्न में से किसकी तरंग लम्बाई सबसे अधिक होती है –

(A) इन्फ्रारेड

(B) एक्स-किरणें

(C) दृष्टिगोचर प्रकाश

(D) रेडियो-तरंगे

उत्तर –  C 

प्रश्न 35. थरमस बोतल में पेय पदार्थ को कुछ समय तक उसी ताप पर रखने के लिए उसकी दीवारों पर निम्न परत लगाई जाती है –

(A) एल्यूमीनियम पेंट

(B) लैड चूर्ण

(C) रजत परत

(D) पारे की परत

उत्तर –  C 

प्रश्न 36. ‘प्रतिनिधि सभा’ जिस देश की संसद का नाम है, वह है –

(A) बांग्लादेश

(B) श्रीलंका

(C) नेपाल

(D) मालदीव

उत्तर –  C 

प्रश्न 37. गेहूं पर पाए जाने वाले दो प्रमुख कवक रोग हैं –

(A) काला किट्ट और स्मट

(B) श्वेत किट्ट और स्मट

(C) स्मट और पर्ण-कुंचन

(D) काली किट्ट और श्वेत किट्ट

उत्तर –  A 

प्रश्न 38. राजस्थान का ‘रूणेजा मेला’ संतुष्ट समाज के लिए किस प्रकार योगदान देता है?

(A) निरंतर ईश्वर स्मरण द्वारा

(B) साम्प्रदायिक सद्भाव द्वारा

(C) सत्य बोलने के शिक्षण द्वारा

(D) पवित्र जीवन द्वारा

उत्तर –  B 

प्रश्न 39. निम्नलिखित में से कौन-सी एशिया से संबंधित नहीं है –

(A) लोप नोर

(B) अमूर

(C) नाइजर

(D) टिगरिस

उत्तर –  C 

प्रश्न 40. निम्न देशों में से कौन-सा देश स्थल-रूद्ध है –

(A) वियतनाम

(B) लाओस

(C) कम्बोडिया

(D) थाईलैंड

उत्तर –  B 

प्रश्न 41. सार्क का मुख्यालय है –

(A) काठमांडू

(B) नई दिल्ली

(C) इस्लामाबाद

(D) ढाका

उत्तर –  A 

प्रश्न 42. भारत ‘सी.टी.बी.टी.’ से जुड़ने की अनिच्छा रखता है क्योंकि –

(A) भारत के आणविक विकल्पों को क्षति पहुंचेगी

(B) यह व्यापक नहीं है

(C) पाकिसतान ने इस पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं

(D) यह भेदभाव पूर्ण है

उत्तर –  D 

प्रश्न 43. यूनेस्को ने 1995 को अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया है जिसका आधार रहा है –

(A) मानव अधिकार

(B) साक्षरता अभियान

(C) आंतकवाद का उन्मूलन

(D) सहनशीलता

उत्तर –  D 

प्रश्न 44. निम्नांकित को सुमेलित कीजिए –

(A) वन्य जीव विहार     I. सरिस्का

(B) केवलादेव उद्यान   II. जैसलमेर

(C) मरू राष्ट्रीय उद्यान III. भरतपुर

(D) टाईगर रिजर्व        IV. जयसमंद

दिए हुए संकेतों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए –

कूट :

     A B C D

(A) I II III IV

(B) IV III II I

(C) III I II IV

(D) I IV II III

उत्तर –  B 

प्रश्न 45. राजस्थान में ‘मावट’ संबंधित है –

(A) पश्चिमी विक्षोभों से

(B) दक्षिण-पश्चिमी मानसून से

(C) बंगाल की खाड़ी के चक्रवातों से

(D) उत्तरी-पूर्वी मानसून से

उत्तर –  A 

प्रश्न 46. भारत में उपलब्ध निम्न परिस्थितियों में से राजस्थान में सर्वाधिक रूप से उपलब्ध है –

(A) वायु तापमान में अतिशयता

(B) निम्न सापेक्षिक आर्द्रता

(C) वर्षा में बहुत अधिक विषमता

(D) सूर्य धूप की दीर्घावधि

उत्तर –  C 

प्रश्न 47. निम्न में से कौन-सा युग्म सही है? प्रतिशत मरुस्थल क्षेत्र (राजस्थान) –  प्रतिशत जनसंख्या (राजस्थान)

(A) 60%  –  40%

(B) 55%  –  45%

(C) 50% –  50%

(D) 40% –  60%

उत्तर –  A 

प्रश्न 48. सागवान रोपण हेतु सबसे उपयुक्त जिले हैं –

(A) भरतपुर एवं अलवर

(B) श्रीगंगानगर एवं बीकानेर

(C) जालौर एवं सिरोही

(D) बांसवाड़ा एवं उदयपुर

उत्तर –  D 

प्रश्न 49. इजराइल की सहायता से राजस्थान के शुष्क प्रदेशों में जिस फसल को बोया जाएगा वह है –

(A) सूर्यमुखी

(B) सोयाबीन

(C) बाजरा

(D) होहोबा

उत्तर –  D 

प्रश्न 50. राजस्थान में ‘भूरी क्रांति’ का संबंध है –

(A) खाद्यान्न प्रसंस्करण

(B) भैंस दूध उत्पादन

(C) ऊन उत्पादन

(D) बकरी के बालों का उत्पादन

उत्तर –  A 

प्रश्न 51. निम्न में से कौन-सा बांध मिट्टी से बना है –

(A) भेजा

(B) पांचना

(C) जाखम

(D) जवाई

उत्तर –  B 

प्रश्न 52. 1991 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में न्यूनतम महिला साक्षरता वाला जिला है –

(A) जालौर

(B) बाड़मेर

(C) जैसलमेर

(D) बांसवाड़ा

उत्तर –  B 

प्रश्न 53. निम्न में से कौन-सा युग्म सही नहीं है –

जिला लिंग अनुपात

(A) सिरोही 952

(B) जैसलमेर 910

(C) अलवर 889

(D) बांसवाड़ा 969

उत्तर –  B 

प्रश्न 54. निम्न में से किसके द्वारा गरीबी को सर्वोत्तम तरीके से परिभाषित किया जा सकता है?

(A) कृषि की उत्पादकता

(B) बेरोजगारी

(C) पौषणिक आवश्यकताएं

(D) आय में असमानता

उत्तर –  C 

प्रश्न 55. आकल काष्ट जीवाश्म पार्क भाग है –

(A) मरू राष्ट्रीय उद्यान

(B) माचिया सफारी पार्क

(C) वनविहार अभयारण्य

(D) गजनेर अभयारण्य

उत्तर –  A 

प्रश्न 56. मिट्टी में खारापन एवं क्षारीयता की समस्या का समाधान है –

(A) शुष्क-कृषि विधि

(B) खेतों में जिप्सम का उपयोग

(C) वृक्षारोपण

(D) समोच्च रेखाओं के अनुसार कृषि

उत्तर –  B 

प्रश्न 57. केंद्रीय ऊंट प्रजनन केंद्र स्थित है –

(A) कोलायत

(B) जोरबीर (जोहड़बीड़)

(C) सूरतगढ़

(D) रामगढ़

उत्तर –  B 

प्रश्न 58. निम्न में से कौन-सा युग्म-जो पशु मेले में संबंधित है –

पशु मेला  –     स्थान

(A) मल्लिनाथ (I) तिलवाड़ा

(B) बल्देव      (II) नागौर

(C) रामदेव     (III) रामदेवरा

(D) तेजा        (IV) पुष्कर

उत्तर –  A 

प्रश्न 59. भारत कितने प्रदेशों में विभाजित हैं –

(A) 5

(B) 6

(C) 7

(D) 8

उत्तर –  D 

प्रश्न 60. निम्न प्रकार की वनस्पतियों में से कौन-सी राजस्थान में प्राप्य नहीं है –

(A) उष्ण कटिबंधीय शुष्क

(B) उष्ण कटिबंधीय कंटिली

(C) उष्ण कटिबंधीय मरूस्थलीय

(D) उष्ण कटिबंधीय तर पतझड़ी

उत्तर –  D 

प्रश्न 61. राजस्थान में प्रस्तावित ‘निर्यात संवर्द्धन औद्योगिक उद्यान’ को निम्न की सहायता से स्थापित किया जाएगा –

(A) जापान

(B) विश्व बैंक

(C) भारत सरकार

(D) अंतर्राष्ट्रीय विकास अभिकरण

उत्तर –  C 

प्रश्न 62. नया ‘अंतर्देशीय आधान (container) डिपो’ निकट भविष्य में राजस्थान में स्थापित होगा –

(A) जयपुर में

(B) कोटा में

(C) जोधपुर में

(D) उदयपुर में

उत्तर –  C 

प्रश्न 63. अरावली श्रेणी की दूसरी अधिकतम ऊँचाई की चोटी है –

(A) जरगा

(B) सेर

(C) तारागढ़

(D) अचलगढ़

उत्तर –  B 

प्रश्न 64. निम्न में से कौन-सा युग्म सही है –

(A) कोठारी-लूनी

(B) सुकड़ी-बनास

(C) जाखम-माही

(D) बाणगंगा-चंबल

उत्तर –  C 

प्रश्न 65. सौर-ऊर्जा उपक्रम क्षेत्र संबंधित है, जिलों से –

(A) जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर

(B) जैसलमेर, जालौर, बाड़मेर

(C) नागौर, जोधपुर, पाली

(D) जोधपुर, जालौर, बाड़मेर

उत्तर –  A 

प्रश्न 66. राजस्थान में सफेद सीमेंट का उत्पादन होता है –

(A) ब्यावर

(B) गोटन

(C) निम्बाहेड़ा

(D) चित्तौड़गढ़

उत्तर –  B 

प्रश्न 67. पावरलूम उद्योग में प्रथम ‘कंप्यूटर एडेड डिजाइन सेट’ स्थापित किया गया है –

(A) पाली में

(B) भीलवाड़ा में

(C) जोधपुर में

(D) बालोतरा में

उत्तर –  B 

प्रश्न 68. ‘स्पेशल कंपोनंट प्लान’ विकास से संबंधित है –

(A) अनुसूचित जाति के

(B) अनुसूचित जनजाति के

(C) नगरीय समुदाय के

(D) ग्रामीण समुदाय के

उत्तर –  A 

प्रश्न 69. प्रसिद्ध मीनाकारी ‘थेवा कला’ का संबंध है –

(A) बीकानेर से

(B) जयपुर से

(C) बांसवाड़ा से

(D) प्रतापगढ़ से

उत्तर –  D 

प्रश्न 70. वह कौन-से लोक-देवता हैं जिनकी आराधना इसलिए की जाती है क्योंकि उन्होंने गुर्जरों की गायों को मेरों से छुड़वाने हेतु अपने जीवन की आहूति दी –

(A) गोगाजी

(B) तेजाजी

(C) पाबूजी

(D) मल्लीनाथ जी

उत्तर –  B 

प्रश्न 71. ‘बढ़ार’ का भोज निम्न में से किस मौके पर रखा जाता है –

(A) विवाह

(B) जन्म

(C) मृत्यु

(D) तीर्थ-यात्रा

उत्तर –  A 

प्रश्न 72. ‘सेवण घास’ किस जिले में विस्तृत रूप से उगती हैं –

(A) बाड़मेर

(B) जोधपुर

(C) जैसलमेर

(D) सीकर

उत्तर –  C 

प्रश्न 73. सापेक्षिक दृष्टि से, राजस्थान में निम्न भू-आकृतिक प्रदेशों का भाग जो अस्पष्ट अधर प्रवाह का क्षेत्र है –

(A) दक्षिण पूर्वी

(B) उत्तर-उत्तर पश्चिमी

(C) दक्षिण-दक्षिण पश्चिमी

(D) उत्तर-पूर्वी

उत्तर –  C 

प्रश्न 74. इंदिरा गांधी नहर परियोजना में ‘लिफ्ट नहरों’ की संख्या है –

(A) 8

(B) 7

(C) 6

(D) 5

उत्तर –  B 

प्रश्न 75. ‘डांग क्षेत्रीय विकास’ कार्यक्रम निम्न जिलों से संबंधित हैं –

(A) कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, धौलपुर

(B) जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालौर

(C) उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़

(D) नागौर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर

उत्तर –  A 

प्रश्न 76. संलग्न राज्यों का जिला जो प्रत्यक्षतः राजस्थान को छूता नहीं हैं –

(A) भटिंडा

(B) भिवानी

(C) झाबुआ

(D) भुज

उत्तर –  A 

प्रश्न 77. प्राकृतिक गैस आधारित ऊर्जा-परियोजना निम्न में से किस स्थान पर है –

(A) धौलपुर

(B) जयपुर

(C) भिवाड़ी

(D) रामगढ़

उत्तर –  D 

प्रश्न 78. सिंधु घाटी के निवासियों की सभ्यता को जानने का मूल स्रोत है वहां पाई गई –

(A) मोहरें

(B) बर्तन, जेवर, हथियार तथा औजार

(C) नगरों के अवशेष

(D) लिपि

उत्तर –  C 

प्रश्न 79. गुर्जरों को किस शासक ने पराजित किया –

(A) प्रभाकरवर्धन

(B) राज्यवर्धन

(C) हर्षवर्धन

(D) शशांक

उत्तर –  A 

प्रश्न 80. वह स्थान जिसका आणविक शक्ति उत्पादन से संबंध नहीं हैं –

(A) कलपक्कम

(B) कोटा

(C) काकरापुर

(D) काकिनाड़ा

उत्तर –  D 

प्रश्न 81. भारत के किस राज्य में कहवा, रबड़ तथा तम्बाकू सभी की कृषि की जाती है –

(A) कर्नाटक

(B) मेघालय

(C) गोआ

(D) महाराष्ट्र

उत्तर –  A 

प्रश्न 82. कांग्रेस के लिए समर्थन प्राप्त करने के लिए 1889 ई. में एक समिति स्थापित की गई। निम्न में से कौन उस समिति का सभापति था –

(A) सर डब्लू. वेडरबर्न

(B) मि. डिग्बी

(C) दादाभाई नौरोजी

(D) डब्लू.सी. बनर्जी

उत्तर –  C 

प्रश्न 83. 1937 के चुनावों में कांग्रेस द्वारा बहुमत प्राप्त प्रान्तों की संख्या हैं –

(A) तीन

(B) चार

(C) पांच

(D) छः

उत्तर –  D 

प्रश्न 84. भारतीय मुसलमानों के पृथक् राज्य के लिए ‘पाकिस्तान’ शब्द का प्रयोग सबसे पहले निम्न में से किसने किया –

(A) सर मुहम्मद इकबाल

(B) सर आगा खां

(C) एम.ए. जिन्ना

(D) चौधरी रहमत अली व उनके मित्रों ने

उत्तर –  D 

प्रश्न 85. कांडला बंदरगाह स्थित है –

(A) खम्भात की खाड़ी

(B) वर्क रेखा

(C) कच्छ का रन

(D) कच्छ की खाड़ी

उत्तर –  D 

प्रश्न 86. ‘न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम’ का उद्देश्य है, आधारभूत ढांचा उपलब्ध करवाना –

(A) नगरीय जनसंख्या को

(B) ग्रामीण जनसंख्या को

(C) ग्रामीण-नगरीय जनसंख्या को

(D) जनजाति जनसंख्या को

उत्तर –  B 

प्रश्न 87. ‘सहकारी शीत भंडार’ वाले दो जिले हैं –

(A) अजमेर-जोधपुर

(B) जयपुर-अलवर

(C) कोटा-भरतपुर

(D) ब्यावर-भीलवाड़ा

उत्तर –  B 

प्रश्न 88. मध्यकालीन राजस्थान के किस शासक को ‘अभिनय भरताचार्य’ के नाम से भी पुकारा गया है –

(A) पृथ्वीराज चौहान

(B) महाराणा कुम्भा

(C) सवाई जयसिंह

(D) महाराजा मानसिंह

उत्तर –  B 

प्रश्न 89. ‘सांगडी’ प्रथा का अर्थ है –

(A) घुड़सवार

(B) पटवारी

(C) कृषक

(D) बंधुआ मजदूर

उत्तर –  D 

प्रश्न 90. जैसलमेर के नरेश कुलदेवी के रूप में निम्न में से किस देवी की पूजा करते थे –

(A) करणीमाता

(B) नगणेची

(C) स्वागिया देवी

(D) अन्नपूर्णा

उत्तर –  C 

प्रश्न 91. राजस्थान में ऊंट के बीमार होने पर किस देवता की पूजा की जाती है –

(A) गोगाजी

(B) तेजाजी

(C) पाबूजी

(D) केसरिया कुंवर

उत्तर –  C 

प्रश्न 92. राजस्थानी भाषा का उत्पत्ति काल है –

(A) ग्यारहवीं शताब्दी

(B) बारहवीं शताब्दी का अंतिम चरण

(C) तेरहवीं शताब्दी का प्रारंभिक काल

(D) चौदहवीं शताब्दी

उत्तर –  B 

प्रश्न 93. नृत्य-नाटक ‘सूरदास’ एवं ‘शंकरिया’ किस पेशेवर जाति से संबंध रखते हैं –

(A) पातर

(B) नट

(C) भांड

(D) भवाई

उत्तर –  D 

प्रश्न 94. अभिलेखों के आधार पर राजस्थान के 8वीं से 12वीं शताब्दी के मध्य किस देव की सर्वोच्च रूप में पूजा की जाती थी –

(A) शिव

(B) विष्णु

(C) ब्रह्मा

(D) सूर्य

उत्तर –  A 

प्रश्न 95. कानपुर से प्रकाशित किस समाचार पत्र के माध्यम से विजय सिंह पथिक ने बिजोलिया आंदोलन को समूचे भारत में चर्चा का विषय बना दिया –

(A) केसरी

(B) प्रताप

(C) मराठा

(D) मंजूषा

उत्तर –  B 

प्रश्न 96. क्रांतिकारी रचना ‘चेतावणी का चुंगट्या’ के रचयिता थे –

(A) श्यामजी कृष्णा वर्मा

(B) दामोदर दास राठी

(C) बारहट केसरी सिंह

(D) राव गोपाल सिंह

उत्तर –  C 

प्रश्न 97. अंग्रेज राजपूत राज्यों में 1857 के विद्रोह को दबाने में सफल रहे क्योंकि –

(A) स्थानीय शासकों ने क्रांतिकारियों को साथ नहीं दिया।

(B) शिक्षित मध्य वर्ग अंग्रेजों का समर्थन कर रहा था।

(C) छावनियों के सैनिक राजपूताना से बाहर के क्रांतिकारियों का नेतृत्व स्वीकार करने को तैयार नहीं थे।

(D) समाचार-पत्र क्रांतिकारियों के सही उद्देश्यों को नहीं दर्शा पाए।

उत्तर –  A 

प्रश्न 98. निम्न में से किस वर्ग को सर्वप्रथम पश्चिमी सभ्यता ने प्रभावित किया –

(A) कुलीन जमींदार

(B) नवीन धनवान व्यापारी

(C) शिक्षित हिंदु मध्यम वर्ग

(D) शिक्षित मुसलमान

उत्तर –  C 

प्रश्न 99. निम्न में से किसे पंजाबी भाषा का टैगोर मनाया गया है –

(A) पूरन सिंह

(B) मोहन सिंह

(C) अमृता प्रीतम

(D) कर्तार सिंह दुग्गल

उत्तर –  C 

प्रश्न 100. राजस्थान में विस्तृत रूप से प्राप्य उज्जवलित ईंधन खनिज हैं –

(A) मैंगनीज

(B) क्रोमाइट

(C) अभ्रक

(D) बॉक्साइट

उत्तर –  C 

RAS/RTS Previous Year Paper 1995 (Pape-I )

RAS/RTS Preliminary exam 1995

Paper-I (General Knowledge)

प्रश्न 1. राजस्थान में भूरी मिट्टी का प्रसार क्षेत्र है –

(A) बनास नदी का प्रवाह-क्षेत्र

(B) राजस्थान का दक्षिणी भाग

(C) हाड़ौती पठार

(D) अरावली के दोनों तरफ के भाग

उत्तर – A

प्रश्न 2. राजस्थान के किस जिले में तेल एवं प्राकृतिक गैस की संभावनाएं अच्छी हैं, वह है –

(A) बाड़मेर

(B) जालौर

(C) जैसलमेर

(D) गंगानगर

उत्तर – C

प्रश्न 3. पुनर्जागरण संस्कृति का इटली में प्रारम्भ होने का कारण था –

(A) इटली में विज्ञान का विकास

(B) अति-विकसित शिक्षा

(C) विचारों को व्यक्त करने की स्वतंत्रता

(D) धर्मनिरपेक्ष परम्परायें

उत्तर – C

प्रश्न 4. निम्न में से किस पशु की आकृति, जो मोहर पर मिली है, जिससे ज्ञात होता है कि सिंधु घाटी व मेसोपोटामिया की सभ्यताओं के मध्य व्यापारिक संबंध थे –

(A) घोड़ा

(B) गधा

(C) बैल

(D) हाथी

उत्तर – C

प्रश्न 5. ‘इतिहास के पिता’ की पदवी सही अर्थों में निम्न में से किससे संबंधित हैं?

(A) हेरोडोटस

(B) यूरीपिडीज

(C) थ्यूसीडाइडिस

(D) सुकरात

उत्तर – A

प्रश्न 6. निम्न चार सिद्धांतों का किस संत से संबंध हैं?

(i) हवन करना चाहिए

(ii) जीवों पर दया करनी चाहिए

(iii) सायं ईश्वर की आरती तथा भजन करना चाहिए

(iv) प्रात:काल स्नान करना चाहिए –

(A) धन्ना

(B) जांभोजी

(C) सिद्ध जसनाथ

(D) सन्त पीपा

उत्तर – B

प्रश्न 7. सन्त पीपा के अनुसार मोक्ष का प्रमुख साधन था –

(A) मूर्ति पूजा

(B) भक्ति

(C) तपस्या

(D) यज्ञ

उत्तर – B

प्रश्न 8. राजस्थान में बहुधा सूखा एवं अकाल पड़ने का आधारभूत कारण है –

(A) अरावली का दक्षिण-पश्चिमी से उत्तर-पूर्व की ओर प्रसार

(B) अनियमित, अपर्याप्त एवं निश्चित वर्षा

(C) मिट्टी एवं वनों का अवक्रमण

(D) विवेकहीन एवं अवैज्ञानिक ढंग से पानी का उपयोग

उत्तर – B

प्रश्न 9. हाल ही में चीन द्वारा संयुक्त राज्य के प्रति कड़ा विरोध निम्न विवाद पर व्यक्त किया गया –

(A) ली टेन्ग ह्यू का संयुक्त राज्य भ्रमण

(B) चीन को उत्कृष्ट तकनीकी के स्थानान्तरण पर प्रतिबन्ध

(C) व्यापार का उदारीकरण

(D) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का विस्तार

उत्तर – A

प्रश्न 10. भारत का सबसे ऊँचा पर्वत है?

(A) कंचनजंगा

(B) मकालू

(C) कराकोरम

(D) माउण्ट एवरेस्ट

उत्तर – A

प्रश्न 11. अकबर द्वारा बनाई गयी श्रेष्ठ इमारतें पायी जाती हैं –

(A) आगरा के किले में

(B) लाहौर के किले में

(C) इलाहाबाद के किले में

(D) फतेहपुर सीकरी में

उत्तर – D

प्रश्न 12. सहकारी साख समितियों का ढांचा है –

(A) एक-स्तरीय

(B) द्वि-स्तरीय

(C) त्रि-स्तरीय

(D) चतुर्थ-स्तरीय

उत्तर – C

प्रश्न 13. प्राकृतिक संसाधनों की प्रकृति एवं उपलब्धता के आधार पर राजस्थान में उन उद्योगों के विकास की सर्वाधिक संभावनाएं है जिनका आधार है –

(A) पशुधन

(B) कृषि

(C) खनिज

(D) वन

उत्तर – A

प्रश्न 14. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही है –

देश-राजधानी

(A) रवांडा-नैरोबी

(B) केन्या-किन्शासा

(C) जिम्बाब्वे-हरारे

(D) जैरे-किगाली

उत्तर – C

प्रश्न 15. पसीने का मुख्य उपयोग है –

(A) शरीर का ताप नियन्त्रित रखने में

(B) शरीर में जल की मात्रा सन्तुलित रखने में

(C) शरीर में विष पदार्थ निकालने में

(D) त्वचा के छिद्र में गन्दगी दूर रखने का

उत्तर – A

प्रश्न 16. अरावली विकास परियोजना का मुख्य उद्देश्य है –

(A) मिट्टी-अवक्रमण को नियन्त्रित करना

(B) थार-मरुस्थल के प्रसार को रोकना

(C) वनों के नष्ट होने को रोकना

(D) पारिस्थितिकी स्थिरता को बनाये रखना

उत्तर – D

प्रश्न 17. संथाल निवासी हैं –

(A) मध्य भारत के

(B) दक्षिणी भारत के

(C) पश्चिमी भारत के

(D) पूर्वी भारत के

उत्तर – D

प्रश्न 18. रशियन खिलाड़ी ओल्गा कुजेनकोवा ने महिला हैमर थ्रो में कितनी दूरी का विश्व रिकार्ड बनाया।

(A) 65.54 मीटर

(B) 66.72 मीटर

(C) 68.14 मीटर

(D) 70.25 मीटर

उत्तर – C

प्रश्न 19. 8 मई, 1995 को मनाए गए रेड क्रॉस दिवस का विषय (थीम) था –

(A) निर्धनों की मुफ्त दवाईयाँ

(B) पोलियो का उन्मूलन

(C) सबकी गरिमा, महिलाओं का आदर

(D) बीमारों की देखरेख, घायलों की चिकित्सा

उत्तर – C

प्रश्न 20. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम सासाकावा पुरस्कार, 1994 किसको प्रदान किया गया है –

(A) एम.एस. स्वामीनाथन

(B) मेनका गाँधी

(C) जेम्स डी. वुल्फनसोन

(D) ऐलीसन हरग्रीव्स

उत्तर – A

प्रश्न 21. एक मजदूर रेल की पटरी पर कार्य कर रहा था। एक लड़का कुछ दूरी पर अपने कान पटरियों पर रखकर जब मजदूर द्वारा की जाने वाली हथौड़े की आवाज को सुनता है तो उसे दो बार आवाजें सुनाई देती हैं। इसका कारण है –

(A) ध्वनी का वेग इस्पात में वायु की अपेक्षा अधिक है।

(B) ध्वनी का वेग वायु में इस्पात की अपेक्षा अधिक है।

(C) ध्वनी तरंगें रेल की पटरियों के बीच परिवर्तित होती है।

(D) उसके काल ध्वनि स्त्रोत से भिन्न दूरियों पर है।

उत्तर – A

प्रश्न 22. दक्षेस (सार्क) शिखर सम्मेलन मई, 1995 का निर्णय है –

(A) सन् 2002 ई. तक निर्धनता उन्मूलन

(B) क्षेत्रीय व्यापार के उदारीकरण का खण्डन

(C) द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार-विमर्श

(D) दक्षिण एशिया वरीयता व्यापार समझौता (साप्टा) का खंडन

उत्तर – A

प्रश्न 23. जिस जिले की वार्षिक वर्षा में विषमता का प्रतिशत सर्वाधिक है, वह है –

(A) बाड़मेर

(B) जयपुर

(C) जैसलमेर

(D) बांसवाड़ा

उत्तर – D

प्रश्न 24. निम्नलिखित में कौन-सा एक जैव-अवक्रमणीय नहीं है?

(A) घरेलू मल-मूत्र

(B) लैब अपमार्जक

(C) साबुन

(D) पौधों की पत्तियां

उत्तर – B

प्रश्न 25. इस वर्ष इंदिरा आवास योजना की मुख्य विशेषता है –

(A) दस लाख मकानों का निर्माण

(B) बंधुआ मजदूरों की मुक्ति

(C) अनुसूचित जाति के सदस्यों को सस्ते आवास उपलब्ध कराना

(D) केंद्र द्वारा दस करोड़ रुपए का प्रावधान

उत्तर – A

प्रश्न 26. शिमला वार्ता के भारतीय प्रतिनिधिमंडल के एक वरिष्ठ सदस्य ने हाल ही में व्यक्त किया है कि भुट्टो कश्मीर में युद्ध विराम रेखा को अंतर्राष्ट्रीय सीमा में क्रमशः : परिवर्तन के लिए शिमला में सहमत हो गए थे। उनका नाम है –

(A) जगत मेहता

(B) प्रवण मुखर्जी

(C) टी.एन. कौल

(D) पी.एन.धर

उत्तर – D

प्रश्न 27. आर्मती देसाई का समाचारों में चर्चित होने का कारण था –

(A) नर्मदा बचाओ आंदोलन में भूमिका

(B) बैंकाक मेराथन में कांस्य पदक की प्राप्ति

(C) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति

(D) राष्ट्रीय एकीकरण के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार से सम्मानित

उत्तर – C

प्रश्न 28. प्रत्यावर्ती धारा किस लिए उपयुक्त नहीं है –

(A) स्टोरेज बैटरी को चार्ज करने हेतु

(B) इलेक्ट्रिक मोटर चलाने हेतु

(C) विद्युत शक्ति संचारण हेतु

(D) इलेक्ट्रिक टोस्टर को गर्म करने हेतु

उत्तर – A

प्रश्न 29. अपना गाँव, अपना काम योजना प्रारम्भ की गई –

(A) 1 दिसम्बर, 1990 को

(B) 1 जनवरी, 1991 को

(C) 15 अगस्त, 1990 को

(D) 2 अक्टूबर, 1991 को

उत्तर – B

प्रश्न 30. बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजनाओं को आधुनिक भारत के मन्दिर’ किसने कहा था?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(B) जवाहर लाल नेहरु

(C) श्रीमती इन्दिरा गाँधी

(D) महात्मा गाँधी

उत्तर – B

प्रश्न 31. नई औद्योगिक नीति, 1991 में लघु उद्योगों के लिए पूंजी विनियोग की सीमा है –

(A) 45 लाख रु.

(B) 60 लाख रु.

(C) 50 लाख रु.

(D) 40 लाख रु.

उत्तर – B

प्रश्न 32. राजस्थान में प्रत्येक जिले के सहकारी बैंक का नाम है?

(A) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

(B) प्राथमिक सहकारी बैंक

(C) राज्य सहकारी बैंक

(D) केन्द्रीय सहकारी बैंक

उत्तर – D

प्रश्न 33. कथन (A)- विश्व में पर्यावरण अवक्रमण की गम्भीर समस्या है।

कारण (R)- इस समस्या का प्रमुख कारण है मिट्टी एवं वनों का अवक्रमण।

(A) A सही है परन्तु R असत्य है

(B) A एवं R दोनों सही है

(C) A असत्य है परन्तु R सही है

(D) A सही है परन्तु R आंशिक रुप से ही सही है

उत्तर – B

प्रश्न 34. महानदी पर निर्मित बाँध का नाम है –

(A) भाखड़ा नांगल

(B) गाँधी सागर

(C) हीराकुण्ड

(D) तुंगभद्रा

उत्तर – C

प्रश्न 35. कथन (अ)- राजस्थान के पश्चिमी मरुस्थलीय जिलों में आजकल भरपूर खाद्यान्न फसलें होती हैं।

कारण (ब)- इन्दिरा गाँधी नहर ने जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में सिंचाई सुविधा प्रदान कर दी हैं

उपयोग कीजिए यदि –

(A) कथन सही है और कारण भी सही है।

(B) कथन सही है और कारण भी गलत है।

(C) कथन सही है परन्तु कारण गलत है।

(D) कथन गलत है परन्तु कारण सही है।

उत्तर – D

प्रश्न 36. ‘वीर भारत समाज’ की स्थापना किसके द्वारा हुई ?

(A) जोरावर सिंह बारहट

(B) गोकुल दास असावा

(C) मास्टर आदित्येन्द्र

(D) विजय सिंह पथिक

उत्तर – D

प्रश्न 37. क्या मुख्य कारण है कि एक आँख की अपेक्षा दो आंखों का होना अधिक उपयुक्त है –

(A) दो आँखों के कारण आसानी से पहचाने जा सकते हैं

(B) दो आँखों के कारण हम अंधेरे व हल्के प्रकाश में देख सकते हैं

(C) इसी कारण मोजेक विजन द्वारा मनुष्य देख सकता है

(D) इसी कारण से दूरी व गहराई का अहसास होता है

उत्तर – D

प्रश्न 38. अखिल भारतीय खादी और ग्रामीण बोर्ड की स्थापना की गई थी –

(A) प्रथम योजना में

(B) द्वितीय योजना में

(C) तृतीय योजना में

(D) चतुर्थ योजना में

उत्तर – B

प्रश्न 39. निम्न में से कौन 43वीं पुरुष विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप का विजेता है?

(A) लीयू गुओलिअंग

(B) कांग लिंगहुई

(C) वांग टू

(D) डियांग सोंग

उत्तर – B

प्रश्न 40. निम्न में से कौन 1995 की फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट का विजेता है?

(A) आंद्र आगासी

(B) जिम कूरियर

(C) पीट सम्प्रास

(D) थामस मस्टर

उत्तर – D

प्रश्न 41. कृषि एवं ग्रामीण विकास क्रियाओं की सभी प्रकार की साख आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाली एकमात्र संस्था है –

(A) आर.बी.आई.

(B) नाबार्ड

(C) ए.आर.डी.सी.

(D) नाफेड

उत्तर – B

प्रश्न 42. एस्ट्रोजन किसके द्वारा उत्पादित होता है –

(A) अण्ड

(B) पुटिका

(C) कारपस लूटियम

(D) गर्भाशय

उत्तर – B

प्रश्न 43. गलती से रामू किसी इंजेक्शन की अधिक मात्रा लगा लेता है, जिसके कारण उसे ऐंठन, मिर्गी, बेहोश हो जाती है। अन्ततः कुछ समय पश्चात उसकी मृत्यु हो जाती है। इसका कारण है –

(A) रक्त में अवसामान्य शर्करा सांद्रता

(B) रक्त में अत्यधिक शर्करा सांद्रता

(C) रक्त में ग्लाइकोजन का अभाव

(D) रक्त में कैल्शियम आयनों का प्रभाव

उत्तर – A

प्रश्न 44. वैदिक युगीन ‘सभा’

(A) गाँवों के व्यावसायिक लोगों की संस्था थी

(B) राज-दरबार होता था

(C) मंत्रि-परिषद थी

(D) राज्य के समस्त लोगों की एक राष्ट्रीय सभा थी

उत्तर – D

प्रश्न 45. निम्न भाषाओं में से किस भाषा को दिल्ली सुल्तानों ने संरक्षण प्रदान किया?

(A) अरबी

(B) तुर्की

(C) फारसी

(D) उर्दू

उत्तर – C

प्रश्न 46. ‘मीणा’ का अर्थ है –

(A) वनवासी

(B) वनरक्षक

(C) मछुआरे

(D) मछली

उत्तर – D

प्रश्न 47. निम्न में से कौन-सा गुण मनुष्य को अन्य सभी वानर गुणों से पृथक करता है –

(A) जानने की इच्छा प्रकट करना

(B) घ्राण शक्ति का अपविकसित होना

(C) विपरीत अंगूठे

(D) ठोढ़ी को बाहर निकलना

उत्तर – A

प्रश्न 48. निम्न में से किस शासक ने द्वितीय बौद्ध सभा का आयोजन किया था?

(A) अजातशत्रु

(B) कालसोक

(C) आनन्द

(D) अशोक

उत्तर – B

प्रश्न 49. सातवीं योजना का प्रमुख नारा था –

(A) भोजन, काम और उत्पादकता

(B) सभी बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा

(C) राष्ट्रीय आय की पाँच प्रतिशत वृद्धि दर

(D) सामुदायिक विकास कार्यक्रम

उत्तर – A

प्रश्न 50. निर्धारित अवधि से एक वर्ष पूर्व समाप्त होने वाली पंचवर्षीय योजना हैं –

(A) द्वितीय पंचवर्षीय योजना

(B) तृतीय पंचवर्षीय योजना

(C) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

(D) पंचम पंचवर्षीय योजना

उत्तर – D

प्रश्न 51. अमेरिकन टेलीफोन व टेलीग्राफ ने एक ऐसी कम्प्यूटर कार्य प्रणाली विकसित की है जो कि बहुत इस्तेमाल वातावरण प्रदान करती है। इसे कहते हैं –

(A) वी.जी.ए.

(B) युनिक्स

(C) वी.एल.एस.आई.

(D) यू.टी.ए.

उत्तर – B

प्रश्न 52. जल स्वच्छीकरण हेतु फ्रांस में विकसित नैनो फिल्ट्रेशन तकनीक में जल विशेष झिल्ली से छाया जा सकता है, जिसका रुधिर का होता हैं –

(A) 1 आंगस्ट्रोम

(B) 10 आंगस्ट्रोम

(C) 100 आंगस्ट्रोम

(D) 1000 आंगस्ट्रोम

उत्तर – B

प्रश्न 53. “मॉरफीन” किससे प्राप्त होती है –

(A) फूल

(B) पत्ती

(C) फल

(D) तना

उत्तर – C

प्रश्न 54. “प्रत्यक्ष जीवन शास्त्र” के रचयिता थे –

(A) माणिक्यलाल वर्मा

(B) जमनालाल बजाज

(C) हीरालाल शास्त्री

(D) पं. नयनूराम शर्मा

उत्तर – D

प्रश्न 55. राजस्थान की आठवीं पंचवर्षीय योजना में जिस खण्ड (मद) में सबसे अधिक प्रतिशत धन निर्धारित किया है, वह है –

(A) कृषि,

(B) सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण

(C) ऊर्जा (शक्ति)

(D) सामाजिक एवं सामुदायिक सेवायें

उत्तर – C

प्रश्न 56. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जोड़ा सही है

गरीबी रेखा के नीचे जनसंख्या का प्रतिशत (1993-94) राज्य प्रतिशत

(A) पंजाब 45.3

(B) बिहार 13.8

(C) उत्तर प्रदेश 49.5

(D) राजस्थान 34.3

उत्तर – D

प्रश्न 57. निम्न में से किसके पुनरावलोकन हेतु गोपीनाथ मुंडे समिति की नियुक्ति की गई –

(A) ऐनरोन परियोजना

(B) निर्वाचन सुधार

(C) नर्मदा परियोजना

(D) वेतन आयोग प्रतिवेदन

उत्तर – A

प्रश्न 58. किस देश ने यूनेस्को के 183वें सदस्य के रूप में पुनः सदस्यता ग्रहण कर ली है?

(A) जाम्बिया

(B) दक्षिण अफ्रीका

(C) पाकिस्तान

(D) इण्डोनेशिया

उत्तर – B

प्रश्न 59. जिनके उत्पादन में भारत में राजस्थान का प्रथम स्थान है, वे हैं –

(A) रॉक फॉस्फेट, टंगस्टेन एवं जिप्सम

(B) ग्रेनाइट, संगमरमर एवं बलुआ-पत्थर

(C) सीसा, जस्ता एवं तांबा

(D) अभ्रक, घीया पत्थर एवं फ्ल्यू ओराइट

उत्तर – A

प्रश्न 60. यदि आप इलेक्ट्रॉनिक एक्सचेंज से जुड़े टेलिफोन की एस.टी.डी. बंद (लॉक) करना चाहें तो कौन कोड इस्तेमाल होगा?

(A) 124, ABCD, 1

(B) 124, ABCD, 2

(C) 124, ABCD,3

(D) 124, ABCD,0

उत्तर – A

प्रश्न 61. सास-बहू का मन्दिर स्थित है –

(A) अरथूना में

(B) नागदा में

(C) सोमनाथ में

(D) आहड़ में

उत्तर – B

प्रश्न 62. मई सन् 1994 में सम्पन्न यमुना नदी जल के बंटवारे संबंधी समझौते के अनुसार राजस्थान को मिलने वाले जल की मात्रा है –

(A) 800 क्यूसेक

(B) 70 करोड़ घनमीटर

(C) 111.9 करोड़ घनमीटर

(D) 120.5 करोड़ घनमीटर

उत्तर – C

प्रश्न 63. सक्रिय उपर्जित अंसक्राम्यता किसके उत्पादन का परिणाम है –

(A) एन्टीबॉडीज

(B) वेक्सीन

(C) सीरम

(D) निस्पंदित हो सकने वाले वाइरस

उत्तर – A

प्रश्न 64. इस वर्ष “बॉयस बैलट मेडल” जो कि रायल नीदरलैण्ड विज्ञान अकादमी द्वारा दस वर्ष में दिया जाता हैं किसको दिया गया है?

(A) डॉ. पी.एम. भार्गव

(B) डॉ. पी.वी. राव

(C) डॉ. वी. रामानाथन

(D) डॉ. ए. शर्मा

उत्तर – C

प्रश्न 65. 1930 के दशक में भरतपुर में राजनीतिक जागृति का श्रेय किसको जाता है –

(A) श्री किशनलाल जोशी

(B) ठाकुर देशराज

(C) पं. रेवतीशरण शर्मा

(D) युगल किशोर चतुर्वेदी

उत्तर – A

प्रश्न 66. पहला ईरानी शासक जिसने भारत के कुछ भाग को अपने अधीन किया था –

(A) साइरस

(B) केम्बिसिस

(C) डेरियस प्रथम

(D) शहार्श

उत्तर – A

प्रश्न 67. निम्न में से कौन राजस्थान का अग्रणी शतरंज खिलाड़ी है?

(A) नाजिर

(B) नासिर

(C) घोरपडे

(D) प्रवीण

उत्तर – B

प्रश्न 68. नदी जिसका उद्गम राजस्थान से होता है और जो अपना जल खम्भात की खाड़ी में उड़ेलती है, वह है –

(A) लूनी

(B) माही

(C) जवाई

(D) पार्वती

उत्तर – A

प्रश्न 69. भारत में सबसे महत्वपूर्ण लघु-स्तर उद्योग है –

(A) वस्त्र उद्योग

(B) कागज उद्योग

(C) हथकरघा उद्योग

(D) जूट उद्योग

उत्तर – C

प्रश्न 70. निम्नलिखित को सुमेल कीजिए –

बाँध                                –   स्थान

(A) जवाहर सागर बाँध       I. चितौड़गढ़

(B) राणा प्रताप सागर बाँध II. कोटा

(C) उम्मेद सागर बाँध        III. बांसवाड़ा

(D) बजाज सागर बाँध       IV. भीलवाड़ा

    A B C D

(A) I IV III II

(B) II I IV III

(C) I II III IV

(D) III IV I II

उत्तर – B

प्रश्न 71. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही है?

(A) सी. राजगोपालाचारी-इण्डिया विन्स फ्रीडम

(B) मणि शंकर अय्यर-दी पाकिस्तान पेंपर्स

(C) सविता पाण्डे-दी पाथ टू पावर

(D) मार्गेट थैचर-दी फ्यूचर ऑफ एन.पी.टी.

उत्तर – B

प्रश्न 72. सहकारी तंत्र में संचालित शक्कर का कारखाना स्थित है?

(A) उदयपुर में

(B) श्रीगंगानगर में

(C) भोपालसागर में

(D) केशोरायपाटन में

उत्तर – D

प्रश्न 73. चीन में वास्तविक कागज के निर्माण का श्रेय किसको दिया जाता है –

(A) साई-लून

(B) वा वाँग

(C) चिन

(D) कुंग-जु

उत्तर – A

प्रश्न 74. निम्न में से कौन-सा नवीनतम समझा जाता है?

(A) हिडलबर्ग मानव

(B) क्रोमैग्नॉन मानव

(C) पिल्ट डाउन मानव

(D) लिएण्डरथल मानव

उत्तर – B

प्रश्न 75. एक अज्ञात गैस जल में शीघ्रता से घुल जाती है। गैस युक्त जलीय घोल में लाल लिटमस नीला हो जाता है। यह गैस हाइड्रोजन क्लोराइड के साथ सफेद धूम्र भी देते हैं। यह अज्ञात गैस है –

(A) सल्फर डाईआक्साइड

(B) नाइट्रिक आक्साइड

(C) अमोनिया

(D) कार्बन मोनोक्साइड

उत्तर – C

प्रश्न 76. फोटोग्राफी प्लेट को विकसित करने में –

(A) सोडियम थायोसल्फेट उपचायक की भांति उपयोग होता है

(B) मुक्त ब्रोमीन निकलती है

(C) प्रकाश प्रभावित क्षेत्र शीघ्रता से आक्सीकृत हो जाता है

(D) विकसित करने वाले घोल में तब तक रखा जाता है, जब तक कि समस्त ब्रोमाइड घुल नहीं जाता।

उत्तर – D

प्रश्न 77. चोल-शासकों के समय में बनी हुई प्रतिमाओं में सबसे अधिक विख्यात हुई –

(A) पत्थर की प्रतिमायें

(B) संगमरमर की प्रतिमायें

(C) विष्णु भगवान की पत्थर की शिलाओं पर अंकित प्रतिमायें

(D) नटनाज शिव की काँसे की प्रतिमायें

उत्तर – D

प्रश्न 78. लैरी प्रेसलर निम्न में से सम्बद्ध है –

(A) पाकिस्तान को संयुक्त राज्य की सैनिक सहायता पर प्रतिबन्ध की समाप्ति का समर्थन

(B) संयुक्त राज्य-पाकिस्तान के मधुर सम्बन्ध को सशक्त बनाना

(C) क्लिंटन द्वारा प्रस्तावित पाकिस्तान को सैनिक सहायता की आलोचना

(D) राष्ट्रपति निर्वाचन हेतु प्रत्याशी की घोषणा

उत्तर – C

प्रश्न 79. भारत का योजना आयोग है –

(A) एक स्वायत्तशासी संस्था

(B) एक सलाहकार संस्था

(C) एक संवैधानिक संस्था

(D) एक वैधानिक संस्था

उत्तर – B

प्रश्न 80. योजना-अवकाश की अवधि का सम्बन्ध है –

(A) 1965-68 से

(B) 1966-69 से

(C) 1967-70 से

(D) 1978-80 से

उत्तर – B

प्रश्न 81. निम्न में से कौन-सा पहले नियत क्रमियता को भंग करता हैं?

(A) निषेचित अण्डा

(B) गेस्टुला

(C) ब्लास्टुला

(D) फीटस

उत्तर – A

प्रश्न 82. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही है – जनगणना, 1991

जिला लिंग-अनुपात

(A) धौलपुर 796

(B) डूंगरपुर 942

(C) जैसलमेर 997

(D) जालौर 810

उत्तर – A

प्रश्न 83. बाड़मेर जिले में लिग्नाइट पर आधारित 1000 मै. वा. शक्ति परियोजना का प्रस्ताव स्थान है –

(A) कापुर्डी

(B) जालीपा

(C) बाड़मेर

(D) चोटन

उत्तर – A

प्रश्न 84. सुमेल कीजिए –

(A) नियाग्रा प्रपात              I. पामीर

(B) हजारों झीलों की भूमि II. पेरिस

(C) इफेल टावर               III. फिनलैण्ड

(D) विश्व की छतें              IV. न्यूयार्क राज्य

      A B C D

(A) III IV I II

(B) IV III II I

(C) I II IV III

(D) IV I II III

उत्तर – B

प्रश्न 85. यदि कोई सूचना टेलीफोन द्वारा डायल करके अन्यत्र टेलीविजन स्क्रीन पर देखी-पढ़ी जा सके तो उसे कहते हैं?

(A) टेलेक्स

(B) टेलीफैक्स

(C) टेलीटेक्स

(D) टेलीप्रोसेसिंग

उत्तर – B

प्रश्न 86. एक इलेक्ट्रॉन पुंज को फास्फोरस कोटेड पर्दे पर फोकस कर प्रतिबिम्बों को पर्दे पर जनित करना कहलाता है –

(A) मास्टर स्कैन

(B) टोटल स्कैन

(C) रोस्टर स्कैन

(D) राडार स्कैन

उत्तर – C

प्रश्न 87. राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी उन्मूलन हेतु सबसे महत्वपूर्ण का कार्यक्रम है –

(A) राष्ट्रीय ग्रामीण विकास कार्यक्रम

(B) समग ग्रामीण विकास

(C) समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम

(D) ग्रामीण भूमिहीनों हेतु रोजगार गारण्टी कार्यक्रम

उत्तर – C

प्रश्न 88. प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की शादी किससे हुई?

(A) डॉ. अंजलि मेहता

(B) डॉ. आशा मेहता

(C) डॉ. अंजु मेहता

(D) डॉ. आभा मेहता

उत्तर – A

प्रश्न 89. वाहनों में उत्सर्जित कार्बन मोनोऑक्साइड को कार्बन डाइऑक्साइड में परिवर्तित करने वाली उत्प्रेरक परिवर्तक की सिरेमिक डिस्क किससे स्तरित होती है –

(A) चाँदी

(B) स्वर्ण

(C) ताँबा

(D) पैलेडियम

उत्तर – D

प्रश्न 90. “जैपा” (ZEPA) है –

(A) बोस्निया की सर्ब सेना का सेनापति

(B) श्रीलंका का सुरक्षित क्षेत्र

(C) बोस्निया में संयुक्त राष्ट्र निर्धारित सुरक्षित क्षेत्र

(D) संयुक्त राष्ट्र के नियंत्रण में फिलिस्तीन का एक नगर

उत्तर – C

प्रश्न 91. राज्य स्तरीय मानव अधिकार आयोग की स्थापना जिन राज्यों द्वारा की गई है, वे हैं?

(A) राजस्थान और पश्चिम बंगाल

(B) पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश

(C) तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश

(D) महाराष्ट्र और गुजरात

उत्तर – A

प्रश्न 92. आर्कटिक महासागर एवं प्रशांत महासागर को जोड़ने वाला जलडमरूमध्य है?

(A) बेरिंग

(B) टोरेस

(C) डोवर

(D) मलक्का

उत्तर – A

प्रश्न 93. निम्न तथ्यों में से कौन-सा तथ्य ऐसा हैं जो अकबर को राष्ट्रीय सम्राट सिद्ध करने में सहायक नहीं है?

(A) अकबर ने इस्लाम धर्म को त्याग दिया था

(B) प्रशासनिक एकता और कानूनों की एकरूपता

(C) अकबर द्वारा सांस्कृतिक एकता का प्रयत्न

(D) अकबर की धार्मिक नीति

उत्तर – A

प्रश्न 94. निम्न मुसलमान विद्वानों में से हिन्दी साहित्य के लिए किसका सबसे महत्वपूर्ण योगदान है –

(A) अबुल फजल

(B) फैजी

(C) अब्दुर रहीम खानखाना

(D) अब्दुल कादिर बंदायुनी

उत्तर – C

प्रश्न 95. ‘यूनेस्को’ द्वारा वर्ष 1995 को घोषित किया गया है –

(A) मानव अधिकार वर्ष

(B) अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता अभियान वर्ष

(C) अन्तर्राष्ट्रीय आतंकवाद उन्मूलन वर्ष

(D) अन्तर्राष्ट्रीय सहिष्णुता वर्ष

उत्तर – D

प्रश्न 96. पी. वेणुगोपाल के समाचारों में चर्चित होने का कारण है –

(A) उनकी लम्बी कतिवा ‘रुख ते रिशी’

(B) भारतीय साहित्य के उत्थान में योगदान

(C) प्रथम सपुल हृदय प्रत्यारोपण

(D) बच्चों और महिलाओं का उत्थान

उत्तर – C

प्रश्न 97. रोम का प्रथम शासक कौन था?

(A) न्यूमिटोर

(B) रीमस

(C) रोम्यूलस

(D) हैमिल्कर बर्का

उत्तर – C

प्रश्न 98. पूर्व रोमन शासक जस्टिनियन का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण योगदान किस क्षेत्र में था –

(A) विधि

(B) स्थापत्य कला

(C) विज्ञान

(D) साहित्य

उत्तर – A

प्रश्न 99. जैविक जगत में होने वाले कार्य, गुण व पद्धति का अध्ययन कर इस ज्ञान को मशीनी जगत में उपयोग करने को क्या कहते हैं?

(A) बायोनिक्स

(B) बायोनोमिक्स

(C) बायोनोमी

(D) बायोमीट्री

उत्तर – A

प्रश्न 100. किसी की संस्कृति के वैज्ञानिक विवरण के अध्ययन को कहते हैं?

(A) इथनोलोजी

(B) इथनोग्राफी

(C) इथोलोजी

(D) एथिक्स

उत्तर – A

10 Most Important Question Daily

10 Most Important Question Daily

Geetanjali Academy- By Jagdish Takhar

 

 

हम प्रतिदिन 10 प्रश्नों का अभ्यास लगातार आप को प्रदान करेंगें ताकि परीक्षा तक हजारों अतिमहत्वपूर्ण सूचनाओं, तथ्यों ,योजनाओं का संकलन आप तक पहुँच सकें एवं आपकी परीक्षा की तैयारी को आप खुद जाँच सकें।

 

1. भारतीय संविधान सभा गठित करने का आधार क्या था?

(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

(B) कैबिनेट मिशन प्लान, 1946

(C) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947

(D) राज्य विधान मण्डलों के प्रस्ताव

 

2. स्वतंत्र भारत में प्रथम आम चुनाव किस वर्ष हुए थे?

(A) 1947-48 में  

(B) 1948-49 में 

(C) 1950-51 में  

(D) 1951-52 में 

 

3. किसी व्यक्ति के कैद होने पर अनु. 226 के अंतर्गत की गयी कार्यवाही का नाम क्या है?

(A) सिविल कार्यवाही 

(B) आपराधिक कार्यवाही

(C) न्यायिक कार्यवाही 

(D) संवैधानिक कार्यवाही

 

4. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार अभी भारतीय संविधान द्वारा एक मौलिक अधिकार के रूप में नहीं दिया गया है?

(A) समता का अधिकार 

(B) स्वतंत्रता का अधिकार

(C) संपत्ति का अधिकार 

(D) शोषण का अधिकार

 

5. सुमेलित कीजिए 

सूची -अ सूची -ब

(A) अनुसूची – 4 1. पंचायत

(B) अनुसूची – 7 2. राज्य सभा में सीटों का आंवटन

(C) अनुसूची – 8 3. केन्द्र एवं राज्यों के विषयों का बँटवारा

(D) अनुसूची – 11 4. भाषा

 

6. निम्नलिखित में से वे व्यक्ति कौन है, अनु. 143 के अधीन किसी मामले को सलाहकारी रूप देने के लिए भारत के उच्चतम न्यायालय को भेज सकते है?

(A) भारत के राष्ट्रपति 

(B) राज्यपाल

(C) उपराज्यपाल 

(D) राष्ट्रपति तथा राज्यपाल

 

7. निम्नलिखित में से कौन-सी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा नही की जाती है?

(A) लोक सभाध्यक्ष 

(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश

(C) वायुसेना अध्यक्ष 

(D) थल सेना अध्यक्ष

 

8. अधीनस्थ विधायन समिति निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित होती है?

(A) प्रत्यायोजित विधायन 

(B) वित्तीय विधायन

(C) नगरपालिका विधायन 

(D) राज्य विधायन

 

9. भारत के राष्ट्रपति को स्वेच्छा निर्णय अधिकार  (विवेकाधिकार) के अंतर्गत क्या प्राप्त है?

(A) वित्तीय आपात काल की घोषणा

(B) किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करना

(C) प्रधानमंत्री

(D) मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति

 

10. निम्न में से कौन-सा मूलाधिकार केवल भारत के नागरिकों के लिए है?

(A) जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार

(B) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार

(C) समानता का अधिकार

(D) अभिव्यक्ति का अधिकार

 

Answer Sheet 
Question 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
Answer A D B C @ @ @ A @ @

 

10 Most Important Question Daily

 

हम प्रतिदिन 10 प्रश्नों का अभ्यास लगातार आप को प्रदान करेंगें ताकि परीक्षा तक हजारों अतिमहत्वपूर्ण सूचनाओं, तथ्यों ,योजनाओं का संकलन आप तक पहुँच सकें एवं आपकी परीक्षा की तैयारी को आप खुद जाँच सकें। 

 

1. मध्य पाषाण काल में पशु पालन के प्रमाण निम्नलिखित में से किन स्थानों से मिलते है? 

(A) आजमगढ़ 

(B) हस्तिानापुर 

(C) भीमबेटका 

(D) मेहरगढ़ 

 

2. भारत में सर्वाधिक शैल चित्र कहां से प्राप्त हुए है?

(A) पाटलीपुत्र 

(B) भीमबेटका 

(C) राखीगढी 

(D) लोथल 

 

3. सिंधु घाटी सभ्यता के लोग निम्नलिखित में से किसकी पूजा किया करते थे। 

(1) मातृदेवी की 

(2) पशुपति की 

(3) लिंग एवं योनि की 

(4) पशुओं की 

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर को चुनिये 

(A) केवल 1 

(B) केवल 1 और 2 

(C) 1,2 और 4 

(D) उपर्युक्त सभी 

 

4. निम्नलिखित में से किस वेद में सभा और समिति को प्रजापति की दो पुत्रियां कहा गया है। 

(A) यजुर्वेद 

(B) ऋग्वेद 

(C) अथर्ववेद 

(D) सामवेद 

 

5. भूमिस्पर्श मुद्रा की सारनाथ बुद्ध मूर्ति निम्नलिखित में से किस काल से संबंधित है। 

(A) मौर्यकाल से 

(B) गुप्तकाल से

(C) शुंग काल से 

(D) कुषाण काल से

 

6. बौद्धधर्म के विस्तार में निम्नालिखित में से किस काल से संबंधित है। 

(1) धर्म की सादगी 

(2) दलितों के लिए विशेष अपील 

(3) धर्म की मिशनरी भावना 

(4) स्थानीय भाषा का प्रयोग 

 

नीचे दिये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर को चुनें- 

(A) केवल 3 

(B) 1 और 3 

(C) 2 ओर 4 

(D) उपर्युक्त सभी 

 

7. भारत का वह कौन सा राज्य है जिसकी म्यांमार से अधिकतम सीमा लगती है। 

(A) मिजोरम 

(B) नागालैंड 

(C) अरूणाचल प्रदेश 

(D) मणिपुर 

 

8. सूची-I को सूची -II से सही मिलान करें? 

 

सूची I सूची II
(A) मर्खा घाटी 1. नागालैण्ड
(B) जुकू घाटी 2. हिमाचल प्रदेश
(C) सांगला घाटी 3. सिक्किम
(D) यूथांग घाटी 4. जम्मू और कश्मीर

 

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर को चुनें 

 

कूट:

A B C D
(A) 4 1 2 3
(B) 3 1 2 4
(C) 1 2 3 4
(D) 4 2 3 1

 

9. भारत में सबसे अधिक लंबा समुद्री तट किस राज्य से संबंधित है। 

(A) गुजरात

(B) आंध्र प्रदेश 

(C) तमिलनाडु 

(D) महाराष्ट्र 

 

10. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।

(A) बनिहाल दर्रा जम्मू एवं कश्मीर राज्य में अवस्थित है

(B) रोहतांग दर्रा उत्तराखण्ड राज्य में अवस्थित है

(C) नाथूला दर्रा सिक्किम राज्य में अवस्थित है 

 

उपर्युक्त में से सही कथनों का चयन करें 

(A) केवल 1 

(B) 1 ओर 3 

(C) 2 और 3 

(D) उपर्युक्त सभी 

 

Answer Sheet 
Question 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
Answer B D D C B A A A C D

 

10 Most Important Question Daily

10 Most Important Question Daily

Geetanjali Academy- By Jagdish Takhar

 

 

 

हम प्रतिदिन 10 प्रश्नों का अभ्यास लगातार आप को प्रदान करेंगें ताकि परीक्षा तक हजारों अतिमहत्वपूर्ण सूचनाओं, तथ्यों ,योजनाओं का संकलन आप तक पहुँच सकें एवं आपकी परीक्षा की तैयारी को आप खुद जाँच सकें। 

 

1. ‘‘द्वितीय वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक‘‘ में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है ? 

(A) 22वां 

(B) 23वां 

(C) 28वां 

(D) 29वां 

 

2. ‘‘गोविंद लक्ष्मण‘‘, जिन्होंने हाल ही में (2017), एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है, किस खेल से सम्बन्ध रखते है ? 

(A) ऊँची कूद / (High jump)

(B) भाला फेंक / (Javelin throw)

(C) गोला फेंक / (Shot Put)

(D) दौड़ / (Race)

 

3. ‘‘भारतीय महिला बैंक‘‘ का विलय किस बैंक में कर दिया गया है ? 

(A) एस.बी.आई. (S.B.I)

(B) आई.सी.आई.सी.आई. (I.C.I.C.I.)  

(C) एच.डी.एफ.सी. (H.D.F.C.) 

(D) पी.एन.बी.(P.N.B.) 

 

4. भारत का ऐसा पहला विश्वविद्यालय जो पूर्णतः दलित छात्रों के लिये होगा, कहाँ निर्मित हो रहा है ? 

(A) भुवनेश्वर 

(B) जबलपुर 

(C) हैदराबाद 

(D) इलाहाबाद 

 

5. केन्द्र सरकार की ‘‘हृदय‘‘ ;भ्तपकंलद्ध योजना निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है – 

(A) रेलवे प्लेटफॉर्मों पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराना। 

(B) रेलवे स्टेशनों पर खानपान सुविधाओं का उन्नयन। 

(C) विरासत शहरों का विकास व उनमें आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने। 

(D) हृदय सम्बन्धी रोगों की रोकथाम हेतु विशेष पहल। 

 

6. कभी-कभी समाचारों में ‘‘सोशल ग्राफ‘‘ शब्द किस संदर्भ में देखा जाता है: 

(A) इन्टरनेट यूजर्स के मध्य रिलेशनशिप नेटवर्क

(B) यूजर्स द्वारा सृजित सोशल मिडिया कटेट, जिसमें किसी संगठन या किसी कम्पनी का योगदान न हो। 

(C) ब्लॉग और वीडियो द्वारा सृजित कटेट के आधार पर इंटरनेट पर किसी व्यक्ति की प्रतिष्ठा।

(D) उपयुक्त में से कोई नहीं। 

 

7. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से सम्बन्धित विभिन्न कथनों पर विचार करते हुये सही उत्तर का चयन कीजए – 

(1) इस योजना में अघोषित आय का 25 प्रतिशत अनिवार्य रूप से जमा कराना होगा व जमा राशि ब्याज रहीत होगी और 4 वर्ष के लिये लॉकइन रहेगी। 

(2) इस योजना में देश में पड़ा नगद कालाधन ही घोषित किया जा सकता है, विदेशी खातों में जमा रकम, ज्वैलरी, स्टॉक या अचल सम्पत्ति को इस स्कीम के तहत घोषित करने की इजाजत नहीं होगी। 

(3) इस योजना के अंतर्गत घोषित आय, आयकर अधिनियम, 2001 के अधीन कर योग्य नहीं होगी 

(A) केवल 1 व 2 सही है। 

(B) केवल 2 व 3 सही है। 

(C) केवल 1 व 3 सही है।

(D) उपरोक्त सभी

 

8. युनेस्को द्वारा हाल ही में भारत के किस प्राचीन अभ्यास को अमूर्त, सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल किया गया है – 

(A) गांधीजी का चरखा

(B) रामदेवजी का योग

(C) पूर्वी भारतीय राज्यों का पारम्परिक नृत्य ‘छऊ‘

 

9. ई-गवर्नेंस पर 20वां राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हाल ही में सम्पन्न हुआ, इस सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करते हुये असत्य कथन को छांटिये 

(1) इसका आयोजन विशाखापट्टनम (आंध्रप्रदेश) में किया गया। 

(2) इस सम्मेलन की मुख्य थीम थी – डिजीटल रूपान्तर। 

(3) इसका उद्देश्य सरकार द्वारा नागरिकों के लिये कार्यों में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के साथ सामाजिक सशक्तीकरण करना है। 

(4) ई-गवर्नेंस का 19वां राष्ट्रीय सम्मेलन नागपुर (महाराष्ट्र) में सम्पन्न हुआ था। 

 

(A) केवल 1 

(B) केवल 4 

(C) केवल 1 व 3 

(D) सभी कथन सत्य है। 

 

10. जी.एस.टी. लागू करने हेतु 101वां संशोधन अधिनियम लागू किया गया – 

(A) 8 अगस्त, 2016 

(B) 8 सितम्बर, 2016 

(C) 1 अप्रैल, 2017 

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer Sheet 
Question 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
Answer B D A C C A A B D B

 

10 Most Important Question Daily

 

हम प्रतिदिन 10 प्रश्नों का अभ्यास लगातार आप को प्रदान करेंगें ताकि परीक्षा तक हजारों अतिमहत्वपूर्ण सूचनाओं, तथ्यों ,योजनाओं का संकलन आप तक पहुँच सकें एवं आपकी परीक्षा की तैयारी को आप खुद जाँच सकें।

 

1. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म गलत है?

(A) डेक्कन ओडिसी – महाराष्ट्र

(B) हेरिटेज ऑन व्हील – राजस्थान

(C) रायल ऑन व्हील – राजस्था, वाराणसी

(D) महाराजा एक्सप्रेस – नार्थ-ईस्ट

 

2. पश्मीना ऊन की प्राप्ती होती है-

(A) बकरी 

(B) खरगोश

(C) भेड 

(D) यॉक

 

3. एल्युमिनियम उद्योग में निम्न में से क्या आवश्यक नहीं है?

(A) बॉक्साइट 

(B) चूना पत्थर

(C) विद्युत 

(D) टिन

 

4. फ्यूचरजेन योजना संबधित हैं-

(A) हाइड्रोजन के इस्तेमाल से

(B) कोयले के इस्तेमाल से

(C) जल के इस्तेमाल से

(D) यूरेनियम के इस्तेमाल से

 

5. निम्न में से कौन सा युग्म युमेलित नहीं है?

भारतीय संयत्र राज्य

(A) नांगल पंजाब

(B) मानगुरू आन्ध्रप्रेदश

(C) थाल गुजरात

(D) कोटा राजस्थान

 

6. नव्यकरणीय ऊर्जा स्रोत निम्न में से कौन सा नहीं है?

(A) सौरताप 

(B) पवन ऊर्जा

(C) भूतापीय 

(D) कोयला

 

7. माइका प्राप्त होती है-

(A) आग्नेय एवं रूपान्तरित

(B) आग्नेय एवं जलोढ़

(C) आग्नेय एवं अवसादी

(D) रूपान्तरित एवं जलोढ़

 

8. क्लैथरैट क्या है-

(A) अपतटीय तेल 

(B) बर्फ में फँसी मिथेन

(C) कोयला 

(D) मैग्नीशियम

 

9. निमु बाजगो परियोजना किस नदी पर स्थित हैं?

(A) सतलज 

(B) चेनाब

(C) सिन्धु 

(D) झेलम

 

10. हथनीकुंड बैराज किस नदी पर स्थित हैं।

(A) यमुना 

(B) गंगा

(C) रिहन्द 

(D) टोंस

 

Answer Sheet 
Question 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
Answer D A D B C D A B C A

 

10 Most Important Question Daily

10 Most Important Question Daily

Geetanjali Academy- By Jagdish Takhar

 

 

हम प्रतिदिन 10 प्रश्नों का अभ्यास लगातार आप को प्रदान करेंगें ताकि परीक्षा तक हजारों अतिमहत्वपूर्ण सूचनाओं, तथ्यों ,योजनाओं का संकलन आप तक पहुँच सकें एवं आपकी परीक्षा की तैयारी को आप खुद जाँच सकें।

 

1. दण्डकारण्य क्षेत्र अवस्थित है- 

(A) छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, झारखंड 

(B) झारखंड, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश 

(C) उड़ीसा, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश 

(D) छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, बिहार 

 

2. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है? 

(A) दीघा – पश्चिम बंगाल

(B) गोपालपुर – ओडिशा 

(C) कलागुंट – केरल 

(D) मरीना – तमिलनाडु 

 

3. दश अंश जलमार्ग द्वारा आपस में पृथक किया जाता है – 

(A) निकोबार एवं सुमात्रा 

(B) सुमात्रा एवं जावा 

(C) अंडमान एवं निकोबार 

(D) मालद्वीप एवं लक्षद्वीप 

 

4. भारत का सबसे बड़ा संघ राज्य है ? 

(A) दादर नगर हवेली 

(B) पुडुचेरी 

(C) चंड़ीगढ़ 

(D) दमन द्वीप 

 

5. पश्चिम की ओर प्रवाहित होने वाली नदियां है – 

(A) नर्मदा

(B) साबरमती  

(C) पेरियार 

 

कूटः 

(A) 1 एवं 2 

(B) 1 एवं 3 

(C) 1,2,3 

(D) 2 एवं 3 

 

6. निम्नलिखित में से कौन सा लैगून नहीं है?

(A) चिल्का 

(B) पुलिकट 

(C) पेरियार 

(D) अष्टमुडी 

 

7. केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?

(A) करनाल 

(B) मथुरा 

(C) लखनऊ 

(D) पटना 

 

8. निम्न में से किस पौधे में फूल नहीं होते है? 

(A)कटहल 

(B) गुलर 

(C) फर्न 

(D) आर्किड 

 

9. किसाऊ बांध परियोजना किस नदी पर स्थित है? 

(A) यमुना 

(B) टोंस 

(C) गंगा

(D) चम्बल 

 

10. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है? 

(A) बाल्को – कोरबा 

(B) हिण्डालको – रेनुकूट 

(C) नाल्को – कोरापुट

(D) इंडियन एल्यूमीनियम – सिंद्री 

 

Answer Sheet 
Question 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
Answer C A

 

10 Most Important Question Daily

 

हम प्रतिदिन 10 प्रश्नों का अभ्यास लगातार आप को प्रदान करेंगें ताकि परीक्षा तक हजारों अतिमहत्वपूर्ण सूचनाओं, तथ्यों ,योजनाओं का संकलन आप तक पहुँच सकें एवं आपकी परीक्षा की तैयारी को आप खुद जाँच सकें।

 

1. हाल ही में वर्गीकृत निगरानी उपाय (ग्रेडेड सर्विलांस मेजर) समाचारों में था, यह सम्बन्धित है- 

(A) शेयर बाजार से 

(B) शिक्षा क्षेत्र से 

(C) सरकारी बजट से 

(D)उपरोक्त में से कोई नहीं 

 

2. निम्नलिखित जगहों में से कौन सा मॅान्ट्रेक्स रिकार्ड्स (Montreux Records) के अंतर्गत सूचीबद्ध हैं? 

  1. लोकटक झील 
  2. चिल्का झील 
  3. केवलादेव झील

निम्न कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें- 

(A) 1 और 2 

(B) 1 और 3

(C) 2 और 3 

(D) उपयुक्त सभी 

 

3. निम्नलिखित में से किस राज्य में हाथियों की संख्या पर विचार करें – 

(A) कर्नाटक 

(B) केरल 

(C) म.प्र. 

(D) तमिलनाडु 

 

4. माध्यमिक एवं उच्चतर शिक्षा कोष के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें –

(1) माध्यमिक और उच्च शिक्षा उपकारों की सभी आय इस कोष में जाएगी और इसका उपभोग भारत सरकार की शिक्षा क्षेत्र की योजनाओं में किया जाएगा। 

(2) इस कोष का रखरखाव और प्रबंधन, वित्त मंत्रालय के अंतर्गत होगा। 

निम्न कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें – 

(A) केवल 1 

(B) केवल 2 

(C) 1 और 2 दोनों 

(D) न तो 1 ना ही 2 

 

5. लिथियम बैटरी के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 

  1. वे हल्के लिथियम और कार्बन से बने होते हैं। 
  2. लिथियम – आयन बैटरी में अन्य प्रकार की रिचार्जेबल बैटरी की तुलना में उच्चतर स्वतः डिस्चार्ज दर होती है। 

निम्न कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें-

(A) केवल 1 

(B) केवल 2 

(C) 1 और 2 दोनों 

(D) न तो 1 न ही 2 

 

6. ‘‘इरावदी डॉल्फिन’’ के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें – 

  1. भारत में, ये केवल सुंदरवन में पायी जाती हैं। 
  2. आई.यू.सी.एन. के अनुसार ये गंभीर रूप से हविलुप्तप्राय प्रजाति हैं। 
  3. यह प्रजाति CITES के परिशिष्ट 1 में सूचीबद्ध हैं। 

निम्न कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें- 

(A) 1 और 2 

(B) 2 और 3 

(C) केवल 3 

(D) उपयुक्त सभी 

 

7. नाफ नदी किन देशों के बीच की सीमा बनाती है?

(A) भारत – नेपाल 

(B) भारत – म्यांमार 

(C) बांग्लादेश – म्यांमार

(D) भारत – बांग्लादेश 

 

8. गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए – 

  1. इसके पास कंपनी लॉ के क़ानूनों के उल्लंघन के लिए लोगों को गिरफ्तार करने की शक्तियाँ हैं। 
  2. यह कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत कार्य करता हैं। 

निम्न कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें – 

(A) केवल 1 

(B) केवल 2 

(C) 1 और 2 दोनों

(D) न तो 1 ना ही 2 

 

9. Turtle Survival Alliance(TSA) के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें? 

  1. यह मीठे पानी के कछुओं के स्थायी प्रबंधन के लिए आई. यू.सी.एन की भागीदारी के साथ वर्ष 2001 में गठित हुआ था। 
  2. यह एशियाई कछुओं को संकट की स्थिति से बचाव के लिए बनाया गया था। 

निम्न कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें- 

(A) केवल 1 

(B) केवल 2 

(C) 1 और 2 दोनों 

(D) न तो 1 ना ही 2 

 

10. भुगतान बैंक के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें- 

  1. ये डेबिट और क्रेडिट कार्ड दोनों को जारी कर सकते हैं। 
  2. ये बीमा सेवाओं को शुरू कर सकते हैं। 
  3. ये अन्य बैंकों के व्यापार संवाददाता के रूप में काम नहीं कर सकते। 
  4. बैंकों की तुलना में इन्हें कड़े एस.एल.आर. शर्तों का पालन करना होगा। 

निम्न कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें – 

(A) 1 और 2 

(B) 1,2 और 3 

(C) 2 और 4 

(D) उपयुक्त सभी 

 

Answer Sheet 
Question 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
Answer A A A @ C @ @ @ @ @

 

10 Most Important Question Daily

10 Most Important Question Daily

Geetanjali Academy- By Jagdish Takhar

 

 

हम प्रतिदिन 10 प्रश्नों का अभ्यास लगातार आप को प्रदान करेंगें ताकि परीक्षा तक हजारों अतिमहत्वपूर्ण सूचनाओं, तथ्यों ,योजनाओं का संकलन आप तक पहुँच सकें एवं आपकी परीक्षा की तैयारी को आप खुद जाँच सकें।

 

1. भारतीय अर्थव्यवस्था की विशेषता है- 

(I) कृषि की प्रधानता 

(II) सेवा क्षेत्र की प्रधानता 

(III) अधिक रोज़गार 

(IV) उद्योग की प्रधानता 

नीचे लिखे कूट से सही उत्तर चुनिए ;।

(A) I व II केवल 

(B) I व IV केवल 

(C) I, II व III केवल 

(D) I, II व IV केवल 

 

2. किसी दी गई अवधि के लिए देश की राष्ट्रीय आय- 

(A) नागरिकों द्वारा उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के कुल मूल्य के बराबर होगी। 

(B) कुल उपभोग और निवेश व्यय के योग के बराबर होगी। 

(C) सभी व्यक्तियों की वैयत्तिक आय के योग के बराबर होगी। 

(D) उत्पादित अंतिम वस्तुओं और सेवाओं के मौद्रिक मूल्य के बराबर होगी। 

 

3. भारत में राष्ट्रीय आय का मापन सर्वप्रथम किया गया- 

(A) विलियम डिग्बोई 

(B) दादा भाई नौरोजी 

(C) एम. जी रानाडे द्वारा 

(D) वी.के.आर.वी. राव द्वारा 

 

4. पेट्रों (PETRO) हॉल में चर्चा में हैं क्यों? 

(A) वेनेजुएला द्वारा जारी एक क्रिप्टोकरेंसी है जिसके लिए ब्लाकचेन प्रयोगशाला का विकास किया जा रहा है।

(B) इजराइल द्वारा निर्मित एक फाइटर प्लेन है। 

(C) उत्तरी कोरिया द्वारा निर्मित एक लंबी दूरी की मिसाईल है। 

(D) डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार की योजना है। 

 

5. ब्याज भुगतान एक है – 

(A) राजस्व व्यय का 

(B) पूंजीगत व्यय का 

(C) योजना व्यय 

(D) उपर्युक्त में कोई नहीं 

 

6. GST किस संविधान संशोधन से लाया गया – 

(A) 99 वां संशोधन 

(B) 100 वां संशोधन 

(C) 101 वां संशोधन 

(D) 98 वां संशोधन 

 

7. भारत में किसनें आमदनी पर कर की शुरूआत की थी? 

(A) सर चार्ल्स वुड 

(B) लार्ड मैकेहेल

(C) जेम्स विल्सन 

(D) विलियम जोन्स 

 

8. भारत में भविष्य निधि है-

(A) संविदा आधारित बचत 

(B) अवशेष बचत 

(C) स्वैच्छिक बचत 

(D) नियोक्ता की बचत 

 

9. बहुआयामी निर्धनता सूचकांक कितने संकेताको पर आधारित है? 

(A) 9 

(B) 10 

(C) 11 

(D) 8 

 

10. हाल ही में दो राज्यों में रसोगुल्ला की पहचान को लेकर भौगोलिक संकेतांक अधिनियम के तहत विवाद था वे दो राज्य कौन है? 

(A) उत्तर प्रदेश व बंगाल 

(B) बगांल तथा बिहार 

(C) आन्ध्र प्रदेश व कर्नाटक 

(D) बगांल तथा उड़ीसा 

 

Answer Sheet 
Question 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
Answer D A B A A C C A B D

 

10 Most Important Question Daily

 

हम प्रतिदिन 10 प्रश्नों का अभ्यास लगातार आप को प्रदान करेंगें ताकि परीक्षा तक हजारों अतिमहत्वपूर्ण सूचनाओं, तथ्यों ,योजनाओं का संकलन आप तक पहुँच सकें एवं आपकी परीक्षा की तैयारी को आप खुद जाँच सकें।

 

1. निम्नलिखित से किस पशु का अंकत हड़्रप्पा संस्कृति की मुहरों पर नहीं मिलता है?

(A) बैल 

(B) हाथी

(C) घोडा 

(D) भेड़

 

2. आर्य शब्द इंगित करता है –

(A) नृजाति समूह को 

(B) यायावरी जन को

(C) भाषा 

(D) श्रेष्ठ वंश को

 

3. निम्नलिखित में से वैदिक साहित्य का सही क्रम कौन-सा है?

(A) वैदिक संहिताएं, ब्राह्मण, आरण्यक, उपनिषद

(B) वैदिक संहिताएं, उपनिषद, आरणयक, ब्राह्मण

(C) वैदिक संहिताएं, आरण्यक, ब्राह्मण, उपनिषद

(D) वैदिक संहिताएं, वेदांग, आरण्यक, स्मतियां

 

4. सूची-I को सूची II से सुमेलित कीजिए, तथा सूचियों के नीचे दिए गए कट से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची – I (वैदिक नदियां) सूची II (आधुनिक नाम)
(a) कभा (1) गंडक
(b) परूष्णी (2) काबुल
(c) सदानीरा (3) रावी
(d) सतद्री (4) सतलज

 

कूटः

A B C D
(A) 1 2 3 4
(B) 2 3 1 4
(C) 3 4 2 1
(D) 4 1 3 2

 

5. महात्मा बुद्ध ने अपना पहला धर्मचक्रप्रवर्तन किस स्थान पर दिया था?

(A) लुंबिनी में 

(B) सारनाथ में

(C) पाटलिपुत्र में

(D) वैशाली में

 

6. इज्तिमा त्योहार (मेला) मनाया जाता है-

(A) इंदौर में 

(B) भोपाल में

(C) जयपुर में 

(D) सूरत में

 

7. नीचे दी गई घटनाओं का सही कालक्रम कट से ज्ञात करें-

(A) सविनय अवज्ञा आंदोलन

(B) वैयक्तिक सत्याग्रह

(C) भारत छोड़ो आंदोलन

(D) क्रिप्स मिशन

कूटः

(A) a c d b
(B) a b c d
(C) b c d a
(D) d a c d

 

8. भारत सरकार अधिनियम 1919 ने निम्नलिखित में से किसकों स्पष्ट रूप से परिभाषित किया?

(A) न्यायपालिका एवं विधायिका (लेजिस्लेचर) के बीच शक्ति का पथक्करण

(B) केंद्रीय एवं प्रांतीय सरकारों की अधिकारिता

(C) भारत के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एवं वायसरॉय की शक्तिया

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

9. निम्नलिखित शब्दों मे से कौन  शब्द 42 वें संवैधानिक संशोधन द्वारा प्रस्तावना में जोडे गए है?

(I) समाजवाद

(II) ग्रामस्वराज

(III) पंथनिरपेक्षता

(IV) संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न

कूटः

(A) I, II, III

(B) I & III

(C) I, II, IV

(D) I, III, IV 

 

10. उत्तर पूर्वी भारत के पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्रों में निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रजातीय समूह पाया जाता है- 

(A) दिनारिक 

(B) मेडिटेरेनियन

(C) मंगोलायड 

(D) प्रोटो-ऑस्टेलॉयड

 

Answer Sheet 
Question 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
Answer C A A B B A D D C
×

Hello!

Click one of our representatives below to chat on WhatsApp or send us an email to info@vidhyarthidarpan.com

×